Tuesday, August 31, 2021

करीना कपूर के बचपन में Pregnant होने से लेकर करण-सिद्धार्थ के Relationship तक, इन 8 Rumors ने मचाया था बवाल

फिल्मी दुनिया की एक अपना अलग ही पहचान और फेम है। हर कोई इस दुनिया से जुड़ी हर खबर को जानने के लिए उत्सुक रहता है। वहीं यहां खबरों साथ अफवाहों का होना भी लाजमी है। वहींइस इंडस्ट्री में अफवाहएं आग की तरह फैलती है और सबको हैरान कर देती है। वहीं इन अफवाहएं के कारण स्टार्स की मुसीबत में पड़ जाते है, जिसके चलते उन्हें सबके सामने आकर उन हवा-हवाई बातों का खंडन करना पड़ता है। चलिए जानते हैं ऐसे ही कुछ सितारों के बारे मे जो अफवाहों का शिकार हुए हैं..

कैटरीना कैफ आईडेंटिटी मामला

हांगकांग में जन्मी कैटरीना टर्कोट ने भारत आकर मां के सरनेम को हटाकर पिता के सरनेम कैफ को आगे लगाया है। ऐसी अफवाहें थी कि कटरीना नकली पासपोर्ट के साथ भारत में रह रही हैं। बाद में यह बात झूठ निकली, इसके साथ ही उनकी विकी कौशल के साथ शादी की अफवाहें भी सामने आई थी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3kNAFJg

Bigg Boss में लड़ाई के दौरान टूटी थी राखी सावंत की नाक, एक्ट्रेस ने शेयर किया सर्जरी का दर्दनाक Video

नई दिल्ली। बॉलीवुड की एंटरटेनमेंट क्वीन, एक्ट्रेस और डांसर राखी सावंत सोशल मीडिया पर अक्सर भद्दे कमेंट्स के साथ बोल्ड तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है। अभी हाल में उन्होने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपनी नाक सर्जरी कराते नजर आ रही हैं। इस वीडियो को देखकर उनके फैन्स काफी उदास हो गए है। राखी ने अपनी नाक की सर्जरी का वीडियो शेयर करते हुए अपने दर्द को बयां किया है। यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

बिग बॉस-14 में लड़ाई के दौरान लगी थी राखी को चोट
आपको बता दें कि राखी की नाक उस दौरान टूटी थी जब बिग बॉस के घर के अंदर और जैस्मीन भसीन के साथ राखी की बहस हो रही थी। बहस इतनी बढ़ गई कि जैस्मीन ने पास रखी किसी भारी चीज को उठाकर राखी के चेहरे पर फेंक दिया जिससे उनकी नाक पर चोट लग जाती है। इसके बाद राखी सावंत को दर्द से चिल्लाते हुए और टेबल पर अपना सिर पीटते हुए देखा भी गया था। जहां इस घर का एकमात्र सद्स्य अली गोनी राखी को सपोर्ट करने पहुंचता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3BupTOF

Gold Silver Price Today: फिर सस्ता हुआ सोना-चांदी, जानिए आज कितने टूटे भाव

नई दिल्ली। वैश्विक बाजार में सोना और चांदी (Gold Silver Price Today) में उतार चढ़ाव देखा जा रहा है। कारोबार सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को (1 सितंबर, 2021) सोना और चांदी (Gold Silver Price) की कीमतों में गिरावट दर्ज की है। आज 10 ग्राम सोना (Gold Price) 0.08 प्रतिशत की गिरावट बढ़त के साथ 48,320.00 रुपए है। वहीं चांदी (Silver Price) की बात करें तो इसमें भी गिरावट देखी गई है। एक किलो चांदी 0.17 प्रतिशत गिरावट के साथ 64,510.00 रुपए पर है। आज सोना 40 रुपए गिरा है वहीं चांदी 110 रुपए सस्ती हुई है। एक दिन पहले मंगलवार को 10 ग्राम सोना (Gold Price) 0.78 प्रतिशत की गिरावट बढ़त के साथ 48,360.00 रुपए था। वहीं एक किलो चांदी (Silver Price) 0.89 प्रतिशत टूट कर 64,620.00 रुपए पर थी। सोमवार को सोने में (Gold Price) 0.62 प्रतिशत की बढ़त और चांदी में (Silver Price) 1.37 प्रतिशत गिरावट देखी गई थी।


10 ग्राम सोने (10 Grams gold) की कीमत की भाव
प्रमुख शहरों में गोल्ड की कीमतों पर नजर डालें तो दिल्ली में 22 कैरेट के (22 Carat Gold) सोने की कीमत 44,128 और 24 कैरेट सोने (24 Carat Gold) की कीमत 48,140 चल रही है। मुंबई में 22 कैरेट सोना 44,202 और 24 कैरेट सोना 48,220 पर चल रहा है। कोलकाता में 22 कैरेट सोना 44,147 रुपए है, वहीं 24 कैरेट सोना 48,160 रुपए है। चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 44,330 और 24 कैरेट 48,360 रुपए पर है। ये कीमतें प्रति 10 ग्राम सोने (10 Grams gold) पर हैं।

 

शहर का नाम 22 कैरेट सोने का भाव 24 कैरेट सोने का भाव
दिल्ली 44,128 48,140
मुंबई 44,202 48,220
कोलकाता 44,147 48,160
चेन्नई 44,330 48,360
बेंगलुरू 44,238 48,260
हैदराबाद 44,275 48,300

जयपुर

44,202 48,220
लखनऊ 44,220 48,240
भोपाल 44,248 48,270

सोना उच्चतम स्तर से करीब 7,880 रुपए सस्ता
सोना अभी भी अपने अब तक के रिकॉर्ड स्तर से करीब 7,880 रुपए प्रति दस ग्राम रुपए सस्ता बिक रहा है। पिछले कई दिनों से सोने के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। सोना अगस्त 2020 में ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया था। उस वक्त सोना 56,200 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर पहुंच गया था।

यह भी पढ़ें:— खो गया है PAN Card तो घबराएं नहीं, नई वेबसाइट से ऐसे डाउनलोड करें e-Pan
निवेश के लिए करना होगा थोड़ा इंतजार
जानकारों के कहना है कि चांदी 26 डॉलर से 26.50 डॉलर प्रति औंस आ सकता है। इसका असर भारतीय बाजार में भी देखने को मिल सकता है। सोना एक बार फिर से 45,000 हजार प्रति दस ग्राम और चांदी 68 हजार प्रति किलो के आसपास आ सकती है। ऐसे में जो सोना-चांदी में निवेश करने की तैयारी कर रहे हैं, उनको थोड़ा इंतजार करना बेहतर होगा।

