टीवी शो 'अनुपमा' की कहानी में हर दिन नए-नए ट्विस्ट के साथ आगे बढ़ रही है। अब शो में कुछ ऐसा होने वाला है जिसका इंतजार शो के फैंस को कई दिनों से था। आने वाले एपिसोड में हम अनुज को अनुपमा की मांग में सिंदूर सजाते हुए देखने वाले हैं।
बीते दिनों हमने देखा कि अनुपमा ने अपना घर छोड़ा तो उसके साथ परिवार के कई लोग भी शाह हाउस से दूर हो गए हैं। बापूजी, किंजल, पाखी, समर और नंदनी सभी अनुपमा का साथ दे रहे हैं, लेकिन काव्या, वनराज, बा और तोषू अब भी अनुपमा भी खुशियों में जहर खोलने का काम कर रहे हैं। वहीं आज शनिवार 'अनुपमा' को हम शो में अब तक का सबसे बड़ा धमाका देखने वाले हैं।
आज आने वाले एपिसोड में हम देखेंगे कि अनुपमा और अनुज अपनी दोस्ती को एंजॉय करते हुए दिवाली मना रहे हैं। दोनों की ये बॉन्डिंग देखकर समर, बापूजी और गोपी काका खुश हैं। इस मौके पर हम देखेंगे कि बा अपनी हथेली पर सिंदूर की डिब्बी रखकर अनुज के आगे करेगी और कहेगी कि वह अपने रिश्ते को एक नाम दे और अनुपमा की मांग भर दे। वहीं अगले एपिसोड की झलकी में यह भी सामने आया कि अनुज ने सिंदूर अपनी चुटकी में भरा और वह अनुपमा की ओर बढ़ता है।
यह भी पढ़े - Anupama: सौतन और बेटे ने मिलकर किया डांस, लोगों ने कमेंट्स में कर दिया बुरा हाल
दूसरी ओर एक नया ट्विस्ट सामने आएगा कि वनराज और काव्या में अब प्यार खत्म होकर दूरियां बढ़ रही हैं। बीते दिनों हमने देखा कि वनराज किसी काम से दिवाली वाले दिन ही बाहर गया है, लेकिन आज के एपिसोड में हम देखेंगे कि वनराज कहीं और नहीं बल्कि त्योहार पर काव्या और परिवार को छोड़कर होटल में अकेला ही बैठा हुआ है। वह अनुपमा के ख्यालों में डूबा हुआ है। ऐसे में आने वाले समय में काव्या और वनराज के रिश्ते पर भी खतरा मंडराता नजर आ रहा है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3qx3kXp