बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ऑलराउंडर एक्टर्स में शुमार हैं, जिन्होंने हर जॉनर की फिल्मों में काम किया है। चाहे वह कॉमेडी हो या विलेन का किरदार, हर किसी के दार में अनुपम खेर ने अपनी एक्टिंग से जान फूकने का काम किया है, यही कारण है जो उन्हें ऑलराउंडर एक्टर कहा जाता है। अनुपम खेर ने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है, यही कारण है कि उनका फैम भी किसी आम लीड एक्टर जितना ही है। गौरतलब है कि सिर्फ 28 साल की उम्र में अनुपम खेर ने अपने करियर की शुरुआत की थी। वही साल 1984 में सारांश फिल्म में उन्होंने एक 60 साल के रिटायर वृद्धि की भूमिका निभाई थी और अपनी अदाकारी से लोगों को चौंका दिया था।
वही अनुपम ने अपनी मां को सिलेक्शन वाला लेटर दिखाया यह भी बताया कि पढ़ाई के दौरान उन्हें हर महीने ₹200 स्टाइपेंड भी मिलेगा। वही अनुपम ने अपने पिता से कहा कि अब परेशान होने की जरूरत नहीं है मंदिर के ₹100 अब उनका बेटा लौटा देगा।बता दें कि अनुपम खेर की पहली फिल्म सारांश महेश भट्ट की देन थी, जिसके बाद उन्होंने 500 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। अनुपम खेर की अदाकारी ने उन्हें ना सिर्फ फिल्म फेयर अवार्ड से नवाजा है बल्कि वह राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित है। करमा, राम लखन, दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे, हम आपके हैं कौन, कुछ कुछ होता है जैसी कई सुपरहिट फिल्मों का अनुपम खेर हिस्सा रह चुके है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3Bg7Coi