Tuesday, November 30, 2021

Manav Kaul के सामने कैसे आंसू बहा रही हैं Priyanka, सामने आया ये Video

फिल्में बनने और रिलीज होने के बाद उससे जुड़े कई किस्से वक्त के साथ सामने आते रहते हैं। कुछ किस्से बड़े रोचक होते हैं तो कुछ बेहद संवेदनशील। समय-समय पर उससे जुड़े लोग इन यादों को साझा करते आए हैं।
इसी कड़ी में मानव कौल ने अपनी फिल्म गंगाजल में प्रियंका से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया।


फिलहाल प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड में कम सक्रीय दिखाई दे रही हैं, लेकिन उन्होंने इस इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक दमदार रोल किए हैं। अपनी फिल्मों के चुनाव को लेकर वो हमेशा से ही बेहद पर्टिकुलर रही हैं। अपने इतने साल के करियर में उन्होंने कभी भी कमजोर छवि प्रदर्शित करने वाले करेक्टर नहीं किए। इसी कड़ी में प्रियंका ने फिल्म 'जय गंगाजल' की थीं। जिसे प्रकाश राज ने निर्देशित किया था। इस फिल्म में प्रियंका ने एक जांबाज पुलिस अधिकारी का किरदार निभाया था।

इसी फिल्म के सेट से जुड़ा एक किस्सा मानव कौल ने शेयर किया है। उन्होंने बताया था कि प्रियंका ने उन्हें गलती से मार दिया था जिसके बाद वह काफी ज्यादा रोने लगी थीं। उन्होंने कहा 'हम फाइट सीन कर रहे थे। उन्हें उठकर मुझे मारना था तो वह उठीं लेकिन गलती से उन्होंने मेरे गले पर वार कर दिया। हां, इसमें कोई बड़ी बात नहीं थी। वो आगे कहते हैं कि जब आप कोई मार धाड़ वाले सीन करते हैं तो कुछ ना कुछ गड़बड़ हो जाती है और चोट भी लग सकती है'। घटना के बाद प्रियंका मेरे पास आईं और मुझसे पूछा कि कहीं मुझे चोट तो नहीं लगी। इसके बाद मैंने उनसे कहा कि नहीं नहीं और फिर वह रोने लगीं। वह इतना ज्यादा रोने लगीं कि एक घंटे तक मुझे सारा काम छोड़कर उन्हें चुप कराना पड़ा। वह बार बार कह रही थीं कि मुझे पता है मैंने तुम्हें चोट पहुंचाई हैं'।

यह भी पढ़ेंः Kai Po Che का ये मशहूर Actor हुआ कोविड का शिकार, खुद के लिए उठाया ये कदम

इसका घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें प्रियंका रोती हुई नजर आ रही थीं और मानव उन्हें चुप करा रहे थे। साथ ही प्रियंका ने अपना कान भी पकड़ा था और मानव से माफी मांगी थी।
ऐसे ही कई किस्से इंडस्ट्री में हुए जिनको वक्त वक्त पर स्टार्स ने सबके साथ शेयर किया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3pdh5s4

शाहरुख खान को जिस DDLJ ने बनाया सुपरस्टार, उसी को चार बार कर चुके थे रिजेक्ट

नई दिल्ली: फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ शाहरुख खान की सबसे सफलतम फिल्मों में से एक है। लोगों की ऑलटाइम फेवरेट इस फिल्म ने शाहरुख खान को सुपरस्टार और रोमांस का किंग बना दिया। लेकिन क्या आप जानते हैं इस फिल्म को शाहरुख खान नहीं करना चाहते थे और वो इस फिल्म को चार बार मना कर चुके थे। आइये जानते हैं इसके पीछे की वजह।

किरदार से जुड़ी कई बातें की थीं

दरअसल शाहरुख ने फिल्म डीडीएलजे पर 20 साल बाद बनी एक डॉक्यूमेंट्री में इस बात का खुलासा किया था। इस दौरान उन्होंने शाहरुख खान ने अपने किरदार से जुड़ी कई बातें की थीं। उन्होंने बताया था कि एक रोमांटिक किरदार अदा करने के लिए उनकी उम्र कुछ ज्यादा थी।

नेगेटिव रोल पसंद किये जा रहे थे

शाहरुख खान ने बताया था कि मुझे लगता था कि मैं एक रोमांटिक किरदार अदा करने के लिए काफी बड़ा हूं। डीडीएलजे इस वजह से भी ठुकरा दी थी, क्योंकि वह ‘डर’ और ‘बाजीगर’ जैसी फिल्मों में अपने नेगेटिव रोल के लिए खूब पसंद किये जा रहे थे। लेकिन यश चोपड़ा ने एसआरके से बात की और उन्हें कहा था कि अगर आपको बड़े पर्दे पर अपनी जगह बनानी है तो आपको रोमांटिक रोल करने ही पड़ेंगे।

यह भी पढ़ें: जब इस हरकत के लिए शाहरुख खान को थप्पड़ मारना चाहती थीं जया बच्चन

शाहरुख खान ने बताया था कि उन्हें ‘राज’ का रोल काफी गर्लिश लगता था। उन्होंने फिल्म को केवल यश चोपड़ा और आदित्य चोपड़ा से मिले प्यार के लिए ही साइन की थी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3DbNyDK

अलिया, रणवीर ने दी नोरा फतेही को टक्कर, वीडियो ने लगाई सोशल मीडिया पर आग

शादियों का सीजन शुरू होते ही हर दिन बी-टाउन से किसी न किसी के शादी की खबरें सामने आ रही हैं ऐसे में सोशल मीडिया पर आलिया (Alia Bhatt), कृति सेनन (Kriti Sanon), नोरा फतेही (Nora Fatehi) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के डांस के वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे हैं। ऐ वीडियो दिल्ली की एक शादी के है। जहां आलिया भट्ट (Alia Bhatt), रणवीर सिंह (Ranveer Singh), कृति सेनन (Kriti Sanon) और नोरा फतेही (Nora Fatehi) परफॉर्म करने पहुंचे थे। उसी के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं, फैंस इन क्लिप को इंस्टाग्राम पर फिर से शेयर कर रहे हैं।

दरहसल सोशल मीडिया पर एक दिल्ली की शादी के कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं। इन वीडियोज में हम देख सकते हैं कि रणवीर सिंह ने 'खलीबाली', 'आंख मारे' जैसे गांनो पर परफॉर्रम करके लोगों को झूमने पर मजबूर किया। जबकि ब्लू करल की ड्रेस पहने आलिया भट्ट ने इस शादी में 'तम्मा तम्मा' और 'कर गई चुल' पर डांस किया। दोनों वैसे तो साथ में फिल्म 'गली बॉय' (Gully Boy) में धूम मचा चुके हैं। इस शादी में भी दोनों ने महफिल लूट ली।

आपको बता दें कि आलिया भट्ट और रणवीर सिंह इस समय दिल्ली में ही अपनी नई फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की शूटिंग कर रहे हैं। धर्मेंद, शबाना आजमी और जया बच्चन भी इस समय दिल्ली में ही हैं और सभी कलाकार करण जौहर की मच-अवेटेड फिल्म में नजर आने वाले हैं। बीते दिनों ही करण जौहर ने इस फिल्म से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया था।

यह भी पढ़ें-Hazel ने लिखा बेहद ही रोमांटिक पोस्ट, इस अंदाज में Social Media पर दिखाया प्यार



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3G4qPvg

Kai Po Che का ये मशहूर Actor हुआ कोविड का शिकार, खुद के लिए उठाया ये कदम

पिछले करीब डेढ़ साल से आमजन से लेकर सेलेब्स तक, सबने कोविड और उसके प्रभावों को करीब से देखा है। कई तो इसकी बली भी चढ़ चुके हैं। न जाने ही कितनों ने इस दौरान अपनों को खोया है। पिछले कुछ वक्त से इसकी गति धीमी जरूर दिखाई दे रही थी, लेकिन ताजा खबरों की मानें तो ये एक बार फिर नए वैरियंट के रूप में सामने आ गया है।


दरअसल जबसे इसकी रफ्तार में गिरावट आई थी केंद्र सरकार से लेकर राज्य तक सब बेफिक्र हो गए थे। मॉल्स से लेकर सिनेमा हॉल तक लगभग हर चीज खुल चुकी है। बॉलीवुड का घर कहे जाने वाले महाराष्ट्र में सिनेमा हॉल लगभग पूरी तरह से खुल चुके है, लेकिन राज्य में कोरोना ने लंबे ब्रेक के बाद फिर अपने पैर पसारना शुरू कर दिया है।

जी हां अभी हाल ही में उर्मिला मांतोडकर, कमल हासन और तनीषा मुखर्जी के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आई थी। अब एक्टर अमित साध भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है। फैंस के लिए एक पोस्ट लिखते हुए उन्होंने बताया कि उन्होंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है।


उन्होंने कहा कि कई सावधानियां बरतने के बाद भी मैं कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया हूं। लक्षण माइल्ड हैं, सारे नियमों का पालन करते हुए मैं खुद को घर पर ही क्वारंटाइन करूंगा। मुझे यकीन है कि मैं पहले से ज्यादा मजबूत और बेहतर होकर लौटूंगा। प्लीज अपना और दूसरों का भी ख्याल रखे। आप सभी को ढेर सारा प्यार।


इस पोस्ट के बाद से ही अमित के फैंस और करीबी उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।

फिलहाल इन खबरों से ये तो साफ जाहिर है कि कोविड औऱ उसके नए वैरियंट को हल्के में लेना सरकार से लेकर आमजन के लिए खतरे से खाली नहीं होगा। अगर एक बार फिर से ठोस कदम उठाने में देर की गई तो न जाने कितने नाम इस लिस्ट में जुड़ते चले जाएंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3o9tA8F

Gold Silver Price Today: सोने-चांदी के दाम में उछाल, जानिए आज कितना हुआ महंगा

Gold Silver Price Today: वैश्विक बाजार में सोना और चांदी (Gold Silver Price) में उतार चढ़ाव देखा जा रहा है। कारोबार सप्ताह के तीसरे दिन यानी बुधवार को (01 दिसंबर, 2021) सोना (Gold Price) और चांदी (Silver Price) की कीमतों में तेजी जर्ज की गई है। आज सोना (Gold Price) 0.04 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 48,810.00 रुपए पर है। वहीं चांदी की चमक में तेजी आई है। एक किलो चांदी (Silver Price) 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 63,210.00 रुपए पर है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 48,640.00 रुपए में बिक रहा है और एक किलो चांदी 62,990.00 रुपए में मिल रही है।

 

10 ग्राम सोने (10 Grams gold) की कीमत की भाव
प्रमुख शहरों में गोल्ड की कीमतों पर नजर डालें तो दिल्ली में 22 कैरेट के (22 Carat Gold) सोने की कीमत 44,587 और 24 कैरेट सोने (24 Carat Gold) की कीमत 48,640 चल रही है। मुंबई में 22 कैरेट सोना 44,660 और 24 कैरेट सोना 48,720 पर चल रहा है। कोलकाता में 22 कैरेट सोना 44,605 रुपए है, वहीं 24 कैरेट सोना 48,660 रुपए है। चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 44,770 और 24 कैरेट 48,860 रुपए पर है। ये कीमतें प्रति 10 ग्राम सोने (10 Grams gold) पर हैं।

शहर का नाम 22 कैरेट सोने का भाव 24 कैरेट सोने का भाव
दिल्ली 44,587 48,640
मुंबई 44,660 48,720
कोलकाता 44,605 48,660
चेन्नई 44,788 48,860
बेंगलुरू 44,697 48,760
हैदराबाद 44,733 48,800
जयपुर 44,660 48,720
लखनऊ 44,669 48,730
भोपाल 44,706 48,770

सोना उच्चतम स्तर से करीब 7,41 रुपए सस्ता
सोना अभी भी अपने अब तक के रिकॉर्ड स्तर से करीब 7,410 रुपए प्रति दस ग्राम रुपए सस्ता बिक रहा है। पिछले कई दिनों से सोने के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। सोना अगस्त 2020 में ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया था। उस वक्त सोना 56,200 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर पहुंच गया था।

यह भी पढ़ें:— Aadhaar Card : UIDAI ने जनता की दी बड़ी राहत, अब कहीं पर भी डाउनलोड करें आधार कार्ड

निवेश के लिए करना होगा थोड़ा इंतजार
जानकारों के कहना है कि चांदी 26 डॉलर से 26.50 डॉलर प्रति औंस आ सकता है। इसका असर भारतीय बाजार में भी देखने को मिल सकता है। सोना एक बार फिर से 45,000 हजार प्रति दस ग्राम और चांदी 68 हजार प्रति किलो के आसपास आ सकती है। ऐसे में जो सोना-चांदी में निवेश करने की तैयारी कर रहे हैं, उनको थोड़ा इंतजार करना बेहतर होगा।

यह भी पढ़ें :— Aadhaar Card : आधार से होने वाले फ्रॉड से बचना है, तो भूल से भी ना करें ये गलतियां

हॉलमार्क देखकर ही खरीदे सोना
सोना खरीदते समय उसकी क्वॉलिटी का ध्यान जरूर रखें। हॉलमार्क देखकर ही सोने के गहनों की खरीदना चाहिए। हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है और भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है। हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3xOl3LC

