Wednesday, January 27, 2021

अपने आशियाने का इंतजार कर रहे लोगों को परेशान कर सकती है यह रिपोर्ट

नई दिल्ली। प्रॉपर्टी कंसल्टेंट एनारॉक की रिपोर्ट दिल्ली एनसीआर में अपने आशियाने का लंगे समय से इंतजार कर रहे लोगों को परेशान कर सकती है। रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में 1.2 लाख करोड़ रुपए के कुल 1.9 लाख घर का काम करीब 7 सालों से अटका पड़ा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली-एनसीआर में 2020 के खत्म होने तक 1,90,120 हाउसिंग प्रोजेक्ट का काम पूरा नहीं हो सका है। इन प्रोजेक्ट्स का काम 2013 या उससे भी पहले शुरू हो चुका था।

यह भी पढ़ेंः- यूएन और आईएमएफ का भारतीय जीडीपी को लेकर बड़ा अनुमान, जानिए यहां

इन शहरों में भी अटके हुए हैं काम
दिल्ली-एनसीआर के बाद दूसरे नंबर पर मुंबई मेट्रोपॉलिटन में सबसे ज्यादा करीब 2,02,145 करोड़ रुपए की लागत के 1,80,250 घर अधूरे पड़े हुए हैं। वहीं सात बड़े शहरों की बात करें तो 2020 के अंत तक इनमें 5,02,340 हाउसिंग प्रोजेक्ट्स का काम अटका पड़ा है। जिनकी कुल कीमत 4,07,005 करोड़ रुपए आंकी जा रही है। जबकि 2019 के अंत में 5.76 लाख करोड़ घरों वाले 1322 हाउसिंग प्रोजेक्ट अलग-अलग स्तरों पर लटके पड़े थे।

यह भी पढ़ेंः- Gold And Silver Price: सोना और चांदी हुआ 250 रुपए से ज्यादा सस्ता, जानिए कितने हुए दाम

देश के इन इलाकों में पड़े अधूरे प्रोजेक्ट्स

रीजन प्रोजेक्ट्स कीमत
दिल्ली-एनसीआर 1,90,120 1.2 लाख करोड़ रुपए
मुंबई 1,80,250 2.02 लाख करोड़ रुपए
बेंगलुरु 29,850 22,276 करोड़ रुपए
पुणे 80,480 49,667 करोड़ रुपए
कोलकाता 9180 5,436 करोड़ रुपए
हैदराबाद 6,520 4305 करोड़ रुपए
चेन्नई 2940 3886 करोड़ रुपए

यह भी पढ़ेंः- दो दिनों में 60 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ पेट्रोल और डीजल, जानिए आपके शहर में कितने हुए दाम

यह है सबसे बड़ी वजह
एनारॉक के चेयरमैन अनुज पुरी के अनुसार प्रोजेक्ट्स में देरी की सबसे बड़ी वजह पिछले एक दशक से रियल एस्टेट सेक्टर में लगातार बढ़ रही है परेशानियां हैं। रेरा के लागू होने का भी असर देखने को मिला है। वहीं कैश की कमी के कारण भी डेवलपर्स अपने काम को पूरा नहीं कर पा रहे हैं। इसे दूर करने के लिए 2019 में सरकार ने 25 हजार करोड़ रुपए की पूंजी के साथ ऑल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट फंड बनाया था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2YkHG9i