यह भी पढ़ें:— Drivers Licence Renewal : खत्म होने वाली है ड्राइविंग लाइसेंस की वैधता, घर बैठे ऐसे करें रिन्यू

 

हॉलमार्क देखकर ही खरीदे सोना
सोना खरीदते समय उसकी क्वॉलिटी का ध्यान जरूर रखें। हॉलमार्क देखकर ही सोने के गहनों की खरीदना चाहिए। हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है और भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है। हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है।

यह भी पढ़ें:— आज से बदल रहे है बैंक, पीएफ, LPG सहित ये 8 नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर

60,000 रुपए तक पहुंचेगा सोना
जानकारों का मानना है कि साल के अंत तक सोने के दाम अपने पिछले रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच सकता है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस साल के अंत तक सोना 60,000 रुपए तक पहुंच सकता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3kG7wiP

काजोल से नफरत करता है शाहरुख का बेटा अबराम, किंग खान ने खुद बताई इसके पीछे की एक बड़ी वजह

नई दिल्ली। बॉलीवुड में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और काजोल (Kajol) की जोड़ी को दर्शको ने बेहद पसंद किया है। इस जोड़ी ने साथ मिलकर बॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। जिन्हें लोग आज भी बार बार देखना बेहद पसंद करते हैं। फिल्मी पर्दे पर इस जोड़ी के बीच जितना अच्छा प्यार देखने को मिला है रियल लाइफ में भी काजोल और शाहरुख बहुत अच्छे दोस्त हैं। काजोल शाहरूख के साथ साथ उनके परिवार से भी वो बेहद करीबी से जुड़ी हुई है। इतना ही नही उनके के दोनों बच्चे आर्यन और सुहाना भी काजोल को बेहद पसंद करते हैं, लेकिन शाहरुख का छोटा बेटा अबराम (Abram) काजोल से बेहद ही चिढ़ता है।

दरअसल, शाहरुख खान फिल्मों की शूटिंग के दौरान अक्सर अबराम को अपने साथ ले जाते थे। जहां पर फिल्म की शूटिंग के दौरान एक सीन में मुझे चोट लग जाती है। अबराम को लगा कि ये सब काजोल की वजह से हुआ है। इसके बाद अबराम को काजोल पर बेहद ही गुस्सा आता है। तब से लेकर आज तक वो काजोल से बेहद नफरत करता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/38wsf3c

जब प्रियंका चोपड़ा के वेस्टर्न कपड़ो को उनके पिता ने कर दिया था सील, बनवाए थे देसी गर्ल के लिए सलवार कुर्ते

बॉलीवुड की देसी गर्ल यानी कि प्रियंका चोपड़ा एक ग्लोबल स्टार है। प्रियंका ने ना सिर्फ बॉलीवुड में पर हॉलीवुड में भी भरपूर नाम कमाया है। प्रियंका चोपड़ा ना सिर्फ अपनी फिल्मों के लिए बल्कि इससे ज्यादा वह अपने आउटफिट्स के लिए और बयानों के लिए ज्यादा सुर्खियां बटोरती है। हाल ही में अपनी सोशल मीडिया हैंडल पर प्रियंका चोपड़ा ने अपने पति निक जोनस के साथ एक फोटो साझा की जिसके बाद वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जो प्रियंका चोपड़ा को उनके कपड़ों को लेकर ट्रोल किया गया हो, वह कई बार इस चीज का निशाना बन चुकी है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3jtm0mR

Petrol Diesel Price Today: एक सप्ताह बाद सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए आपके शहर में कितने घटे दाम

Petrol-Diesel Price Today on 1 September 2021. सरकारी तेल कंपनियों ने बुधवार के लिए पेट्रोल-डीजल के नए रेट (Petrol-Diesel Price Today) जारी कर दिए हैं। आज (1 सितंबर, 2021) तेल कंपनियों ने राहत देते हुए एक सप्ताह बाद पेट्रोल और डीजल के दाम (latest fuel rate) में कटौती की है। पेट्रोल डीजल की कीमतों (Petrol Price Today) में लगभग 15 पैसे की राहत मिली है। पिछले कुछ दिनों से कीमतें स्थिर बनी हुई थीं। नए रेट के हिसाब से आज राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 101.34 रुपए प्रति लीटर है। वहीं, डीजल 88.77 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।आखिरी बार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव 24 अगस्त 2021 को देखने को मिला था।


जानिए महानगरों के लेटेस्ट भाव (Know the latest prices of petrol and diesel in metros)
महानगरों में तेल के कीमतों की बात करे तो आज दिल्ली में (Petrol Diesel Price in Delhi) पेट्रोल का दाम 101.34 रुपए जबकि डीजल 88.77 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं मुंबई (Petrol Diesel Price in Mumbai) की बात करें तो यहां पेट्रोल की कीमत 107.39 रुपए व डीजल की कीमत 96.33 रुपए प्रति लीटर है। चेन्नई (Petrol Diesel Price in Chennai) में पेट्रोल 99.08 रुपए प्रति लीटर है और डीजल 93.38 रुपए प्रति लीटर में बिक रहा है। कोलकाता (Petrol Diesel Price in Kolkata) में पेट्रोल 101.72 रुपए प्रति लीटर है और डीजल 91.84 रुपए प्रति लीटर है।

 

शहर का नाम पेट्रोल रुपए/लीटर डीजल रुपए/लीटर
नई दिल्‍ली 101.34 88.77
मुंबई 107.39 96.33
कोलकाता 101.72 91.84
कोलकाता 101.72 91.84
चेन्‍नई 99.08 93.38
नोएडा 98.65 89.34

बेंगलुरु

104.84 94.19
हैदराबाद 105.40 96.84
जयपुर 108.27 97.91
लखनऊ 98.43 89.15

इन शहरों में 100 रुपए के पार है पेट्रोल
अब तक कई शहरों में पेट्रोल का दाम 100 रुपए प्रति लीटर के पार जा चुका है। सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल राजस्‍थान के गंगानगर में है। रत्‍नागिरी, प्रभनीद, औरंगाबाद, जैसलमेर, गंगानगर, लेह, बंसवाड़ा, इंदौर, जयपुर, दिल्ली, कोलकाता, पटना, चेन्‍नई, भोपाल, ग्‍वालियर, गुंटुर, ककिनाडा, चिकमंगलुर, शिवमोग्‍गा और लेह भी शामिल है। इसके अलावा महानगरों में मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु में पेट्रोल पहले ही 100 रुपये प्रति लीटर के आंकड़े को पार कर चुका है।