जब इस हरकत के लिए शाहरुख खान को थप्पड़ मारना चाहती थीं जया बच्चन

नई दिल्ली: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अब तक कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। सिर्फ इंडिया में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी लाखों करोड़ों चाहने वाले लोग हैं। हर कोई बादशाह खान के साथ अदब से पेश आता है। लेकिन एक शख्स ऐसा भी है जो उन्हें थप्पड़ मारने की चाह भी रखता था। और ये शख्स कोई और नहीं बल्कि महानायक अमिताभ बच्चन की पत्नी और एक्ट्रस जया बच्चन (Jaya Bahchcna) हैं। जो बहूं ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के लिए ऐसा करना चाहती थीं।

srk_and_jaya.jpg

ऐश्वर्या को कहा था भला बुरा

वैसे तो शाहरुख और ऐश्वर्या जोश, मोहब्बतें और देवदास जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं, दोनों की जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद भी किया, लेकिन जब सलमान खान, ऐश्वर्या राय साथ में थे। तब सलमान को ऐश्वर्या का शाहरुख के साथ काम करना बिल्कुल पसंद नहीं था। ऐसे में जब शाहरुख और ऐश्वर्या किसी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। तब सलमान ने सेट पर आकर शाहरुख खान को काफी भला बुरा कहा था। इसीलिए ऐश्वर्या को वो फिल्म छोड़नी पड़ी थी और इसी वजह से शाहरुख ने भी ऐश्वर्या के बारे में कुछ गलत बातें बोल दी थी।

गुस्सा हो गईं थीं जया बच्चन

शाहरुख की ये बातें सुनकर जया बच्चन शाहरुख से इस कदर नाराज हो गई थीं। कि उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में शाहरुख को थप्पड़ मारने की बात तक कह दी थी। जया बच्चन ने कहा था कि, "हां मैं उसे थप्पड़ मारती, लेकिन वैसे जैसे एक मां अपने बेटे को मारती है। हालांकि, मुझे अभी तक शाहरुख से बात करने का मौका नहीं मिला है। मैं शाहरुख से जल्द ही बात करुंगी।

यह भी पढ़ें: करोड़ों कमाती हैं अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता, इस वजह से बॉलीवुड से रहीं दूर

srkwithjayabachchan.jpg

शाहरुख ने जया को दिया था जबाव

वैसे आपको बता दे कि जब जया बच्चन ने शाहरुख की फिल्म हैप्पी न्यू ईयर की काफी आलोचना की थी और कहा था कि ये बहुत ही बकवास फिल्म है और अगर फिल्म में अभिषेक बच्चन नहीं होते, तो वो ये फिल्म कभी नहीं देखतीं। जया के इस बयान पर शाहरुख खान ने भी जया को जवाब देते हुए कहा था कि अमिताभ बच्चन की फिल्म अमर-अकबर-एंथनी भी काफी बकवास थी, लेकिन फिर भी इसे सबसे ज्यादा एंटरटेनिंग फिल्म में से एक माना जाता है।

यह भी पढ़ें: इस एक्ट्रेस से अपनी तारीफ सुनने के लिए तरसते थे राजेश खन्ना, हमेशा मिलती थी आलोचना



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3d99Lbf

महंगाई का झटका! माचिस से लेकर रसोई गैस तक सब महंगा, जानिए किस-किस के दाम बढ़े

नई दिल्ली। आज दिसंबर महीने का पहला दिन है और महीने के पहले दिन ही आम आदमी को महंगाई का बड़ा झटका लगा है। आज यानी 1 दिसंबर से रसोई गैस, माचिस और बैंक से लेकर रोजमर्रा से जुड़े कई नियम बदल गए है। इन बदलावों का असर आम आदमी से लेकर खास तक के जीवन पर होगा। इन बदलावों में LPG रसोई गैस सिलेंडर के दाम, होम लोन ऑफर, SBI क्रेडिट कार्ड ऑफर, आधार-UAN लिंकिंग आदि शामिल है। आइए जानते हैं कि 1 दिसंबर यानी आज से क्या क्या महंगा होने जा रहा है।


माचिस के दाम बढ़े
आज यानी एक दिसंबर से माचिस के दाम 1 रुपए बढ़ गए है। इस बढ़ोतरी के बाद माचिस की नई कीमत 2 रुपए हो गई है। करीब 14 साल बाद कीमत में बढ़ोतरी हुई है। आखिरी बार साल 2007 में माचिस की कीमत में 50 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी।

PNB की ब्याज दरें घटी
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपने बचत खाताधारकों को बड़ा झटका दिया है। दरअसल, सेविंग्स अकाउंट की ब्याज दरों में कटौती की गई है। अब सालाना ब्याज दर 2.90 फीसदी से घटकर 2.80 फीसदी हो गई है। नई दरें 1 दिसंबर से लागू हो गई है।

PhonePe से रिचार्ज हुआ महंगा
आप फोन पे यूजर्स हैं तो अब से 50 रुपये से अधिक के मोबाइल रिचार्ज पर आपको 1-2 रुपए प्रोसेसिंग फीस देना होगा। फोन पे के प्रवक्ता ने कहा कि रिचार्ज को लेकर हर छोटे स्तर पर प्रयोग कर रहे हैं। इसके तहत कुछ उपयोगकर्ता मोबाइल रिचार्ज के लिए भुगतान कर रहे हैं। 50 रुपए से कम रिचार्ज पर कोई शुल्क नहीं है जबकि 50 रुपए से 100 रुपये के रिचार्ज पर एक रुपया और 100 रुपए से ऊपर के रिचार्ज पर 2 रुपए का शुल्क है।

SBI क्रेडिट कार्ड महंगा
देश के सबसे बड़े बैंक SBI के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो 1 दिसंबर से झटका लगने जा रहा है। एसबीआई की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक हर खरीदारी पर 99 रुपए और टैक्स अलग से देना होगा। यह प्रोसेसिंग चार्ज होगा।

यह भी पढ़ें :— Aadhaar Card : आधार से होने वाले फ्रॉड से बचना है, तो भूल से भी ना करें ये गलतियां

 

LPG सिलेंडर 103.50 रुपए हुआ महंगा
देश की सबसे बड़ी सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) ने 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 103.50 रुपए प्रति सिलेंडर तक का इजाफा किया है। दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत आज से 100.50 रुपए प्रति सिलेंडर बढ़कर 2101 रुपए हो गई है। हालांकि, सबसे बड़ी राहत की बात है कि तेल कंपनियों ने आम आदमी के उपयोग वाले घरेलू 14.2 किग्रा बिना सब्सिडी की रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की है।

यह भी पढ़ें:— Aadhaar Card : UIDAI ने जनता की दी बड़ी राहत, अब कहीं पर भी डाउनलोड करें आधार कार्ड

 

हॉलमार्किंग नियमों का सख्ती से होगा पालन
आज से अब हॉलमार्किंग नियमों का सख्ती से पालन करना अनिवार्य है, ऐसा ना करने पर ज्वेलर पर सख्त से सख्त कार्रवाई भी हो सकती है। देशभर के 256 जिलों में हॉलमार्किंग को अनिवार्य कर दिया गया है। इसके तहत जिन ज्वेलर्स का टर्नओवर 40 लाख से ज्यादा है या फिर वो रजिस्टर्ड है, तो उनकी दुकान में हर ज्वेलरी पर हॉलमार्क होना आवश्यक है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3o8GovO

Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल की आज की कीमत जारी, जानिए आपके शहर में एक लीटर तेल का भाव दिसंबर

Petrol-Diesel Price Today on 01 December 2021. सरकारी तेल कंपनियों ने बुधवार के लिए पेट्रोल-डीजल के नए रेट (Petrol Diesel Price Today) जारी कर दिए हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बीच राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार स्थिर हैं। तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम में 27 दिनों से कोई बदलाव नहीं किया गया है। नवंबर के पहले सप्ताह पेट्रोल के दाम 7 रुपए से 8 रुपए तो वहीं डीजल के दाम 11 रुपए से 13 रुपए तक घटे थे। केंद्र के फैसले के बाद विभिन्न राज्यों ने वैट पर भी कटौती की है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज दिल्ली में पेट्रोल का दाम (Petrol Price) 104.01 रुपए प्रति लीटर है, वहीं डीजल 86.71 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है। दिवाली के बाद ही ईंधन के दाम स्थिर बने हुए हैं।


जानिए महानगरों के लेटेस्ट भाव (Know the latest prices of petrol and diesel in metros)
महानगरों में तेल के कीमतों की बात करे तो आज दिल्ली में (Petrol Diesel Price in Delhi) पेट्रोल का दाम 104.01 रुपए जबकि डीजल 86.71 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं मुंबई (Petrol Diesel Price in Mumbai) की बात करें तो यहां पेट्रोल की कीमत 109.98 रुपए व डीजल की कीमत 94.14 रुपए प्रति लीटर है। चेन्नई (Petrol Diesel Price in Chennai) में पेट्रोल 101.40 रुपए प्रति लीटर है और डीजल 91.42 रुपए प्रति लीटर में बिक रहा है। कोलकाता (Petrol Diesel Price in Kolkata) में पेट्रोल 104.67 रुपए प्रति लीटर है और डीजल 89.79 रुपए प्रति लीटर है।


शहर का नाम पेट्रोल रुपए/लीटर डीजल रुपए/लीटर
दिल्ली में पेट्रोल 104.01 रुपए और डीजल 86.71 रुपए प्रति लीटर
मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपए और डीजल 94.14 रुपए प्रति लीटर
कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपए और डीजल 89.79 रुपए पति लीटर
चेन्‍नई में पेट्रोल 101.40 रुपए और डीजल 91.42 रुपए पति लीटर
भोपाल में पेट्रोल 107.23 रुपए और डीजल 90.87 रुपए प्रति लीटर
हैदराबाद में पेट्रोल 108.20 रुपए और डीजल 94.62 रुपए प्रति लीटर
बैंगलुरू में पेट्रोल 100.58 रुपए और डीजल 85.01 रुपए प्रति लीटर
लखनऊ में पेट्रोल 95.28 रुपए और डीजल 86.80 रुपए पति लीटर
जयपुर में पेट्रोल 107.04 रुपए और डीजल 90.69 रुपए पति लीटर

 

यह भी पढ़ें :— Aadhaar Card: आधार में एड्रेस अपडेट करना हुआ कठिन, UIDAI ने नियमों में किया ये बदलाव

इन शहरों में 100 रुपए के पार है पेट्रोल
अब तक कई शहरों में पेट्रोल का दाम 100 रुपए प्रति लीटर के पार जा चुका है। सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल राजस्‍थान के श्रीगंगानगर में है। रत्‍नागिरी, प्रभनीद, औरंगाबाद, जैसलमेर, गंगानगर, लेह, बंसवाड़ा, इंदौर, जयपुर, दिल्ली, गुजरात, कोलकाता, पटना, चेन्‍नई, भोपाल, ग्‍वालियर, गुंटुर, ककिनाडा, चिकमंगलुर, शिवमोग्‍गा और लेह भी शामिल है। इसके अलावा महानगरों में मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु में पेट्रोल पहले ही 100 रुपए प्रति लीटर के आंकड़े को पार कर चुका है।

यह भी पढ़ें:— Aadhaar Card : UIDAI ने जनता की दी बड़ी राहत, अब कहीं पर भी डाउनलोड करें आधार कार्ड

 

हर रोज सुबह 6 बजे तय होते हैं रेट
सभी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों IOC, BPCL और HPCL के पेट्रोल-डीजल की कीमत हर दिन घटती-बढ़ती रहती हैं। पेट्रोल-डीजल का नया दाम रोजाना सुबह 6 बजे अपडेट होता है। सुबह छह बजे से नई दरें लागू हो जाती हैं। जिसमें एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़कर पेट्रोल डीजल का दाम लगभग दोगुना हो जाता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2ZDQHyy

रेड कार्पेट पर प्रियंका चोपड़ा की ड्रेस संभालते नजर आए निक जोनस, वीडियो देख फैंस हुए कायल

नई दिल्ली: बॉलीवुड और हॉलीवुड की फेमस जोड़ी प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) हाल ही में अपनी तलाक की झूठी खबरों के बीच एक अवॉर्ड फंक्शन में नजर आए। दोनों ने रेड कार्पेट पर खूब रोमांटिक पोज दिए। वहीं, इस दौरान कुछ ऐसा देखने को मिला, जिसका वीडियो (Nick Jonas and Priyanka Chopra Video) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और जिस पर फैंस उन पर खूब प्यार बरसा रहे है।

प्रियंका ने निक के साथ किया जोक क्रैक

बता दें कि निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा हाल ही 'जोनस ब्रदर्स फैमिली रोस्ट' को लेकर भी चर्चा में थीं। नेटफ्लिक्स पर रिलीज किए गए इस शो में प्रियंका, पति निक को रोस्ट करती दिखी थीं। शो में प्रियंका ने बच्चों को लेकर एक ऐसा जोक क्रैक किया कि निक के चेहरे का रंग ही उड़ गया।

प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि कहा था कि 'सिर्फ हम ही एक कपल हैं, जिसके बच्चे नहीं हैं। इसलिए मैं यह अनाउंस करने के लिए ऐक्साइटेड हूं कि मैं और निक एक्सपेक्ट कर रहे हैं....'इतना सुनते ही निक की हालत खराब हो गई और तभी प्रियंका ने आगे कहा- आज रात पीने और कल तक सोने के लिए।

यह भी पढ़ें: इस एक्ट्रेस से अपनी तारीफ सुनने के लिए तरसते थे राजेश खन्ना, हमेशा मिलती थी आलोचना



