Sunday, January 31, 2021

अनुष्का शर्मा ने बेटी वामिका के साथ शेयर की पहली तस्वीर, विराट कोहली बोले- एक फ्रेम में मेरी पूरी दुनिया है

नई दिल्ली | अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने बेटी के जन्म के बाद से ही पैपराजी से उनकी बेटी की कोई भी फोटो क्लिक ना करने की रिक्वेस्ट की थी। अब अनुष्का ने खुद अपनी बेटी की पहली झलक दिखाई है। अनुष्का ने पति विराट कोहली और बेटी के साथ पहली तस्वीर साझा की है। जिसमें उन्होंने अपनी बेटी का नाम भी रिवील कर दिया है। अनुष्का और विराट ने बेटी का नाम वामिका (Vamika) रखा है। जिसका मतलब देवी दुर्गा बताया जा रहा है। जैसे ही अनुष्का ने बेटी का नाम बताया उन्हें सेलेब्स ने ढेरों बधाईयां देनी शुरू कर दी हैं। जिसमें सबसे खास पति विराट कोहली का कमेंट है।

अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर बेटी और पति विराट कोहली के साथ पहली फोटो पोस्ट की है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में खूबसूरत मैसेज भी लिखा है। विराट ने अनुष्का के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा- एक फ्रेम में मेरी पूरी दुनिया। इसके साथ उन्होंने दिल वाला इमोजी बनाया है।

vamika.jpg

विराट के इस कमेंट को खूब पसंद किया जा रहा है। वहीं काजल अग्रवाल, ईशान खट्टर, वाणी कपूर, हार्दिक पांड्या, दीया मिर्जा, मौनी रॉय, नीति मोहन, डायना पैंटे, रकुल प्रीत सिंह और सानिया मिर्जा जैसे सेलेब्स ने अनुष्का-विराट को बेटी के नामकरण पर ढेरों बधाईयां दी हैं।

photo_2021-02-01_13-16-08.jpg

सोशल मीडिया पर अनुष्का का ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि अनुष्का ने 11 जनवरी को बेटी को जन्म दिया था। बेटी के जन्म के बाद से ही सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें फैल गई थीं कि दोनों ने अनवी नाम रखा है। फैंस ने अनुष्का और विराट का नाम मिलाकर उनकी बेटी का नाम वायरल कर दिया था। हालांकि ये नाम सिर्फ फैंस द्वारा ही बनाया गया था। वहीं अनुष्का के किसी ऐड की फोटो को भी वायरल किया गया था। तस्वीर में अनुष्का किसी बेबी के साथ नजर आ रही थीं। जिसके बाद खुद विराट के भाई विकास ने इस बात को कन्फर्म किया था कि फेक फोटो वायरल हो रही है। उस तस्वीर में दिखने वाला बच्चा अनुष्का का नहीं है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3j8vpP8

हंसल मेहता से बोलीं कंगना रनौत- अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का, डायरेक्टर के यूं दिया रिएक्शन

नई दिल्ली | बॉलीवुड एकट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) आए दिन अपने विवादित बयानों के कारण सुर्खियों में रहती हैं। सोशल मीडिया के जरिए कंगना बड़ी ही बेबाकी से अपनी बात रखती हैं। कंगना महाराष्ट्र सरकार से लेकर बॉलीवुड सबसे पंगा लेकर चुकी हैं। हाल ही में फिल्ममेकर हंसल मेहता (Hansal Mehta) ने कंगना को लेकर बनाई फिल्म पर अफसोस जताया था। उन्होंने एक ट्वीट किया था और अपनी बात रखी थी। अब कंगना ने भी उस ट्वीट पर अपना वार किया है। हालांकि हंसल मेहता ने ये भी बताया कि उनके द्वारा किया गया ट्वीट एक्ट्रेस के लिए नहीं था।

हंसल मेहता ने कंगना को लेकर बनाई फिल्म सिमरन को अपनी एक गलती बताया था। जिसके जवाब में कंगना ने अपने ट्विटर पर लिखा- ये सही है हंसल सर। यहां तक कि आप इस बात से भी सहमत होंगे कि आपके साथ हमेशा खड़ी रही हूं। और अब आप ये कह रहे हैं। मुझे ऐसा महसूस हो रहा है कि जैसे मैं गाऊं 'अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का'।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3aeEQbq

Budget 2021: वित्त मंत्री का ऐलान, लेह-लद्दाख में बनेगी सेंट्रल यूनिवर्सिटी

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2021-22 के लिए आज संसद में आम बजट पेश कर रही हैं। इसमें उन्होंने कोरोना वैक्सीन के लिए 35 हजार करोड़ का ऐलान किया है। इसके साथ ही लेह-लद्दाख के लोगों को भी इस बार के बजट में बड़ी सौगात मिली है।

Budget 2021: सीतारमण ने भाषण में किया टैगोर की कविता का जिक्र, दिखी बंगाल चुनाव की झलक

दरअसल, बजट भाषण में वित्त मंत्री सीतारमण ने लेह-लद्दाख में सेंट्रल यूनिवर्सिटी बनाने की बात भी कही है। वित्त मंत्री ने कहा है कि देश में 100 नए सैनिक स्कूल खोले जाएंगे।इसके साथ ही उच्च शिक्षा के लिए एक कमीशन भी बनाया जाएगा।इसके अलावा बजट में आदिवासी इलाकों में 758 एक्लव्य स्कूल खोले जाने का भी ऐलान हुआ है।इन स्कूलों में 4 करोड़ दलितों बच्चों को शिक्षित करने का प्रोग्राम है।

Education Budget 2021: 100 नए सैनिक स्कूलों को मंजूरी, हायर एजुकेशन कमीशन का होगा गठन

बता दें, केंद्र प्रशासित प्रदेश बने लद्दाख के लिए हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी ने पहली सेंट्रल यूनिवर्सिटी को मंजूरी दी थी। इस यूनिवर्सिटी में बुद्धिस्ट स्टडीज सेंटर भी बनाया जाएगा। इस यूनिवर्सिटी में तमाम प्रकार के डिग्री कोर्स और तकनीकी विषयों की भी पढ़ाई कराई जाएगी।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3raLSFi

Budget 2021: उज्जवला योजना से सरकार ने महिलाओं को दी सौगात,1 करोड़ नए लाभार्थी होंगे शामिल

नई दिल्ली। महिलाओं के लिए चलाई जाने वाली पीएम उज्जवला योजना (PM Ujjwala Yojana) को और ज्यादा बेहतर बनाने के मकसद से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अहम घोषणा की है। वित्त वर्ष 2021-22 के तहत इस योजना में 1 करोड़ और लाभार्थियों को जोड़े जाने की पेशकश की है। साथ ही सस्ते एलपीजी गैस कनेक्शन दिए जाने के लक्ष्य को बढ़ाया जाएगा।

वित्त मंत्री ने बजट में अगले तीन सालों में सिटी गैस वितरण के लिए 100 और जिलों को शामिल करने की भी घोषणा की। इससे ग्रामीण एवं दूरगामी क्षेत्रों में रहने वालों को सहूलियत मिलेगी। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में भी गैस पाइपलाइन योजना की शुरुआत की जाएगी। मालूम हो कि केंद्र सरकार उज्ज्वला योजना में हर बीपीएल परिवार को करीब 1600 रुपए की आर्थिक सहायता देती है जिससे वे आसानी से एलपीजी कनेक्शन ले सकें।

क्या है प्रधानमंत्री उज्जवला योजना
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत बीपीएल कैटेगरी के लोग आते हैं। इस योजना के जरिए करीब 8 करोड़ परिवारों को फ्री में एलपीजी कनेक्‍शन उपलब्‍ध कराने का लक्ष्‍य है। उज्ज्वला योजना केंद्र सरकार के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सहयोग से चलाई जाती है। लॉकडाउन के दौरान पिछले साल सरकार ने इसमें कई सहूलियतों को जोड़ा था। जिसमें प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत हर महीने एक सिलेंडर मुफ्त में दिए जाने का भी प्रावधान था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2L9HfMg

budget 2021: Nirmala Sitharaman ने तोड़ी अपनी ही पंरपरा, पारंपरिक बही-खाते की जगह टैबलेट से पेश करेंगी बजट

नई दिल्ली। देश को मिली आजादी के बाद पहला बजट पहले वित्त मंत्री आर.सी.के.एस. चेट्टी ने 1947 में पेश किया था, तब बजट के दस्तावेज चमड़े के एक ब्रीफकेस में रखकर पेश किए जाते थे। और इस परंपरा को देश के हर वित्त मंत्री ने काफी लंबे समय तक निभाया। लेकिन जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) देश की पहली महिला वित्त मंत्री बनीं तो उन्होंने इस परंपरा को तोड़ दिया। और 5 जुलाई 2019 को चमड़े के बैग की जगह लाल कपड़े में लिपटा बजट दस्तावेज संसद भवन में पेश किया, जो असल में भारतीय बहीखातों का ही स्वरूप है। इसके बदलने का मकसद भी यही था कि देश का बजट-देश का बही खाता होता है।

यह भी पढ़ें:- Budget 2021: लाल कपड़े में लिपटा आता है आम बजट, अंग्रेजों के जमाने से चली आ रही पुरानी परंपरा को भाजपा सरकार ने तोड़ा

लेकिन अब इस परंपरा को खुद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने तोड़ दिया है। इतिहास में पहली बार बजट (Budget 2021) में कई तरह के बदलाव देखने को मिले। इस बार का बजट पूरी तरह से पेपरलेस होगा और बजट भाषण व दस्‍तावेज सॉफ्ट कॉपी में ऑनलाइन उपलब्‍ध होंगे।

न ब्रीफकेस, न बहीखाता से टैब से बजट पढ़ेंगी वित्त मंत्री

इस बार हुए बदलाव में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) अपने हाथ में लाल रंग के कपड़े से लिपटा वही खाता नही होगा बल्कि मेड इन इंडिया (Made in India) टैबलेट का उपयोग करेंगी निर्मला सीतारमण। इस बार संसद में बजट पारंपरिक बही-खाते की जगह टैबलेट से पेश किया जाएगा, जो डिजिटल इंडिया का एक संकेत भी है।

बता दें कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से इस बार का बजट पूरी तरह से पेपरलेस है और इसलिए वित्त मंत्री टैबलेट के जरिए बजट पढ़ेंगी



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3aj0wn3

एक साल बाद फिर पिता बनने पर ट्रोल हुए Kapil Sharma, लोग बोले- आप तो बहुत तेज हो

नई दिल्ली | इंडिया के फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) सोमवार को एक बार फिर पिता बन गए हैं। 1 फरवरी को सुबह कपिल की पत्नी गिन्नी चतरथ ने बेटे (Baby boy) के जन्म दिया है। जैसे ही कपिल ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी उन्हें बधाईयां मिलनी शुरू हो गईं। फैंस और सेलेब्स ढेरो शुभकामनाएं दे रहे हैं। हालांकि इसी बीच कपिल ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ गए हैं। लोगों ने तीन साल में दूसरी बार पिता बनने पर ट्रोल करना शुरू कर दिया है। कई यूजर्स कपिल से पूछ रहे हैं कि इतनी जल्दी क्या थी? थोड़ा इंतजार कर लेते हैं। कपिल को ट्विटर पर सलाह देने के साथ ट्रोलर्स उनका मजाक भी बना रहे हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Yzo69I

Malaika Arora ने शेयर की बहन अमृता अरोड़ा की बर्थडे पार्टी की फोटो, खूबसूरत अंदाज में नज़र आई करिश्मा-करीना

