Friday, January 29, 2021

Kangana Ranaut निभाएंगी इंदिरा गांधी का किरदार, फिल्म आपातकाल और ऑपरेशन ब्लू स्टार पर होगी आधारित

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। कुछ वक्त पहले ही कंगना ने ऐलान किया था कि वह 10वीं शताब्दी की जम्मू-कश्मीर की रानी दिद्दा पर फिल्म बनाने वाली हैं। इसके बाद अब उन्होंने अपनी एक और फिल्म का ऐलान कर दिया है। इस फिल्म में वह भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) का किरदार निभाएंगी। इसकी जानकारी कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर दी है।

कान फिल्म फेस्टिवल में वार्डरोब मालफंक्शन का शिकार होते-होते बचीं थीं Priyanka Chopra, देखिए वायरल फोटोज

कंगना रनौत ने एक ट्वीट को रिट्वीट किया, जिसमें वह इंदिरा गांधी के लुक में नजर आ रही हैं। इसके साथ कंगना ने लिखा, 'यह एक आइकॉनिक महिला को लेकर मेरा फोटोशूट है, जो मैंने करियर की शुरुआत में किया था। मुझे इस बारे में पता नहीं था कि एक दिन उनका रोल मुझे स्क्रीन पर प्ले करने का मौका मिलेगा।'

इससे पहले कंगना रनौत ने 'मणिकर्णिका रिटर्न्स' फिल्म का ऐलान किया था। फिल्म कश्मीर की 10वीं सदी की रानी दिद्दा पर आधारित होगी। एक्ट्रेस ने बताया कि वह इसकी शूटिंग साल 2022 में शुरू करेंगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2KY6S2n