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3d3Jafz

Guest के लिए आसान नहीं होगी Katrina और Vicky की शादी, झेलनी पड़ेगी ये मुसीबत

इन दिनों अगर किसी की शादी की चर्चा है तो वो है कैट और विक्की की शादी। बॉलीवुड में इन दिनों लोग इन्हीं की खबरों को पढ़ और सुन रहे हैं। खबरें हैं इस महीने दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे। जिसके लिए चुपके-चुपके सारी तैयारियां की जा रही हैं। प्राइवेसी को प्रियोरिटी पर रखते हुए हर चीज गुपचुप अंदाज में हो रही है।

अब कोरोना के खतरे को देखते हुए शादी समारोह में पहुंचने वाले गेस्ट के लिए नए नियम बनाए गए हैं, जिन्हें मेहमानों को पालन करना होगा।

कैटरीना और विक्की कौशल की शादी पर भी कोरोना के इस नए वेरिएंट का खतरा मंडरा रहा है, क्योंकि इसमें कई मेहमान बाहर के देशों से आने वाले हैं। ऐसे में होने वाले दूल्हा-दुल्हन ने नए नियम बनाए हैं।

1- जो गेस्ट शादी में शामिल होने पहुंचेंगे उनसे पूछा जाएगा कि उन्होंने वैक्सीन लगाया है कि नहीं।

2- जिन्होंने एक डोज लगाया होगा उन्हें शादी से 48 घंटे पहले कोरोना टेस्ट कराना होगा।

3- मैरेज वेन्यू पर भी गेस्ट को अपना टेस्ट कराना जरूरी होगा।

4- शादी में पहुंचे मेहमान फोन और कैमरा इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। ना ही खुद की भी फोटो क्लिक कर सकते हैं। एक सीमा के बाद फोन अंदर ले जाना भी मना हो जाएगा।

यह भी पढ़ेंः एक बार फिर खुली जैकलीन की पोल, इस बार Viral हो रही खुद किस करती तस्वीरें

सूत्रों के अनुसार राजस्थान के सवाईमाधोपुर में शादी 7 से 9 दिसंबर के बीच सम्पन्न होने वाली है। हालांकि अभी तक कैट और विक्की की तरफ से किसी भी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। न ही किसी के दोस्त या परिवार ने किसी भी तरह की कोई टिप्पणी की है। अब देखना ये हैं कि क्या वाकई यह शादी 7 से 9 दिसंबर के बीच सम्पन्न होने वाली है। मीडिया के साथ-साथ फैंस भी इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3Ii8XiL

जब नरगिस ने किया था शम्मी कपूर को 'किस' करने का वायदा, लेकिन फिर ऐसा क्या हुआ कि नरगिस वादे से पीछे हट गई

90’s की सुपरहिट जोड़ियों में से एक रही नरगिस और शम्मी कपूर की जोड़ी फैंस की पसंदीदा जोड़ियों में से एक थी। दोनों की जोड़ी कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आई थी। इन दोनों की जोड़ी ने 'बरसात', 'आवारा', 'श्री 420' जैसी कई सुपरहिट फिल्में साथ में दीं। 1949 में आई 'बरसात' के सुपरहिट होने के बाद 'आवारा' में भी राज कपूर के साथ नरगिस काम करना चाहती थीं। हालांकि तभी राज कपूर और नरगिस के अफेयर की खबरें सामने आने लगीं जिसके बाद नरगिस का परिवार नहीं चाहता था कि वह 'आवारा' में काम करें। शम्मी कपूर ने एक बार खुलासा किया था, ‘नरगिस ने मुझसे वायदा किया था कि अगर उन्हें राज कपूर की फिल्म आवारा मिल जाती है तो वो मुझे किस करेंगी।’ लेकिन लंबे समय बाद वह वायदा पूरा नहीं हो सका था।

sammi_kapoor_.jpg

दरहसल उस समय की रिपोर्टस की मानें तो नरगिस जब 'बरसात' में काम कर रही थीं तब शम्मी कपूर स्कूल में पढ़ा करते थे। शम्मी ने एक बार नरगिस को काफी परेशान देखा क्योंकि वह राज कपूर के साथ 'आवारा' में काम करना चाहती थीं लेकिन उनके परिवार वाले इसके सपोर्ट में नहीं थी। इसके बाद शम्मी कपूर ने नरगिस से कहा कि वक्त के साथ उनका परिवार इसके लिए मान जाएगा।

यह भी पढ़ें-बाहुबली को देख कर जब परेशान हुए Fans, मिनटों में कर डाला Troll

शम्मी कपूर की बात सुनकर नरगिस खुश हो गई और उन्होंने शम्मी कपूर से वादा किया था कि अगर ऐसा हुआ तो वह उन्हें किस करेंगी। इसके बाद फिल्म 'बरसात' आई जिसमें नरगिस ही राज कपूर के साथ नजर आईं। यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई। इसके बाद उनके परिवार वाले आवारा में काम करने के लिए भी राजी हो गए। और तब तक शम्मी कपूर अपने कॉलेज की पढ़ाई पूरी कर चुके थे और पिता पृथ्वीराज कपूर के साथ थिएटर में काम कर रहे थे।

एक दिन शम्मी कपूर की मुलाकात एक बार फिर नरगिस से हुई। शम्मी कपूर ने नरगिस को उनके किस दिए जाने के वादे को याद दिलाया। तब नरगिस ने शम्मी को किस करने से इंकार कर दिया क्योंकि अब वह दोनों बड़े हो चुके थे। इसके बाद नरगिस ने शम्मी से कुछ और मांगने को कहा तो किस के बदले शम्मी ने एक ग्रामोफोन मांग लिया। और नरगिस ने शम्मी कपूर को एक ग्रामोफोन और कुछ रिकॉर्ड्स खरीद कर गिफ्ट किए थे।

यह भी पढ़ें-इस एक्ट्रेस से अपनी तारीफ सुनने के लिए तरसते थे राजेश खन्ना, हमेशा मिलती थी आलोचना



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3llxyJD

एक बार फिर खुली जैकलीन की पोल, इस बार Viral हो रही खुद किस करती तस्वीरें

जैकलीन फर्नांडिस की मुश्किलें दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही हैं। ये मुश्किलें उनकी और सुकेश चंद्रशेखर की एक साथ निजी तस्वीरें वायरल होने के बाद बढ़ी हैं।

बता दें कि जैकलीन ने प्रवर्तन निदेशालय के सामने इनकार सुकेश के साथ किसी भी तरह के संबंध से इंकार कर दिया था। अब जब ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं तो साफ है कि उनकी मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। इन फोटोज में जैकलीन की पोल खुलती नजर आ रही है।

दरअसल, जैकलीन फर्नांडिस और सुकेश चंद्रशेकर की एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस फोटो में सुकेश एक शीशे के सामने खड़े होकर फोटो खींचते हुए नजर आ रहा है, जबकि जैकलीन उसे गाल पर किस करते हुए दिख रही हैं।

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि ये फोटो इसी साल अप्रैल और जून की है, जब दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद सुकेश अंतरिम जमानत पर जेल से बाहर आया था।इससे कुछ दिन पहले भी हमने जैकलीन की सुकेश के साथ एक फोटो दिखाई थी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3D4mypP

रिलीज होने जा रहा है RRR का ट्रेलर, कुछ इस अंदाज में Alia देंगी फैंस को सरप्राइज

कोविड की वजह से न जाने कितनी फिल्म्स की रिलीज रूकी हुई है तो वहीं कितनी फिल्म्स अभी आधी-अधूरी ही बनी हैं। फिल्म्स के मेकर्स बार-बार रिलीज डेट को लेकर अटके हुए हैं। दरअसल मेकर्स नहीं चाहते कि वो ओटीटी प्लेटफार्म का सहारा लेकर फिल्म रिलीज।

अब फिल्म RRR को ही ले लीजिए। फैंस डायरेक्टर एसएस राजामौली की मोस्ट अवेटेड फिल्म RRR का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच एक अच्छी खबर सामने आई है। बता दें कि इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज करने की मेकर्स धमाकेदार तैयारी कर रहे हैं। अब ट्रेलर 3 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा।


आखिरकार मेकर्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट शेयर कर ट्रेलर रिलीज होने की तारीख का ऐलान कर ही दिया है। बताया जा रहा है कि ट्रेलर रिलीज से पहले एक बड़ा इवेंट और प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की जाएगी जिसमें फिल्म की कास्ट शामिल होगी।

यह भी पढ़ेंः बाहुबली को देख कर जब परेशान हुए Fans, मिनटों में कर डाला Troll

आपको बता दें कि फिल्म में राम चरण, जूनियर एनटीआर, अजय देवगन और आलिया भट्ट लीड रोल में है। 450 करोड़ के बजट में तैयार हुई ये फिल्म 7 जनवरी 2022 को तेलुग, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषा में रिलीज की जाएगी। ये फिल्म आजादी से पहले के भारत पर बनाई गई है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/31hHmNz

इस एक्ट्रेस से अपनी तारीफ सुनने के लिए तरसते थे राजेश खन्ना, हमेशा मिलती थी आलोचना

नई दिल्ली: बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) ने फिल्म ‘आखिरी खत’ से हिंदी सिनेमा में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों और इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बनाई। जहां उनकी एक्टिंग और फिल्मों का पूरा देश दीवाना था, वहीं, एक एक्ट्रेस ऐसीं थीं, जिनकी तारीफ सुनने के लिए राजेश खन्ना तरसते थे। लेकिन वो हमेशा उनकी फिल्मों की आलोचना करती थीं।

rajesh_1.jpg

अंजू महेंद्रू के साथ अपनी फिल्में देखा करते थे

दरअसल वो एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि राजेश खन्ना की गर्लफ्रेंड अंजू महेंद्रू थीं। स्क्रीन मैगजीन में छपे लेख के मुताबिक राजेश खन्ना गर्लफ्रेंड अंजू महेंद्रू के साथ अपनी फिल्में देखा करते थे और उनके मुंह से तारीफ सुनने का इंताजर करते थे। लेकिन वो तारीफ की जगह हमेशा उनकी आलोचना करती थीं।

मैं उनसे तारीफ की उम्मीद नहीं करता था

इस बारे में राजेश खन्ना ने कहा था कि मैं उनसे तारीफ की उम्मीद नहीं करता था। मैं बस केवल एक स्वीकृति चाहता था, एक इशारा जो आश्वस्त करता हो, लेकिन वो हमेशा ही आलोचनात्मक रहीं। लेख के मुताबिक अंजू महेंद्रू ने भी राजेश खन्ना की तारीफ न करने की वजह बताई थी। उन्होंने बताया था कि मैं आलोचना करती थी, क्योंकि मैं ऐसी ही हूं। अगर वो गलत हैं तो मैं उन्हें गलत ही कहूंगी। केवल खुश करने के लिए मैं तारीफ नहीं कर सकती थीं।

यह भी पढ़ें: करोड़ों कमाती हैं अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता, इस वजह से बॉलीवुड से रहीं दूर

rajesh_3.jpg

कई लोग उनके घमंड को बढ़ावा देते थे

अंजू महेंद्रू ने बताया था कि पहले से ही राजेश खन्ना के आसपास रहने वाले कई लोग उनके घमंड को और बढ़ावा देते थे। लेकिन मैं हमेशा से ही फ्रैंक थी। इसलिए मुझे जो सही लगता था मैं कहती थी। आपको बता दें कि संघर्ष के दिनों में भी अंजू महेंद्रू ने ही राजेश खन्ना का सबसे ज्यादा साथ दिया था, लेकिन जैसे-जैसे वो अपने करियर में आगे बढ़ रहे थे, दोनों के बीच दरार और भी बढ़ती जा रही थी। इसके बाद धीरे-धीरे दोनों अलग ही हो गए।

यह भी पढ़ें: इस एक्ट्रेस से बेहद प्यार करते थे करण जौहर, सिर्फ एक बार कहने पर पहाड़ से लगा दी थी छलांग



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3pjOuRY

ट्रैक पर लौट रही भारत की अर्थव्यवस्था, दूसरी तिमाही में 8.4 फीसदी पहुंची जीडीपी की ग्रोथ

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है। आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही में शानदार 8.4 फीसदी GDP ग्रोथ दर्ज की गई है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) ने चालू वित्त वर्ष यानि 2021-22 की दूसरी तिमाही के जीडीपी नतीजे जारी किए हैं। जिसमें बताया गया है कि दूसरी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ रेट 8.4 फीसदी रही है।

अर्थव्यवस्था के पटरी पर लौटनी की उम्मीद
बता दें कि पिछले साल की इसी अवधि में जीडीपी में 7.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी। वहीं चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद यानि जीडीपी की ग्रोथ रेट रिकॉर्ड 20.1 फीसदी दर्ज की गई थी। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि इस साल भारत की अर्थव्यवस्था वापस पटरी पर लौट सकती है।

भारत करीब दो साल से कोरोना महामारी से जूझ रहा है। कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन की वजह से भारतीय अर्थव्यवस्था गर्त में चली गई थी। वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही में जीडीपी में 23.9 फीसदी की भारी गिरावट देखने को मिली थी। वहीं दूसरी तिमाही में जीडीपी में 7.5 फीसदी की गिरावट आई थी और तीसरी तिमाही में 0.4% जीडीपी रही थी। हालांकि चौथी तिमाही यानि जनवरी-मार्च में जीडीपी ग्रोथ रेट 1.6 फीसदी दर्ज की गई। ऐसे साल 2020-21 के लिए जीडीपी ग्रोथ रेट -7.3% फीसदी रही थी।