यह भी पढ़ें:— खो गया है PAN Card तो घबराएं नहीं, नई वेबसाइट से ऐसे डाउनलोड करें e-Pan


हर रोज सुबह 6 बजे तय होते हैं रेट
सभी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों IOC, BPCL और HPCL के पेट्रोल-डीजल की कीमत हर दिन घटती-बढ़ती रहती हैं। पेट्रोल-डीजल का नया दाम रोजाना सुबह 6 बजे अपडेट होता है। सुबह छह बजे से नई दरें लागू हो जाती हैं। जिसमें एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़कर पेट्रोल डीजल का दाम लगभग दोगुना हो जाता है।

यह भी पढ़ें:— Drivers Licence Renewal : खत्म होने वाली है ड्राइविंग लाइसेंस की वैधता, घर बैठे ऐसे करें रिन्यू

ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम

आप घर बैठे SMS के जरिए ही अपने नजदीकी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल-डीजल की कीमत का पता लगा सकते है। इंडियन ऑयल के कस्‍टमर अपने मोबाइल से RSP के साथ शहर का कोड डालकर 9224992249 पर मैसेज भेजना होगा। इसी प्रकार BPCL के ग्राहक अपने मोबाइल से RSP टाइप कर 9223112222 SMS भेज सकते हैं। HPCL के ग्राहक HPPrice लिखकर 9222201122 लिखकर SMS भेज सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3BuOsuN

'बिग बॉस' फेम शहनाज गिल ने करवाया अबतक का सबसे बोल्ड फोटोशूट, तस्वीरों पर फैंस लुटा रहे प्यार

नई दिल्ली। सिंगर व एक्टर शहनाज गिल को रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' से बेशुमार फेम मिला। इस शो के बाद उन्हें पूरे देशभर में लोग पहचानने लगे। खुद को पंजाब की कटरीना कैफ कहने वालीं शहनाज आज कई म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुकी हैं। वह कई रियलिटी शोज़ में गेस्ट के तौर पर भी शिरकत कर चुकी हैं। बिग बॉस के बाद शहनाज की फैन फॉलोइंग में भी काफी इजाफा हुआ है। ऐसे में वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

shehnaaz_gill2.jpg

अब शहनाज की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिन्होंने इंटरनेट पर आग लगा दी है। इन तस्वीरों को शहनाज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। उनका ऐसा सिजलिंग अवतार पहले आपने कभी नहीं देखा होगा। उनके इस फोटोशूट को अब तक का सबसे बोल्ड फोटोशूट माना जा रहा है।

shehnaaz_gill4.jpg

तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि शहनाज ब्लैक कलर की बोल्ड ड्रेस में नजर आ रही हैं। उनका लुक पूरी तरह बदला हुआ नजर आ रहा है। शॉर्ट हेयर,चश्मा और न्यूड मेकअप में वह काफी ग्लैमरस लग रही हैं।

shehnaaz_gill3.jpg

शहनाज फर्श पर बैठकर अलग-अलग अंदाज में पोज़ देती दिख रही हैं। कभी वह आंख मार रही हैं तो कभी चश्मा पहनकर पोज़ दे रही हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए शहनाज ने कैप्शन में लिखा, कुछ कहानियों के साथ, आप चीजों को लेकर जल्दी नहीं कर सकते। और अक्सर ये ठीक होता है कि आप बैठें और जर्नी का आनंद लें। उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।

shehnaaz_gill1.jpg

ये फोटोशूट शहनाज ने डब्बू रतनानी के लिए करवाया है। इससे पहले भी वह डब्बू रतनानी के लिए फोटोशूट करवा चुकी हैं। उसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रही थीं।

shehnaaz_gill5.jpg

बता दें कि 'बिग बॉस 13' में शहनाज गिल की जोड़ी सिद्धार्थ शुक्ला के साथ काफी पसंद की गई थी। दोनों को फैंस प्यार से सिडनाज बुलाते हैं। दोनों कई म्यूजिक वीडियो में भी साथ नजर आ चुके हैं। हाल ही में शहनाज को Promising Face Award से इकोनोमी टाइम्स अवॉर्ड से नवाजा गया था। वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म 'हौसला रख' में भी नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ दिलजीत दोसांझ लीड रोल में हैं। कुछ वक्त पहले दोनों ने कनाडा में फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है।

shehnaaz_gill6.jpg

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3DxRkJ3

Bollywood movies:जानते हैं इन बॉलीवुड फिल्मों के बारे में जिन्होनें ऐन मौके पर बदला था टाइटल

नई दिल्ली। Bollywood movies: फिल्म बनाने में जितना टाइम लगता है,उतना ही टाइम फिल्म के टाइटल को सोंचने में भी लगता है। फिल्म का टाइटल बहुत महत्वपूर्ण रोल निभाता है।
बहुत बार तो इसलिए भी नाम को बदलना पड़ जाता है क्योंकि लोगों को टाइटल पसंद नहीं आता। ऐसे में फिल्म को फ्लॉप होने का भी डर रहता है। फिल्म का टाइटल बदलने के और भी कई सारे कारण हैं। जैसे कि टाइटल किसी विवाद को खड़ा करता है तो उसे बदलना, तो कभी कन्फ्यूज़न से बचने के लिए।
चलिए आज जानते हैं कि कौन-कौन से हिंदी फिल्म का नाम का टाइटल रिलीज़ होने से पहले बदलना पड़ा है।

पद्मावत - पद्मावती

जैसे पद्मावती पहले फिल्म का टाइटल था बहुत सारे विवादों के बाद फिल्म के टाइटल को बदलके पद्मावत किया गया।

लक्ष्मी - लक्ष्मी बॉम्ब

लक्ष्मी बॉम्ब जो कि अक्षय कुमार की मूवी है, रिलीज़ होने से कुछ दिन पहले इसका टाइटल बदल के लक्ष्मी किया गया था।

Laxmmi Bomb

लवयात्री - लवरात्रि
लवरात्रि जिसका टाइटल बदल के लवयात्री किया गया था।

loveyatri

पंजाब एक्सप्रेस-जब वी मेट
पंजाब एक्सप्रेस का टाइटल बदल के रखा गया था जब वी मेट

jab vi met

टोटल सियापा - अमन की आशा

अमन की आशा टाइटल चेंज करके रखा गया था टोटल सियापा

total siyapa

हमारी अधूरी कहानी - तुम ही हो
तुम ही हो का टाइटल चेंज करके हमारी अधूरी कहानी किया गया था