नई दिल्ली। बीते दिन यानी कि 31 जनवरी को एक्ट्रेस अमृता अरोड़ा ने अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया। अमृता के बर्थडे पार्टी की तस्वीर उनकी बहन और एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। फोटो में अमृता की पूरी गर्ल गैंग दिखाई दे रही है। जिसमें करिश्मा कपूर और करीना कपूर खान भी नज़र आ रही हैं। सोशल मीडिया पर यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है।

 

यह भी पढ़ें- Kapil Sharma दूसरी बार बने पिता, बेटे के जन्म पर सेलेब्स ने ट्वीट कर दी कपल को ढेर सारी शुभकामनाएं

मलाइका अरोड़ा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की है। तस्वीर में मलाइका, अमृता करिश्मा और करीना संग उनकी दो और फ्रेंड्स दिखाई दे रही हैं। जहां बर्थडे गर्ल ग्रीन कलर की आउटफिट पहने नज़र आ रही हैं। वहीं मलाइका और करिश्मा वाइट कलर की ड्रेस में दिखाई दीं। बेबो यानी कि करीना के लुक की बात करें तो एक बार से वह अपने कफ्तान लुक का जलवा बिखेरते हुए दिखाईं दीं। पार्टी में करीना मल्टीकलर के कफ्तान को पहने हुए नज़र आईं। जिसमें वह बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं।

यह भी पढ़ें- Jackie Shroff की पत्नी करने लगी थी 17 साल छोटे लड़के को डेट! ब्रेकअप होने के बाद लगाए थे कई गंभीर आरोप

Kareena Kapoor

तस्वीर को शेयर करते हुए मलाइका ने कैप्शन में लिखा है चाय, चाट और चैट। बर्थडे गर्ल के साथ। आपको बता दें अमृता के बर्थडे पर सोशल मीडिया के जरि सेलेब्स ने उन्हें अलग-अलग अंदाज में बधाई दी। वहीं करीना कपूर खान ने भी अमृता को विश करते हुए दो फनी पिक्चर पोस्ट की। जिसमें उन्होंने हमेशा उनके साथ रहने का वादा किया।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3j6guVw

एक बस स्टैंड ने बदली थी Jackie Shroff की किस्मत, फिल्म 'हीरो' से रातों रात बन गए सुपरस्टार

नई दिल्ली | बॉलीवुड में दादा के नाम से मशहूर जैकी श्रॉफ आज अपना 64वां जन्मदिन (Jackie Shroff Birthday) मना रहे हैं। जैकी का जन्म मुंबई में ही हुआ था लेकिन उनके माता-पिता दोनों अलग शहरों के थे। उनके पिता गुजरात से थे और मां कजाकिस्तान से थीं। जैकी का बचपन बहुत ही मुश्किलों भरा रहा और उन्हें आर्थिक तंगी का भी सामना किया। जैकी श्रॉफ ने कभी नहीं सोचा था कि वो एक बड़े सुपरस्टार बन जाएंगे। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी और वो भी उन्हें बिना किसी ऑडिशन के मिल गई थी।

एक बस स्टैंड से बदल गई थी जैकी श्रॉफ की किस्मत

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जैकी होटल में शेफ का काम करना चाहते थे। लेकिन होटल मैनेजमेंट की डिग्री का ना होने का कारण उन्हें रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था। इसके बाद उन्होंने एयर इंडिया में फ्लाइट अटेडेंट बनने की सोची हालांकि कम पढ़े लिखे जैकी को यहां भी निराशा ही हाथ लगी। जैसी लगातार रिजेक्शन से बेहद परेशान थे। एक दिन वो बस स्टैंड पर खड़े थे कि अचानक से उन्हें किसी शख्स ने पूछा- मॉडलिंग करोगे? जैकी ने तुरंत पूछा पैसे मिलेंगे क्या? इस दिन से जैकी ने मानों किस्मत बदल गई। उन्होंने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत कर दी। उसके बाद उन्होंने फिल्मों में एंट्री की। सुभाष घई की फिल्म हीरो से जैकी रातोंरात सुपर स्टार बन गए।

सुभाष घई की फिल्मों ने बनाया सुपरस्टार

हालांकि ये भी कहा जाता है कि जैकी ने पहले देव आनंद की फिल्मों में भी छोटा रोल किया था। इस बात का जिक्र खुद फिल्ममेकर सुभाष घई कर चुके हैं। सुभाष घई ने जैकी को कई फिल्मों में मौका दिया और लगभग सभी हिट रहीं। जैकी ने राम लखन, परिंदा, त्रिदेव, कर्मा, सौदागर, खलनायक, त्रिमूर्ति, रंगीला और किंग अंकल जैसी कई फिल्मों में काम किया है। जैकी ने अब तक 200 से ज्यादा फिल्मों में काम कर लिया है। खबरों की मानें तो सिंघम 3 में विलेन की भूमिका में जैकी श्रॉफ के नजर आने की चर्चा है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3pBb8E1

6 महीने के बाद 73,800 रुपए के पार पहुंची चांदी, सोना भी हुआ महंगा

नई दिल्ली। जहां एक ओर सर्राफा बाजार और मेटल निवेशकों की नजरें बजट पर टिकी हुई हैं, वहीं दूसरी ओर भारतीय वायदा बाजार में चांदी 5 फीसदी से ज्यादा महंगा हो गया है। इस तेजी के कारण चांदी के दाम 6 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं। वहीं दूसरी ओर सोने के दाम में भी मामूली तेजी देखने को मिल रही है। जानकारों की मानें तो यूएस में चांदी में ऑनलाइन ट्रेडिंग ज्यादा होने के कारण दाम में इजाफा देखने को मिला है। चांदी की कीमत आने वाले दिनों में 80 हजार के लेवल को भी पार कर सकती है। इससे पहले 10 अगस्त को चांदी के दाम 79,147 रुपए प्रति किलोग्राम के लेवल पर पहुंच गई थी। जबकि 24 सितंबर को चांदी 57 हजार के स्तर पर आ गई थी। कई महीनें से चांदी 65 हजार से 70 हजार के स्तर के बीचख् कारोबार कर रही थी।

यह भी पढ़ेंः- कोरोना व आसमान छू रहे दाम ने 34 फीसदी घटाई सोने की चमक

चांदी की कीमत में 5 फीसदी से ज्यादा इजाफा
आज चांदी की कीमत में 5 फीसदी से ज्यादा का इजाफा देखने को मिल रहा है। मौजूदा समय 10 बजकर 50 मिनट पर चांदी 5.53 फीसदी की तेजी यानी 3854 रुपए प्रति किलोग्राम की तेजी के साथ 73560 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है। जबकि आज चांदी 71,650 रुपए प्रति किलोग्राम पर खुली थी, वहीं कारोबारी स्तर के दौरान चांदी 73,888 रुपए प्रति किलोग्राम के उच्चतम स्तर पवर पहुंची। उससे पहले शुक्रवार को चांदी 69,706 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

यह भी पढ़ेंः- बजट 2021 से उम्मीदों के बीच शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स ने मारी 350 से ज्यादा अंकों की छलांग

6 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंची चांदी
वहीं इस तेजी के बाद चांदी के दाम 6 महीने के उदच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं। आखिरी बार चांदी में 73हजार रुपए का स्तर 13 अगस्त को दिखाई दिया था। उसके बाद से चांदी की कीमत कम ही हुई थी। यहां तक कि चांदी 24 सितंबर के दिन 57 हजार रुपए के स्तर तक आ गई थी। जिसके बाद चांदी 65 हजार से लेकर 70 हजार के स्तर पर पर कारोबार कर रही है।

यह भी पढ़ेंः- बजट के बाद बदलता है बाजार का रुख, आंकड़े दे रहे हैं कुछ इस तरह से गवाही

क्यों बढ़ी चांदी की कीमत
एंजेल ब्रोकिंग के डिप्टी वाइस प्रेसीडेंट अनुज गुप्ता ( कमोडिटी एंड रिसर्च ) अनुसार अमरीका में चांदी में ऑनलाइन ट्रेंडिंग ज्यादा होने से इंटरनेशनल मार्केट में कीमत में इजाफा देखने को मिल रहा है। जिसकी वजह से घरेलू बाजार में भी तेजी देखने को मिल रही है। मौजूदा समय में इंटरनेशनल मार्केट में चांदी की कीमत 7.17 फीसदी की तेजी के साथ 28.84 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रही है। जबकि सोने की कीमत बात करें तो कॉमेक्स पर सोना 12.90 डॉलर प्रति ओंस की तेजी के साथ 1863.20 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है।

यह भी पढ़ेंः- Budget 2021 वाले दिन इतनी चुकानी होगी पेट्रोल और डीजल की कीमत, जानिए कितने हुए दाम

घरेलू बाजार में सोना सपाट
वहीं घरेलू बाजार में सोना सपाट स्तर पर कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है। मौजूदा समय में सोना 9 रुपए की मामूली तेजी के साथ 49,346 रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर आज सोना 49717 रुपए प्रति दस ग्राम पर खुला था। यही आज का उच्चतम स्तर पर भी है। जानकारों की मानें तो सोना आने वाले दिनों में 50 हजार रुपए के स्तर को पार कर जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3toCm3g

Budget 2021: लाल कपड़े में लिपटा आता है आम बजट, अंग्रेजों के जमाने से चली आ रही पुरानी परंपरा को भाजपा सरकार ने तोड़ा

नई दिल्ली। आज 1 फरवरी को बजट पेश किया जारहा है देश के हर व्यक्ती की नजर मौजूदा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की पोटली पर लटकी हुई है। भारत में बजट (Union Budget) की शुरुआत ईस्ट इंडिया कंपनी के समय से हुई थी जिनमें पहला बजट जेम्स विल्सन ने 18 फरवरी 1860 को पेश किया था। और जब देश अजाद हुआ तब पहले वित्त मंत्री आर.सी.के.एस. चेट्टी ने 1947 में पहला बजट पेश किया था, तब बजट दस्तावेज चमड़े के एक ब्रीफकेस में लेकर पहुंचे थे। और यह परंपरा देश के हर वित्त मंत्री ने काफी लंबे समय तक निभाई। लेकिन जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) देश की पहली महिला वित्त मंत्री बनीं तो उन्होंने इस परंपरा को तोड़ दिया। और 5 जुलाई 2019 को चमड़े के बैग की जगह लाल कपड़े में लिपटा बजट दस्तावेज संसद भवन में पेश किया। जो असल में भारतीय बही खातों का ही स्वरूप है। इसके बदलने का मकसद भी यही था कि देश का बजट-देश का बही खाता होता है।

यह भी पढ़ें:-30 लाख करोड़ का होता है भारत का बजट, जानिए सरकार के पास कहां से आता है इतना पैसा

इसके पहले एक और बदलाव यह देखने को मिला कि भारत सरकार के सबसे बड़े मंत्रालयों में एक रेल मंत्रालय का बजट पहले और अलग से पेश किया जाता था। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली राजग सरकार ने वर्ष 2016 में इस परंपरा को भी तोड़ कर रख दिया। तब के वित्त मंत्री रहे अरुण जेटली ने रेल बजट को आम बजट के साथ मिलाकर ही पेश किया।

इसके बाद से देश के रेल बजट को आम बजट के साथ नहीं मिलाया गया। ये सभी परंपराए अंग्रेजों के जमाने से चली आ रही एक और पुरानी परंपरा जुड़ी हुई थी कि जो भी बजट पेश किये जाते थे वो फरवरी के आखिरी दिन पेश होते थे मोदी सरकार ने आम बजट को फरवरी के पहले दिन पेश करना शुरू कर दिया। इसकी वजह बजट से जुड़ी सभी प्रक्रियाओं को एक अप्रैल पर नया वित्त वर्ष शुरू होने से पहले पूरा करना है। ताकि सरकार एक अप्रैल से ही नए वित्त वर्ष के हिसाब से काम करना शुरू कर दे और बजट को बेहतर तरीके से लागू किया जा सके। नहीं तो इस प्रक्रिया को पूरा होने में मई-जून तक का वक्त लगता था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3agUUJU