यह भी पढ़ें: 14 देशों में पहुंचा कोरोना का Omicron वेरिएंट, संसद में सरकार ने बताया, भारत में एक भी केस नहीं

वहीं अब एक बार फिर से भारतीय अर्थव्यवस्था के वापस पटरी पर लौटने की उम्मीद है। कई एजेंसियों ने दूसरी तिमाही में डीजीपी ग्रोथ 7 से 9 फीसदी रहने का अनुमान लगाया था। इंडिया रेटिंग्स ने दूसरी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ 8.3 फीसदी रहने की बात कही थी। इसके साथ ही एजेंसी ने पूरे वित्त वर्ष के दौरान जीडीपी में बढ़त 9.4 फीसदी की उम्मीद भी जताई है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3G66oyl

बाहुबली को देख कर जब परेशान हुए Fans, मिनटों में कर डाला Troll

स्टार्स की जिंदगी भी आसान नहीं होती। जहां पल भर में फैंस उन्हें सिर पर चढ़ां लेते हैं तो वहीं मिनटों में जमीन पर भी उतार देते हैं। उनके लिए आसान होता है किसी को भी ट्रोल कर देना। बड़े से बड़े स्टार्स इसका शिकार हो चुके हैं। अब इस कड़ी में साउथ सुपरस्टार प्रभास का नाम जुड़ गया है।

दरअसल वो बीती रात मुंबई में स्पॉट हुए जहां वो अपनी आने वाली फिल्म आदिपुरुष की शूटिंग पूरी करने पहुंचे थे। फिल्म अगले साल 11 अगस्त को रिलीज होगी। रिपोर्ट्स की मानें तो प्रभास की आदिपुरुष का बजट 400 करोड़ रुपए हैं।

बता दें कि फिल्म का हाल्फ पार्ट पहले ही रिकॉर्ड हो चुका है। बस यही वो मौका था जब प्रभास ट्रोल हो गए। उनकी फोटोज को देख फैन्स शॉक्ड रह गए हैं। दरअसल इन फोटोज में उनका लुक एकदम डिफरेंट लग रहा है और उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल हो रहा है। बस फिर क्या था लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर ही ट्रोल करना शुरू कर दिया।

फोटोज में प्रभास कैप और गॉगल लगाए नजर आ रहे हैं। उनका वजन बढ़ा हुआ दिखा और बिना मेकअप उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल हो रहा था। उनकी फोटोज देख कुछ ने तो यह तक पूछ लिया कि आखिर ये कौन है? एक ने चौंकाने वाली इमोज शेयर करने के साथ लिखा- इसको क्या हो गया। एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा- बिना मेकअप के ये कितना डरावना दिख रहा है। वहीं एक ट्रोलर ने तो यह तक कह दिया किइतना मोटा राम, फिल्म जरूर फ्लॉप होगी। एक ने सलाह देते हुए लिखा- इस हीरो को अपनी आधी उम्र की हीरोइनों के पीछे दौड़ने के बजाए रिटायर्ड हो जाना चाहिए।

यह भी पढ़ेंः बेहद मशहूर है Ranbir Kapoor का ये रिलेशनशिप, खुद कही थी धोखा देने की बात

बता दें कि ओम राउत के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में प्रभास के साथ सैफ अली खान, कृति सैनन, सनी सिंह नजर आएंगे। आदिपुरुष को हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम समेत कुल 5 भाषाओं में रिलीज की जाएगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3EnsYSF

करोड़ों कमाती हैं अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता, इस वजह से बॉलीवुड से रहीं दूर

नई दिल्ली: ‘कौन बनेगा करोड़पति’ 15 (KBC-15) के 1 हजार एपिसोड पूरे होने के मौके पर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की बेटी श्वेता बच्चन नंदा (Sweta Nanda)और नातिन नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) शो में पहुंचे थे। शो पर तीन पीड़ी को एक साथ काफी दिलचस्प था। अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता के बारे में ये बात तो जब जानते हैं कि अमिताभ के परिवार में एक वो ही ऐसी हैं जो फिल्मी दुनिया से दूर है। ऐसे में सवाल ये कि वो बॉलीवुड से दूर क्यों रहीं और दुसरा वो क्या करती हैं? चलिए जानते हैं इस बारे में।

फैशन लेबल MXS लॉन्च किया था

कॉलम लिखने के अलावा श्वेता विज्ञापन फिल्में भी करती हैं। वहीं, 2018 में श्वेता ने मोनिषा जयसिंह के साथ मिलकर अपना फैशन लेबल MXS लॉन्च किया था। इसके साथ ही उन्होंने अपना पहला उपन्यास पैराडाइज टावर्स लॉन्च किया, जिसे हार्पर्स कोलिंग द्वारा पब्लिश किया गया था। इस तरह अपने इस काम से श्वेता नंदा करोंड़ों की कमाई करती हैं।

यह भी पढ़ें: जब रोक नहीं पाए आंसू और कैमरे के सामने ही फूट-फूटकर रोने लगे ये सुपरस्टार्स



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3G1xC90

आखिर सारा अली ने क्यो पैपराजी से मांगी माफी, बॉडीगार्ड पर क्यों जताई नाराजगी

बॉलीबुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म अतरंगी रे (Atrangi re) को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया है। फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है। सारा अली खान (Sara Ali Khan) के साथ अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और धनुष ( dhanush) भी नजर आ रहे हैं। आपको बता दें सारा अली खान एक नवाब खानदान से ताल्लुक रखती हैं। लेकिन सारा अली खान हर किसी की इज्जत करती हैं। फिर चाहें वह उनके फैंस हो या फ्रेंडस सारा सभी को साथ प्यार से ट्रीट करती हुई नजर आती हैं। हाल ही में एक इवेंट के बाद सारा अली खान के साथ कुछ ऐसा हुआ की सारा अली खान को गुस्सा आ गया जिसके बाद वह पपाराजी से माफी (Sara says sorry to paparazzi) भी मांगती हुई नजर आई। आखिर क्या है पूरा मामला, आइए बताते हैं।

यह भी पढ़ें-जब रोक नहीं पाए आंसू और कैमरे के सामने ही फूट-फूटकर रोने लगे ये सुपरस्टार्स

दरहसल सारा एक कॉलेज में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘अतरंगी रे का प्रमोशन करने पहुंची थीं। ज़ाहिर है सारा को देखने के लिए यहां काफी भीड़ मौजूद थी और पैपाराज़ी भी इक्ट्ठा थे। इस दौरान एक्ट्रेस के बॉडीगार्ड ने एक पैपराजी को धक्का दे दिया जिस वजह से वो गिर गया। सारा को जैसे ही ये बात पता चली वो भड़क गईं। सारा अली खान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में सारा कह रही हैं, 'किधर है वो? आपने गिराया किसको? जिसे गिराया वो चले गए। सॉरी बोलना प्लीज उनको। आप ऐसा नहीं करिए। आप धक्का नहीं दे सकते किसी को।' इसके बाद सारा सभी पपाराजी को सॉरी बोलती हैं और कार मैं बैठ जाती हैं। वीडियो में सारा व्हाइट सूट में नजर आ रही है। लाइट मेकअप और ओपन हेयर्स से एक्ट्रेस ने अपने लुक को कम्पलीट किया हुआ है। इस लुक में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही है।

फैन्स सारा के इस जेस्चर को देख उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे है। आमतौर पर जहां कई सितारों को भी पपाराजी या फैन्स को धक्का देते या साइड करते देखा गया है, वहीं सारा का यह बर्ताव सबका दिल जीत ले गया।

यह भी पढ़ें-निक्की तंबोली ने पहने अजीबोगरीब कपड़े, लोग कर रहे ऐसे कमेंट्स



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3FWFQPO

बेहद मशहूर है Ranbir Kapoor का ये रिलेशनशिप, खुद कही थी धोखा देने की बात

इंडस्ट्री में फिल्मी सितारों के अफेयर्स की कहानियां हमने कई बार सुनी हैं। फैंस को अपने फेवरेट स्टार की लव लाइफ में हमेशा इंट्रेस्ट रहता है। कई बार कई एक्टर्स और एकट्रेसेज के किस्से बड़े ही मशहूर रहे। ऐसा ही एक किस्सा है रणबीर कपूर की लव स्टोरी का जो काफी फेमस रहा।

रणबीर कपूर को इंडस्ट्री में चॉकलेटी ब्वॉय के नाम से जाना जाता है। इंडस्ट्री और इंडस्ट्री से बाहर, उन्होंने बहुत लोगों को डेट किया है। वो अपने करियर के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ के लिए भी काफी मशहूर हैं। उनका नाम वैसे तो कई एक्ट्रेस के साथ जुड़ चुका है। फिलहाल वो आलिया भट्ट को डेट कर रहे हैं।

आपको बता दें कि उनकी सबसे ज्यादा चर्चा तो दीपिका पादुकोण के साथ रिलेशनशिप की रही है। ये तो सब जानते हैं कि दीपिका अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी सीरियस थी। हालांकि दीपिका उस वक्त शॉक्ड रह गई थी जब उन्हें रणबीर के किसी और के साथ रिलेशन के बारे में पता चला था।

दरअसल रणबीर कपूर दिल लगाने में माहिर रहे हैं। उनका अफेयर अवंतिका मलिक, सोनम कपूर, दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ, नरगिस फाखरी और माहिरा खान तक के साथ चर्चा में रहा, लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियां दीपिका औऱ ऱणबीर के रिलेशन ने बटोरीं। दोनों 2007 में फिल्म बचना-ए- हसीनों के दौरान करीब आए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिका ने रणबीर के नाम का टैटू भी बनवाया था।

हालांकि 2010 आते-आते दोनों का ब्रेकअप हो गया। ब्रेकअप का खुलासा करते हुए खुद दीपिका ने कहा था कि मैंने उसे रंगे हाथों पकड़ा था। और यही वो वक्त था जब सारे इमोशन भुलाकर मैंने उससे अलग होने का फैसला लिया था। जब मैं रिलेशन में थी तब मुझे कई लोगों ने कहा था कि वो तुम्हें धोखा दे रहा है। मैं खुद भी इस बात को जानती थी, लेकिन उसने ब्रेकअप न करने की भीख मांगी तो मैंने दूसरा मौका दिया था।

यह भी पढ़ेंः दंगल गर्ल ने Lockdown में बिताया Life का सबसे मुश्किल वक्त, शेयर की बेहद पर्सनल बात

हालांकि रणबीर कपूर ने भी कई बार अपने रिश्ते पर खुलकर बात की है। एक बार उन्होंने कहा था, हां मैंने दीपिका को धोखा दिया है क्योंकि तब मैं इमैच्योर था, अनुभवहीन था, लेकिन आपको इन सब चीजों का अहसास तब होता है, जब आप बड़े होते हैं और उसकी कीमत समझते हैं कि आपको प्यार में क्यों होना चाहिए।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3G0BSWp

जब रोक नहीं पाए आंसू और कैमरे के सामने ही फूट-फूटकर रोने लगे ये सुपरस्टार्स

नई दिल्ली: रोना एक स्वाभाविक प्रक्रिया है, इसलिए दुख-सुख या किसी परेशानी में रोना हर किसी को आता है। फिर चाहें वो एक सामान्य व्यक्ति हो या फिर फिल्मों में फौलादी जिस्म, ऊंची आवाज, सख्त मिजाज में नजर आने वाले एक्टर्स। आज हम आपको उन्हीं सुपरस्टार के बारे में बता रहे हैं जो बाहर से तो बहुत सख्त नजर आते हैं, लेकिन इन्हें भी भावुक होते हुए कैमरे के सामने रोते देखा गया है। आइये जानते हैं इन स्टार्स के बारे में।

सलमान खान- सलमान खान सुल्तान और ट्यूबलाइट की शूट‍िंग के दौरान सलमान कहानी में इतना खो गए थे कि अपने आंसुओं को बहने से रोक नहीं पाए थे। वहीं, एक बार फैंस का अभ‍िवादन करते हुए भी सलमान इमोशनल हो गए थे। इसके अलावा सलमान, बिग बॉस 14 में जैस्मिन भसीन के एव‍िक्शन पर भी इमोशनल होकर रो गए थे।

john_2.jpg

जॉन अब्राहम- अभी हाल ही में फिल्मों में अपने एक्शन सीन्स करने वाले जॉन अब्राहम जॉन अब्राहम केबीसी 15 के सेट पर पहुंचे थे। यहां उनका इमोशनल साइड देखने को मिला था। दरअसल जॉन को जानवरों से बेहद लगाव है। वो अमिताभ बच्चन को एक कुत्ते के साथ हुई दर्दनाक घटना का जिक्र सुनाते हुए रो पड़े थे।

amitabh2.jpg

अमिताभ बच्चन- अमिताभ बच्चन भी केबीसी 12 के एक एप‍िसोड में अपने 75वें जन्मद‍िन के मौके पर, बिग बी अपने कॉलेज से लेकर बॉलीवुड में कर‍ियर के शुरुआती दिनों का एक वीड‍ियो देखकर भावुक होकर रोने लगे थे। इसके अलावा वो कई बार अपने बाबूजी हर‍िवंश राय बच्चन को भी याद कर इमोशनल हो जाते हैं।

aamir.jpg

आमिर खान- आमिर खान ने सत्यमेव जयते शो में कई भावनात्मक कहान‍ियां लोगों के सामने पेश की हैं। इनमें कुछ लोगों की कहानी आमिर का दिल छू गई थी, जिन्हें सुनात हुए आमिर खुद रोने से रोक नहीं पाए थे। शो के कई एप‍िसोड्स में आमिर अपने आंसू पोंछते देखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: जब गोविंदा पर भड़क गए थे अमरीश पुरी, सबके सामने मार दिया था थप्पड़

sanjay.jpg

संजय दत्त- जब संजय दत्त को गैर कानूनी रूप से घर में हथ‍ियार छ‍िपाने का आरोप में सजा सुनाए जाने के बाद संजय मीड‍िया के सामने ही रो पड़े थे। संजय अपनी बेटी त्रिशाला दत्त से बेहद प्यार करते हैं। जब एक इवेंट में बेटी का ऑड‍ियो क्ल‍िप सुनाया गया, तब संजय स्टेज पर इमोशनल होकर अपने आसूं रोक नहीं पाए थे।