Hmari adhoori kahani

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Y7EQaV

जब गिरफ्तार करने आई पुलिस को शाहरुख खान ने समझ लिया अपना फैन, लॉकअप में बिताई थी रात

नई दिल्ली। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की दुनियाभर में पॉपुलैरिटी है। उनकी लाखों करोड़ों में फैन फॉलोइंग है। वह सालों से फिल्म इंडस्ट्री में काम करते आए हैं। उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया जाता है। उनके नाम बॉलीवुड की कई ब्लॉकबस्टर फिल्में हैं। जिसकी वजह से वह करोड़ों दिलों में बसते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक बार शाहरुख खान की हरकत के कारण पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने आई थी लेकिन उन्होंने पुलिस को अपना फैन समझ लिया था। इसके बाद एक रात उन्हें जेल में ही काटनी पड़ी थी।

दरअसल, साल 1993 में फिल्म 'माया मेमसाहब' रिलीज हुई थी। इस फिल्म में शाहरुख को फिल्म के डायरेक्टर केतन मेहता की पत्नी दीपा साथ एक रोमांटिक सीन फिल्माना था। इसी को लेकर एक मैग्जीन ने आर्टिकल छाप दिया कि निर्देशक ने अपनी बीवी को शाहरुख के साथ एक रात बिताने को कहा ताकि वे एक-दूसरे को अच्छे से जान सकें और उन्हें सीन शूट करने में कोई दिक्कत न हो। इस आर्टिकल को पढ़कर शाहरुख को काफी गुस्सा आया। वह मैग्जीन के ऑफिस गए और वहां लेखक को जान से मारने की धमकी तक दे डाली।

shah_rukh_khan2.jpg

इस बारे में शाहरुख ने खुद एक शो में कहा था कि आर्टिकल पढ़ने के बाद वह अपना आपा खो बैठे थे और गुस्से में गाली-गलौच कर आए थे। इसके बाद एक दिन शाहरुख अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे कि कुछ पुलिस वाले सेट पर पहुंच गए। उन्होंने शाहरुख को अपने साथ चलने को कहा। उन्हें लगा कि पुलिसवाले उनके फैंस हैं और उनसे मिलने आए हैं। ऐसे में शाहरुख उनके साथ कार में बैठ गए। बाद में उन्हें अहससा हुआ कि पुलिसवाले मैग्जीन एडिटर की शिकायत पर उन्हें गिरफ्तार करने आए हैं।

शाहरुख ने आगे बताया कि मैं उनके साथ चला गया और मैंने पहली बार सेल देखी जो बहुत छोटी सी जगह पर बनी थी। वहां आप मल-मूत्र देख सकते थे। उन्हें एक दिन पुलिस हिरासत में ही बिताना पड़ा। उसके बाद उन्हें बेल मिल गई। शाहरुख ने ये भी बताया था कि बेल मिलने के बाद वह उस एडिटर के घर से होकर गुजरे थे।

वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान को आखिरी बार फिल्म जीरो में देखा गया था। इस फिल्म में उनके साथ अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ लीड रोल में थीं। हालांकि, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई और फ्लॉप हो गई। उसके बाद से ही वह बड़े पर्दे से गायब हैं। लेकिन अब शाहरुख फिल्म पठान में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम लीड रोल में हैं। इस फिल्म के लिए फैंस काफी एक्साइटिड हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3t1DXvR

सारा अली खान से लेकर दीपिका पादुकोण तक इन बॉलीवुड सेलेब्स ने पहनी इतनी सस्ती ड्रेस, जिसे कोई भी खरीद सकता है, जाने प्राइज

बॉलीवुड अभिनेत्रियों की लाइफ स्टाइल और ड्रेसिंग सेंस सभी से अलग होता हैं। वह जो भी कैरी करती हैं, वही एक फ़ैशन बन जाता हैं। बॉलीवुड अभिनेत्रियों के लग्ज़री और डिज़ाइन ऑउटफिट को देख कर हर किसी को उसी तरह के ऑउटफिट कैरी करने का मन करता हैं, लेकिन बात प्राइज़ पर आकर रुक जाती हैं क्योंकि जो ऑउटफिट एक्ट्रेस कैरी करती हैं, वह बहुत ही एक्सपेंसिव होते हैं, जिसे हर कोई अफ़्फोर्ड नहीं कर सकते हैं। लेकिन बहुत कम लोग जानते है कि बीटाउन सेलेब्स इतने अफ़्फोर्डेबल कपड़े पहनते है कि कोई भी इससे खरीद सकता है और अपने स्टाइल को एनहांस कर सकता है। तो आज हम आपकों बॉलीवुड एक्ट्रेस के उन डिजाइनर ऑउटफिट के बारें में बताएंगे जिसे हर कोई कैरी कर सकता है क्योंकि उनका प्राइज मिनीमम हैं और हर कोई अफोर्ड कर सकता है। तो जान लीजिए उन ऑउटफिट के बारें में जिसे खरीद कर हर कोई पहन सकता है।

दीपिका का जारा जंपसूट

दीपिका पादुकोण अपने स्टाइलिश ड्रेसिंग सेंस की वजह से भी जानी जाती हैं, बॉलीवुड की मस्तानी फैसन डिवा है। वही दीपिका जब छपाक फ़िल्म का प्रचार कर रही थी, तब दीपिका को जारा के एक जंपसूट में देखा गया था। जिसका प्राइज मात्र 1999 रुपए था। जो एक स्ट्रेट- फिट जंपसूट था। आपकों बता दे कि उसी तरह का फॉर्मल और केजुअल जंपसूट फिर से बनाया जा सकता हैं।

