Thursday, April 18, 2024

इस फंड ने 16 साल में दिया 9 गुना रिटर्न, एक लाख का निवेश बना 9.6 लाख

म्यूचुअल फंड में अगर आप लंबे समय तक निवेश करते हैं तो आपको बेहतर रिटर्न मिलता है। उदाहरण के तौर पर ब्लू चिप फंड में किसी ने अगर इसकी शुरुआत यानी मई 2008 में एक लाख रुपए का निवेश करके की होगी तो वह रकम इस साल मार्च तक 9.6 लाख रुपए हो गई है। यानी 9 गुना से ज्यादा का रिटर्न मिला है। ब्लूचिप मूलरूप से लार्ज कैप शेयरों में निवेश करता है। जब लार्ज कैप निवेश की बात आती है, तो निवेशकों के पास चुनने के लिए विभिन्न प्रकार के लार्ज कैप म्यूचुअल फंड होते हैं। लार्ज कैप फंड होने के नाते, इस स्कीम का निवेश बाजार पूंजीकरण के हिसाब से शीर्ष 100 कंपनियों में होता है। फंड बॉटम अप स्टॉक चुनने के दृष्टिकोण का पालन करता है। यह फंड बहुत बड़े क्षेत्रों को ध्यान में नहीं रखता है, लेकिन क्षेत्रों के भीतर, इसका लक्ष्य सबसे आशाजनक दृष्टिकोण वाले शेयरों को चुनना है।

यह भी पढ़े : इलेक्ट्रिक कार यूनिट के लिए राजस्थान बेहतर, टेस्ला को फिर बुला रही सरकार

पोर्टफोलियो का हिस्सा बनने के लिए तीन शर्तें

किसी भी कंपनी को इस पोर्टफोलियो का हिस्सा बनने के लिए तीन शर्तों को पूरा करना होता है। इसमें लाभप्रदता का ट्रैक रिकॉर्ड, बाजार में अग्रणी और उचित संयोजन क्षमता। अपने पूरे इतिहास में फंड ने 2008 के वित्तीय संकट, 2013 की ब्याज दर में बढ़ोतरी और 2020 की कोविड-19 महामारी सहित विभिन्न बाजार घटनाओं का सामना किया है। इनमें से प्रत्येक चरण में फंड ने कम अस्थिरता का प्रदर्शन किया है। इस फंड ने 2008 से अब तक सालाना 15.33 फीसदी चक्रवृद्धि दर से रिटर्न दिया है। इसकी तुलना में इसके बेंचमार्क निफ्टी 100 टीआरआई में 14.09 फीसदी सीएजीआर का रिटर्न मिला है। फंड का एसआईपी रिटर्न भी प्रभावशाली रहा है। 10,000 रुपए का एसआईपी के जरिए 16 साल में कुल 19 लाख रुपए का निवेश अगर किसी ने किया होगा तो इसका मूल्य 78.32 लाख रुपए हो गया है। यानी 16.15 फीसदी का रिटर्न। बेंचमार्क में इसी निवेश पर केवल 14.30 फीसदी का रिटर्न मिला है।

यह भी पढ़े : भारतीयों का आहार पर खर्च 125 फीसदी बढ़ा, निवेश और बचत पर सबसे ज्यादा फोकस, जानिए पूरी रिपोर्ट

एक साल में फंड ने दिया 42 फीसदी का रिटर्न

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल के डिप्टी सीआईओ अनीश तवाकले का कहना है कि पिछले एक साल में फंड ने 42.23 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि इसके बेंचमार्क ने केवल 34.97 फीसदी का रिटर्न दिया है, जो 7.26 फीसदी अधिक है। तीन और पांच साल के रिटर्न का भी यही ट्रेंड रहा है। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ब्लूचिप का कुल एयूएम इस समय 51,554.28 करोड़ रुपए है। फंड की शीर्ष होल्डिंग्स में वित्तीय सेवाओं का योगदान 22 फीसदी, तेल, गैस और ईंधन का 12.92 फीसदी, ऑटोमोबाइल और ऑटो कंपोनेंट्स का 10.23 फीसदी और आईटी का 8.99 फीसदी रहा हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/l8DuT7o