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की वो एक्ट्रेसेस जो खूबसूरत होने के बाद भी, नहीं हो पाईं A ग्रेड लिस्ट में शामिल



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3E8sq2K

दंगल गर्ल ने Lockdown में बिताया Life का सबसे मुश्किल वक्त, शेयर की बेहद पर्सनल बात

लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप पर बनी फिल्म मीनाक्षी सुंदरेश्वर में सान्या मल्होत्रा औऱ अभिमन्यु दसानी लीड रोल में नजर आएं। बात करें फिल्म की, तो लोगों को फिल्म की कहानी काफी पसंद आ रही है। बता दें कि सान्या मल्होत्रा ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत फिल्म दंगल से की थी। वहीं अभिमन्यु दसानी ने फिल्म मर्द को दर्द नहीं होता से की थी। वो बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री के बेटे हैं। लव, रिलेशनशिप, लॉन्ग डिस्टेंस पर बनी ये फिल्म कई सारें इमोशनल स्टेटमेंट छोड़ती है।

एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान अभिनेत्री सान्या से जब लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशन को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने अपनी स्टोरी लोगों के सामने रख दी। उन्होंने इस दौरान खुलकर अपने टूटे रिश्ते के बारे में बात की।

उन्होंने बताया कि वे भी इस दर्द से गुजर चुकी हैं और अब खुद को मेंटली तौर पर मजबूत करने पर काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि, "मुझे लगता है कि हर किसी के लिए ब्रेकअप बहुत मुश्किल वक्त होता है। उन्होंने कहा कि, मेरा ब्रेकअप बहुत दर्द से भरा था। चार साल लंबा, लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप, ये तब शुरू हुआ जब मैं दिल्ली में ही रहती थी।

वो बताती हैं कि जिस समय हमने अलग होने को फैसला लिया, उस वक्त लॉकडाउन लग गया और मैं मुंबई में अकेले थी। हालांकि, इस मुश्किल समय में मैंने खुद को संभाला, उनको समझा और खुद पर काम किया। उन्होंने इस बात को खत्म करते हुए कहा कि हम सबको प्यार के बारे में जो सबसे बड़ा झूठ कहा जाता है वह यह है कि खुद से प्यार जरूरी नहीं है। जैसे हम बॉलीवुड में देखते है कि एक इंसान प्यार के लिए दूसरे के पीछे दौड़ता है, लेकिन असल में ये आपके अंदर ही है।

वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों अभिनेत्री एक क्राइम थ्रिलर फिल्म में काम कर रही हैं। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेता बॉबी देओल और विक्रांत मैसी भी नजर आएंगे।

यह भी पढ़ेंः TV के ये देवर- भाभी आज लेंगे सात फेरे, Mumbai नहीं बल्कि चुना ये खूबसूरत सा शहर

फिल्म दंगल से करियर की शुरूआत करने वाली सान्या ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से जल्द ही अच्छा मुकाम हासिल कर लिया है। बेशक ये उनकी मेहनत का नतीजा है। इसके चलते उनके हाथ बड़े बैनर की फिल्में लग रही हैं, जिसमें वह अपनी अदाकारी का जलवा दिखाएंगी। बता दें कि एक्टिंग के साथ-साथ सान्या को डांस का भी काफी शौक है। सोशल मीडिया पर उनके न जाने कितने वीडियोज आपको मिल जाएंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3o6tyOU

निक्की तंबोली ने पहने अजीबोगरीब कपड़े, लोग कर रहे ऐसे कमेंट्स

बिग बॉस-14 फेम और फेसम साउथ इंडियन एक्ट्रेस निक्की तंमबोली (Nikki Tamboli) अक्सर अपने लुक और बड़बोले मिजाज की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। और सोशल मीडिया पर अपने बोल्ड अवतार से फॆंस का दिल चौंकाती रहती हैं। इस बार निक्की तंबोली हॉट अंदाज में बिग बॉस-14 के कंटेस्टेंट रहे शार्दुल पंडित (Shardul Pandit) की बर्थडे पार्टी में पहुंची थीं। निक्की तंबोली ने इस पार्टी के लिए जिन कपड़ों का चुनाव किया वो लोगों के बिल्कुल पल्ले नहीं पड़ रहा है और सोशल मीडिया पर उनका मज़ाक बन रहा है। यहां तक की लोग निक्की की तुलना बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद से भी कर रहे हैं।

दरहसल पार्टी में निक्की तंबोली ब्लैक ड्रेस में पहुंचीं, जहां उनका बोल्ड अंदाज देख हर कोई हैरान था। इस दौरान निक्की तंबोली ने रिंग वाले ब्लैक टॉप के साथ रिप्ड जींस पहनी हुई थी। वीडियो में आप देख सकते हैं कि निक्की का आउटफिट काफी सेंशुअस लग रहा हैं, लेकिन उनका टॉप कुछ ज्यादा ही शॉर्ट है और जींस कुछ ज्यादा ही रिप्ड है। निक्की तंबोली का लुक देख सोशल मीडिया पर लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने तो निक्की तंबोली के कपड़े देख उन्हें दूसरी उर्फी जावेद बता दिया। निक्की तंबोली की ड्रेस देखकर भड़के लोगों ने ट्रोल करते हुए कहा कि ये लोग फैशन के नाम पर कुछ भी पहन लेती हैं। हमेशा अपने लुक्स और फैशन की वजह से सुर्खियों में रहने वाली एक्ट्रेस निक्की तंबोली का ये लुक लोगों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है।

यह भी पढ़ें-Kabir Singh की इस Actress के साथ हुई ऐसी हरकत, लोग रह गए हैरान

बता दें, निक्की तंबोली ने ‘चिकाती गाडिलो चिथाकोटुडु’, ‘कंचना 3’ और ‘थिप्पारा मीसम’ जैसी कई तमिल और तेलुगू फिल्मों में काम किया है. लेकिन, उन्हें पहचान मिली बिग बॉस 14 से, बिग बॉस में भाग लेने के बाद निक्की एक घरेलू नाम बन गईं हैं। उन्होंने बिग बॉस 14 के जरिए दर्शकों के दिल और दिमाग पर राज किया था।

बिग बॉस 14 में टास्क के दौरान अपना 100 परसेंट देने के अलावा, निक्की जान कुमार सानू, रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला के साथ अपने अच्छे रिश्तों के लिए भी चर्चा में रहीं। इसके बाद निक्की तंबोली रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ट रियेलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 11 का भी हिस्सा रह चुकी हैं।

यह भी पढ़ें-Kapil Sharma की मां ने खोली बहू Ginni Chatrath की पोल! कहा 'बहू कहती हैं शो पर जाओ



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3ln8Ic5

TV के ये देवर- भाभी आज लेंगे सात फेरे, Mumbai नहीं बल्कि चुना ये खूबसूरत सा शहर

शादियों का सीजन ऑन है। ऐसे में आम आदमी से लेकर फिल्मी जगत में, हर जगह शहनाइयां सुनाई दे रही हैं। बॉलीवुड से लेकर टीवी जगत तक सबपर शादी का खुमार छाया हुआ।

अब एक और नाम इस लिस्ट में जुड़ गया है। दरअसल टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में’ के विराट और पत्रलेखा यानी नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा भी शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। बता दें कि नील और ऐश्वर्या शर्मा इस सीरियल में देवर और भाभी का किरदार निभाते हैं।

दोनों ने उज्जैन में आज सात फेरे लेने का फैसला किया है। इस तरह से दोनों की हल्दी और मेंहदी की रस्में पूरी हो गई हैं। दोनों ने ही अपने इंस्टाग्राम पर सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की हैं।

ऐश्वर्या ने खुद सोशल मीडिया पर अपनी मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों में दुल्हन अपनी मेहंदी फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। अपनी मेहंदी सेरेमनी में ऐश्वर्या शर्मा ने ग्रीन कलर का खूबसूरत प्लाजो और कुर्ती पहना हुआ है।

यह भी पढ़ेंः Kabir Singh की इस Actress के साथ हुई ऐसी हरकत, लोग रह गए हैरान

नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा ने बीते साल 2020 में ही सगाई कर ली थी, लेकिन कोविड के चलते दोनों ने अपनी शादी पोस्टपोन करने का फैसला किया था। अब दोनों उज्जैन में आज सात फेरे लेंगे, जिसमें परिवार और कुछ सेलेब्स भी नजर आएंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3rmUhJ4

बॉलीवुड की वो एक्ट्रेसेस जो खूबसूरत होने के बाद भी, नहीं हो पाईं A ग्रेड लिस्ट में शामिल

नई दिल्ली: सब जानते हैं कि बॉलीवुड में एक्ट्रेसेस का करियर एक्ट्रर्स से छोटा होता है। ऐसे में बहुत ही कम एक्ट्रेसेस ऐसी होती हैं जो फिल्मी दुनियां में ज्यादा काम कर पाती हैं। हर साल बॉलीवुड में कितनी ही नई एक्ट्रेस आती हैं और कुछ फिल्में कर गायब हो जाती हैं। इसके पीछे ये वजह कतई नहीं होती हैं कि वो सुंदर नहीं हैं या उनमें टैलेंट की कोई कमी है। फिर भी वो लंबी पारी नहीं खेल पाती हैं। ऐसे में आज हम आपको बॉलीवुड की कुछ एक्ट्रेसेस के बारे में बता रहे हैं जो बेहद खूबसूरत और टैलेंटिड होने के बावजूद फिल्म इंडस्ट्री में कामयाब नहीं हो पाईं।

उर्वशी रौतेला- एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला की खूबसूरती से हम सब वाकिफ हैं, लेकिन अपनी फिल्मों के जरिए उर्वशी खुद को इंडस्ट्री में साबित नहीं कर पाईं।

यह भी पढ़ें: जब गोविंदा पर भड़क गए थे अमरीश पुरी, सबके सामने मार दिया था थप्पड़



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3pblBr0

Kabir Singh की इस Actress के साथ हुई ऐसी हरकत, लोग रह गए हैरान

आम आदमी से लेकर सेलेब्रिटी तक सब कभी न कभी किसी न किसी तरह से घटना का शिकार हो जाते हैं। बात चाहें ठगी की हो या चोरी की, जबरदस्ती की हो या फिर फिरौती की, लोग बमदाशों के शिकंजे में फंस ही जाते हैं।

अब इस कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है। कबीर सिंह फिल्म फेम एक्ट्रेस निकिता दत्ता ने हाल ही में अपने साथ हुई एक ऐसी घटना का जिक्र किया, जिसने उन्हें हिलाकर रख दिया। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया।

एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे खुलेआम उनसे उनका फोन छीन लिया गया है। अपने साथ हुई इस घटना के बारे में उन्होंने लिखा 'मैंने कल का एक दुखद अनुभव साझा किया जो बहुत नाटकीय था और इसने मुझे 24 घंटे का कठिन समय बिताया है।

मैं शाम को करीब 7:45 बजे बांद्रा में 14 वीं लेन पर चल रही थी। दो आदमी बाइक से आए। पीछे, मेरे सिर पर थपथपाया जिससे अचानक मुझे एक पल के लिए विचलित कर दिया और पीछे बैठे सवार ने मेरे हाथ से मेरा फोन छीन लिया। जब उन्होंने ऐसा किया तो वे आगे बढ़ रहे थे, इसलिए इससे पहले कि मैं कुछ कर पाती वे भाग गए।

निकिता दत्ता ने यह भी बताया कि उन्हें सड़क पर चलने वालों का समर्थन मिला। उन्होंने लिखा, 'आस-पास चलने वाले लोग मदद के लिए दौड़ रहे थे। कई लोगों ने तो उन स्नैचर्स को फॉलो करने की भी कोशिशी की, लेकिन सारी कोशिशें नाकाम हो गई और वो लोग वहां से भाग गए।

आखिर में उन्होंने एक बार फिर आस-पास के लोगों का धन्यवाद किया कि किस तरह वो उनकी मदद के लिए आगे आए। निकिता आगे कहती हैं कि वो यह मैसेज इसलिए शेयर करना चाहती है जिससे आगे लोगों के साथ ऐसा न हो।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/315G0Wt

Kapil Sharma की मां ने खोली बहू Ginni Chatrath की पोल! कहा 'बहू कहती हैं शो पर जाओ