Bigg Boss 14: राहुल वैद्य रुबीना दिलैक से करना चाहते हैं शादी! घरवालों के उड़े होश

नई दिल्ली: टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) आए दिन सुर्खियों में बना रहता है। कंटेस्टेंट्स के बीच अक्सर लड़ाई-झगड़े देखने को मिलते हैं। वहीं, कंटेस्टेंट रुबीना दिलैक और राहुल वैद्य एक दूसरे को फूटी आंख नहीं सुहाते हैं। शो की शुरुआत से ही दोनों के बीच अनबन होती आ रही है। लेकिन इस वीकेंड के वार में जब राहुल से पूछा गया कि वह किससे शादी करना चाहेंगे? तो इस पर उन्होंने रुबीना का नाम लिया। यह सुनकर सभी घरवाले चौंक गए।

It’s a Baby Boy: दूसरी बार पिता बने कपिल शर्मा, पत्नी गिन्नी चतरथ ने दिया बेटे को जन्म.. बधाईयां मिलना शुरू

दरअसल, वीकेंड के वार में घरवालों ने एक गेम खेला। इसमें अली गोनी और देवोलीना भट्टाचार्जी को एक टास्क दिया गया। टास्क के मुताबिक उन्हें घरवालों से कुछ सवाल करने थे। ऐसे में रैपिड फायर राउंड में राहुल को बुलाया गया। राहुल से सलमान खान ने पूछा कि वह रुबीना, निक्की तंबोली और अर्शी खान में से किससे शादी करेंगे, किसको डेट करेंगे और किसका खून करना चाहेंगे। इस पर राहुल वैद्य ने जवाब दिया कि मैं रूबीना ने शादी करता डेट के लिए निक्की और अर्शी को मार देता।

राहुल का जवाब सुन सभी घरवाले चौंक जाते हैं। वहीं, रुबीना दिलैक मुंह सड़ाने का एक्सप्रेशन देने लगती हैं। टास्क के दौरान सभी कंटेस्टेंट्स से मजेदार सवाल पूछे जाते हैं।

Bigg Boss 14: तारक मेहता की बबीता जी को आया राखी सावंत पर गुस्सा, ट्वीट कर कही ये बात

बता दें कि वीकेंड के वार में इस बार विकास गुप्ता घर से बाहर हो जाते हैं। इस हफ्ते निक्की तंबोली, राहुल वैद्य, विकास गुप्ता और एजाज खान की प्रॉक्सी बनकर आईं देवोलीना भट्टाचार्जी बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए थे। ऐसे में विकास गुप्ता को बाकी घरवालों के मुताबिक सबसे कम वोट मिले थे। हालांकि उनके पास एक जोकर कार्ड था। ऐसे में वह उस कार्ड का इस्तेमाल कर बच सकते थे और उनके बदले देवोलीना घर से बाहर हो जातीं। लेकिन विकास ने फैसला लिया कि अगर उन्हें सबसे कम वोट मिले हैं तो वह किसे और को नहीं निकालेंगे और खुद बाहर जाएंगे। उनके इस फैसले की सलमान खान ने भी तारीफ की।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Yu23Bc

Kapil Sharma दूसरी बार बने पिता, बेटे के जन्म पर सेलेब्स ने ट्वीट कर दी कपल को ढेर सारी शुभकामनाएं

नई दिल्ली। कॉमेडियन कपिल शर्मा ( Kapil Sharma ) ने आज सवेरे सभी को गुड न्यूज़ दी है। कपिल की पत्नी गिन्नी ने आज एक बेटे को जन्म दिया है। इस बात की जानकारी कपिल ने खुद एक ट्वीट कर दी। जिसमें उन्होंने लिखा था "नमस्कार, आज सुबह हमें भगवान के आशीर्वाद के रुप में एक बेटा मिला है, ईश्वर की कृपा से बच्चा और मां दोनों स्वस्थ हैं, आपके प्यार और दुआओं के लिए सभी का शुक्रिया। गिन्नी और कपिल।" जिसके बाद से सोशल मीडिया पर कपिल को बधाई देने वालों की बाढ़ सी गई है। आम से लेकर खास तक अलग-अलग अंदाज में कपिल और उनकी पत्नी को बधाई देते हुए नज़र आ रहे हैं।

एक्ट्रेस सायना नेहवाल ने भी ये खबर सुनते ही कपिल को बधाई दी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3j5VRIZ

आज से Ration Card के लिए लागू हुआ नया नियम, अब OTP के जरिए मिलेगा अनाज

नई दिल्ली। जरूरतमंदों को किफायती दाम पर आसानी से अनाज मिल सके इसके लिए राशन कार्ड स्कीम (Ration Card Scheme) चलाई जाती है। इसके तहत गरीब वर्ग से लेकर मध्यम वर्गीय लोग तक लाभ ले सकते हैं। कोरोना काल के चलते इसमें कई बदलाव किए गए, जिसमें बायोमेट्रिक वितरण भी शामिल था। जिससे फर्जीवाड़े पर लगाम लग सके। मगर संक्रमण के खतरे को देखते हुए अब बायोमेट्रिक की जगह मोबाइल ओटीपी (OTP) और आईरीस ऑथेन्टिकेशन के जरिए अनाज वितरण किया जाएगा। ये नियम 1 फरवरी यानी आज से तेलंगाना में लागू होगा।

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सभी कार्ड धारकों को राशन के लिए अपना आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक करना जरूरी होगा। इसी नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा, जिसे दिखाकर लाभार्थी राशन केंद्र से अनाज ले सकेंगे। तेलगांना राज्य सरकार ने यह निर्णय हाई कोर्ट द्वारा जारी आदेश के बाद लिया है। मालूम हो कि कोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी जिसमें बायोमेट्रिक ऑथेन्टिकेशन से कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका जताई गई थी। ऐसे में लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए कोर्ट ने ये निर्देश दिए।

तेलंगाना राज्य में करीब 8744,251 राशन कार्डधारक हैं। नए नियम के तहत राज्य के सभी राशनकार्ड धारकों समेत अन्नपूर्णा तथा अन्तोदय कार्ड धारकों को हर महीने मिलने वाला राशन अब ओटीपी के जरिए ही मिल सकेगा। जिले के लोगों को यह ओटीपी उनके आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा। राज्य सरकार के अनुसर इसे डाटा का विवरण रखने में भी आसानी होगी। साथ ही फर्जीवाड़े पर भी लगाम लगेगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3j1Hd5C

Budget 2021: डिजिटल इंडिया का पहला बजट, पूरी तरह पेपरलेस, टैब से होगा पेश

नई दिल्ली। आज देश का आम बजट पेश होना है। इससे पहले सुबह 10.15 बजे संसद में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक होगी। बैठक में 2021-22 के आम बजट पेश किए जाने का प्रस्ताव पारित होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सुबह 11 बजे संसद में बजट पेश करेंगी। इस बार का बजट पेपरलेस हैं तो इसे पेश भी टैब के जरिए किया जाएगा। वित्तमंत्री के हाथों में इस बार बहीखाता की जगह टैब मौजूद होगा।

बजट 2021: आम बजट पर आम जनता से लेकर कॉरपोरेट तक की निगाहें

पहला पेपर लेस बजट

आजाद भारत के इतिहास में यह पहला मौका होगा जब बजट पूरी तरह पेपरलेस होगा। सही मायनों में ये देश का पहला डिजिटल बजट है। इस बार बजट कॉपी की छपाई नहीं होगी।वैसे ये फैसला कोरोना महामारी को देखते हुए हुए लिया गया था लेकिन PM मोदी शुरुआत से डिजिटलीकरण को प्रमोट कर रहे है।

Budget2021: बजट से लोगों की क्या हैं उम्मीदें, सोशल मीडिया से मिल रहे ये रिएक्शन

App पर मिलेगी सारी जानकारी

डिजिटल बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ‘Union Budget Mobile App’ नाम का एक ऐप भी लॉन्च किया है। इस App पर बजट से जुड़ी सभी जानकारी आसानी से मिल सकेगी। सबसे अच्छी बात यह App हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषा में में मौजूद है। इस ऐप में यूनियन बजट के 14 डॉक्यूमेंट का एक्सेस मिलेग। आप एंड्रॉयड और iOS दोनों ही डिवाइस पर ‘Union Budget Mobile App’ को डाउनलोड कर सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3j2eUnE

कोरोना व आसमान छू रहे दाम ने 34 फीसदी घटाई सोने की चमक

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के चलते 2020 में सोने की चमक भी फीकी पड़ गई है। देश में सोने की मांग 11 सालों में सबसे कम रही है। वल्र्ड गोल्ड काउंसिल की रिपोर्ट 2020 के अनुसार दुनिया में सोने की मांग 3759.6 टन रही जो 2019 के मुकाबले 14 फीसदी कम और वर्ष 2009 के बाद सबसे कम रही है। रिपोर्ट के अनुसार सोने की मांग घटने के पीछे प्रमुख वजह ज्वैलरी की मांग में 34 फीसदी कमी है।

यह भी पढ़ेंः- बजट 2021 से उम्मीदों के बीच शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स ने मारी 350 से ज्यादा अंकों की छलांग

प्रतिबंध, मंदी बनी वजह
सोशल डिस्टेंसिंग की वजह से लगे प्रतिबंधों, अर्थव्यवस्था में सुस्ती व कीमत रेकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने से सोने के आभूषणों की मांग प्रभावित हुई है। 2020 में ज्वैलरी के लिए सोने की कुल मांग 1411.6 टन रही जो 2019 के मुकाबले 34 फीसदी कम है।

बैंक खरीदारी
- 59 फीसदी कम दुनियाभर के सेंट्रल बैंकों ने सोना खरीदा
- दूसरी छमाही (2020) में सबसे कम खरीदारी की गई

निवेश
- 21 फीसदी बढ़ी (494.6 टन) तीसरी तिमाही में सोने की निवेश मांग
- 10 फीसदी सोने की छड़ों व सिक्कों की मांग बढ़ी दूसरी तिमाही में

सोना भंडारण में भारत 9वें स्थान पर

देश कितना कितने फीसदी
अमरीका 8,133.5 79.1
जर्मनी 3,363.6 75.0
इटली 2,451.8 70.5
फ्रांस 2,436 65.0
रूस 1040 6.7
चीन 1948.3 3.3
स्विट्जरलैंड 1,040 6.7
जापान 765.2 3.1
भारत 653 7.4
नीदरलैंड्स 612.5 71.5

नोट : आंकड़े वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के अनुसार मीट्रिक टन में, कुल विदेशी मुद्रा भंडार का प्रतिशत सोने का भंडारण।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3oBrOKq

Manoj Tiwari ने लॉकडाउन में चुपके से की थी दूसरी शादी, 50 साल की उम्र में बने बेटी के पिता.. कभी प्लेटफॉर्म पर गुजारा करते थे दिन

