Aadhaar Card Update: अगर आप निजी सेक्टर में काम करते हैं और EPFO सब्सक्राइबर्स हैं तो ईपीएफओ खाताधारकों के लिए बेहद जरूरी खबर है। आपके पास यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (Universal Account Number) है तों आप तुरंत UAN को आधार नंबर जोड़ ले। यूनिवर्सल अकाउंट नंबर को आधार नंबर से जोड़ने की अंतिम तारीख 30 नवंबर 2021 तक ही है। UAN को आधार कार्ड से नहीं जोड़ गया तो आपको बड़े नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
कर्मचारियों को होगा ये नुकसान
30 नवंबर यानी आज रात तक UAN को आधार नंबर नहीं जोड़ा गया तो EPFO सब्सक्राइबर्स को बड़ा नुकसान हो सकता है। इसके बाद कर्मचारी न तो पीएफ का पैसा जमा कर पाएंगे और न ही पीएफ खाते से पैसे निकाल पाएंगे। EPFO सब्सक्राइबर्स अपने PF अकाउंट को एक्टिव रखने के लिए आधार कार्ड के नंबर से लिंक जरूर कर लें। ऐसा नहीं करने पर PF खाता बंद भी हो सकता है।
यह भी पढ़ें:— Aadhaar Card : UIDAI ने जनता की दी बड़ी राहत, अब कहीं पर भी डाउनलोड करें आधार कार्ड
तो नहीं मिलेगा 7 लाख रुपए का बीमा कवर
पीएफ खाते को एक्टिव रखने के लिए आधार से लिंक जरूर कर लें। पीएफ खाते पर मिलने वाले इंश्योरेंस कवर के लिए आधार-यूएएन का लिंक होना अनिवार्य है। आपका खाता आधार से लिंक नहीं होने पर एम्प्लाई डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस के तहत कर्मचारी के 7 लाख रुपये के जीवन बीमा के लिए राशि जमा नहीं हो सकेगी।
यह भी पढ़ें :— Aadhaar Card: आधार में एड्रेस अपडेट करना हुआ कठिन, UIDAI ने नियमों में किया ये बदलाव
EPFO Website से ऐसे करें लिंक:—
— सबसे पहले ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
— इसके बाद https://ift.tt/2l8mi4m पर क्लिक करें।
— अब अपना यूएएन और पासवर्ड डालकर लॉग-इन कर लें।
— इसके बाद Manage सेक्शन में केवाईसी के विकल्प पर क्लिक कर लें।
— अब ईपीएफ खाते के साथ आधार कार्ड को लिंक करने को कई दस्तावेज दिखेंगे।
यह भी पढ़ें :— Aadhaar Card : आधार से होने वाले फ्रॉड से बचना है, तो भूल से भी ना करें ये गलतियां
— अब आधार विकल्प का चयन करें और अपना आधार कार्ड का नंबर व आधार कार्ड पर दर्ज अपने नाम को टाइप करें।
— इसके बाद दी गई सूचना सुरक्षित हो जाएगी और आपका आधार UIDAI के डाटा से वेरीफाई हो जाएगा।
— केवाईसी दस्तावेज सही होने पर आपका आधार आपके ईपीएफ खाते से लिंक हो जाएगा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3d2nIaT