नई दिल्ली। Sunil Dutt sweats while trying to give bold scenes: अपने जमाने के लीजेंड एक्टर और निर्देशक सुनील दत्त (Sunil Dutt) को किसी पहचान की जरूरत नहीं हैं। वो आज इस धरती पर नहीं हैं फिर भी उनके लाखों चाहने वाले हैं। ऐसे स्टार रहे सुनील दत्त के भी फिल्मी दुनिया के शुरूआती दिन काफी मुश्किल और परेशानी भरे हुए थे। अपनी पहली फिल्म का एक सीन करने में वो पसीना-पसीना हो गए थे। जिसके बाद उनकी डायरेक्टर ने ऐसी डांट लगाई थी कि वो रोने लगे थे। जिसके बाद ऐसा नहीं करने की उन्होंने कमस खा ली थी। इये जानते हैं इस किस्से के बारे में।
'मदर इंडिया’ ने बनाया बालीवुड स्टार
आपको बता दें, सुनील दत्त फिल्मों में आने से पहले दक्षिणी एशिया के सबसे पुराने रेडियो स्टेशन सीलोन पर वह सेलेब्स के इंटरव्यू करते थे। इसके बाद उन्होंने हिंदी फ़िल्मों में एक्टिंग करने का मन बनाया और बॉम्बे आ गए। अपनी पहली फिल्म “रेलवे स्टेशन” से उन्हें कुछ खास पहचान नहीं मिली। फिर इसके बाद 1957 में आई ‘मदर इंडिया’ ने उन्हें बालीवुड का फिल्म स्टार बना दिया।
यह भी पढ़ें: जब इस डर से अमिताभ बच्चन ने कई दिनों तक मुंह नहीं धोया, जानें पूरा किस्सा
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/30n8Ost