नई दिल्ली | भोजपुरी सिनेमा से राजनीति में एंट्री करने वाले बीजेपी सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) की शुरुआती जिंदगी बेहद ही संघर्षपूर्ण रही है। 1 फरवरी 1971 को मनोज तिवारी का जन्म वाराणसी में हुआ था। मनोज तिवारी ने अपनी पहली ही फिल्म 'ससुरा बड़ा पईसावाला' से सफलता हासिल कर ली थी। साल 2004 में आई इस फिल्म ने लगभग 9 करोड़ की कमाई की थी। इसके बाद मनोज तिवारी के कई हिट फिल्में दी और गाने भी गाए। उनके गाए गाने लोगों को बेहद ही पसंद हैं। लेकिन मनोज तिवारी का बचपन बहुत ही मुश्किल भरा था। एक बार उन्होंने खुद बताया था कि वो चार किलोमीटर पैदल चलकर अपने स्कूल जाया करते थे और प्लेटफॉर्म पर सो जाते थे।

भोजपुरी फिल्मों में काम करने के बाद मनोज तिवारी साल 2009 में राजनीति में दाखिल हुए। उन्होंने पहले सपा और फिर साल 2013 में बीजेपी ज्वॉइन कर ली। इस साल मनोज तिवारी दूसरी बार बेटी के पिता बनने को लेकर सुर्खियों में रहे। उन्होंने लॉकडाउन में सुरभि से शादी कर ली थी। हालांकि मनोज दूसरी बार शादी नहीं करना चाहते थे। वो अपनी पहली पत्नी रानी से साल 2012 में अलग हो गए थे। दोनों के तलाक को लगभग 8 साल बीत चुके हैं। लेकिन एक खास कारण से मनोज तिवारी ने दोबारा शादी करने का मन बनाया है।

दरअसल, मनोज तिवारी की बड़ी बेटी जिया चाहती थी कि वो शादी कर लें। हाल ही में उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान अपनी निजी जिंदगी को लेकर कई खुलासे किए थे। मनोज तिवारी ने बताया कि पहली पत्नी रानी से उनका रिश्ता खत्म हुए लगभग 10 साल बीत चुके हैं लेकिन दोनों में बातचीत अब भी कायम है। वहीं दोनों की बेटी जिया से मनोज बहुत प्यार करते हैं। उन्होंने ही अपने पिता को दोबारा शादी के लिए राजी किया। मनोज ने बताया कि उन्होंने लॉकडाउन में अप्रैल महीने में सुरभि से शादी की थी। वो और सुरभि एक गाने में साथ काम कर चुके हैं। सुरभि एक सिंगर है, इसके अलावा वो उनका प्रशासनिक काम देखती थीं। जिया पहले ही सुरभि से परिचित थी। दोनों एक दूसरे के काफी करीब थे।

मनोज तिवारी ने आगे कहा कि जिया ने मुझसे सुरभि से विवाह करने की जिद की और हमारी शादी हो गई। साल 2010 में रानी से अलग होने के बाद मैं डिप्रेशन की तरफ बढ़ गया था। उस वक्त लाइफ बहुत मुश्किल थी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/39BJT6R

Jackie Shroff की पत्नी करने लगी थी 17 साल छोटे लड़के को डेट! ब्रेकअप होने के बाद लगाए थे कई गंभीर आरोप

नई दिल्ली। बॉलीवुड में भिडू नाम से मशूहर अभिनेता जैकी श्रॉफ ( Jackie Shroff Birthday ) का आज जन्मदिन है। बेशक उन्हें इंडस्ट्री में जैकी श्रॉफ के नाम से जाना जाता हो, लेकिन असल में उनका असली नाम किशन काकूभाई है। अभिनेता ने अपने फिल्मी करियर में लगभग 200 से अधिक फिल्मों में काम किया है। जिसमें से अधिकतर फिल्में जो सुपरहिट रही। वैसे आपको बता दें जैकी दादा जितना अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहें हैं। उतना ही वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर रहे हैं। वह तब सबसे ज्यादा चर्चा में आए जब उनकी पत्नी का अफेयर उनसे 17 साल छोटे लड़के के साथ चल रहा था। चलिए आपको बतातें हैं पूरा किस्सा।

Jackie Shroff

जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा श्रॉफ का नाम बॉलीवुड अभिनेता साहिल खान संग जुड़ चुका है। आपको यह जानकर हैरानी होगी आयशा संग अफेयर की बात खुद साहिल खान ने ही बताई थी। 60 साल की आयशा संग लगातार अभिनेता का नाम जुड़ता रहता है। हालांकि आयशा ने हमेशा ही अफेयर की खबरों का खंडन किया था। साहिल यह बात पब्लिकली बता चुके हैं कि आयशा संग उन रिश्ता था लेकिन जब से उनका उनके साथ ब्रेकअप हुआ है। तब से ही वह उनसे महंगे गिफ्ट्स और ट्रिप पर खर्च हुए पैसे मांग रही हैं।

यह भी पढ़ें- अभिनव के नाड़े खींचने को Salman Khan ने बताया राखी सावंत का एंटरटेनमेंट, स्टार्स ने ट्वीट कर जमकर लताड़ा

Jackie Shroff

यही नहीं आयशा ने भी साहिल पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें गे बताया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह गे हैं ऐसे में उनका अफेयर उनके साथ हो सकता है। अयाशा ने यह तक बताया कि साहिल के गे होने की वजह से उनकी पहली पत्नी ने भी उन्हें तलाक दे दिया। उनका कहना था कि साहिल की पत्नी ने उन्हें आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। जिसकी वजह से वह उनसे अलग हो गईं।

 

यह भी पढ़ें- जब सलमान-शाहरुख के पीछे हटने पर Preity Zinta अकेले ही भिड़ गई थीं अंडरवर्ल्ड से, अदालत में जाकर दिया था बयान

Jackie Shroff

आयशा ने साहिल पर धोखाधड़ी का आरोप भी लगाया है। दरअसल, लंबे वक्त से दोस्त होने के चलते दोनों ने साल 2009 में एक साइबर सिक्युरिटी कंपनी और एक प्रोडक्शन हाउस की शुरूआत की थी, लेकिन कंपनी ज्यादा समय तक चल नहीं पाई और उन्हें वह कंपनी बंद करनी पड़ी। जिसके बाद आयशा ने बताया कि जब उन्होंने साहिल से कंपनी में लगाए हुए पैसे वापस देने को कहा तो उन्होंने मना कर दिया जिसके चलते आयशा ने उन पर 8 करोड़ रुपए के धोखाधड़ी का आरोप लगाया। यह नहीं आयशा ने साहिल पर उन्हें अलग-अलग नंबर से फोन कर धमकी देने की भी शिकायत दर्ज कराई थी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3oJFpQ5

Budget 2021: सरकारी योजनाओं में हिस्सेदारी बढ़ाए जाने से लेकर ये है महिलाओं की मांग, देखें उनकी विश लिस्ट

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी यानी आज तीसरी बार केंद्रीय बजट पेश करेंगी। चूंकि वह खुद एक नारी हैं, ऐसे में महिलाएं उनसे सशक्तीकरण को और मजबूती से पेश किए जाने की उम्मीद कर रही हैं। वित्त वर्ष 2021-22 के बजट में सरकारी स्कीमों में वुमेन्स को प्राथमिकता दिए जाने एवं उनके लिए अलग से स्कीमें चलाए जाने की मांग की जा रही है। विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत कुछ महिलाआों ने इस बारे में अपने विचार साझा किए।

चलाई जाए रोजगारपरक स्पेशल स्कीम
सेक्टर 62, नोएडा की एक आईटी कंपनी में कार्यरत मीनू अग्रवाल का कहना है कि अर्थव्यवस्था के विकास के लिए महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाना होगा। ऐसे में ज्यादा से ज्यादा वुमेन्स को रोजगार से जोड़ना होगा। इसके लिए सरकार की ओर से स्पेशल स्कीम चलाई जानी चाहिए। जिसके तहत उन्हें स्किल्ड डेवलपमेंट ट्रेनिंग दी जाए। हालांकि अभी सरकार की ओर से स्वाधार एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं जैसी स्कीमें चलाई जा रही है। मगर इन्हें और ज्यादा बढ़ावा दिए जाने की जरूरत है।

आवंटन राशि बढ़ाई जाए
महिलाओं के उत्थान के लिए सरकार की ओर से कई स्कीम संचालित की जा रही है, लेकिन कई बार बजट की कमी के चलते उनका संपूर्ण विकास नहीं हो पाता है। ऐसे में सेक्टर 125 नोएडा में एक कंपनी में कार्यरत रागिनी अवस्थी का कहना है कि वित्त मंत्री को महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं के लिए बजट राशि बढ़ाना चाहिए। इससे ज्यादा महिलाओं को लाभ मिल सकेगा।

भागीदारी में हो बढ़ोत्तरी
महिलाओं को सरकार की ओर से मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना आदि के तहत विशेष छूट दी जाती है। इससे वो सबल बनती हैं। सेक्टर 16, ग्रेटर नोएडा में रहने वाली अचला श्रीवास्तव का कहना है कि सरकार को इन योजनाओं में महिलाओं की भागीदारी को और बढ़ाना चाहिए। इसके अलावा बैंकों में भी उन्हें ज्यादा छूट दी जानी चाहिए। जिससे आर्थिक रूप से वो मजबूत बन सकें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2YwU1Y9

बजट 2021 से उम्मीदों के बीच शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स ने मारी 350 से ज्यादा अंकों की छलांग

नई दिल्ली। बजट 2021 से देश को उम्मीदों के बीच शेयर बाजार ने राहत के कुछ पल दिखाएं हैं। कई दिनों के बाद शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। जहां सेंसेक्स 358.21 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 50 में 100 से ज्यादा अंकों की तेजी देखने को मिल रही है। ऑटो, बैंकिंग आदि सभी सेक्टर में तेजी का माहौल बना हुआ है। विदेशी निवेशकों की ओर से इनफ्लो देखने को मिल रहा है। प्राइवेट बैंक और ऑयल कंपनियों के शेयरों में तेजी का माहौल बना हुआ है। वहीं फार्मा कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है।

यह भी पढ़ेंः- बजट के बाद बदलता है बाजार का रुख, आंकड़े दे रहे हैं कुछ इस तरह से गवाही

बाजार में तेजी का माहौल
बजट पेश होने से पहले आज शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 358.21 अंकों की तेजी के साथ 46,643.98 अंकों पर कारोबार कर रहा है। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 102.80 अंकों की तेजी के साथ 13,737.40 अंकों पर कारोबार कर रहा है। इससे पहले शेयर बाजार 7 फीसदी से ज्यादा टूट चुका था। बीएसई स्मॉल कैप 136.04, बीएसई मिड-कैप 103.95 और विदेशी निवेशकों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 146.10 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

यह भी पढ़ेंः- Budget 2021 वाले दिन इतनी चुकानी होगी पेट्रोल और डीजल की कीमत, जानिए कितने हुए दाम

सेक्टोरल इंडेक्स में हरियाली
आज सेक्टोरल इंडेक्स में हरियाली देखने को मिल रही है। बैंक एक्सचेंज और बैंक निफ्टी 400 से ज्यादा अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं बीएसई ऑटो 224.50 और कैपिटल गुड्स 211.60 अंकों की अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 99.34, बीएसई एफएमसीजी 35.35, बीएसई हेल्थकेयर 87.58, बीएसई आईटी 53.84, बीएसई मेटल 12.45, तेल और गैस 73.10, बीएसई पीएसयू 48.22 और बीएसई टेक में 47.24 अंकों की तेजी है।

यह भी पढ़ेंः- Budget 2021 : वित्त मंत्री सीतारमण की अग्निपरीक्षा आज, उम्मीद भरी निगाहों से देख रहा है देश