करीना कपूर मैटरनिटी ड्रैस


करीना कपूर को बॉलीवुड की स्टाइलिश क्वीन कहा जाता हैं। वह जो भी ड्रेस कैरी करती हैं, उसमें वह काफी स्टाइलिश लगती है और वह उनकी फैशनेबल और ट्रैंडी ड्रैस में शामिल हो जाती हैं। करीना ने भी जारा ब्रांड का एक मैक्सी ड्रैस कैरी किया, जिसका प्राइज सिर्फ 3500 रुपए था।

kareena-kapoor.jpeg

अनुष्का शर्मा मैटरनिटी ड्रैस

अनुष्का शर्मा ने पिछले साल कैरी की रेड रंग की मैटरनिटी ड्रैस काफ़ी सुर्ख़ियों में रही थी, बताया गया कि जब अनुष्का प्रेग्नेंट थी और IPL में भाग ले रही थी तब उन्हें असोस की लाल रंग की शार्ट ड्रेस में देखा गया था। जिसकी कीमत केवल 1874 थी।

anushka.jpg

सारा अली खान की मैक्सी ड्रेस

सोशल मीडिया पर ज्यादातर एक्टिव रहने वाली सारा अली खान को अक्सर फॉर्मल ड्रैस में ही देखा जाता हैं। सारा जब केदारनाथ के दर्शन करने गयी तब उन्हें देसी मैक्सी ड्रेस में देखा गया था। जिसकी कीमत सिर्फ़ 2500 रुपए थी, जो काफ़ी फार्मल और कमफर्टेबल थी।

saara-ali-khan.jpeg

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/38unMhb

टेक्सटाइल इंडस्ट्री के लिए जल्द लागू होगी पीएलआई स्कीम

नई दिल्ली। देश में कपड़ा क्षेत्र को राहत देने के मकसद से सरकार की उत्पादन आधारित इंसेंटिव स्कीम अगले महीने से शुरू हो सकती है। यह योजना अंतिम पड़ाव पर है। कपड़ा मंत्रालय की ओर से योजना से जुड़ा केबिनेट नोट मंजूरी के लिए भेज दिया गया है। इस नोट को एक से दो महीने में मंजूरी मिल सकती है, जिसके बाद इसे अमली जामा पहनाया जाएगा।

जानकारी के अनुसार, इस योजना से लगभग 11 हजार करोड़ रुपए की राहत पूरी इंडस्ट्री को मिलेगी। इससे न सिर्फ वियतनाम और बांग्लादेश जैसे देशों के मुकाबले प्रतिस्पर्धा में भारतीय कारोबारियों को फायदा होगा, बल्कि बड़े पैमाने पर नौकरियां भी पैदा होंगी।

यह भी पढ़ें : Gold Silver Price Today: सोना हुआ सस्ता, चांदी में 580 रुपए की गिरावट, जानिए 10 ग्राम गोल्ड का भाव

इस तरह मिलेगा इंसेंटिव
कुल इंसेंटिव में से सात हजार करोड़ रुपए इंसेंटिव मैन मेड फाइबर के लिए रखा जा सकता है। वहीं करीब चार हजार करोड़ रुपए की राहत टेक्निकल टेक्सटाइल के लिए दी जा सकती है। नए टेक्सटाइल मंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के बाद पीयूष गोयल ने इस नीति की व्यापक स्तर पर समीक्षा करने के बाद पिछले हफ्ते इसे मंजूरी दी है और केबिनेट नोट तैयार किया गया है।

यह भी पढ़ें : GST माफ करने की योजना की अंतिम तारीख तीन तक के लिए बढ़ाई

दूसरा सबसे ज्यादा रोजगार देने वाला सेक्टर
कृषि के बाद यह दूसरा सबसे ज्यादा रोजगार देने वाला सेक्टर है। इससे साढ़े चार हजार करोड़ लोगों को सीधे तौर पर और छह करोड़ लोगों को अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार मिला हुआ है। इंसेंटिव योजदना के बाद उम्मीद है कि वैश्विक बाजार में भारत की खोई पकड़ और मजबूत हो सकती है।

टैक्स छूट योजना की समय अवधि बढ़ी
इससे पहले जुलाई में टेक्सटाइल निर्यात पर टैक्स छूट की योजना की समय अवधि मार्च, 2024 तक बढ़ा दी गई थी। केन्द्र ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए दो लाख करोड़ की उत्पादन आधारित इंसेंटिव योजना का ऐलान किया था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3zDo81e

Amitabh Bachchan से लेकर Gul Panag तक एक्टिंग के साथ साथ प्लेन उड़ाने में की महारत हासिल, ये है प्रोफ़ेशनल पायलट

नई दिल्ली। बॉलीवुड में कई स्टार्स ऐसे हैं जो एक्टिंग के साथ-साथ अन्य क्षेत्र में भी काम करने की महारत हासिल कर चुके हैं। किसी ने इंजनियिरिंग करके इस क्षेत्र में नाम कमाया है, तो किसीने मार्शल आर्ट की योग्यता प्राप्त की है। लेकिन इन सबसे हटकर कुछ स्टार्स ऐसे हैं जिन्होंने अपने शौक को पूरा करने के लिए प्लेन उड़ाने की ट्रेनिंग ली है। और वे रियल लाइफ में प्लेन भी उड़ा सकते है। आज हम आपको बता रहे हैं उन स्टार्स के बारे में जिन्होंने प्लेन उड़ाने की महारत हासिल की है।

amitabh_plane.jpg

अमिताभ बच्चन

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम अमिताभ बच्चन का आता है जो एक ट्रेंड पायलट भी हैं। एक्टर बनने से पहले वो भारतीय वायु सेना में शामिल होना चाहते थे। उन्होंने बताया था कि वो सुरक्षित रूप से प्लेन को लैंड कराने में भी सक्षम हैं।

sushant.jpg

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत भले ही इस दुनिया में नही है लेकिन वे एक ऐसे कलाकर थे जिन्होने अभिनय के साथ कई बड़े क्षेत्र में नाम कमाया है। उन्हें प्लेन उड़ाने का बेहद शौक था वे एक प्रोफ़ेशनल पायलट थे।

mausam_1.jpg

शाहिद कपूर

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर को भी प्लेन उड़ाना आता है। इसके लिए उन्होंने ट्रेनिंग ली थी। उन्होंने इस कला को फिल्म मौसम के लिए सीखा था। फिल्म के बाद शाहिद ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह अकेले प्लेन उड़ा सकते हैं।

gul-cover.jpg

एक्ट्रेस गुल पनाग

एक्ट्रेस गुल पनाग बॉलीवुड की एक मात्र ऐसी एक्ट्रेस है जो एक प्रोफ़ेशनल पायलट हैं और उनके पास लाइसेंस भी है। वह हमेशा से पायलट बनना चाहती थी।

44.jpg

एक्ट्रेस असिन

एक्ट्रेस असिन को भी प्लेन उड़ाने का अनुभव है। उन्होंने इटली में छुट्टियां बिताने के दौरान अपने इस हुनर का वीडियो शेयर किया था।

07_05_2020-vivek-oberoi_20250359_1.jpg

एक्टर विवेक ओबेरॉय

बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय ने कृष- 3 फिल्म में अपनी फिल्म के लिए सेसना (Cessna) प्लेन उड़ाना सीखा था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3DxpBYZ

बेटे अरहान के विदेश जानें से दुखी मलाइका अरोड़ा, बोलीं- 'मेरे लिए ये बहुत मुश्किल है'