द कपिल शर्मा टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो में से एक है। कॉमेडियन कपिल शर्मा हमेशा ही अपने शो के लेकर चर्चा में रहते हैं। कपिल के शो में सेलिब्रिटि अपनी फिल्मो के प्रमोशन के लिए आते रहते हैं। इस बार द कपिल शर्मा शो के लेटेस्ट एपिसोड में अभिषेक बच्चन और चित्रांगदा सिंह अपनी अपकमिंग फिल्म बॉब बिस्वास के प्रमोशन के लिए आए थे। हमेशा की तरह इस बार भी कपिल मौज मस्ती करते हुए नजर आए। लेकिन इस बार के एपिसोड का पूरा मजा कपिल की मां जनक रानी लूटकर ले गई। द कपिल शर्मा शो में माता जी जनक रानी ऑडियन्स बनकर एपिसोड में शरीक होती हैं। इस एपिसोड में भी ऐसा ही था। कपिल, अभ‍िषेक और चित्रांगदा को अपनी से मिलवा रहे थे। इसी दौरान उनकी मां ने कुछ ऐसा कहा क‍ि सभी की हंसी छूट गई।

दरहसल अभिषेक बच्चन शो के दौरान स्टेज से नीचे उतर कर कपिल की माँ के पैर छूकर आशीर्वाद लेते हैं जिसके बाद कपिल अपनी माँ से कहते हैं, ‘माँ पहले तो आप मुझे शादी करने के लिए कहती रहती थीं और अब मैं शादीशुदा हूँ तो आप अपनी बहू के साथ घर पे क्यों नहीं रहती हैं?’ यह सुन कर कपिल कि माँ बड़े मज़ाकिया अंदाज़ में जवाब देते हुए कहती हैं ‘मेरी बहू मुझे घर पर बैठने नहीं देती है मैं क्या करूँ?’ इतना ही नहीं वह आगे कहती हैं, ‘मेरी बहू मेरा सूट निकाल देती है और कहती है जल्दी जाओ शो पर। ऐसे करदी आ’ इतना सुनते की अभिषेक और चित्रांगदा ज़ोर-ज़ोर से ठहाका लगा कर हसने लगते हैं।

यह भी पढ़ें- देशी गर्ल प्रियंका चोपड़ा की विदेशी फिल्म The Matrix Resurrection सिनेमाघरों में इस दिन देगी दस्तक

आपको बता दें शो में कपिल शर्मा पहले की एक कहानी सुनाते हुए कहते हैं की एक बार वह अमिताभ बच्चन के साथ सूरत में शूटिंग कर रहे थे और उस समय भी उनकी माँ साथ थीं। तब बिग बी ने कपिल की माँ से पूछा था की आखिर उन्होंने क्या खा कर कपिल को पैदा किया था, जिसका जवाब कपिल कि माँ ने बड़े मासूमियत से देते हुए कहा ‘दाल और फुल्का’ इतना सुन कर अमिताभ बच्चन जी हसने लगते हैं। बता दें की साल 2018 में कपिल शर्मा ने गिन्नी चतरथ के साथ हिन्दू रीति-रिवाज से सात फेरे ले कर शादी के बंधन में बंधे थे और उसके बाद दोनों ने सिख परंपरा से भी शादी की थी।

जानकारी के लिए बता दें कि बीते दिनों 18 नवंबर को गिन्‍नी चतरथ का जन्‍मदिन था। कपिल ने अपनी पत्‍नी को एक बड़े से बर्थडे केक के साथ सरप्राइज दिया। उन्‍होंने कपकेक्‍स का एक वीडियो भी शेयर किया था, जिस पर गिन्‍नी का नाम लिखा था। कपिल और गिन्‍नी में कॉलेज के दिनों में ही दोस्‍ती हुई थी। साल 2018 के दिसंबर महीने में दोनों ने जालंधर में शादी की। कपिल और गिन्‍नी के दो बच्‍चे हैं। शादी के एक साल बाद दिसंबर 2019 में गिन्‍नी ने बेटी नायरा को जन्‍म दिया था। इसके बाद कपल को एक बेटा हुआ है, जिसका नाम त्रिशान है।

यह भी पढ़ें- इस एक्ट्रेस से बेहद प्यार करते थे करण जौहर, सिर्फ एक बार कहने पर पहाड़ से लगा दी थी छलांग



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3xDJjQc

Monday, November 29, 2021

जब गोविंदा पर भड़क गए थे अमरीश पुरी, सबके सामने मार दिया था थप्पड़

नई दिल्ली: फिल्मों में विलेन के रूप में दमदार एक्टिंग करने वाले बॉलीवुड के फेमस अभिनेता अमरीश पुरी (Amrish Puri) आज भी अपने किरदार के लिए याद किए जाते हैं। अमरीश पुरी फिल्मों को लेकर सजग रहने वाले और वक्त के पाबंद थे। इसलिए वो हमेशा शूटिंग पर समय से पहुंच जाया करते थे। लेकिन एक दिन कुछ ऐसा हुआ कि उनकी किसी बात को लेकर अपने को-स्टार गोविंदा से बहस हो गई। जिसके बाद उन्होंने गोविंदा को सबके सामने थप्पड़ मार दिया था। आइये जानते हैं इस दिलचस्प किस्से के बारे में।

बीमा कंपनी में नौकरी करते थे

आपको बता दें कि बॉलीवुड के मशहूर खलनायक अमरीश पुरी फिल्मों से पहले अमरीश पुरी बीमा कंपनी में नौकरी करते थे। एक्टिंग के प्रति रूझान था ऐसे में उन्होंने पृथ्वी थिएटर जॉइन कर लिया था। 1982 में आई सुभाष घई की फिल्म विधाता ने उन्हें विलेन के तौर पर खास पहचान दिलाई थी। अमरीश पुरी को आज भी फिल्म मिस्टर इंडिया में ‘मोगैंबो’ की भूमिका के लिए याद किया जाता है। 72 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया था।

यह भी पढ़ें: इस एक्ट्रेस से बेहद प्यार करते थे करण जौहर, सिर्फ एक बार कहने पर पहाड़ से लगा दी थी छलांग



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3lkDW3P

Gold Silver Price Today: सोना-चांदी हुआ सस्ता, जानिए आपके शहर में क्या है 10 ग्राम गोल्ड का रेट

Gold Silver Price Today: वैश्विक बाजार में सोना और चांदी (Gold Silver Price) में उतार चढ़ाव देखा जा रहा है। कारोबार सप्ताह के दूसरे दिन यानी मंगलवार को (30 नवंबर, 2021) सोना (Gold Price) के दाम कोई बदलाव नहीं आया है। वहीं चांदी (Silver Price) में गिरावट दर्ज की गई है। आज सोना (Gold Price) 48,790.00 रुपए पर है। वहीं चांदी की चमक फिकी पड़ी है। एक किलो चांदी (Silver Price) 0.66 प्रतिशत की गिरावट के साथ 63,200.00 रुपए पर है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 48,620.00 रुपए में बिक रहा है और एक किलो चांदी 62,980.00 रुपए में मिल रही है।


10 ग्राम सोने (10 Grams gold) की कीमत की भाव
प्रमुख शहरों में गोल्ड की कीमतों पर नजर डालें तो दिल्ली में 22 कैरेट के (22 Carat Gold) सोने की कीमत 44,568 और 24 कैरेट सोने (24 Carat Gold) की कीमत 48,620 चल रही है। मुंबई में 22 कैरेट सोना 44,642 और 24 कैरेट सोना 48,700 पर चल रहा है। कोलकाता में 22 कैरेट सोना 44,587 रुपए है, वहीं 24 कैरेट सोना 48,640 रुपए है। चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 44,770 और 24 कैरेट 48,840 रुपए पर है। ये कीमतें प्रति 10 ग्राम सोने (10 Grams gold) पर हैं।

 

शहर का नाम 22 कैरेट सोने का भाव 24 कैरेट सोने का भाव
दिल्ली 44,568 48,620
मुंबई 44,642 48,700
कोलकाता 44,587 48,640
चेन्नई 44,770 48,840
बेंगलुरू 44,678 48,740
हैदराबाद 44,715 48,780
जयपुर 44,633 48,690
लखनऊ 44,651 48,710
भोपाल 44,688 48,750

सोना उच्चतम स्तर से करीब 7,41 रुपए सस्ता
सोना अभी भी अपने अब तक के रिकॉर्ड स्तर से करीब 7,410 रुपए प्रति दस ग्राम रुपए सस्ता बिक रहा है। पिछले कई दिनों से सोने के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। सोना अगस्त 2020 में ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया था। उस वक्त सोना 56,200 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर पहुंच गया था।

यह भी पढ़ें:— Aadhaar Card : UIDAI ने जनता की दी बड़ी राहत, अब कहीं पर भी डाउनलोड करें आधार कार्ड

 

निवेश के लिए करना होगा थोड़ा इंतजार
जानकारों के कहना है कि चांदी 26 डॉलर से 26.50 डॉलर प्रति औंस आ सकता है। इसका असर भारतीय बाजार में भी देखने को मिल सकता है। सोना एक बार फिर से 45,000 हजार प्रति दस ग्राम और चांदी 68 हजार प्रति किलो के आसपास आ सकती है। ऐसे में जो सोना-चांदी में निवेश करने की तैयारी कर रहे हैं, उनको थोड़ा इंतजार करना बेहतर होगा।

हॉलमार्क देखकर ही खरीदे सोना
सोना खरीदते समय उसकी क्वॉलिटी का ध्यान जरूर रखें। हॉलमार्क देखकर ही सोने के गहनों की खरीदना चाहिए। हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है और भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है। हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3ljWsJv

इस एक्ट्रेस से बेहद प्यार करते थे करण जौहर, सिर्फ एक बार कहने पर पहाड़ से लगा दी थी छलांग

नई दिल्ली: बॉलीवुड के जाने-माने निर्माता निर्देशक करण जौहर (Karan Johar) इंडस्ट्री के उन स्टार्स में से हैं, जो बिना किसी झिझक के बेबाकी से हर मुद्दे पर अपनी बात कैमरे के सामने कहते हैं। ऐसे ही उन्होंने न जाने कितने खुलासे किए है। ऐसे ही एक बार करण जौहर ने अपने ही चैट शो 'कॉफी विद करण' में खुद की पर्सनल लाइफ को लेकर एक बड़ा खुलासा किया था। आइये जानते हैं इसके बारे में।

मुंबई में जन्में करण जौहर के पिता यश जौहर बॉलीवुड फिल्‍मों के निर्माता और धर्मा प्रोडक्‍शन्‍स के संस्‍थापक थे। उनकी मां का नाम हीरू जौहर है। करण ने मुंबई के ग्रीनलान्‍स हाई स्‍कूल किया। इसके बाद करण ने एचआर कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकनॉमिक्‍स से पढ़ें हैं और फ्रेंच में मास्‍टर्स की डिग्री ले चुके है। करण कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम, कभी अलविदा ना कहना, माय नेम इज खान, स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर, बॉम्‍बे टॉकीज जैसी कई सुपरहिट फिल्में डायरेक्‍ट कर चुके हैं।

एक बार करण ने अपने ही शो 'कॉफी विद करण' में करण ने अपने पहले प्यार को लेकर चौंकाने खुलासा किया था। उन्होंने बताया था कि वो एक लड़की से बेहद प्यार करते थे, जो एक फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं। करण ने ये भी बताया कि इस लड़की के कहने पर उन्होंने पहाड़ से छलांग तक लगा दी थी। करण जौहर का पहला प्यार कोई और नहीं बल्कि एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना थीं। इस बारे में ये दोनों कॉफी विद करण में भी बात करते नजर आए थे।

वहीं, इस बारे में ट्विंकल खन्ना ने भी अपनी किताब मिस फनी बोन्स में लिखा है। ट्विंकल ने बताया है कि करण उनसे एकतरफा प्यार करते थे। वो और करण जौहर एक ही बोर्डिंग स्कूल में पढ़ते थे। उन्होंने ये खुलासा भी किया था कि करण को हमेशा भूख लगती थी और वो ट्विंकल से कैंटीन से खाना चुराने के लिए कहते थे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/31dH2z4

Aadhaar Card: UAN-आधार कार्ड से जोड़ने का आज आखिरी दिन, वरना बंद हो जाएगा PF अकाउंट

Aadhaar Card Update: अगर आप निजी सेक्टर में काम करते हैं और EPFO सब्सक्राइबर्स हैं तो ईपीएफओ खाताधारकों के लिए बेहद जरूरी खबर है। आपके पास यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (Universal Account Number) है तों आप तुरंत UAN को आधार नंबर जोड़ ले। यूनिवर्सल अकाउंट नंबर को आधार नंबर से जोड़ने की अंतिम तारीख 30 नवंबर 2021 तक ही है। UAN को आधार कार्ड से नहीं जोड़ गया तो आपको बड़े नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।

कर्मचारियों को होगा ये नुकसान
30 नवंबर यानी आज रात तक UAN को आधार नंबर नहीं जोड़ा गया तो EPFO सब्‍सक्राइबर्स को बड़ा नुकसान हो सकता है। इसके बाद कर्मचारी न तो पीएफ का पैसा जमा कर पाएंगे और न ही पीएफ खाते से पैसे निकाल पाएंगे। EPFO सब्‍सक्राइबर्स अपने PF अकाउंट को एक्टिव रखने के लिए आधार कार्ड के नंबर से लिंक जरूर कर लें। ऐसा नहीं करने पर PF खाता बंद भी हो सकता है।

यह भी पढ़ें:— Aadhaar Card : UIDAI ने जनता की दी बड़ी राहत, अब कहीं पर भी डाउनलोड करें आधार कार्ड