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बात बढ़त और गिरावट वाले शेयरों की करें तो इंडसइंड बैंक के शेयरों में 7.33 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। आईसीआईसीआई बैंक 4.79 फीसदी, हिंडाल्को और एचडीएफसी 1.50 फीसदी एवं बीपीसीएल के शेयरों में 1.42 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी ओर यूपीएल का शेयर 6.97 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। डॉ रेड्डी 3.61 फीसदी, टेक महिंद्रा 3.60 फीसदी, सिपला का शेयर 2.59 फीसदी ओर एचसीएल टेक का शेयर 1.43 फीसदी की गिरावट पर है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/36uMBZV

It’s a Baby Boy: दूसरी बार पिता बने कपिल शर्मा, पत्नी गिन्नी चतरथ ने दिया बेटे को जन्म.. बधाईयां मिलना शुरू

नई दिल्ली फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा एक बार पिता बन गए हैं। 1 फरवरी को सुबह कपिल की पत्नी गिन्नी चतरथ ने बेटे के जन्म दिया है। कपिल ने खुद इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी और फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है। कपिल ने नए मेहमान के लिए ही कुछ दिनों की छुट्टी भी ली है। यही कारण है कि कुछ दिनों के लिए अब द कपिल शर्मा शो भी बंद हो गया है। कपिल शर्मा ने जैसे ही दूसरे बच्चे के जन्म की जानकारी दी उन्हें ढेरों बधाईयां मिलना शुरू हो गई हैं।

कपिल शर्मा ने सुबह 5:30 बजे ट्वीट करते हुए लिखा, "नमस्कार, आज सुबह हमें भगवान के आशीर्वाद के रुप में एक बेटा मिला है, ईश्वर की कृपा से बच्चा और मां दोनों स्वस्थ हैं, आपके प्यार और दुआओं के लिए सभी का शुक्रिया. गिन्नी और कपिल." इसके साथ ही कपिल ने #gratitude का भी इस्तेमाल किया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3rehv0F

बजट के बाद बदलता है बाजार का रुख, आंकड़े दे रहे हैं कुछ इस तरह से गवाही

नई दिल्ली। शेयर बाजार और बजट का सीधा कनेक्शन होता है। बजट आने से पहले ही बाजार पर उसका असर देखने को मिल जाता है। जिस दिन बजट आता है उस दिन भी बाजार का रुख बनता बिगड़ता रहता है। बीते कुछ सालों से बाजार ने एक खास ट्रेंड को पकड़ा है। बजट से एक हफ्ता पहले जहां बाजार में गिरावट देखने को मिलती है तो उसके एक हफ्ते के बाद तेजी आ जाती है, या तेजी के बाद गिरावट। बीते साल भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला था। इस बार भी बजट पटल पर रखे जाने से पहले सेंसेक्स 7 फीसदी गिर चुका है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या आने वाले हफ्ते में बाजार में निवेशकों को राहत मिलती है या नहीं?

बजट से एक सप्ताह पहले का ट्रेंड
पहले बात बजट से एक हफ्ते पहले का ट्रेंड देखें तो बजट 2020 आने से पहले बाजार में 1.6 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी। जबकि 2017 से जुलाई 2019 के बीच जितने भी बजट आए उससे पहले शेयर बाजार तेज रहा था। इसमें भी खास बात यह है कि 2017 को पहली बार एक फरवरी को बजट पेश हुआ था और उससे एक हफ्ता पहले बाजार में 2.3 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी। 2018 में यह तेजी 0.47 फीसदी, फरवरी 2019 बजट से पहले 0.40 फीसदी और जुलाई 2019 बजट से पहले 0.8 फीसदी की तेजी रही थी। इस साल यानी 2021 में बाजार बजट आने से एक हफ्ता पहले 7 फीसदी तक टूट चुका है।

यह भी पढ़ेंः- Budget 2021 : वित्त मंत्री सीतारमण की अग्निपरीक्षा आज, उम्मीद भरी निगाहों से देख रहा है देश

बजट से एक हफ्ता पहले सेंसेक्स में तेजी/गिरावट

बजट का दिन 7 दिन पहले सेंसेक्स
फरवरी 2021 7 फीसदी की गिरावट
फरवरी 2020 1.6 फीसदी की गिरावट
जुलाई 2019 0.8 फीसदी की तेजी
फरवरी 2019 0.4 फीसदी की तेजी
फरवरी 2018 0.47 फीसदी की तेजी
फरवरी 2017 2.3 फीसदी की तेजी

बजट से 7 दिन बाद का रुख
वहीं बजट से 7 दिन बाद का रुख का समझने का प्रयास करते हैं। बीएसई से मिले आंकड़ों की बात करें तो जिस बजट से पहले शेयर बाजार में गिरावट आई थी, उसके एक बाद तक बाजार में तेजी देखने को मिली। शुरुआत 2020 से करें तो बजट के बाद वाले एक हफ्ते के कारोबारी दिन तक बजार 3 फीसदी से ज्यादा का उछाल मार चुका था। जबकि जुलाई 2019 वाले बजट के बाद यही बाजार 1.56 फीसदी तक गिरा। जबकि फरवरी 2019 वाले बजट के बाद बाजार में 0.20 फीसदी की गिरावट आई। फरवरी 2018 वाले बजट के बाद बाजार में एक हफ्ते के कारोबारी सत्र के दौरान शेयर बाजार 5.3 फीसदी तक टूटा। सिर्फ2017 में ट्रेंड एक जैसा रहा। जहां बजट से पहले भी बाजार में हरे निशान पर रहा है और उसके बाद एक हफ्ते के बाद भी 0.67 फीसदी तेज रहा।

यह भी पढ़ेंः- Budget 2021 वाले दिन इतनी चुकानी होगी पेट्रोल और डीजल की कीमत, जानिए कितने हुए दाम

बजट से एक हफ्ते बाद सेंसेक्स में तेजी/गिरावट

बजट का दिन 7 दिन बाद सेंसेक्स
फरवरी 2021 --------------
फरवरी 2020 3.13 फीसदी की तेजी
जुलाई 2019 1.56 फीसदी की गिरावट
फरवरी 2019 0.20 फीसदी की गिरावट
फरवरी 2018 5.3 फीसदी की गिरावट
फरवरी 2017 0.67 फीसदी की तेजी

2021 में बदलेगा रुख
अब सवाल यह है कि क्या 2021 के बजट के बाद बाजार का रुख क्या रहेगा? जानकारों की मानें 2017 के बाद से ट्रेंड में बदलाव देखने को मिला है। ऐसे में इस बार भी देखने को मिल सकता है। वित्त मंत्री आम लोगों के साथ कॉरपोरेट सेक्टर को भी राहत पहुंचाने के लिए बड़े ऐलान कर सकती हैं। जिसकी वजह से शेयर बाजार में बजट के बाद तेजी देखने को मिल सकती है। वैसे भी शेयर बाजार बजट से पहले अपने आपको करेक्ट कर चुका है। अब वो एक बार फिर से फर्राटा भरने को तैयार है। आने वाले सप्ताह में सेंसेक्स 52 हजार और निफ्टी 15 हजार अंकों के पार दिखाई दे सकता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2MotlGH

Budget 2021 वाले दिन इतनी चुकानी होगी पेट्रोल और डीजल की कीमत, जानिए कितने हुए दाम

नई दिल्ली। आज देश का बजट पेश होने वाला है, जिससे देश को काफी उम्मीदें हैं। उसकी एक वजह यह भी है कि कोरोना वायरस के साथ पेट्रोल और डीजल की कीमत ने आम लोगों के बजट को काफी बिगाड़ कर रख दिया है। जनवरी के महीने में पेट्रोल और डीजल की कीमत में 2.50 रुपए प्रति लीटर तक का इजाफा हो चुका है। वैसे यह लगातार 5 वां दिन है कि पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। जानकारों की मानें तो देश में फ्यूल की कीमत में इजाफा होने के आसार हैं।

यह भी पढ़ेंः- Budget 2021 : वित्त मंत्री सीतारमण की अग्निपरीक्षा आज, उम्मीद भरी निगाहों से देख रहा है देश

पेट्रोल की कीमत में स्थिरता
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में पेट्रोल की कीमत में लगातार पांच दिनों से स्थिरता दिखाई दे रही है। उससे पहले पेट्रोल की कीमत में नियमित अंतराल में तेजी देखने को मिल रही थी। जिसकी वजह से पेट्रोल की कीमत देश के चारों महानगरों दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में क्रमश: 86.30 रुपए, 87.69 रुपए, 92.86 रुपए और 88.82 रुपए प्रति लीटर हो चुके हैं।

डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में डीजल की कीमत में लगातार पांच दिनों से कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। आखिरी बाद इजाफा 27 जनवरी को देखने को मिला था। जिसके बाद देश ही राजधानी दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत क्रमश: 76.48 रुपए, 80.08 रुपए, 83.30 रुपए और 81.71 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।

यह भी पढ़ेंः- मोदी काल में बजट से पहले कितना महंगा हुआ पेट्रोल और डीजल, जानिए कब कितनी बढ़ी कीमत

जनवरी कितना महंगा हो गया पेट्रोल और डीजल
जनवरी 2021 में पेट्रोल और डीजल के दाम 2.50 रुपए प्रति लीटर से ज्यादा महंगा हो चुका है। पहले बात डीजल की करें तो दिल्ली में 2.61 रुपए, कोलकाता में 2.64 रुपए, मुंबई में 2.75 रुपए और चेन्नई में 2.50 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हो चुका है। वहीं पेट्रोल की कीमत की बात की जाए तो दिल्ली में 2.59 रुपए, कोलकाता में 2.49 रुपए, मुंबई में 2.52 रुपए और 2.32 रुपए प्रति लीटर का इजाफा देखने को मिल चुका है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3r2Mgp4

Budget 2021 : वित्त मंत्री सीतारमण की अग्निपरीक्षा आज, उम्मीद भरी निगाहों से देख रहा है देश

नई दिल्ली। आज देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण यूनियन बजट 2021 पेश करेंगी। वैसे सरकार ने इकोनॉमिक सर्वे के दौरान सरकार ने बजट की कुछ झलकियां दिखला दी थीं। वैसे यह बजट निर्मला सीतारमण के किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं होगा। यह बजट खास इसलिए भी है, क्योंकि कोविड काल के दौरान आ रहा है। ऐसे में देश के प्रत्येक सेक्टर, हरेक व्यक्ति को काफी उम्मीदें हैं। वहीं इस बार बजट में आजादी के बाद पहली बार ऐसा हो रहा है, जब बजट को प्रिंट नहीं किया गया है। सभी को सांसदों को इसकी सॉफ्ट कॉपी दी जाएगी।

यहां देखें देश का बजट
वित्त मंत्री सुबह 11 बजे लोकसभा में अपना बजट भाषण शुरू करेंगी। बजट लोकसभा टीवी पर लाइव देखा सकेगा। इसके अलावा पीआईबी की ऑफिशियल वेबसाइट pib.gov.in और https://ift.tt/2ISTxT7 पर भी बजट भाषण को देखा जा सकता है। इसके अलावा आप पीआईबी, लोकसभा चैनल और डीडी न्यूज समेत अन्य सरकारी चैनलों के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी बजट भाषण को सुन सकते हैं। पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार का आठवां बजट संसद में पेश होने के बाद भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट www.indiabudget.gov.in से पूरे बजट डॉक्यूमेंट को डाउनलोड किया जा सकता है।

इतिहास में दर्ज हो जाएगा यह बजट
इस बार यह बजट इतिहास में दर्ज होने जा रहा है। इसका कारण है, 26 नवंबर, 1947 को स्वतंत्र भारत का पहला बजट पेश होने बाद यह पहली बार होगा कि दस्तावेजों को भौतिक रूप से मुद्रित नहीं किया गया है। सभी सांसदों को बजट की सॉफ्ट कॉपी मिलेगी। मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने फरवरी के अंत में बजट पेश करने की औपनिवेशिक युग की परंपरा को खत्म किया था। तब वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पहली बार 1 फरवरी, 2017 को वार्षिक लेखा-जोखा प्रस्तुत किया था।