Wednesday, April 17, 2024

सराफा बाजार में तेजी बरकरार, बिल पर सोना 75800 रुपए दस ग्राम के रेकॉड स्तर पर

कॉमेक्स पर सोने की कीमतें 2,400 डॉलर से नीचे आई
इंदौर. एशियाई व्यापार में सोने की कीमतों में थोड़ी गिरावट आई क्योंकि शीर्ष फेडरल रिजर्व अधिकारियों की तीखी टिप्पणियों से डॉलर और ट्रेजरी पैदावार में तेजी आई, जिससे पीली धातु पर दबाव पड़ा, लेकिन सराफा बाजार में कीमतें अभी भी हालिया शिखर पर बनी हुई हैं, क्योंकि ईरान और इजराइल के बीच युद्ध की लगातार चिंताओं ने सुरक्षित आश्रय की मांग को बरकरार रखा है। बाजार में सोना बिल पर 75800 रुपए दस ग्राम पर पुहंचा। कॉमेक्स पर सोना 2389.10 डॉलर प्रति औंस रहा। चांदी 28.41 डॉलर प्रति औंस पर रही। इंदौर सराफा बाजार सोना कैडबरी नकदी में (99.50) 75650 रुपए प्रति दस ग्राम। 22 कैरेट 69400 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (एसए) चौरसा नकदी में 83500 व टंच 83600 रुपए प्रति किलो रही। आरटीजीएस में सोना कैडबरी 75800 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (एसए) चौरसा 85500 रुपए किलो रही। चांदी सिक्का 900 रुपए प्रति नग रहा।
--
-----------
विदेशी गिरावट से सोया तेल के भाव नरम
इंदौर. विदेशी बाजारों में आई गिरावट के चलते घरेलू स्तर पर सोया तेल के भाव नरम रहे। सोया खली में आई मंदी से सोयाबीन के भाव दबे रहे। प्लांटों की खरीदी भी कमजोर रही। बताया जा रहा है कि विदेशी बाजार में तेल की कीमतों में मामूली गिरावट देखी गई क्योंकि वैश्विक मांग पर चिंताओं को प्राथमिकता दी गई। यह आशंका चीन के कमजोर आर्थिक संकेतकों और आसन्न अमरीकी ब्याज दरों में कटौती के लिए घटती उम्मीदों से उपजी है, जिसने मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव से जुड़ी आपूर्ति चिंताओं पर पानी फेर दिया है।
जून डिलीवरी के लिए ब्रेंट फ्यूचर्स में 7 सेंट की मामूली गिरावट आई, जो 89.16 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ, जबकि मई डिलीवरी के लिए अमेरिकी क्रूड फ्यूचर्स 10 सेंट घटकर 85.26 डॉलर प्रति बैरल रह गया। इस सप्ताह का मूल्य परिवर्तन आर्थिक चुनौतियों के कारण निवेशकों की सतर्क भावना को दर्शाता है, जिसने कीमतों पर ऊपर की ओर दबाव को कम कर दिया है जो पहले भू-राजनीतिक संघर्षों से प्रेरित था।
देश की मंडियों में 4.50 लाख बोरी सरसों की आवक हुई। राजस्थान में 4 लाख, मध्यप्रदेश में 75 हजार, यूपी में 75 हजार, पंजाब-हरियाणा में 50 हजार, गुजरात में 25 हजार व अन्य राज्यों में 75 हजार बोरी सरसों आई।
लूज तेल (प्रति दस किलो) : इंदौर मंूगफली तेल 1490 से 1510, मुंबई मूंगफली तेल 1500, इंदौर सोयाबीन रिफाइंड 955 से 960, इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 900 से 905, मुंबई सोया रिफाइंड 955 से 960, मुंबई पाम तेल 960, इंदौर पाम 1015, राजकोट तेलिया 2320, गुजरात लूज 1450, कपास्या तेल इंदौर 1015 रुपए।
तिलहन : सरसों निमाड़ी (बारीक) 5700 से 5750, एवरेज 5300 से 5500, रायड़ा 4600 से 4700, सोयाबीन 4700 रुपए क्विंटल। सोयाबीन डीओसी स्पॉट 40500 रुपए टन।
प्लांटों के सोयाबीन भाव : बैतूल 4800, लक्ष्मी 4840, प्रेस्टीज 4750, रुचि 4700, सांवरिया 4850, खंडवा 4700, धानुका 4780, एमएस नीमच 4750, एमएस पचोर 4800 व एवी 4675 रुपए।
