बॉलीवुड में ऐसे कई स्टार्स हैं जिन्होंने कई बार सोशल मीडिया को अलविदा कहने का ऐलान किया है। ऐसे कई मौके आए जब उन्होंने अपने फैंस को बस एक संदेश के साथ क्विट कर दिया है। बॉलीवुड में तो इस लिस्ट में बेशुमार नाम हैं। सना खान से लेकर जायरा वसीम तक, न जाने कितने स्टार इससे दूरिया बना लेते हैं।
हाल ही में आमिर खान ने भी अपने जन्मदिन के मौके पर सोशल मीडिया को अलविदा कहने का ऐलान किया था, जिससे उनके फैंस को काफी धक्का लगा था। मीडिया में भी जमकर बातें हो रही थी कि कही उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला तो नहीं कर लिया। हालांकि बाद में उन्होंने खुद इस पर बात की थी।
अब इसी कड़ी में टीवी जगत की एक और अदाकारा ने इसे अलविदा कहने के संकेत दिए हैं। बता दें कि अनुपमा की एक्ट्रेस तस्लीम शेख नेरुरकर ने इंस्टाग्राम से ब्रेक लेने का निर्णय लिया हैl तस्लीम शेख शो में राखी दावे की भूमिका निभाती हैl
उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है- 'अच्छा चलती हूं दुआओं में याद रखना हैl' उन्होंने यह भी लिखा है, 'छोटे ब्रेक के बाद आपसे वापस मिलूंगीl' उन्होंने इस बारे में बताते हुए कहा, 'मेरे पति शिप पर काम करते हैं और फिलहाल वह वापस आए हुए हैंl मेरे ससुर जी शहर में नहीं हैl इसके चलते मुझे घर पर रहना है और मेरी बेटी का ध्यान रखना हैl मेरी बेटी हमेशा मेरी प्राथमिकता हैl इसके चलते टीवी पर गैप हो गया हैl एक बार मेरे ससुर जी वापिस आएंगेl तब मैं फिर से काम करने लगूंगी।'
यह भी पढ़ेः एक बार फिर Nora Fatehi ने ढाया कहर, लेटेस्ट Photos में दिखाई Hotness
तस्लीम शेख सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैl वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती है जोकि बड़ी तेजी से वायरल होती थीl
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3nU3bvh