सीतारमण का इन सेक्टर्स पर हो सकता है खास फोकस
इस बार का बजट इसलिए खास है, क्योंकि कोरोना काल के बीच में आ रहा है। इस बार बजट में सरकार इस बात पर ज्यादा ध्यान दे सकती है कि आम लोगों के हाथ में ज्यादा ज्यादा कैश कैसे रहे? वहीं हेल्थ सेक्टर को लेकर बड़े ऐलान हो सकते हैं। चीन के साथ मौजूदा समय में काफी तीखे संबंध चल रहे हैं। ऐसे में डिफेंस में भी बड़े ऐलान होने की उम्मीद है। इकोनॉमिक सर्वे को देखकर यह महसूस हो रहा है कि एग्रीकल्चर सेक्टर में भी बड़े ऐलान संभव हैं।

पत्रिका के साथ रहे अपडेट
बजट के दिन पत्रिका हर अपडेट के साथ आपके साथ होगा। पत्रिका के लाइव अपडेट में आपको हर पल की जानकारी होगी। क्या सस्ता होगा, क्या महंगा होगा, किस सेक्टर को क्या मिलेगा, इनकम टैक्स में राहत मिली या नहीं, किस टैक्स में कितनी कटौती हुई या नहीं हुई या बढ़ गया, कोई नया सेस या सरचार्ज लगा। इन तमाम सवालों के जवाब आपको एक फरवरी को पत्रिका के माध्यम से मिलेंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2NKBqFS

बॉलीवुड एक्ट्रेस लिख रही इंडिया की ऐतिहासिक जीत पर किताब....

भारत की ऐतिहासिक जीत पर बॉलीवुड अभिनेत्री सैयामी खेर एक किताब लिखने जा रही है। दरअसल उनकी स्पोर्ट्स में विशेष रूचि है और वे क्रिकेट की बहुत बड़ी फैन है। इसके कारण वे भारतीय क्रिकेट टीम की शानदार जीत के बाद से सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ शेयर कर रही है। अब वे अपना अगला कदम किताब लिखने का उठा रही है।

जानकारी के अनुसार भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में ऐतिहासिक जीत दर्ज कराई है। टीम के कप्तान मैच के दौरान मौजूद नहीं थे और मुख्य खिलाड़ी भी चोटिल हो गए थे। इसके बावजूद भारत की टीम ने जीत हासिल कर देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया। इसी के साथ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर भी कब्जा किया।

सैयामी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि मेरे एक्टिंग केरियर में भी स्पोर्ट्स की बहुत अहमियत है। जब भी मैं डाउन फील करती हूं, तो स्पोर्ट्स से ही प्रेरणा लेती हूं ।जब पहली फिल्म नहीं चली थी, उस समय मैंने दौड़ लगाई थी। मैं इतनी इमोशनल हूं कि इस ऐतिहासिक जीत पर किताब लिखना चाहती हूं। ये आंकड़ों से ज्यादा उन महान खिलाड़ियों की कहानी होने वाली है। वे इस किताब के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के कई दिग्गज खिलाड़ियों से भी बात करेंगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3cpxYuz

निया शर्मा ने लहंगे में शेयर की ग्लैमरस तस्वीरें, सोशल मीडिया पर हुईं ट्रोल, यूजर्स बोले- लहंगा थोड़ा ऊपर कर लेती...

नई दिल्ली: टेलीविजन की पॉपुलर एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। हालांकि कभी-कभी अपनी बोल्ड फोटोज़ के लिए निया को ट्रोलर्स का भी सामना करना पड़ता है। अब एक बार फिर एक्ट्रेस ने अपनी बोल्ड तस्वीरें (Nia Sharma Bold Photos) पोस्ट की हैं, जिन्हें लेकर वह ट्रोल भी हो रही हैं।

nia_sharma_1.jpg

इन तस्वीरों को निया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Nia Sharma Instagram) से शेयर किया है। तस्वीरों में निया लहंगे पहने काफी खूबसूरत लग रही हैं। क्रीम कलर के लहंगे के साथ उन्होंने कोई जूलरी नहीं पहनी है। सिंपल मेकअप में वह बोल्ड अंदाज में पोज़ देती नजर आ रही हैं। उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। उनके पोस्ट पर अब तक लगभग 3 लाख लाइक्स आ चुके हैं।

लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्होंने निया को उनके बोल्ड अंदाज के लिए ट्रोल कर दिया। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'लहंगा थोड़ा ऊपर कर लेती तो ज्यादा अच्छा लगता।' एक ने लिखा, 'ये क्या समझती है कि बहुत अच्छी लगती है। मुझे इसका ड्रेसिंग सेंस बहुत गंदा लगता है।' हालांकि बहुत लोगों ने निया की खूबसूरती की तारीफ की है।

nia_sharma_2.jpg

इससे पहले भी निया ने लहंगे में अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर की थीं। इसके अलावा निया अपनी बिकिनी तस्वीरों से भी सोशल मीडिया पर तहलका मचाती रहती हैं। फैंस को उनका बोल्ड अंदाज काफी पसंद आता है। बता दें कि निया शर्मा एशिया की सबसे सेक्सी 50 महिलाओं की लिस्ट में भी शामिल रही हैं। इंस्टाग्राम पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। वर्क फ्रंट की बात करें तो निया इन दिनों 'जमाई राजा 2.0' को लेकर चर्चा में है। इसमें उनके साथ एक्टर रवि दुबे नजर आएंगे। शो में दोनों कई बोल्ड सीन दिए हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/39vwYTT

Urvashi Rautela ने शेयर की खूबसूरत तस्वीर, खत्म किया फिल्म का फर्स्ट शेड्यूल.. फैंस बोले- सबसे सुंदर

नई दिल्ली | बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। आए दिन वो अपने फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं। पिछले दिनों उन्होंने कई फोटोशूट करवाए थे जो एक के बाद एक वायरल हुए थे। इन दिनों उर्वशी फिल्म इंस्पेक्टर अविनाश की शूटिंग कर रही हैं। जिसका पहला शेड्यूल उर्वशी ने पूरा कर लिया है। उर्वशी ने इसकी जानकारी देते हुए अपनी एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है। उर्वशी की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

उर्वशी रौतेला ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी ग्लैमरस और ब्यूटीफुल फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- आज पहला शेड्यूल खत्म हो गया। इंस्पेक्टर अविनाश के फर्स्ट शेड्यूल का सेट पर आखिरी दिन। मैं बहुत एक्साइटेड हूं कि मुझे एक ऐसा रोल मिला जिसके लिए काफी होमवर्क और तैयारी करनी पड़ी। मैं इस क्रू को मिस करूंगी और मुझे मेरे हीरो रणदीप हुड्डा के साथ काम करके बहुत अच्छा लगा। मेरे डायरेक्टर नीरज पाठक भी बहुत बढ़िया रहे। मैं इनके साथ काम करके बेहद शुक्रगुजार हूं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3oBJ5TA

पैपराजी के कैमरों से बचते हुए कियारा आडवाणी पहुंची सिद्धार्थ मल्होत्रा के घर, क्या करने वाले हैं शादी?

नई दिल्ली | बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ने भले ही एक दूसरे के साथ अपन रिश्ता ऑफिशियल ना किया हो लेकिन वो अक्सर पैपराजी के कैमरों में कैद हो जाते हैं। पिछले दिनों कियारा ने अपना न्यू ईयर भी सिद्धार्थ के साथ ही मनाया था। मालदीव से कियारा ने कई तस्वीरें साझा की थी और फिर लंच डेट पर साथ दिखे थे। अब एक बार फिर कियारा को सिद्धार्थ के घर जाती हुए देखा गया। शनिवार को देर रात चुपके से सिद्धार्थ के घर जा रही थीं लेकिन अचानक कैमरों को देखकर वो चौंक गईं। गाड़ी के अंदर से उन्होंने अपने हाथों से हैरानी वाला एक्सप्रेशन दिया। कियारा और सिद्धार्थ ने अभी तक अपना रिश्ता आधिकारिक नहीं किया है। लेकिन अब उनका मिलना जुलना सबके सामने उजागर हो चुका है।

कियारा आडवाणी अक्सर ही सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ स्पॉट हो जाती हैं। फिल्मफेयर ने उनकी कुछ फोटोज को अपने ट्विटर पर शेयर किया है। इसके अलावा कियारा का एक वीडियो भी उनके फैन पेज पर साझा किया गया है जिसमें कियारा हैरान परेशान नजर आ रही हैं।

अचानक पैपराजी को देखकर कियारा का रिएक्शन तो कुछ ऐसा ही था। जाहिर है कि कियारा कैमरों से बचते हुए सिद्धार्थ के घर जाना चाहती थीं हालांकि ऐसा नहीं हो पाया। गाड़ी में कियारा खुद को मास्क से पूरी तरह से कवर करती हुई दिखाई दीं।

आपको बता दें कि कुछ वक्त पहले जब द कपिल शर्मा शो में कियारा से प्यार का सवाल कपिल शर्मा ने पूछा था तो उन्होंने डायरेक्ट शादी की बात कहकर इसे टाल दिया था। हालांकि अक्षय कुमार ने इशारों इशारों में उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड का नाम ले लिया था। अक्षय ने कहा था कि कियारा बहुत ही सिद्धांतों वाली लड़की है। इस दौरान कियारा शर्माती हुई भी दिखाई दी थी। पिछले दिनों कियारा ने सिद्धार्थ मल्होत्रा को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनका अनसीन वीडियो भी पोस्ट किया था। जो मालदीव का ही बताया जा रहा था। दोनों को न्यू ईयर से वापस लौटते वक्त मुंबई एयरपोर्ट पर साथ में कैप्चर किया गया था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3cqWYS9

मां बनने के बाद सामने आया Anushka Sharma और Virat Kohli का पहला ऐड, ट्रेवल की यूं प्लानिंग करते दिखे

नई दिल्ली | बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) हाल ही में एक बेटी के पैरेंट्स बने हैं। दोनों को इस दौरान ढेरों बधाईयां मिली और अपने बेबी गर्ल की कोई भी तस्वीर ना क्लिक की जाए उन्होंने इसकी रिक्वेस्ट भी की। पिछले दिनों मां बनने के बाद कुछ ही वक्त बाद जब अनुष्का शर्मा मीडिया के कैमरों में कैद हुई थीं तो उनकी फिटनेस को लेकर खूब तारीफें की जा रही थीं। अनुष्का ने फिलहाल सोशल मीडिया से भी दूरी बनाकर रखी है। लेकिन अब विराट और अनुष्का का एक नया ऐड सामने आया है। बेटी के जन्म के बाद अनुष्का और विराट को साथ में ये पहला ऐड है जिसमें दोनों की खूबसूरत बॉन्डिंग देखने लायक है।

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने नए ऐड का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है। मां बनने के बाद पहली बार अनुष्का को स्क्रीन पर देखना फैंस के लिए किसी स्पेशल ट्रीट से कम नहीं है। 37 सेकेंड के एक स्टील ब्रांड के ऐड में अनुष्का और विराट की शानदार केमेस्ट्री देखने को मिल रही है। विराट कहते हैं कि उन्हें बीच वगैरह पर चिल करते हैं। तो अनुष्का बोलती हैं कुछ एडवेंचर करते हैं। विराट कहते हैं कि थोड़ा फ्लेक्सिबल बनो तो अनुष्का कहती हैं कि ठीक है तुम यही रहो मैं जाती हूं। फिर विराट कहते हैं कि मेरा एडवेंचर मुझे छोड़कर जाएगा तो अनुष्का उनके साथ मिल जुलकर प्लान बनाती हैं।