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा बखूबी अपनी अपनी पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ को बैलेंस करके चलती हैं। मलाइका अपने परिवार के साथ-साथ अपने काम को पूरा वक्त देती हैं। खासकर अपने बेटे अरहान खान संग वो काफी काफी वक्त बिताती हैं। अक्सर दोनों को साथ में लंच और डिनर पर नानी के घर जाते हुए स्पॉट किया गया है। लेकिन अब मलाइका अरोड़ा अकेली पड़ जाएंगी। पहले ही पति अरबाज खान संग तलाक होने के बाद मलाइका दूसरे घर में शिफ्ट हो गई थीं। इस वक्त वो सबसे ज्यादा अपने बेटे अरहान के सबसे ज्यादा करीब थीं।

मलाइका अरोड़ा ने शेयर किया बेटे के लिए इमोशनल पोस्ट

मलाइका अरोड़ा बेटे अरहान के जानें से पहले एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया था। जिसमें उन्होंंने अपने बेटे संग एक तस्वीर पोस्ट की थी। फोटो में मलाइका और अरहान खिड़की पर खड़े होकर बाहर की ओर देखते हुए नज़र आ रहे थे। तस्वीर को शेयर करते हुए मलाइका अरोड़ा ने लिखा था कि अब जब हम दोनों ही एक नए और अनदेखे सफर पर जा रहे हैं। तो इसमें घबराहट, डर, दूरी नए अनुभव हैं। मैं बस इतना कह सकती हूं मुझे तुम पर गर्व है अरहान। तुम उड़ो और अपने सपनों को खुलकर जी लो। तुम्हें मैं अभी से याद कर रही हूं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3Dv6X4b

विराट कोहली नहीं बल्कि महेंद्र सिंह धोनी को पसंद करती हैं सनी लियोनी

नई दिल्ली। सनी लियोनी का नाम बॉलीवुड की सबसे हॉट एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार है। अपनी बोल्ड अदाओं से वह हर किसी को दीवाना बना देती हैं। उनकी खूबसूरती पर लाखों करोड़ों लोग अपनी जान छिड़कते हैं। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। वह जब भी कोई तस्वीर पोस्ट करती हैं तो उस पर लाखों लाइक्स आते हैं। सनी को इंडस्ट्री में बेबी डॉल के नाम से भी जाना जाता है। अपने आइटम नंबर से भी वह खूब सुर्खियां बटोरती हैं। अब सनी का एक पुराना वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह अपने पसंदीदा क्रिकेटर के बारे में बात करती नजर आती हैं।

दरअसल, सनी लियोनी का ये वीडियो आईएनएस का है। लगभग दो साल पहले उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने फेवरिट क्रिकेटर के नाम का खुलासा किया था। साल 2019 में एक पत्रकार ने उनसे पूछा कि उनके सबसे पसंदीदा क्रिकेटर कौन हैं। इस पर सनी ने क्रिकेट टीम के पूर्व कैप्टन एमएस धोनी का नाम लिया। उनका ये वीडियो अब काफी वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें: सुहाना खान की हॉटनेस को टक्कर दे रही हैं 50 साल की गौरी खान, देखें मां-बेटी की तस्वीरें

वीडियो में सनी ने ये भी बताया कि वह महेंद्र सिंह धोनी को क्यों पसंद करती हैं। उन्होंने कहा, 'महेंद्र सिंह धोनी मेरे फेवरिट क्रिकेटर हैं। मुझे लगता है कि उनके पास सबसे क्यूट चाइल्ड है। है ना? मैंने बेटी के संग उनकी तस्वीरें देखी हैं और वो बहुत ही प्यारी हैं। वो मेरे फेवरिट हैं क्योंकि वो परिवार से हमेशा जुड़े रहते हैं।' इस दौरान सनी ने ये भी बताया कि उनके पास दो टीवी शो हैं और वह एक हिंदी फिल्म में भी काम कर रही हैं। इस साल फिल्म का काम जारी रहेगा। साथ ही, उन्होंने बताया कि वह साउथ की दो फिल्मों में भी काम कर रही हैं। वह कहती हैं कि काफी एक्साइटिंग काम है।

ये भी पढ़ें: शाहरुख खान की बेटी सुहाना के लिए आया रिश्ता, शख्स ने सैलरी का भी किया खुलासा

इसके अलावा, अपने पति डेनियल वेबर के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि वह सनीसिटी एंटरटेनमेंट को बढ़ा रहे हैं। वह कहती हैं कि मुझे क्रिएटिव काम पसंद है। आइडिया चुनने, स्क्रिप्ट आदि को लेकर मेरी दिलचस्पी रहती है। उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें निर्देशन में हाथ आजमाने में कोई दिलचस्पी नहीं है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/38st9h2

थप्पड मारने से लेकर फोन तोड़ने तक, इन Bollywood Celebs ने की है अपने फैंस की Insult

बॉलीवुड सितारों की चकाचौंध दुनियां का हर कोई दीवाना है। सभी की दिली तमन्ना होती हैं कि वह अपने पसंदीदा सितारें से एक बार जरूर मिले और उस लम्हें को अपने मोबाइल में कैद करले। लेकिन बात जब बॉलीवुड सेलेब्स के प्रशंसकों की करें तो वह तो अपने फेवरेट एक्टर या एक्ट्रेस से मिलने के लिए इतने बेताब रहते हैं कि बस किसी भी तरह सेलेब्स से मिलने को मिल जाए। वही जब कोई सेलेब्स उनके सामने आता है तो वह अपनी सारी हदें पार कर देते हैं, तो कई बार ऐसा भी हुआ है कि बॉलीवुड सेलेब्स ने भी फैंस की हरकतों से परेशान होकर अपना आपा खो दिया।  तो चलिए आज हम उन सितारों के बारें में जानेगें, जिन्होंने फैंस की हरकतों से परेशान होकर उन्ह पर अपना गुस्सा निकाल दिया, किसी को थप्पड़ जड़ दिया तो किसी को धक्का मार दिया।

