Tuesday, January 5, 2021

पहली बार क्रेडिट कार्ड के लिए कर रहें अप्लाई तो जान लें ये 5 जरूरी बातें

नई दिल्ली। कोरोना काल में वर्क फ्रॉम होम कल्चर के बाद से ज्यादातर इम्प्लाइज को आधी सैलरी मिल रही है। ऐसे में इस मुश्किल घड़ी में गुजारे के लिए क्रेडिट कार्ड लोगों के खूब काम आ रहा है। लोग अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। मगर अभी भी कई ऐसे लोग हैं जिनके पास क्रेडिट कार्ड नहीं है, लेकिन वे इसके लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं। अगर आप भी पहली बार क्रेडिट कार्ड लेने का मन बना रहे हैं तो इससे पहले कुछ बातों का जान लेना जरूरी है। वरना आप पर आर्थिक बोझ ज्यादा पड़ सकता है।

नो-फ्रिल्‍स कार्ड है बेहतर विकल्प
अगर आप अपनी दैनिक जरूरतों या आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए क्रेडिट कार्ड ले रहे हैं तो शुरू में कम खर्च लिमिट वाला कार्ड लें। इससे आपको किश्त चुकाने में दिक्कत नहीं होगी। साथ ही इसमें किसी तरह के सालाना फीस चुकाने का भी झंझट नहीं रहेगा। इस तरह के कार्ड्स को नो-फ्रिल्‍स कार्ड कहते हैं।

अपने बैंक में करें अप्लाई
अगर आप क्रेडिट कार्ड लेने का प्लान कर रहे हैं तो उसी बैंक में आवेदन करें जहां आपका अकाउंट या फिक्स्ड डिपॉजिट हो। ऐसा करने पर बैंक से आसानी से क्रेडिट कार्ड मिल जाएगा क्योंकि बैंक के आप रेगुलर कस्टमर्स होंगे। इसमें कागजी कार्रवाई ज्यादा नहीं करनी पड़ेगी।

FD पर ले सकते हैं क्रेडिट कार्ड
अगर आपका कोई क्रेडिट स्कोर नहीं है या लो क्रेडिट स्कोर है तो ऐसे लोग अपनी FD पर क्रेडिट कार्ड ले सकते हैं। इससे बैंक आपके डिपॉजिट को क्रेडिट कार्ड से किए गए खर्च के लिए सिक्‍योरिटी के तौर पर रखेगी।

शुल्क का रखें ध्यान
क्रेडिट कार्ड लेते समय बैंक की ओर से अलग—अलग तरह के चार्जेस लिए जाते हैं। इसलिए कोशिश करें कि कम से कम शुल्क वाला क्रेडिट कार्ड लें। ऐसे कार्ड का चुनाव करें जिसमें आपको मिनिमम ज्वॉइनिंग फीस और कम सालाना मैंटेनेंस फीस देनी पड़े।

अतिरिक्त खर्चों से बचे
क्रेडिट कार्ड लेते ही लोगों के खर्चें बढ़ जाते हैं। अगर आपने लिमिट से ज्यादा खर्च करके कार्ड को ओवरचार्ड किया तो आपका क्रेडिट स्कोर बिगड़ सकता हैं साथ ही आपको इसके लिए अतिरिक्त चार्ज भी देना पड़ सकता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/395KBHR