तो नहीं मिलेगा 7 लाख रुपए का बीमा कवर
पीएफ खाते को एक्टिव रखने के लिए आधार से लिंक जरूर कर लें। पीएफ खाते पर मिलने वाले इंश्योरेंस कवर के लिए आधार-यूएएन का लिंक होना अनिवार्य है। आपका खाता आधार से लिंक नहीं होने पर एम्प्‍लाई डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस के तहत कर्मचारी के 7 लाख रुपये के जीवन बीमा के लिए राशि जमा नहीं हो सकेगी।

यह भी पढ़ें :— Aadhaar Card: आधार में एड्रेस अपडेट करना हुआ कठिन, UIDAI ने नियमों में किया ये बदलाव


EPFO Website से ऐसे करें लिंक:—

— सबसे पहले ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
— इसके बाद https://ift.tt/2l8mi4m पर क्लिक करें।
— अब अपना यूएएन और पासवर्ड डालकर लॉग-इन कर लें।
— इसके बाद Manage सेक्शन में केवाईसी के विकल्प पर क्लिक कर लें।
— अब ईपीएफ खाते के साथ आधार कार्ड को लिंक करने को कई दस्तावेज दिखेंगे।

यह भी पढ़ें :— Aadhaar Card : आधार से होने वाले फ्रॉड से बचना है, तो भूल से भी ना करें ये गलतियां

— अब आधार विकल्प का चयन करें और अपना आधार कार्ड का नंबर व आधार कार्ड पर दर्ज अपने नाम को टाइप करें।
— इसके बाद दी गई सूचना सुरक्षित हो जाएगी और आपका आधार UIDAI के डाटा से वेरीफाई हो जाएगा।
— केवाईसी दस्तावेज सही होने पर आपका आधार आपके ईपीएफ खाते से लिंक हो जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3d2nIaT

Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल की आज की कीमत जारी, जानिए आपके शहर में एक लीटर तेल का भाव

Petrol-Diesel Price Today on 30 November 2021. सरकारी तेल कंपनियों ने मंगलवार के लिए पेट्रोल-डीजल के नए रेट (Petrol Diesel Price Today) जारी कर दिए हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बीच राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार स्थिर हैं। तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम में 27 दिनों से कोई बदलाव नहीं किया गया है। नवंबर के पहले सप्ताह पेट्रोल के दाम 7 रुपए से 8 रुपए तो वहीं डीजल के दाम 11 रुपए से 13 रुपए तक घटे थे। केंद्र के फैसले के बाद विभिन्न राज्यों ने वैट पर भी कटौती की है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज दिल्ली में पेट्रोल का दाम (Petrol Price) 104.01 रुपए प्रति लीटर है, वहीं डीजल 86.71 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है। दिवाली के बाद ही ईंधन के दाम स्थिर बने हुए हैं।


जानिए महानगरों के लेटेस्ट भाव (Know the latest prices of petrol and diesel in metros)
महानगरों में तेल के कीमतों की बात करे तो आज दिल्ली में (Petrol Diesel Price in Delhi) पेट्रोल का दाम 104.01 रुपए जबकि डीजल 86.71 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं मुंबई (Petrol Diesel Price in Mumbai) की बात करें तो यहां पेट्रोल की कीमत 109.98 रुपए व डीजल की कीमत 94.14 रुपए प्रति लीटर है। चेन्नई (Petrol Diesel Price in Chennai) में पेट्रोल 101.40 रुपए प्रति लीटर है और डीजल 91.42 रुपए प्रति लीटर में बिक रहा है। कोलकाता (Petrol Diesel Price in Kolkata) में पेट्रोल 104.67 रुपए प्रति लीटर है और डीजल 89.79 रुपए प्रति लीटर है।

 

शहर का नाम पेट्रोल रुपए/लीटर डीजल रुपए/लीटर
दिल्ली में पेट्रोल 104.01 रुपए और डीजल 86.71 रुपए प्रति लीटर
मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपए और डीजल 94.14 रुपए प्रति लीटर
कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपए और डीजल 89.79 रुपए पति लीटर
चेन्‍नई में पेट्रोल 101.40 रुपए और डीजल 91.42 रुपए पति लीटर
भोपाल में पेट्रोल 107.23 रुपए और डीजल 90.87 रुपए प्रति लीटर
हैदराबाद में पेट्रोल 108.20 रुपए और डीजल 94.62 रुपए प्रति लीटर
बैंगलुरू में पेट्रोल 100.58 रुपए और डीजल 85.01 रुपए प्रति लीटर
लखनऊ में पेट्रोल 95.28 रुपए और डीजल 86.80 रुपए पति लीटर
जयपुर में पेट्रोल 107.04 रुपए और डीजल 90.69 रुपए पति लीटर


इन शहरों में 100 रुपए के पार है पेट्रोल
अब तक कई शहरों में पेट्रोल का दाम 100 रुपए प्रति लीटर के पार जा चुका है। सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल राजस्‍थान के श्रीगंगानगर में है। रत्‍नागिरी, प्रभनीद, औरंगाबाद, जैसलमेर, गंगानगर, लेह, बंसवाड़ा, इंदौर, जयपुर, दिल्ली, गुजरात, कोलकाता, पटना, चेन्‍नई, भोपाल, ग्‍वालियर, गुंटुर, ककिनाडा, चिकमंगलुर, शिवमोग्‍गा और लेह भी शामिल है। इसके अलावा महानगरों में मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु में पेट्रोल पहले ही 100 रुपए प्रति लीटर के आंकड़े को पार कर चुका है।

यह भी पढ़ें :— Aadhaar Card : आधार से होने वाले फ्रॉड से बचना है, तो भूल से भी ना करें ये गलतियां

 

हर रोज सुबह 6 बजे तय होते हैं रेट
सभी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों IOC, BPCL और HPCL के पेट्रोल-डीजल की कीमत हर दिन घटती-बढ़ती रहती हैं। पेट्रोल-डीजल का नया दाम रोजाना सुबह 6 बजे अपडेट होता है। सुबह छह बजे से नई दरें लागू हो जाती हैं। जिसमें एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़कर पेट्रोल डीजल का दाम लगभग दोगुना हो जाता है।

यह भी पढ़ें :— Aadhaar Card: आधार में एड्रेस अपडेट करना हुआ कठिन, UIDAI ने नियमों में किया ये बदलाव


ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम
आप घर बैठे SMS के जरिए ही अपने नजदीकी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल-डीजल की कीमत का पता लगा सकते है। इंडियन ऑयल के कस्‍टमर अपने मोबाइल से RSP के साथ शहर का कोड डालकर 9224992249 पर मैसेज भेजना होगा। इसी प्रकार BPCL के ग्राहक अपने मोबाइल से RSP टाइप कर 9223112222 SMS भेज सकते हैं। HPCL के ग्राहक HPPrice लिखकर 9222201122 लिखकर SMS भेज सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3lk4Vwk

बॉलीबुड एक्ट्रेस नेरा फतेही को अपने टॉप के कारण सुननी पड़ी खरी-खोटी

बॉलीवुड की हसीन अदाकारा नोरा फतेही (Nora Fatehi) को सोशल मीडिया पर भी खूब पसंद किया जाता है या ऐसा भी कह सकते हैं कि वे सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी हैं। नोरा फतेही अपने डांस और खूबसूरती के साथ-साथ अपने फैशन के लिए हमेशा सुर्खिया बटोरती रहती हैं। उनके मॉडर्न फैशन सेंस और डांसिंग स्टाइल को खूब पसंद किया जाता है। ऐसे तो बी-टाउन की सभी एक्ट्रेस खुद को अलग दिखाने के लिए पता नहीं कितने जतन करती हैं। जिसके चलते कभी तो वह फैंस की वाह वाह ही लूटती हैं तो कभी बुरी तरह से ट्रोल की जाती हैं। ऐसा ही कुछ नोरा फतेही के साथ भी हुआ है। अब नोरा फतेही (Nora Fatehi) अपने बोल्ड टॉप के कारण ट्रोल करने वालों के निशाने पर आ गईं हैं। और उनका उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

नोरा फतेही को हाल ही में एक वीडियो में एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए देखा गया। इस लुक में वह बहुत प्यारी लग रही थी. एक्ट्रेस नोरा फतेही ने बोल्ड टॉप और ग्रे स्वेटपैंट पहना हुआ था। वायरल हो रहे वीडियो में वह सनग्लासेज पहने भी नजर आ रही हैं। लेकिन एक अन्य वीडियो में उन्होंने स्वेटशर्ट को उतार कर हाथ में ले लिया और तेज तेज चलने लगीं। ऐसे में उनके टॉप का अजीबोगरीब कट लोगों की नजर में आ गया। इस वीडियो को स्लो मोशन में शेयर किया गया है। अब इसके कमेंट बॉक्स में कुछ लोग नोरा को और कुछ वीडियो बनाने वाले फोटोग्राफर को ट्रोल कर रहे हैं। कोई कह रहा है कि स्लो मोशन के कारण उसकी ड्रेस ज्यादा भद्दी लग रही है, तो किसी ने लिखा है कि कैमरे देखते ही स्वेटशर्ट उतारने का क्या मकसद है?

यह भी पढ़ें- मीरा राजपूत ने सोशल मीडिया पर शेयर की बेहद खुबसुरत तस्वीर, शाहिद ने दिया जबरदस्त रिएक्शन

आपको बता दें नोरा फतेही हाल ही मेंं सत्यमेव जयते-2 में कुसु-कुसु गाने में नजर आई थी। नोरा फतेही ने अपने कैरियर की शुरूआत बाहुबली में एक आइटम नंबर से की थी। उनके गाने 'दिलबर' और 'गर्मी' ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं। नोरा अजय देवगन और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' में भी नजर आई थीं। इस फिल्म में उनका किरदार बड़ा ही पसंद किया गया था। इस समय अपने करियर में बुलंदी पर हैं।

यह भी पढ़ें- जब सलमान खान ने जैकलीन फर्नांडीज से पनवेल में करने को कहा था ये काम, जैकलीन के उड़ गये थे होश



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2ZzOJzn

जब सलमान खान ने जैकलीन फर्नांडीज से पनवेल में करने को कहा था ये काम, जैकलीन के उड़ गये थे होश

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस(Jaqueline Fernandez) की मनी लॉन्ड्रींग के आरोपी कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर( Sukesh Chandrashekhar) के साथ मिरर सेल्फी वायरल होने के बाद एक्ट्रेस इन दिनों चर्चा में हैं। सुकेश और जैकलीन के अफेयर को लेकर तरह तरह की चर्चा हो रही है। इसी बीच सलमान खान ( Salman Khan) का एक बयान भी खूब वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने जैकलीन (Jaqueline Fernandez)को अपने फार्महाउस पर कुछ ऐसा करने को कहा था कि जो जैकलीन फर्नांडिस (Jaqueline Fernandez) नहीं करना चाहती थी। जिस पर सलमान खान ने उन्हें ***** तक कह दिया था। आइए हम आपको बताते हैं आखिर क्या हैं पूरा मासला।

salman_khan_.jpg

दरअसल सलमान खान लॉकडाउन के दिनों में अपने पनवेल वाले फार्महाउस पर अपने दोस्तो के साथ रह रहे थे। उनके दोस्तों में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस (Jaqueline Fernandez) भी वहां मौजूद थी। इस दौरान सलमान ने पनवेल में रहकर सफाई के साथ-साथ खेती के गुड़ भी सीखे। उन्होंने जैकलीन को भी वर्कआउट के लिए खेती करने की सलाह दे डाली थी। लेकिन वो नहीं मानीं। सलमान ने द कप‍िल शर्मा शो में इस बात का खुलासा किया था। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान जैकलीन फर्नांडिस (Jaqueline Fernandez) हमारे साथ फॉर्महाउस पर मौजूद थी। जहां सभी लोग खेती के गुण सीख रहे थे, वहीं जैकलीन फर्नांडिस ट्रेडमिल पर कार्डियो कर रही थी। यह तो बेवकूफी है। मैंने उससे कहा कि जमीन खोदो। इसमें पूरा दिन कट भी जाता है और ऐसा भी लगता है जैसे कुछ काम किया हो। साथ ही आप फसल भी उगा लेते हैं।

यह भी पढ़ें- अपने ही फैंस पर गुस्साए सलमान खान, पोस्ट लिखकर दी ये हिदायत

आपको बता दें सलमान द कप‍िल शर्मा शो में अपनी फिल्म अंतिम द फाइनल ट्रूथ के प्रमोशन के लिए आए हुए थे। फिल्म 26 नवंबर को रिलीज हो गई है। इस फिल्म में सलमान के अलावा उनके जीजा आयुष शर्मा भी एक्शन मोड में नजर आए। फिल्म को क्रिट‍िक्स और ऑड‍ियंस से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है।

यह भी पढ़ें- मीरा राजपूत ने सोशल मीडिया पर शेयर की बेहद खुबसुरत तस्वीर, शाहिद ने दिया जबरदस्त रिएक्शन



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3d2452x

मीरा राजपूत ने सोशल मीडिया पर शेयर की बेहद खुबसुरत तस्वीर, शाहिद ने दिया जबरदस्त रिएक्शन