सलमान खान

सलमान तो वैसे भी अपने गुस्से और दरियादिली दोनों के लिए जाने जाते हैं। सलमान जब गोवा हवाई अड्डे पर पहुँचे तो वहाँ उनके एक फैंस से सलमान से बिना परमिशन के उनकी फ़ोटो क्लिक करली। इससे नाराज़ सलमान ने उसका मोबाइल छीन लिया और उसकों ज़मीन पर गिरा दिया। यह घटना इंटरनेट पर जमकर वायरल हुई थी।

salman.jpg

शाहरुख खान

शाहरुख खान भी प्रशंसक पर आपा खोने से पीछे नहीं रहे। एक वीडियो में शाहरुख अपने एक फैंस को धक्का मारते नजऱ आए, जिसने कथित तौर पर उनकी गर्दन को पकड़ने की कोशिश की थी। आपकों बता दे कि शाहरुख के सिक्योरिटी गार्ड ने इस घटना पर काबू कर लिया था।

srk.jpg

प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा ने भी 2015 में किये खुलासे में बताया कि उन्होंने भी एक फैंस को थप्पड़ मार दिया था। क्योंकि जब वह अंजाना अंजानी की फ़िल्म कर रही थी, तब एक फैन ने उनके साथ एक तस्वीर मांगते हुए उनका हाथ पकड़ लिया था, इससे गुस्साई प्रियंका ने उनके थप्पड़ जड़ दिया था।

priyanka.jpg

गोविंदा

अपनी फिल्मों से हमेशा लोगों को हंसाने वाले अभिनेता गोविंदा ने भी 2008 में फ़िल्म मनी है तो हनी है के सेट पर संतोष राय नाम के एक फैंस को थप्पड़ मार दिया था। इससे गुस्साए प्रशंसकों ने गोविंदा पर केस कर दिया था तो अदालत के फ़ैसले के बाद बिना शर्त मांफी मांगी और गोविंदा को मुआवजे के तौर पर संतोष राय को 5 लाख रुपए भी देने पड़े।

govinda.jpg

करीना कपूर खान

करीना भी अपने प्रशंसकों पर आपा खोने में पीछे नहीं रही है। होली के मौके पर करीना की एक फ़ीमेल फैंस उनके साथ एक सेल्फ़ी लेने की कोशिश कर रही थी, जिससे गुस्साई करीना एक वीडियो में उसपर भड़कती नजऱ आयी थी।

kareena.jpg

ऋषि कपूर

ऋषि कपूर ने तो अपने प्रशंसक के साथ साथ पत्रकार को भी गणेश विसर्जन के समय धक्का दे दिया था। आपकों बता दे कि ऋषि कपूर के परिवार जब विसर्जन कर रहे थे, तो उनके प्रशंसक ऋषि की एक झलक पाने के लिए बेरिकेड्स पर चढ़ गए थे।

rishi-kapoor.jpg

मीका सिंह

अपने रॉकिंग गानों से धूम मचाने वाले और सभी के दिलों पर राज करने वाले मीका सिंह भी का भी नाम इस लिस्ट में शामिल हैं।मीका सिंह ने भी एक संगीत कार्यक्रम में एक दर्शक सदस्य को थप्पड़ मार दिया था, जिसके चलते 2015 में मीका सिंह को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

mika.jpg

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3zArKkn

शाहरुख खान की बेटी सुहाना के लिए आया रिश्ता, शख्स ने सैलरी का भी किया खुलासा

नई दिल्ली। बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान की दुनियाभर में फैन फॉलोइंग है। उनके साथ-साथ उनका परिवार भी लोगों के बीच काफी पॉपुलर है। खासतौर पर उनकी लाडली बेटी सुहाना खान। सुहाना ने अभी तक बॉलीवुड में कदम नहीं रखा है लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग किसी स्टार से कम नहीं है। इंस्टाग्राम पर उन्हें लाखों लोग फॉलो करते हैं। ऐसे में सुहाना अक्सर फैंस के साथ अपनी फोटो व वीडियो शेयर करती रहती हैं। फैंस उनके स्टाइल और हॉटनेस के दीवाने हैं। एक बार तो किंग खान की लाडली के लिए रिश्ता भी आ गया था।

गौरी खान ने किया था ट्वीट
दरअसल, कुछ वक्त पहले सुहाना खान ने अपना 21वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। इस मौके पर उन्हें दोस्तों और फैंस ने जन्मदिन की बधाई दी थी। वहीं, उनकी मां गौरी खान ने भी खास अंदाज में उन्हें बर्थडे विश किया था। उन्होंने ट्विटर पर सुहाना एक फोटो शेयर की थी। फोटो में सुहाना काफी खूबसूरत दिख रही हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए गौरी ने कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी बर्थडे, तुम बहुत प्यारी हो। आज, कल और हमेशा।' गौरी के इस ट्वीट को काफी पसंद किया गया। उनके इस पोस्ट पर कमेंट कर लोगों ने सुहाना को जन्मदिन की बधाई दी।

सुहाना जल्द कर सकती हैं डेब्यू
बता दें कि इन दिनों सुहाना खान अमेरिका में फिल्म मेकिंग की पढ़ाई कर रही हैं। वह एक्टिंग में अपना करियर बनाना चाहती हैं। हाल ही में इस तरह की खबरें आईं कि सुहाना जल्द ही अपना बॉलीवुड डेब्यू कर सकती हैं। डायरेक्टर जोया अख्तर उन्हें अपनी फिल्म से लॉन्च कर सकती हैं। हालांकि, इसकी अभी तक आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं हुई है। वहीं, शाहरुख खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार फिल्म जीरो में देखा गया था। इस फिल्म में उनके साथ कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा लीड रोल में थीं। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। उसके बाद से ही उन्होंने बड़े पर्दे से दूरी बना ली थी। लेकिन जल्द ही वो पठान फिल्म में नजर आने वाले हैं। इसमें उनके साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम लीड रोल में हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/38oHLhm

शाहरुख खान की बेटी सुहाना के लिए आया रिश्ता, शख्स ने सैलरी का भी किया खुलासा

नई दिल्ली। बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान की दुनियाभर में फैन फॉलोइंग है। उनके साथ-साथ उनका परिवार भी लोगों के बीच काफी पॉपुलर है। खासतौर पर उनकी लाडली बेटी सुहाना खान। सुहाना ने अभी तक बॉलीवुड में कदम नहीं रखा है लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग किसी स्टार से कम नहीं है। इंस्टाग्राम पर उन्हें लाखों लोग फॉलो करते हैं। ऐसे में सुहाना अक्सर फैंस के साथ अपनी फोटो व वीडियो शेयर करती रहती हैं। फैंस उनके स्टाइल और हॉटनेस के दीवाने हैं। एक बार तो किंग खान की लाडली के लिए रिश्ता भी आ गया था।

