Monday, January 4, 2021

निवेशकों पर दिखा कोरोना वायरस का दिखा खौफ, 7 दिन की तेजी के बाद गिरा सेंसेक्स और निफ्टी

नई दिल्ली। ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन आने और अमरीका ममें 1.62 लाख नए केस आने के बाद दुनियाभर के शेयर बाजारों में गिरावट देखने को मिल रही है। जिसका असर भारतीय शेयर बाजार में भी देखने को मिल रहा है। मौजूदा समय में बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 113.22 अंकों की गिरावट के साथ 48063.58 अंकों पर कारोबार कर रहा है। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 38.75 अंकों की गिरावट के साथ 14094.15 अंकों पर कारोबार कर रहा है।

बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो टीसीएस के शेयरों में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है। जबकि एचडीएफसी और एचसीएल के शेयर 1.50 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। एचडीएफसी लाइफ और विप्रो के शेयरों में एक फीसदी से नीचे की तेजी देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी ओर गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो टाटा मोटर्स और ओएनजीसी के शेयरों में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट का दौर देखने को मिल रहा है। आईसीआईसीआई बैंक 1.47 फीसदी, एनटीपीसी 1.46 फीसदी और आईओसी का शेयर 1.26 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/38gj4nS