नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार वैसे तो अवॉर्ड शोज़ में कम ही दिखाई देते हैं। लेकिन सामाजिक मुद्दों से जुड़े कार्यक्रमों में अक्सर उनकी भागीदारी देखी गई है। हाल ही में अक्की को एक इंवेट में कैप्चर किया गया। जहां पर देश में हो रही पानी कि किल्लत को लेकर कार्यक्रम रखा गया था। इस दौरान बातों ही बातों में एक्टर ने उन तमाम महिलाओं का जिक्र किया। जो गावं में पानी की कमी के कारण कई किलोमीटर पैदल जाकर सिर पर पानी लाती हैं। महिलाओं की इस समस्या को बताते हुए उन्होंने अपनी एक उदाहरण दिया। जिसके चलते अब वह खूब ट्रोल हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें- एक्ट्रेस Hina Khan के लेटेस्ट लुक को देख भड़के लोग, ट्रोलर्स ने कहा- 'पॉर्न जॉइन कर लो'
ट्रोलर्स के कमेंट
अक्षय कुमार का ट्रेडमिल पर चलना लोगों को भी कुछ खास पसंद नहीं आया। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि अक्षय कुमार को पानी भरने के लिए दूर जाने वाली महिलाओं के दर्द को समझने के लिए ट्रेडमिल पर चलाना पड़ा। जिसका कोई सेंस नहीं है। इस ओवरएक्टिंग के पूरे 50 रुपए काटे जाएं। वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए कहा कि- "भाई इतना पैसा है अक्की के पास थोड़ा इनके ऊपर खर्च कर देगा तो कोई नाक नहीं कटेगी। सहानुभूति दिखाने का क्या फायदा..यह तो हर कोई अमीर आदमी करता ही है।"
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/39ri94N