कपास्या खली ( 60 किलो भरती) बिना टेक्स भाव - इंदौर 1850, देवास 1850, उज्जैन 1850, खंडवा 1825, बुरहानपुर 1825, अकोला 2875 रुपए।
----
प्राइवेट कारोबार में चना कांटा 6400 रुपए क्विंटल बिका
इंदौर. रामनवमी के उपलक्ष्य में छावनी अनाज मंडी में अवकाश रहा। प्राइवेट कारोबार में चना कांटा 6400, विशाल 6150 व मसूर 6050 रुपए क्विंटल के सौदे हुए। दालों में ग्राहकी कमजोर रही। उधर केन्द्र सरकार द्वारा दिसम्बर 2023 के पहले सप्ताह में पीली मटर के शुल्क मुक्त आयात की अनुमति दी गई थी और तब से इसकी मात्रा बढऩे लगाई। मोटे अनुमान के अनुसार दिसम्बर 2023 से मार्च 2024 के दौरान देश में लगभग 12.75 लाख टन पीली मटर का आयात हुआ जिसमें रूस एवं कनाडा के माल की भागीदारी सबसे ज्यादा रही। इसके अलावा यूक्रेन तथा लिथुआनिया सहित कुछ अन्य देशों से भी पीली मटर का आयात हुआ। सरकार ने पहले 31 मार्च 2024 तक पीली मटर के शुल्क मुक्त एवं नियंत्रण मुक्त आयात की स्वीकृति दी थी जिसे बढ़ाकर पहले 30 अप्रैल तक की गई और अब उसकी समय सीमा 30 जून 2024 तक बढ़ा दी गई है। वित्त वर्ष 2022-23 की तुलना में 2023-24 के दौरान देश में मसूर, उड़द एवं पीली मटर के साथ-साथ चना, राजमा एवं लोबिया के आयात में बढ़ोत्तरी हुई मगर तुवर का आयात घट गया। समीक्षाधीन अवधि में चना का आयात 59.255 टन से उछलकर 1.48 लाख टन, राजमा का आयात 82,736 टन से बढक़र 1.28 लाख टन तथा लोबिया का आयात 33,465 टन से सुधरकर 38,034 टन पर पहुंचने का अनुमान है।
मुंबई पोट पर आयातित चना तंजानिया 5950, काबुली सूडान 6600, मसूर कनाड़ा 6250, तुवर लेमन नई 10850, गजरी 10200, तुवर सूडान 11400, तुवर सफेद 10400, तुवर तंजानिया 10700 व उड़द एफएक्यू 9450 रुपए।
दलहन: चना कांटा 6350 से 6400, विशाल नया 6150, डंकी 5500 से 5800, मसूर 6000 से 6050, तुवर महाराष्ट्र 11200 से 11400, कर्नाटक 11300 से 11500, निमाड़ी 9800 से 11000, मूंग 9000 से 9200, बारिश का मूंग 9200 से 10000, एवरेज 7000 से 8000, उड़द बेस्ट 8800 से 9200, मीडियम 7000 से 8000, हल्का 3000 से 5000 रुपए क्विंटल।
दालें: चना दाल 8000 से 8100, मीडियम 8200 से 8300, बोल्ड 8400 से 8500, मसूर दाल मीडियम 7300 से 7400, बोल्ड 7500 से 7600, तुवर दाल सवा नंबर 14200 से 14300, फूल 15000 से 15100, बेस्ट तुवर दाल 16000 से 16100, ब्रांडेड तुवर दाल 17100, मूंग दाल मीडियम 10550 से 10650, बोल्ड 10750 से 10850, मूंग मोगर 11450 से 11550, बोल्ड 11650 से 11750, उड़द दाल मीडियम 11300 से 11400, बोल्ड 11500 से 11600, उड़द मोगर 11800 से 12000, बोल्ड 12100 से 12200 रुपए।
काबली चना कंटेनर भाव
काबली चना (40-42) 12300, (42-44) 12000, (44-46) 11700, (58-60) 10000 रुपए।
===========
इंदौर चावल भाव
इंदौर. दयालदास अजीत कुमार छावनी के अनुसार बासमती (921) 11500 से 12500, तिबार 10000 से 11000 , दुबार 8500 से 9500, मिनी दुबार 7500 से 8500, बासमती सेला 7000 से 9500, मोगरा 4500 से 7000, दुबराज 4500 से 5000, कालीमूंछ डिनरकिंग 8500, राजभोग 7500, परमल 3200 से 3400, हंसा सेला 3400 से 3600, हंसा सफेद 2800 से 3000, पोहा 4550 से 4800 रुपए।