गौरी खान ने किया था ट्वीट
दरअसल, कुछ वक्त पहले सुहाना खान ने अपना 21वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। इस मौके पर उन्हें दोस्तों और फैंस ने जन्मदिन की बधाई दी थी। वहीं, उनकी मां गौरी खान ने भी खास अंदाज में उन्हें बर्थडे विश किया था। उन्होंने ट्विटर पर सुहाना एक फोटो शेयर की थी। फोटो में सुहाना काफी खूबसूरत दिख रही हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए गौरी ने कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी बर्थडे, तुम बहुत प्यारी हो। आज, कल और हमेशा।' गौरी के इस ट्वीट को काफी पसंद किया गया। उनके इस पोस्ट पर कमेंट कर लोगों ने सुहाना को जन्मदिन की बधाई दी।

सुहाना जल्द कर सकती हैं डेब्यू
बता दें कि इन दिनों सुहाना खान अमेरिका में फिल्म मेकिंग की पढ़ाई कर रही हैं। वह एक्टिंग में अपना करियर बनाना चाहती हैं। हाल ही में इस तरह की खबरें आईं कि सुहाना जल्द ही अपना बॉलीवुड डेब्यू कर सकती हैं। डायरेक्टर जोया अख्तर उन्हें अपनी फिल्म से लॉन्च कर सकती हैं। हालांकि, इसकी अभी तक आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं हुई है। वहीं, शाहरुख खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार फिल्म जीरो में देखा गया था। इस फिल्म में उनके साथ कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा लीड रोल में थीं। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। उसके बाद से ही उन्होंने बड़े पर्दे से दूरी बना ली थी। लेकिन जल्द ही वो पठान फिल्म में नजर आने वाले हैं। इसमें उनके साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम लीड रोल में हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3BsLGq0

Most Expensive Vanity Van: आइए जानते हैं इन एक्टर्स के बारे में जिनके पास दुनिया की सबसे महंगी वैनिटी वैन है

नई दिल्ली। Most Expensive Vanity Van: वैनिटी वैन जिसका नाम तो आपने सुन रखा होगा या देखा भी होगा। पर क्या आपको पता है कि दुनिया में कुछ ऐसे भी वैनिटी वैन हैं जो एक प्रकार से चलता-फिरता घर है। यानी उनमें हर प्रकार की सुविधा मौजूद है। जो किसी भी नार्मल वैनिटी वैन में देखने को नहीं मिलती है। सबसे लक्ज़री वैनिटी वैन की बात करें तो ये लगभग 18 करोड़ रुपये की है। जिसका नाम eleMMent Palazzo है। ये ऑस्ट्रियाई कंपनी "मार्ची मोबाइल" के द्वारा बनाई गई सबसे महंगी वैनिटी वैन में से एक है। ये 40 फुट लंबी है। और इस वैन में बहुत सारी खास बातें हैं।

क्या आपको पता है कि भारतीय सुपरस्टार्स के पास भी महंगी से महंगी लक्ज़री वैनिटी वैन है। जिसकी कीमत सुनते ही आपके होश उड़ जाएंगे। इनमें बॉलीवुड के बहुत सारे अभिनेता शामिल है जैसे कि सलमान खान, शाहरुख़ खान, संजय दत्त आदि। जिनके बारे में आज हम आपको बताएंगे।

शाहरुख़ खान
सबसे पहले बात करते हैं शाहरुख़ खान की। जिनके चाहने वाले भारत से लेकर विश्व तक मिल जाएंगे। शाहरुख़ के पास करीबन 5 करोड़ की वैनिटी वैन है। जिसका नाम Volvo BR9 है। ये वैनिटी वैन दिलीप छाबड़िया द्वारा डिज़ाइन की गई है। ये 14 मीटर लंबी वैन में हर प्रकार की सुविधाएं मौजूद हैं।

shahrukh khan vanity van

अल्लू अर्जुन
अल्लू अर्जुन की बात करें तो इनके पास करीबन 7 करोड़ रुपये की वैनिटी वैन है। इस वैनिटी वैन को Reddy Customs Caravan के द्वारा डिज़ाइन किया गया है। और ये सबसे महंगी वैनिटी वैन में से एक है।

Bollywood Stars Vanity Van

संजय दत्त
संजय दत्त के पास करीबन 3.15 करोड़ की वैनिटी वैन है। इसका नाम Van AXL है। ये वैनिटी वैन दिखने में बहुत ही लक्ज़री है। और इसके साथ ही इसके इंटीरियर बहुत शानदार है।

 Bollywood Stars Vanity Van

अजय देवगन
अजय देवगन के पास भी 3 करोड़ की वैनिटी वैन है। ये वैन एक प्रकार से चलता-फिरता घर है। अजय देवगन शूटिंग के लिए इसी वैन को लेकर जाते हैं।

सलमान खान

सलमान खान की वैनिटी वैन भी दिलीप छाबड़िया के द्वारा डिज़ाइन की गई है। जिसकी कीमत तकरीबन 4 करोड़ रुपये है। ये वैन बहुत ही ज्यादा लक्ज़री वैनिटी वैन में से एक है।

Bollywood Stars Vanity Van

ऋतिक रोशन
ऋतिक के पास वैनिटी वैन है जिसकी कीमत 3 करोड़ रुपये है। इस वैनिटी वैन का नाम Mercedes V- Class है। इस वैनिटी वैन मेंऑफिस, बैडरूम और वॉशरूम है।

रणवीर कपूर
रणवीर कपूर के पास भी वैनिटी वैन है। जिसकी कीमत 2.6 करोड़ है।इस वैनिटी वैन में हर प्रकार की सुविधा मौजूद है।

Bollywood Stars Vanity Van

अक्षय कुमार
अक्षय कुमार की बात करें तो इनके इनके पास वैनिटी वैन तो है ही सही बल्कि प्राइवेट जेट भी है। इसकी कीमत लगभग 2.9 करोड़ रुपये है। और ये वैनिटी वैन करीबन 14 मीटर लंबी है।

 Bollywood Stars Vanity Van

दीपिका पादुकोण
दीपिका की वैनिटी वैन की कीमत 2 करोड़ रुपये की है। दीपिका की वैनिटी वैन 3 हिस्सों में करीबन डिवाइड है। इसमें पहला हिस्सा प्राइवेट जाने, दूसरा हिस्सा सिटिंग एरिया, और तीसरा एरिया स्टाफ एरिया के साथ पेंट्री और वाशरूम है।

रितेश देशमुख
रितेश देशमुख के वैनिटी वैन की कीमत करीबन 2.5 करोड़ की है। इस वैनिटी वैन में वॉशरूम, बैडरूम के आलावा बच्चों के लिए बेबी रूम भी है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3mLYPGt