नई दिल्ली। ग्लेनमार्क में निवेश करने वालों के लिए आज यानी 3 अगस्त का दिन काफी महत्व रखता है। बता दें कि 45 गुना सब्सक्राइब हुई कंपनी ग्लेनमार्क लाइफ साइंस के शेयरों का आवंटन आज ही होना है।
ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज का आईपीओ (IPO) 27 जुलाई को खुलकर 29 जुलाई को बंद हुआ, जिसका प्राइस बैंड 695-720 रुपये था।
Read More: बाजार का नया अध्याय लिखने को तैयार ऑनलाइन बिजनेस कम्पनियां
ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज आईपीओ का रजिस्ट्रार केफिनटेक प्राइवेट लिमिटेड है, जो शेयर आवंटन का प्रबंधन भी करने वाला है।
शेयर आवंटन को फाइनल रूप देने के बाद निवेशक केफिनटेक प्राइवेट लिमिटेड पर अपने एप्लिकेशन का स्टेटस देख सकते हैं और उसे अच्छे से जांच सकते हैं। गौरतलब है कि ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज कंपनी वर्तमान में चार बहुउद्देश्यीय विनिर्माण सुविधाओं का संचालन करती है जो गुजरात राज्य में अंकलेश्वर और दहेज में स्थित लीजहोल्ड संपत्तियों और महाराष्ट्र राज्य में मोहोल और कुरकुंभ पर स्थित हैं।
Read More: Glenmark Life Sciences IPO: पैसे कमाने का बेहतरीन मौका, अभी निवेश करने पर मिल सकता है शानदार रिटर्न
6 अगस्त को होगी लिस्टिंग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज के शेयरों की लिस्टिंग 6 अगस्त को की जाएगी। बता दें कि लिस्टिंग से पहले कंपनी के अनलिस्टेड शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम इश्यू प्राइस से 97-100 रुपए ज्यादा है। इसके शेयरों की लिस्टिंग NSE व BSE पर होगी।
पैसे मिलेंगे या शेयर
अगर आपको ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज़ के शेयर नहीं मिलेंगे तो पैसे 4 अगस्त तक वापस आ जाएंगे। लेकिन आपको शेयर मिलते हैं तो 5 अगस्त को वे आपके डिमैट खाते में नजर आएंगे।
ऐसे जांचे अलॉटमेंट की स्थिति
•https://ift.tt/3rNBUdz पर लॉग इन करें
•इसके बाद आईपीओ को सलेक्ट करें
•यदि आपने एप्लिकेशन नम्बर का विकल्प चुना है, तो एप्लिकेशन टाइप दर्ज करें
•उसके बाद एप्लिकेशन नम्बर डालिए
•फिर अपनी आईडी डालिए
• इसके बाद कैप्चा कॉड डालकर सबमिट करें
•अब आपकी स्क्रीन पर स्टेटस की विंडो खुल जाएगी
Read More: इस सप्ताह अच्छी कमाई का मौका, आईपीओ में करीब 14000 रुपये लगाकर हो सकता है तगड़ा मुनाफा
BSE पर ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस
•https://ift.tt/35vA7l7 पर लॉग इन करें
•इसके बाद इक्विटी पर क्लिक करें
•इश्यू नेम में ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज़ पर क्लिक करें
•फिर अपना एप्लिकेशन नम्बर व पेन नम्बर डालें
•उसके बाद I am not a robot पर क्लिक करें
•इसके बाद सर्च पर क्लिक करें
•अब आपके स्क्रीन पर अलॉटमेंट स्टेटस दिखने लग जाएगा
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3jjGr4h