बॉलीवुड इंडस्ट्री के चॉकलेट बॉय शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की पत्नी मीरा राजपूत (Mira Rajput) बेशक फिल्मी दुनिया से दूर हैं। लेकिन वह अपने फैशन सेंस से कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं। मीरा राजपूत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और वह अक्सर अपनी बोल्ड और हॉट तस्वीरें लोगों के बीच शेयर करती रहती हैं। उनकी सोशल मीडिया पर एक बड़ी फैन फॉलोइंग है। यही वजह है कि मीरा जब भी कोई पोस्ट शेयर करती है, वह कुछ ही समय में वायरल हो जाता है। खैर, इस बात में कोई दो राय नहीं है कि मीरा बेहद खूबसूरत हैं। वहीं हाल ही में उन्होंने अपने ऑफिशियल प्रोफाइल पर एक तस्वीर शेयर की है जो फैंस का खूब ध्यान खींच रही है। यहां तक की उनकी तस्वीर पर उनके पति ने भी प्यार बरसाया है।

यह भी पढ़ें-देशी गर्ल प्रियंका चोपड़ा की विदेशी फिल्म The Matrix Resurrection सिनेमाघरों में इस दिन देगी दस्तक

दरहसल मीरा ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की हैं। जिसमें उनहोंने हल्के नीले रंग का स्वेटशर्ट पहनी हुई है जिसमें इंद्रधनुष की धारियां हैं। उसके बाल खुले हुए है और मुस्कुराते हुए वह अपने फोन से फोटो खिंचवाने के लिए पोज देते हुए देखी जा सकती हैं। और उन्होंने कैंपसन में लिखा कि अगर आप नीचे देखेगें तो आपको इंद्रधनुष नजर नही आएगा- चार्ली चैपलिन। उनके इस लुक को देखकर शाहिद के होश उड़ गए। उन्होंने दिल की आंखों वाले इमोटिकॉन के साथ एक प्यारी सी टिप्पणी की। साथ ही उनके फैंस भी उनकी इस तस्वीर को बेहद पसंद कर रहे हैं, और लाईक और कमेंट करके अपना प्यार उनके प्रति जता रहे हैं।

इससे पहले मीरा राजपूत ने अपनी सास के साथ एक बेहद प्यारी तस्वीर भी शेयर की थी।शाहिद की फिल्म जर्सी की बात करें तो यह इसी नाम की तेलुगु फिल्म का हिंदी रीमेक है। मूल सितारे नानी और हिंदी रीमेक में शाहिद के साथ मृणाल ठाकुर और पंकज कपूर हैं। फिल्म गौतम तिन्ननुरी द्वारा निर्देशित और अमन गिल, अल्लू अरविंद द्वारा समर्थित है। यह 31 दिसंबर, 2021 को रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है।

यह भी पढ़ें-इससे अच्छा तो सलमान खान कुत्ता लॉन्च कर देते, आयुष शर्मा के डेब्यू पर लोगों ने किए ऐसे कमेंट



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3Dav1YQ

अपने ही फैंस पर गुस्साए सलमान खान, पोस्ट लिखकर दी ये हिदायत

नई दिल्ली: सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'अंतिम' (Antim) रिलीज हो गई है। फिल्म रिलीज होते ही सलमान खान के फैंस (Salman Khan Fans) के अजब-गजब रिएक्शन देखने को मिले। क्रेजी फैंस कहीं सिनेमाघरों के भीतर पटाखे चलाते दिखाई पड़े तो, कहीं फिल्म 'अंतिम' (Antim) के पोस्टर पर दूध चढ़ाते नजर आए। ऐसे में सलमान खान अपने ही फैंस पर गुस्सा हो गए और उन्हें हिदायत दे डाली।

पटाखों को थिएटर्स के अंदर न ले जाएं

इससे पहले सलमान खान ने वीडियो शेयर करते हुए अपने फैंस से अनुरोध किया था कि वो पटाखों को थिएटर्स के अंदर न ले जाएं। इससे न सिर्फ भारी आगजनी का खतरा है बल्कि दूसरों की जान भी खतरे में पड़ सकती है। थिएटर मालिकों से मेरा निवेदन है कि पटाखों को सिनेमाघर के अंदर न ले जाने दें और उन्हें एंट्रेन्स पॉइंट पर ही रोकें। आपको बता दें कि सलमान खान की फिल्म रिलीज होने पर फैंस हर बार इस तरह की कुछ क्रेजी हरकतें करते हैं औक सलमान को उन्हें समझाना पड़ता है।

यह भी पढ़ें: हेमा मालिनी को धर्मेंद्र से शादी के बाद हुआ था इस बात का पछतावा, खुद को ऐसे देती थीं तसल्ली



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3o2bsgP

'पति धनुष' की सगाई में सारा अली खान ने किया 'चका चक' डांस, देसी अंदाज देख फिदा हुए फैंस

नई दिल्ली: सारा अली खान (Sara Ali Khan), धनुष (Dhanush) और अक्षय कुमार(Akshay Kumar) स्टारर और आनंद एल राय की फिल्म अतरंगी रे (Atrangi Re) का अभी हाल ही में फर्स्ट लुक को रिलीज किया गया था। अब पहला गाना चकाचक (Chaka Chak) रिलीज हो चुका है। गाने में जहां सारा देसी अंदाज में डांस किया हैं। वहीं, सारा और धनुष की केमिस्ट्री काफी अच्छी नजर आ रही है।

गाने की शुरुआत में सारा अली खान बोलती हुई नजर आती हैं, विस्सू बाबू, देश की पहली बीवी होंगे हम जो अपने खुद के पति की सगाई पर इतनी खुश हैं। जिसके बाद वो सगाई में जमकर डांस करती हुई सारा दिखाई दे रही हैं। ए आर रहमान द्वारा कंपोज इस गाने को श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) ने गाया है। सारा के साथ श्रेया की आवाज की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं। रिलीज होते ही ये गाना लोगों की जुबान पर भी चढ़ गया है।

बता दें कि धनुष और अक्षय कुमार के संग पहली बार सारा अली खान नजर आने वाली हैं। फिल्म में सारा अली खान रिंकू सूर्यवंशी की भूमिका में नजर आएंगी। वहीं, धनुष विष्णु के कैरेक्टर में नजर आएंगे। फिल्म में अक्षय कुमार रिंग मास्टर बने हुए हैं जिसका नाम अनिल होता है।

पहले यह फिल्म थिएटर में रिलीज होने वाली थी लेकिन महामारी के माहौल को देखते हुए आनंद एल रॉय ने इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला किया है। अतरंगी रे 24 दिसंबर को डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज होगी। फैंस को इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2ZxraqL

हेमा मालिनी को धर्मेंद्र से शादी के बाद हुआ था इस बात का पछतावा, खुद को ऐसे देती थीं तसल्ली

नई दिल्ली: ये तो सब जानते हैं कि बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी (Hema Malini) ने पहले से शादीशुदा और चार बच्चों के पिता एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) से शादी की थी। इस शादी को लेकर हेमा के माता-पिता हमेशा से विरोध में थे, लेकिन इसके बावजूद हेमा ने साल 1980 में धर्मेंद्र से शादी कर ली थी। लेकिन क्या आप जानते हैं धर्मेंद्र से शादी के बाद हेमा मालिनी को इस बात का हमेशा पछतावा हुआ था और बस खुद को तसल्ली देती रहती थीं। इस बात का खुलासा खुद हेमा ने किया था।

लेकिन जब धर्मेंद्र का प्यार याद आता है

हेमा ने बताया था कि बेटियों की परवरिश करने में उन्हें कई दिक्कते आई थीं और पछतावा भी होता था, लेकिन जब धर्मेंद्र का प्यार उन्हें याद आता है वो ये सारी बातें भूल जाती हैं। हेमा ने बताया था कि धर्मेंद्र उन्हें पागलों की तरह प्यार करते हैं। जब भी वो उनकी भावनाओं को याद करती हैं तो वो अपनी शादी के बाद की हर कमी दूर हो जातीं हैं।

यह भी पढ़ें: 'डॉन' के लिए पहली पसंद नहीं थे अमिताभ बच्चन, पहले इन तीन स्टार्स को ऑफर हुई थी फिल्म



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3lg3oXS

इससे अच्छा तो सलमान खान कुत्ता लॉन्च कर देते, आयुष शर्मा के डेब्यू पर लोगों ने किए ऐसे कमेंट

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान( Salman Khan) इन दिनों अपने जीजा आयुष शर्मा(Ayush Sharma) के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपनी फिल्म अंतिम (Antim - The Final Truth) के साथ धमाल मचाते नजर आ रहे हैं। रिपोर्टस के मुताबिक सलमान खान की अंतिम को सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। बता दें कि इस फिल्म में अपने किरदार को लेकर आयुष शर्मा की जमकर तारीफ हो रही थी।

आयुष शर्मा (Ayush Sharma) ने अपने पुराने एक्सपीरियंस को साझा करते हुए बताया था। कि उन्हें अपने शुरुआती दौर में काफी कुछ आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। आयुष ने अपनी डेब्यू फिल्म ‘लवयात्री’ के दौरान का एक किस्सा साझा करते हुए बताया कि इस फिल्म के दौरान हमें किस तरह के आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था उनके लुक्स को लेकर जो काफी कुछ कहा करते थे। इतना ही नहीं उन्हें जहां तक सुनने को मिला कि उनका लुक लड़की की तरह दिखता है और डायलॉग में भी उनकी कई तरह की प्रॉब्लम है।

SALMAN

वहीं आयुष शर्मा (Ayush Sharma) ने आगे बताया था कि कई लोगों का कहना था कि यह तो लड़की की तरह दिखता है और अभी भी इसके अंदर फिल्म में काम करने लायक हुनर नहीं है। लवयात्री के दिनों को याद करते हुए आयुष शर्मा ने बताया कि उन्होंने जो कमेंट पढ़े उन्हें देखकर वह भी काफी ज्यादा हैरान रह गए कमैंट्स में साफ तौर पर लोगों का कहना था कि सलमान खान आयुष शर्मा से अच्छा तो कोई कुत्ता लांच कर देते।

यह भी पढ़ें- शाही परिवार से होने के बावजूद एक कंपनी में ये जॉब करते थे सैफ अली खान

बताते चलें कि हाल ही में शुक्रवार को रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म अंतिम में आयुष शर्मा क शानदार किरदार देखने को मिल रहा है। इस फिल्म के लिए आयुष शर्मा ने काफी मेहनत की है क्योंकि सलमान खान ने उन्हें दोबारा अपने साथ फिल्म अंतिम में लांच किया है इस फिल्म को लेकर हाल शर्मा को भी काफी ज्यादा उम्मीद है कि इसके बाद वे अपनी लोकप्रियता बॉलीवुड इंडस्ट्री में काफी हद तक बनाने में सफल रहने वाले हैं।

यह भी पढ़ें- कंगना रनौत ने 'प्यार की बाहों में सिमटी' फोटो की शेयर, बोलीं- कितने सितम हम पे सनम...



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3liDEKt

कंगना रनौत ने 'प्यार की बाहों में सिमटी' फोटो की शेयर, बोलीं- कितने सितम हम पे सनम...

नई दिल्ली: ट्विटर पर बैन हो चुकीं बॉलीवुड की धाकड़ एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अक्सर सामाजिक मुद्दों पर अपने विचार शेयर करतीं नजर आती हैं। लेकिन इस बार उन्होंने 'प्यार की बाहों में सिमटी' एक रोमांटिक फोटो शेयर की हैं। जिसे देखकर फैंस उनके दिल के हाल का अंदाजा लगा रहे हैं।

कंगना ने फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- 'तेरे लिए हम है जिए.... कितने सितम हमपे सनम...' कंगना की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और हर कोई सिर्फ और सिर्फ उनके दिल का हाल जानना चाहता है।

kangna3.jpg

बार फिर से प्यार पर भरोसा हो चला है

कंगना की यह पोस्ट देखकर साफ जाहिर है कि उन्हें एक बार फिर से प्यार पर भरोसा हो चला है। इतना ही नहीं उनकी जिंदगी में भी किसी स्पेशल की एंट्री हो चुकी है। हालांकि ये स्पेशल कौन है, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं है। हालांकि कुछ ही दिनों पहले कंगना ने अपनी शादी को लेकर भी बात की थी। कंगना रनौत एक समिट में शामिल हुईं, जहां उन्होंने इस बारे में बात की और कहा कि वो अगले 5 साल में शादी करना चाहती हैं और खुद को मां के तौर पर देखती हैं। कंगना ने ये भी कहा कि जल्द ही उनके पार्टनर के बारे में सबको पता चल जाएगा।

यह भी पढ़ें: 'डॉन' के लिए पहली पसंद नहीं थे अमिताभ बच्चन, पहले इन तीन स्टार्स को ऑफर हुई थी फिल्म

नोट के बोल जावेद अख्तर ने लिखे है

बता दें कि 'तेरे लिए हम है जिए.... साल 2004 में आई शाहरुख खान और प्रीति जिंटा की फिल्म का एक सुपरहिट गाना है जिसके बोल जावेद अख्तर ने लिखे हैं। कंगना रनौत और जावेद अख्तर के बीच हमेशा से किसी ने किसी मुद्दे को लेकर ठनी रहती है। वहीं, एक समय में कंगना रणौत का नाम ऋतिक रोशन, आदित्य पंचोली, अध्ययन सुमन के साथ जुड़ चुका है। कंगना आज भी ऋतिक पर निशाना साधने का कौई मौका नहीं छोड़ती हैं।

यह भी पढ़ें: शाही परिवार से होने के बावजूद एक कंपनी में ये जॉब करते थे सैफ अली खान



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3lez4NC