Monday, January 4, 2021

नए स्तर पर पहुंचा शेयर बाजार, निवेशकों को 2.51 लाख करोड़ रुपए का फायदा

नई दिल्ली। साल के पहले सोमवार के दिन शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। आईटी और गैस एवं ऑयल सेक्टर में बड़ी तेजी के कारण शेयर बाजार को पूरा सपोर्ट मिला। ओएनजीसी, ऑयल इंडिया लिमिटेड और गेल के शेयरों में 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली। वहीं आईटी कंपनियों की बात करें तो टीसीएस और विप्रो के शेयरों में भी बड़ी तेजी देखने को मिली है। टाटा स्टील सबसे बड़ा गेनर शेयर साबित हुआ है। जबकि बैंकिंग सेक्टर आज लाल निशान पर बंद हुआ है। बाजार में इस तेजी के कारण निवेशकों को 2.51 लाख करोड़ रुपए का फायदा हुआ।

यह भी पढ़ेंः- लगातार पांचवें महीने मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में तेजी, इकोनॉमी में सुधार का दावा

इन शेयरों में देखने को मिला इजाफा

कंपनी का नाम शेयर का मूल्य शेयर में इजाफा ( फीसदी में )
टाटा स्टील 693.00 7.76
हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 254.30 6.69
आयशर मोटर्स 2,655.70 4.44
ओएनजीसी 96.95 4.02
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस 3,039.45 3.80

इन शेयरों में मिली गिरावट

कंपनी का नाम शेयर का मूल्य शेयर में नुकसान ( फीसदी में )
हीरो मोटोकॉर्प 3,043.85 -1.90
कोटक महिन्द्रा बैंक 1,965.55 -1.43
बजाज फाइनेंस 5,216.20 -1.21
अदानी पोट्र्स एंड एसईजेड 498.90 -0.98
एशियन पेंट्स 2,753.70 -0.79

सेंसेक्स और निफ्टी में जबरदस्त तेजी
साल के पहले सोमवार को शेयर बाजार नई उंचाई पर पहुंच गया। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 48 हजार पर तो खुला ही है। अच्छी बात तो यह रही है कि सेंसेक्स 307.82 अंकों की तेजी के साथ 48176.80 अंकों पर बंद हुआ। आंकड़ों के अनुसार 47 हजार से 48 हजार तक का सफर एक हफ्ते में पूरा कर लिया। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 114.40 अंकों की तेजी के साथ 14132.90 अंकों पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर बीएसई स्मॉल कैप 249.80, बीएसई मिड-कैप 257.04 और विदेशी निवेशकों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 297.50 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ है।

यह भी पढ़ेंः- New York से लेकर New Delhi तक सोना और चांदी हुआ महंगा, जानिए कितनी हुई कीमत

किस सेक्टर में कितनी गिरावट और कितनी तेजी

सेक्टर तेजी एवं गिरावट ( अंकों में )
बीएसई आईटी 662.95
बीएसई मेटल 619.89
बीएसई ऑटो 318.63
कैपिटल गुड्स 280.58
बीएसई टेक 277.65
तेल और गैस 276.55
बीएसई हेल्थकेयर 199.14
बीएसई पीएसयू 104.03
बीएसई एफएमसीजी 94.03
बैंक एक्सचेंज -53.32
बैंक निफ्टी -13.30
कंज्यूमर ड्यूरेबल्स -4.45

निवेशकों को 2.51 लाख करोड़ रुपए का फायदा
वहीं दूसरी ओर निवेशकों को भी खूब कमाई हुई। निवेशकों की कमाई बीएसई के मार्केट कैप से जुड़ी होती है। जो आज 1,91,79,000.73 करोड़ रुपए के पार चला गया। खास बात तो ये है कि 7 कारोबारी दिवसों में बीएसई के मार्केट कैप में 11 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का इजाफा हुआ है। अगर बात आज की करें तो बीएसई के मार्केट कैप में 2,51,683.34 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है। एक जनवरी को बीएसई का मार्केट 1,89,27,317.39 करोड़ रुपए का बंद हुआ था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3pZhdu3