GST Collection in July 2021: भारतीय अर्थव्यवस्था ( Indian Economy ) में कोरोना महामारी से तेजी से उबरने के संकेत मिले हैं। जुलाई 2021 में एवं सेवा कर ( GST ) कलेक्शन जुलाई में 33 फीसदी बढ़कर 1.16 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। इस बात की जानकारी वित्त मंत्रालय ( Finance Ministry ) ने आज दी है। जुलाई 2020 में जीएसटी कलेक्शन 87,422 करोड़ रुपए रहा था। जून 2021 में जीएसटी संग्रह एक लाख करोड़ रुपए से कम यानी 92,849 करोड़ रुपये रहा था। जुलाई 2021 में जीएसटी राजस्व 1,16,393 करोड़ रुपये रहा। यह पिछले साल की तुलना में 33 फीसदी ज्यादा है।
इनमें केंद्रीय जीएसटी 22,197 करोड़ रुपए, राज्य जीएसटी 28,541 करोड़ रुपए, एकीकृत जीएसटी 57,864 करोड़ रुपए और उपकर 7,790 करोड़ रुपए शामिल हैं।
Read More:
- SBI होम लोन पर दे रही है प्रोसेसिंग फीस में छूट, ऐसे उठाएं योजना का लाभ
- सिर्फ 55 रुपए में मिलेगी 36 हजार रुपए की पेंशन, यहां से कराएं पंजीकरण
आयात से जुलाई 2020 तुलना में जीएसटी 36% ज्यादा
1 से 31 जुलाई 2021 तक दायर किए गए जीएसटी रिटर्न ( GST Return ) के अलावा इसी अवधि के IGST और वस्तुओं के आयात पर जुटाया गया उपकर भी शामिल हैं। समीक्षाधीन महीने में वस्तुओं के आयात से राजस्व पिछले साल के समान महीने के मुकाबले 36 प्रतिशत ज्यादा रहा। घरेलू लेनदेन से संग्रह 32 फीसदी ऊंचा रहां
जून में कलेक्शन लॉकडाउन की वजह से हुआ कम
केंद्रीय वित्त मंत्रालय की ओर से जारी सूचना में बताया गया है क लगातार आठ महीने तक जीएसटी कलेक्शन ( GST Collection ) का आंकड़ा एक लाख करोड़ रुपए से ज्यादा रहा था। उसके बाद जून 2021 में यह घटकर इससे नीचे आ गया। इसकी वजह जून के कलेक्शन का मई के लेनदेन से संबंध था। मई 2021 के दौरान कोविड-19 की वजह से ज्यादातर राज्यों और संघ शासित प्रदेशों में पूर्ण या आंशिक लॉकडाउन लगा हुआ था। लॉकडाउन में ढील के बाद यानि जुलाई का जीएसटी संग्रह का आंकड़ा एक बार फिर एक लाख करोड़ रुपए के पार निकल गया है। इससे पता चलता है कि अर्थव्यवस्था की रिकवरी तेजी से हो रही है।
Read More:
- PL देने वाले ऐप्स के लिए गूगल ने जारी की सख्त गाइडलाइंस, पालन न करने वालों को दी चेतावनी
- केंद्र सरकार ट्रैक्टर खरीदने पर किसानों को दे रही है 50% की छूट, ऐसे उठाएं योजना का लाभ
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3fiXbaU