अनुष्का और विराट के इस ऐड को खूब पसंद किया जा रहा है। बता दें कि इस ऐड को अनुष्का की प्रेग्नेंसी के दौरान अगस्त में शूट किया गया था। फिलहाल फैंस अनुष्का और विराट की बेटी की पहली तस्वीर देखने को बेकरार हैं। देखना होगा कि कब दोनों अपनी बेबी गर्ल का दीदार करवाते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2MaXxoL

Bigg Boss 14 में नजर आ रहीं राखी सावंत की मां आईसीयू में भर्ती, शनिवार को किया गया ऑपरेशन

नई दिल्ली: एंटरटेनमेंट क्वीन के नाम पॉपुलर राखी सावंत (Rakhi Sawant) इन दिनों रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) में नजर आ रही हैं। आए दिन वह अपनी हरकतों से लोगों के चेहरे पर हंसी लाती हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें लोगों का खूब प्यार भी मिल रहा है। हालांकि इन दिनों वह अभिनव शुक्ला को पसंद करने का दावा कर रही थीं। लेकिन इसी चक्कर में वह कुछ ऐसा कर जाती हैं कि सोशल मीडिया पर लोग उनके खिलाफ भी हो गए। इस बीच राखी सावंत की मां को लेकर खबर आ रही है कि वह ICU में एडमिट हैं।

अभिनव के नाड़े खींचने को Salman Khan ने बताया राखी सावंत का एंटरटेनमेंट, स्टार्स ने ट्वीट कर जमकर लताड़ा

राखी की मां जया भेड़ा को गालब्लैडर में ट्यूमर है। इसका शनिवार को एक ऑपरेशन किया गया। बताया जा रहा है कि यह ट्यूमर कैंसर में तब्दील हो गया है। सोमवार को इसकी अब कीमोथैरेपी की जाएगी। खुद राखी के भाई राकेश सावंत ने मां की हेल्थ अपडेट दी है।

राकेश सावंत ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए अपने इंटरव्यू में बताया कि हमारी मां अस्पताल में भर्ती हैं। उनका शनिवार को ऑपेरशन किया गया है। उनके पित्ताशय में एक बहुत बड़ा ट्यूमर है, जो कैंसरग्रस्त है और उसका ऑपरेशन नहीं किया जा सकता है। सोमवार से डॉक्टर कीमोथैरेपी शुरू करेंगे। राकेश ने आगे कहा कि हम प्रार्थना कर रहे हैं कि सब कुछ ठीक हो जाए और वह जल्द ही ठीक हो जाएं।

कीकू शारदा के स्पाइस चैलेंज ने उड़ाए कृष्णा के होश, दोनों का मजेदार वीडियो हुआ वायरल

राकेश ने यह भी बताया कि बिग बॉस के मेकर्स को इस बारे में जानकारी दे दी गई है। मेकर्स ने शनिवार को राखी को उनकी मां के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि उनकी मां की इच्छा है कि राखी घर में रहकर खेलें और शो जीतकर आएं। राखी का गेम देखकर वह काफी खुश हैं। आपको बता दें कि इससे पहले फैमिली वीकेंड के दौरान राखी ने वीडियो कॉल के दौरान अपनी मां से बात की थी। उनकी मां ने बताया था कि वह अस्पताल में भर्ती हैं। यह सुनकर राखी जोर-जोर से रोने लगती हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2L8Y0XY

Union Budget 2021 : जानें कब और कितने बजे शुरू होगी निर्मला सीतारमण की परीक्षा?

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को संसद में तीसरी बार केंद्रीय बजट 2021पेश करेंगी। यह देश का पहला पोस्ट-कोरोना वायरस महामारी बजट है। सभी की निगाहें केंद्र पर हैं कि इस बार केंद्र सरकार इकोनॉमी को बूस्ट करने के लिए किस तरह के कदम उठाती है।

सुबह 11 बजे शुरू होगा बजट भाषण
वित्त मंत्री सुबह 11 बजे लोकसभा में अपना बजट भाषण शुरू करेंगी। बजट लोकसभा टीवी पर लाइव देखा सकेगा। इसके अलावा पीआईबी की ऑफिशियल वेबसाइट pib.gov.in और https://ift.tt/2ISTxT7 पर भी बजट भाषण को देखा जा सकता है। इसके अलावा आप पीआईबी, लोकसभा चैनल और डीडी न्यूज समेत अन्य सरकारी चैनलों के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी बजट भाषण को सुन सकते हैं। पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार का आठवां बजट संसद में पेश होने के बाद भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट www.indiabudget.gov.in से पूरे बजट डॉक्यूमेंट को डाउनलोड किया जा सकता है।

यह भी पढ़ेंः- बजट से पहले देश की इन बड़ी कंपनियों को 4 लाख करोड़ रुपए का नुकसान

दो फेज में चलेगा बजट सत्र
बजट सत्र का पहला चरण 29 जनवरी से 15 फरवरी के बीच आयोजित किया जाएगा, जबकि दूसरा चरण 8 मार्च से 8 अप्रैल तक चलेगा। दोनों सदन पांच शिफ्ट में चलेंगे। राज्यसभा में सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक जबकि लोकसभा 3 बजे से 8 बजे तक बजट सत्र चलेगा। 26 नवंबर, 1947 को स्वतंत्र भारत का पहला बजट पेश होने बाद यह पहली बार होगा कि दस्तावेजों को भौतिक रूप से मुद्रित नहीं किया गया है। सभी सांसदों को बजट की सॉफ्ट कॉपी मिलेगी। मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने फरवरी के अंत में बजट पेश करने की औपनिवेशिक युग की परंपरा को खत्म किया था। तब वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पहली बार 1 फरवरी, 2017 को वार्षिक लेखा-जोखा प्रस्तुत किया था।

यह भी पढ़ेंः- मोदी काल में बजट से पहले कितना महंगा हुआ पेट्रोल और डीजल, जानिए कब कितनी बढ़ी कीमत

इन सेक्टर्स पर रह सकता है फोकस
इस बार का बजट इसलिए खास है, क्योंकि कोरोना काल के बीच में आ रहा है। इस बार बजट में सरकार इस बात पर ज्यादा ध्यान दे सकती है कि आम लोगों के हाथ में ज्यादा ज्यादा कैश कैसे रहे? वहीं हेल्थ सेक्टर को लेकर बड़े ऐलान हो सकते हैं। चीन के साथ मौजूदा समय में काफी तीखे संबंध चल रहे हैं। ऐसे में डिफेंस में भी बड़े ऐलान होने की उम्मीद है। इकोनॉमिक सर्वे को देखकर यह महसूस हो रहा है कि एग्रीकल्चर सेक्टर में भी बड़े ऐलान संभव हैं।

पत्रिका के साथ रहे अपडेट
बजट के दिन पत्रिका हर अपडेट के साथ आपके साथ होगा। पत्रिका के लाइव अपडेट में आपको हर पल की जानकारी होगी। क्या सस्ता होगा, क्या महंगा होगा, किस सेक्टर को क्या मिलेगा, इनकम टैक्स में राहत मिली या नहीं, किस टैक्स में कितनी कटौती हुई या नहीं हुई या बढ़ गया, कोई नया सेस या सरचार्ज लगा। इन तमाम सवालों के जवाब आपको एक फरवरी को पत्रिका के माध्यम से मिलेंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2MaGTWj

पूल में नहाते हुए Ananya Pandey ने शेयर किया वीडियो, दिलकश अदाएं बिखेरते हुए आईं नज़र

नई दिल्ली। बीते साल के अंत महीने में और इस साल कई सेलेब्स छुट्टियां मनाने मालदीव गई थे। मालदीव के खूबसूरत नीले समुद्र और रेत के बीच कई सेलेब्स ने कई खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर की। मालदीव जाकर छुट्टियां मनाने की लिस्ट में एक्ट्रेस अनन्या पांडे का नाम भी शामिल है। खास बात तो यह है कि इस ट्रिप पर उनके साथ उनके को-एक्टर ईशान खट्टर भी गए थे। अब कुछ समय पहले ही एक्ट्रेस ने अपनी एक वीडियो पोस्ट की है। जिसमें वह मालदीव के पूल में स्विमिंग करती हुईं दिखाई दे रही हैं।

यह भी पढ़ें- महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर Kangana Ranaut ने शेयर की नाथूराम गोडसे की फोटो, बोलीं-'हमने गलत इतिहास पढ़ा है'

Ananya Pandey

अनन्या पांडे ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम ( ananya pandey Instagram ) पर एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें खुले नीले आसमान और पानी के बीच मस्ती से स्विमिंग करती हुई दिखाई दे रही हैं। वीडियो में अनन्या कैमरे के सामने पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं। कैप्शन में अनन्या ने लोगों से वादा किया है कि यह उनका मालदीव का आखिरी पोस्ट है। इस वीडियो पर 15 लाख से भी ज्यादा व्यूज़ हो चुके हैं। बात दें इससे पहले भी अनन्या ने मालदीव ट्रिप की तस्वीरें पोस्ट की थी। जिसमें उनके पिता चंकी पांडे भी उनके साथ नज़र आए थे।

यह भी पढ़ें- मजेदार अंदाज में करीना ने किया Amrita Arora को बर्थडे विश, तस्वीरें शेयर कर हमेशा साथ रहने का किया वादा

Ananya Pandey

एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म 'खाली पीली' ( Khaali Peeli ) रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म में उनके साथ ईशान खट्टर नज़र आए थे। फिल्म ज्यादा खास कमाल दिखा नहीं पाई। वहीं अब अनन्या साउथ सुपरस्टार विजयदेवर कोंडा ( Vijay Deverakonda ) के साथ बड़े पर्दे पर नज़र आएंगी। फिल्म 'लाइगर' ( Liger ) यह जोड़ी देखने को मिलेगी। बता दें फिल्म का पोस्टर रिलीज़ हो चुका है और साउथ में फिल्म को लेकर क्रेज सोशल मीडिया पर खूब देखने को मिल रहा है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3pBPnE2

बॉलीवुड की इन फिल्मों ने पार कर दी थी बोल्डनेस की सारी हदें, अकेले में ही देख पाएंगे ऐसे इंटीमेट सीन्स

नई दिल्ली | बॉलीवुड में एक फिल्म को बनाने के कई पैमाने होते हैं। कई लोगों का लगता है कि बोल्ड फिल्में सिर्फ अब बनाई जाती हैं हालांकि ऐसा बिल्कुल नहीं है। पहले भी कई बार फिल्मों में बोल्डनेस की सारी हदें पार हो गईं और सेंसरशिप तक को ताक पर रख दिया गया। हम जिन फिल्मों के इंटीमेट सीन्स की बात कर रहे हैं उनका बोल्डनेस इस कदर दिखाई गई कि आप परिवार संग इसे बिल्कुल भी नहीं देख सकते।

कामसूत्र

बॉलीवुड में बोल्ड फिल्मों में कमी नहीं है। लेकिन अगर बेहद हॉट और इंटीमेट सीन्स की बात की जाए तो इसमें कामसूत्र सबसे आगे रहेगी। इस फिल्म में न्यूड सीन्स तक दिखाए गए थे। इसके अलावा बोल्ड कंटेंट ने सारी हदें पार कर दी थी। फिल्म के अडल्ट सीन्स सामने आने पर लोगों में भारी गुस्सा भी देखने को मिला था।

