Sunday, January 31, 2021

बजट 2021 से उम्मीदों के बीच शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स ने मारी 350 से ज्यादा अंकों की छलांग

नई दिल्ली। बजट 2021 से देश को उम्मीदों के बीच शेयर बाजार ने राहत के कुछ पल दिखाएं हैं। कई दिनों के बाद शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। जहां सेंसेक्स 358.21 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 50 में 100 से ज्यादा अंकों की तेजी देखने को मिल रही है। ऑटो, बैंकिंग आदि सभी सेक्टर में तेजी का माहौल बना हुआ है। विदेशी निवेशकों की ओर से इनफ्लो देखने को मिल रहा है। प्राइवेट बैंक और ऑयल कंपनियों के शेयरों में तेजी का माहौल बना हुआ है। वहीं फार्मा कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है।

यह भी पढ़ेंः- बजट के बाद बदलता है बाजार का रुख, आंकड़े दे रहे हैं कुछ इस तरह से गवाही

बाजार में तेजी का माहौल
बजट पेश होने से पहले आज शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 358.21 अंकों की तेजी के साथ 46,643.98 अंकों पर कारोबार कर रहा है। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 102.80 अंकों की तेजी के साथ 13,737.40 अंकों पर कारोबार कर रहा है। इससे पहले शेयर बाजार 7 फीसदी से ज्यादा टूट चुका था। बीएसई स्मॉल कैप 136.04, बीएसई मिड-कैप 103.95 और विदेशी निवेशकों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 146.10 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

यह भी पढ़ेंः- Budget 2021 वाले दिन इतनी चुकानी होगी पेट्रोल और डीजल की कीमत, जानिए कितने हुए दाम

सेक्टोरल इंडेक्स में हरियाली
आज सेक्टोरल इंडेक्स में हरियाली देखने को मिल रही है। बैंक एक्सचेंज और बैंक निफ्टी 400 से ज्यादा अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं बीएसई ऑटो 224.50 और कैपिटल गुड्स 211.60 अंकों की अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 99.34, बीएसई एफएमसीजी 35.35, बीएसई हेल्थकेयर 87.58, बीएसई आईटी 53.84, बीएसई मेटल 12.45, तेल और गैस 73.10, बीएसई पीएसयू 48.22 और बीएसई टेक में 47.24 अंकों की तेजी है।

यह भी पढ़ेंः- Budget 2021 : वित्त मंत्री सीतारमण की अग्निपरीक्षा आज, उम्मीद भरी निगाहों से देख रहा है देश

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बात बढ़त और गिरावट वाले शेयरों की करें तो इंडसइंड बैंक के शेयरों में 7.33 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। आईसीआईसीआई बैंक 4.79 फीसदी, हिंडाल्को और एचडीएफसी 1.50 फीसदी एवं बीपीसीएल के शेयरों में 1.42 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी ओर यूपीएल का शेयर 6.97 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। डॉ रेड्डी 3.61 फीसदी, टेक महिंद्रा 3.60 फीसदी, सिपला का शेयर 2.59 फीसदी ओर एचसीएल टेक का शेयर 1.43 फीसदी की गिरावट पर है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/36uMBZV