Saturday, January 2, 2021

DDA ने लांच की नई हाउसिंग स्कीम, 7.50 लाख रुपए में घर खरीदने का मौका

नई दिल्ली। अपने मकान का सपना हर कोई देखता है। मगर कई बार बजट के चलते ये ख्वाहिश पूरी नहीं हो पाती है। ऐसे लोगों के लिए दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (DDA) खास स्कीम लेकर आई है। डीडीए ने अलग-अलग श्रेणियों के लिए हर बजट के फ्लैट्स तैयार किए है। इसमें आप 7.50 लाख से लेकर 2 करोड़ रुपए तक के घर खरीद सकते हैं। इन फ्लैट्स के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 फरवरी, 2021 निर्धारित की गई है।

दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (DDA) ने साल 2021 की नई हाउसिंग स्कीम (DDA Housing Scheme) के तहत करीब 1354 फ्लैट्स तैयार किए हैं। इसमे जनता क्वॉर्टर (EWS) से लेकर उच्च आय समूह (HIG) और मध्य आय समूह (MIG) कैटेगरी के मकान मौजूद हैं। इसमें बड़ी संख्या में एलआईजी फ्लैट्स भी उपलब्ध हैं। एचआईजी 3बीएचके की कीमत डीडीए ने 69.62 लाख से लेकर 2.14 करोड़ रुपये तक रखी है।

कैटेगरी के अनुसार फ्लैट्स
HIG 2BHK-
वसंत कुंज सेक्टर बी में एक फ्लैट और वसंत कुंज ब्लॉक एफ में एक फ्लैट है। इनकी कीमत 97.23 लाख से 117.05 करोड़ तक की कीमत है।

MIG 2BHK-
द्वाराका सेकटर 19बी में 352 फ्लैट हैं। 16बी में 348, वसंत कुंज ब्लॉक बी से ई में 3, रोहिणी 23 में 40 फ्लैट, द्वाराका सेक्टर 1, 3, 12, 19 में 11 और जहांगीरपुरी में 2, मेदीपुर में एक फ्लैट है। इनकी कीमत 40.64 लाख से 1.27 करोड़ तक है।

LIG-
द्वाराका में 25 फ्लैट, रोहिणी में 23 नरेला सेक्टर-ए में 3 और कोंडली घरोली में एक फ्लैट है। इनकी कीमत 17.54 लाख से 35.5 लाख तक है।

EWS-
मंगोलपुरी, द्वाराका में 276 और नरेला में 15 फ्लैट हैं। इनकी कीमत 7.55 लाख से 29.50 लाख तक है।

कैसे करें आवेदन
फ्लैट्स खरीदने के लिए डीडीए की बेवसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने से पहले अलग-अलग साइट पर जाकर सैंपल फ्लैट देख सकते हैं। पसंद आने पर आवेन फॉर्म भरे। ऐसा करने पर फ्लैट का आवंटन हो जाएगा। आवंटन की तारीख से तीन महीने के अंदर डीडीए को फ्लैट की कीमत चुकानी होगी। स्कीम के लिए डीडीए ने 10 बैंकों से करार किया है। इनके जरिए आप एप्लिकेशन फीस जमा कर सकते हैं। EWS कैटिगरी के लिए 25 हजार, LIG के लिए एक लाख और MIG व HIG के लिए एप्लिकेशन फीस 2 लाख रुपये है। बाकी की जानकारी आप डीडीए की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर के ले सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/383jzBL