आस्था

आस्था फिल्म में ओमपुरी और रेखा के कुछ बोल्ड सीन्स ऐसे हैं जो सोशल मीडिया पर अक्सर ही वायरल होते रहते हैं। इस फिल्म में ओमपुरी का ऐसा रूप देखकर उनके फैंस भी हैरान रह गए थे। फिल्म आस्था: इन द प्रिजन ऑफ स्प्रिंग 1997 में रिलीज हुई थी जो एक इरोटिक ड्रामा थी। बासु भट्टाचार्य के निर्देशन में बनी इस फिल्म में ओम पुरी और रेखा के बोल्ड सीन्स खूब चर्चा में रहे थे।

गर्लफ्रेंड

साल 2004 में आई फिल्म गर्लफ्रेंड में ईशा कोपिकर और अमृता अरोड़ा ने बेहद ही बोल्ड सीन्स दिए थे। फिल्म में पहली बार दो लड़कियों के बीच संबंध को इतना खुलकर परोसा गया था। ईशा और अमृता ने एक दूसरे के साथ किसिंग सीन्स और अडल्ट कंटेंट दिया था। इस फिल्म के रिलीज के बाद भारी बवाल मचा था। सेंसरबोर्ड पर भी ऐसी फिल्म को पास करने पर लोगों में गुस्सा देखने को मिला था।

मर्डर

फिल्म मर्डर अपने जमाने में बेहद हिट फिल्म साबित हुई थी। इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत ने इस फिल्म में गजब के बोल्ड सीन्स शूट किए थे। मल्लिका ने बॉलीवुड में आते ही अपनी बोल्डनेस से सबके होश उड़ा दिए थे। इमरान और मल्लिका के बीच लव स्टोरी में बोल्ड कंटेंट दिखाने में कोई कमी नहीं रखी गई थी।

जिस्म 2

साल 2012 में सनी लियोनी और रणदीप हुड्डा की फिल्म जिस्म 2 ने भी अपन बोल्ड कंटेंट को लेकर खूब सुर्खियां बंटोरी थीं। जिस्म 2 ने अपने नाम की ही तरह फिल्म में इसी कंटेंट को बरकरार रखा था। सनी ने बॉलीवुड में एक बोल्ड एक्ट्रेस के तौर पर ही एंट्री की थी। इस फिल्म में उन्होंने बोल्डनेस की सारी हदें पार कर दी थीं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3oAfgmk

मजेदार अंदाज में करीना ने किया Amrita Arora को बर्थडे विश, तस्वीरें शेयर कर हमेशा साथ रहने का किया वादा

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री अमृता अरोड़ा आज 43 साल की हो गई हैं। उनके जन्मदिन के मौके पर उनके फैंस और उनके करीबी बड़े ही खास अंदाज में उन्हें बर्थडे विश करते हुए नज़र आ रहे हैं। इस बीच एक्ट्रेस की बेस्ट फ्रेंड और बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकरा करीना कपूर खान ने भी अनोखे अंदाज में उन्हें विश किया। बेबो ने सोशल मीडिया पर अमृता संग एक शानदार तस्वीर शेयर की हैं। जिसमें दोनों ही गर्ल्स मस्ती के मूड में दिखाई दे रही हैं। बेबो ने अपनी दोस्त को विश करते हुए दिल छू लेने वाला कैप्शन भी लिखा है।

यह भी पढ़ें- महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर Kangana Ranaut ने शेयर की नाथूराम गोडसे की फोटो, बोलीं-'हमने गलत इतिहास पढ़ा है'

Kareena Kapoor and Amrita Arora

अमृता को बर्थडे विश करते हुए करीना ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि उनकी यह तस्वीर सब चीज़ों को बयां करती हैं। जब आप 100वीं बार फिसल जाते हो और वह फोटोग्राफर्स के लिए पाउट का पोज दे रही थी। बेबो आगे कहती हैं कि माई गर्ल मैं जानती हूं कि तुम यूं ही हमेशा मेरे साथ रहोगी और तुम यह बात जानती हो कि तुम हमेशा के लिए मेरी गोल्डन गर्ल हो। सोल सिस्टर और मेरी बेस्टेस्ट फ्रेंड। करीना आगे अमृता के लिए लिखती हैं कि वह वादा करती हैं कि जब वह 101 बार गिरेंगी वह उनकी मदद करेंगी। इस तस्वीर के साथ एक और तस्वीर पोस्ट की है। जिसमें दो बुजुर्ग महिलाएं गले मिलती हुईं दिखाई दे रही हैं।

Kareena Kapoor Khan

इस तस्वीर में करीना और अमृता कैजुअल लुक में नज़र आ रही हैं। जहां अमृता खुद को गिरने से संभालते हुए दिखाई दे रही हैं। वहीं करीना है कि मीडिया को पोज देने में बिजी हैं। आपको बता दें करीना, करिश्मा कपूर, मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा बेहद ही खास फ्रेंड हैं। चारों को अक्सर साथ में टाइम बीताते हुए स्पॉट किया जाता है। करीना अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी में भी अपनी गर्ल गैंग के साथ चिल करती हुई दिखाई दी थीं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/36qnAyW

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर Kangana Ranaut ने शेयर की नाथूराम गोडसे की फोटो, बोलीं-'हमने गलत इतिहास पढ़ा है'

नई दिल्ली। बॉलीवुड की क्वीन कही जाने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत को विवादित क्वीन कहना शायद गलत नहीं होगा। अक्सर देखा गया है कि कंगना जब भी कोई पोस्ट शेयर करती हैं। तो वह कुछ घंटे बाद ही सुर्खियों में आ जाता है। अब ऐसा ही कुछ कल भी देखने को मिला। बीते दिन यानी कि 30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 73वां पुण्यतिथि थी। इस खास मौके पर अलग-अलग ढंग से लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस बीच कंगना ने भी एक ट्वीट किया। जिसमें वह बापू के हथियारे नाथूराम गोडसे की अच्छी छवि को दिखाने की कोशिश करती हुईं नज़र आईं। कंगना के इस ट्वीट के बाद से फिर से सोशल मीडिया दो टुकड़ों में बंट गया। इस ट्वीट को लेकर कंगना को फिर से कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।

कंगना रनौत ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर ट्वीट करते हुए नाथूराम गोडसे की एक तस्वीर पोस्ट की है। जिसे शेयर करते हुए वह लिखती हैं कि 'हर कहानी के तीन पहलू होते हैं। एक होता है आपका, एक मेरा और एक होता है सच का। अच्छी कहानी कहने वाला ना तो बंधा होता है और ना ही कुछ छुपा पाता है। यही वजह है कि हमारी किताबें बेकार हैं...वह पूरी तरह दिखावा करने वाली हैं। इस पोस्ट के साथ कंगना ने #NathuramGodse को यूज किया है। ट्वीट पढ़ने के बाद लोगों ने कंगना को ट्रोल करते हुए उनकी देशभक्ति पर कई सवाल उठाने शुरू कर दिए।

यह भी पढ़ें- अभिनव के नाड़े खींचने को Salman Khan ने बताया राखी सावंत का एंटरटेनमेंट, स्टार्स ने ट्वीट कर जमकर लताड़ा

Kangana Ranaut

एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही वह अपनी अपकमिंग फिल्म थलाइवी में मुख्यमंत्री जय ललिता की भूमिका निभाती हुईं दिखाई देंगी। वहीं इन दिनों कंगना इंदिरा गांधी पर बनने वाली फिल्म को लेकर भी खासी चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर इंदिरा गांधी बनी कंगना की कुछ तस्वीरें काफी वायरल हुई थीं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3an7VSj

Saturday, January 30, 2021

Shah Rukh Khan की फिल्म पठान से एक्शन सीन्स हुए लीक, फैंस शेयर कर रहे हैं शूटिंग के वीडियो

नई दिल्ली | बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म पठान (Pathan) की शूटिंग को लेकर बिजी हैं। इस फिल्म की शूटिंग अभी दुबई में चल रही है जहां से पिछले दिनों कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आई थी। अब फिल्म से कुछ एक्शन सीन्स लीक हो गए हैं। पठान फिल्म के ये धमाकेदार सीन तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जो वीडियो सामने आए हैं उसमें एक बड़ी सी गाड़ी के ऊपर शाहरुख खान और जॉन अब्राहम के बीच फाइट बताई जा रही है। फिल्म पठान में शाहरुख का लुक बिल्कुल अलग रखा गया है।

शाहरुख खान की फैन फॉलोइंग सिर्फ पूरी दुनियाभर में हैं। दुबई में भी उनके फैंस शूटिंग लोकेशन्स पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। वहीं से कुछ फोटोज और वीडियो सामने आ रहे हैं। शाहरुख के एक फैन ने वीडियो शेयर करते हुए बताया भी है कि ये एक्टर की फिल्म की शूटिंग चल रही है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3pDHsGC

अमिताभ बच्चन की नातिन को यूजर्स बोले, 'तुम्हें नौकरी की जरूरत है', नव्या ने इस अंदाज में की बोलती बंद

नई दिल्ली। अक्सर बॉलीवुड इंडस्ट्री में नेपोटिज्म के मुद्दे के उठते हुए देखा गया है। जिसमें कई बार स्टार किड्स को भी इसकी वजह से ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। वहीं इस बीच सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ( Amitbh Bachchan ) की नातिन नव्या नवेली नंदा ( Navya Naveli Nanda ) को भी इसका सामना करना पड़ा। दरअसल, हाल ही में नव्या को उनका प्रोजेक्ट मिला। जिसका नवेली है। इस बारें में जब नव्या ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी तो जहां कुछ लोग उनकी खूब सराहना करते हुए दिखाई दिए। तो वहीं कई लोगों ने उन्हें उनके घराने को लेकर ट्रोल करना शुरू कर दिया। जिसका जवाब उन्हें बेहद समझदारी से दिया।

Amitabh Bachchan

बिग बी की नातिन नव्या ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था। जिसमें उन्होंने कैप्शन में बताया था कि "नवेली प्रोजेक्ट के माध्यम से वह भारत में जेंडर गैप को कम करने की कोशिश करेंगी। इस प्रोजेक्ट के जरिए महिलाओं तक सभी तरह के संसाधन और अवसर पहुचाएं जाने का प्रयास करेंगी। यह प्रोजेक्ट आर्थिक और सशक्तीकरण के लिए होगा।" नव्या का यह पोस्ट पढ़ कई यूजर्स उन्हें कमेंट बॉक्स में ट्रोल करते हुए दिखाई दिए।

यह भी पढ़ें- सलवार सूट पहनकर क्रिकेट खेलती नज़र आईं एक्ट्रेस Janhvi Kapoor, शानदार बैटिंग करते हुए वीडियो हुआ वायरल

Navya NavelI Nanda

एक यूजर ने नव्या को ताने देते हुए लिखा है कि हां पहले तुम्हे ही नौकरी की अवश्यकता है। फिर तुम सब कुछ कर सकती हो। कमेंट पढ़ नव्या ने बड़ी ही सादगी से यूजर को रिप्लाई देते हुए लिखा है कि वास्तव में देखा जाए तो उनके पास काम है। यही नहीं नव्या ने अपने कमेंट में हार्ट के इमोजी भी बनाए। उनके इस अंदाज को काफी पसंद किया जा रहा है। वैसे आपको बतातें चलें कि नव्या नवेली नंदा अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन की बेटी हैं। नव्या ने लंदन से अपनी पढ़ाई की है। वहीं बॉलीवुड डेब्यू को लेकर अभी तक फैमिली की तरफ से किसी भी तरह का बयान सामने नहीं आया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3ajayo7