Sunday, January 3, 2021

New York से लेकर New Delhi तक सोना और चांदी हुआ महंगा, जानिए कितनी हुई कीमत

नई दिल्ली। साल के पहले सोमवार के दिन पूरी दुनिया में सोना और चांदी की कीमत में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। न्यूयॉर्क से लेकर नई दिल्ली तक सोना और चांदी के दाम में 2 से लेकर 3 फीसदी तक तेजी का माहौल देखने को मिल रहा है। उसका कारण कोरोना का नया स्ट्रेन और अमरीका में कोरोना से मरने वाले वालों की संख्या में 3.51 लाख के पार चले जाना। जानकारों की मानें तो कोरोना के स्ट्रेन के कारण सोना और चांदी की कीमत में तेजी देखने को मिल रही है। आने वाले दिनों में सोना और चांदी और तेज हो सकता है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर न्यूयॉर्क से लेकर नई दिल्ली तक सोना और चांदी किस दर पर कारोबार कर रहा है।

यह भी पढ़ेंः- कोविड वैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद बाजार गुलजार, सेंसेक्स 48000 के पार

न्यूयॉर्क में सोने की कीमत में जबरदस्त इजाफा
पहले बात न्यूयॉर्क के कॉमेक्स बाजार की करें तो मौजूदा समय में 31.50 डॉलर प्रति ओंस की तेजी के साथ 1926.60 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है। जबकि यूरोपीय मार्केट में सोना 14.49 यूरो प्रति ओंस के साथ 1568.63 यूरो प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है। ब्रिटिश मार्केट में सोने की कीमत में 14.86 पाउंड प्रति ओंस की तेजी के साथ 1404.84 पाउंड प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है।

यह भी पढ़ेंः- जीएसटी चोरी करने वालों सावधान, 7000 कारोबारियों पर कार्रवाई, 187 सलाखों के पीछे

विदेशी बाजारों में चांदी भी चमकी
वहीं दूसरी ओर चांदी की बात करें तो विदेशी बाजारों में भी जबरदस्त चमक बिखेर रही है। कॉमेक्स पर चांदी की कीमत में करीब 3 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। जिसके बाद कीमत 27.16 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है। यूरोपीय बाजार में 2 फीसदी की तेजी के साथ 22.05 यूरो प्रति ओंस पर कारोबार कर रही है। ब्रिटेन में चांदी 2.25 फीसदी की तेजी के साथ 19.75 पाउंड प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है।

यह भी पढ़ेंः- भारतीय व्यापारियों ने चीनी कारोबार को ध्वस्त करने का बनाया प्लान, ड्रैगन को होगा इतना नुकसान

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना हुआ महंगा
- मौजूदा समय यानी 11 बजकर 07 मिनट पर सोना 582 रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी के साथ 50,826 रुपए प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है।
- आज दो घंटे के कारोबारी सत्र में सोना 50,892 रुपए प्रति दस ग्राम पर भी पहुंचा।
- जबकि आज सोना 56 रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी के साथ 50,300 रुपए प्रति दस ग्राम पर खुला था।
- इससे पहले 1 जनवरी को कारोबारी सत्र खत्म होने के बाद सोना 50,244 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था।

यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Price Today: लगातार 28वें दिन कीमत में कोई बदलाव नहीं, जानिए अपने शहर के दाम

स्थानीय बाजार में चांदी 70 हजार पर पहुंची
- मौजूदा समय यानी 11 बजकर 12 मिनट पर चांदी 1380 रुपए प्रति किलोग्राम की तेजी के साथ 69,503 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है।
- जबकि आज चांदी कारोबारी सत्र के दौरान 70,259 रुपए प्रत किलोग्राम तक पहुंची।
- इससे पहले आज चांदी करीब 270 रुपए प्रति किलोग्राम की तेजी के साथ 68,499 रुपए प्रति किलोग्राम पर खुली थी।
- एक जनवरी को वायदा बाजार बंद होने के बाद चांदी 68,123 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई थी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3rQrAlv