Wednesday, August 4, 2021

Gold Silver Price Today: सोना हुआ महंगा, जानिए क्या है आज सोना और चांदी के भाव

नई दिल्ली। वैश्विक बाजार में सोने और चांदी (Gold Silver Price Today) के भावों में लगातार उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है। कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन आज गुरुवार को (5 अगस्त, 2021) को दिल्ली में सोने का भाव 47,040 रुपए प्रति दस ग्राम (22 कैरेट गोल्ड) है जबकि 24 कैरेट सोने का भाव 51,320 रुपए प्रति दस ग्राम चल रहा है। इसी प्रकार चांदी की कीमतों में भी आज थोड़ी गिरावट देखी गई है। चांदी के भाव देश की राजधानी दिल्ली में 676 रुपए प्रति दस ग्राम अथवा 67,700 रुपए प्रति किलो है।

यह भी पढ़ें : Post Office PPF Scheme: हर रोज 70 रुपए जमा करने से मैच्योरिटी पर मिलेगा लाखों का फंड

देश के महानगरों में सोने तथा चांदी का भाव
मुंबई में 22 कैरेट सोने के भाव 46,950 रुपए प्रति दस ग्राम तथा 24 कैरेट सोने के भाव 47,950 रुपए प्रति दस ग्राम है। चांदी भी मुंबई में 67,700 रुपए प्रति किलो ही बिक रही है।चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 45,330 रुपए प्रति दस ग्राम है जबकि 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 49,450 रुपए प्रति दस ग्राम है। चांदी की कीमत चेन्नई में 73,100 रुपए प्रति किलो है। कोलकाता में चांदी की कीमत 68,000 रुपए प्रति किलो है। 22 कैरेट सोने की कोलकाता में कीमत 47,290 रुपए प्रति दस ग्राम तथा 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 49,990 रुपए प्रति दस ग्राम है।

इन्वेस्टमेंट के लिए करें इंतजार
यदि आप कीमती धातुओं में निवेश करना चाहते हैं तो आपको थोड़े समय रूक कर इंतजार करना चाहिए। मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार सोना एक बार फिर से 45,000 रुपए प्रति दस ग्राम तथा चांदी 68,000 रुपए प्रति किलो तक आ सकती है। यदि आप उस समय निवेश करेंगे तो आप फायदा कमा सकते हैं।

यह भी पढ़ें : अर्थव्यवस्था ने पकड़ी रफ्तार, जुलाई में 35.2 बिलियन डॉलर का रिकॉर्ड निर्यात

हॉलमार्क देखकर ही खरीदे सोना
सोना खरीदते समय उसकी क्वॉलिटी का ध्यान जरूर रखें। हॉलमार्क देखकर ही सोने के गहने खरीदने चाहिए। हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है और भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है। हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3fzQdOW