4000 रुपए क्विंटल के स्तर पर पहुंचा शकर का दाम
इंदौर. मिलों की ऊंचे भाव पर शकर की बिकवाली किए जाने के साथ घरेलू मांग बढऩे से शकर की कीमतों में जोरदार तेजी आई है। सुपर शकर 4000 रुपए क्विंटल से ऊपर बिकी। उधर महाराष्ट्र के व्यापारी के अनुसार मार्केटिंग सीजन में शकर का कुल उत्पादन 320 लाख टन पर या इससे ऊपर पहुंच जाने का अनुमान लगाया जा रहा है। ध्यान देने की बात है कि इस बार मध्य अप्रैल तक देश में करीब 311 लाख टन शकर का उत्पादन हुआ और अब 532 इकाइयों में से केवल 84 मिलें ही क्रियाशील हैं जबकि शेष 448 इकाइयां बंद हो चुकी हैं।
शकर 3870 से 3950, सुपर 3975, गुड़ भेली 3700, कटोरा 3900, लड्डू 4100, ग्लास 4600 से 4900, ऑर्गेनिक 6500, सिंघाड़ा बड़ा 105 से 110, छोटा 90,
रायलरतन साबूदाना लूज में 6700, 1 किलो पैकिग में 7200, सच्चामोती लूज में 6500, 1 किलो पैंकिंग में 7100, आधा किलो पैंकिंग में 7160, सच्चासाबु एगमार्क (आध किलो पैकिंग) 7640, साबूदाना चक्र एगमार्क (500 ग्राम) 7320, शिव ज्योति (1 किलो) 7240, साबूदाना गोपाल लूज (25 किलो) में 6820 रुपए (भाव प्रति क्विंटल में)। खोपरा गोला कट्टे में 114 व बाक्स में 120 से 138, खोपरा बूरा 2450 से 4500 रुपए।
मसाले : कालीमिर्च 545 से 550 मिनिमटर 575 से 580, मटरदाना 588 से 610, हल्दी निजामाबाद 225 से 250, हल्दी सांगली 290 से 300, जीरा 315 से 340, मीडियम 347 से 360, बेस्ट 390, सौंफ मोटी 130 से 140, बेस्ट 180 से 220, एक्सट्रा बेस्ट 280 से 325, बारीक 270 से 310, लौंग चालू 870 से 880, बेस्ट 900 से 915, दालचीनी 235 से 240, बेस्ट 250, जायफल 540 से 580, बेस्ट 600 से 640, जावत्री 1850, बेस्ट 1950, बड़ी इलायची 1375 से 1425, बेस्ट 1475 से 1675, पत्थरफूल 350 से 370, बेस्ट 415 से 475, बाद्यान फूल 540 से 560, बेस्ट 625 से 650, शाहजीरा खर 355 से 375, ग्रीन 640 से 655, तेजपान 95 से 105, तरबूज मगज 700 से 730, नागकेसर 925 से 1055, सौंठ 375 से 425, खसखस चालू 550 से 750, बेस्ट 1125 से 1350, धोली मूसली 2050 से 2250, हींग 751- 3450, पाउच में 10 ग्राम 3530, 121- 50 ग्राम 3250, पाउच में 10 ग्राम 3330, 111-50 ग्राम 3050, पाउच में 10 ग्राम 3130, पावडर 875 से 925, हरी इलायची 1850 से 1925, मीडियम 1950 से 2050, बेस्ट 2150 से 2250, एक्सट्रा बेस्ट 2450 से 2650, पानबार 2150 रुपए।
सूखे मेवे : काजू डब्ल्यू 240 नंबर 750 से 760, काजू डब्ल्यू 320 नंबर 675 से 685, काजू एस डब्ल्यू 300- 665 से 675, काजू जेएच 600 से 615, टुकड़ी 525 से 560, बादाम इंडिपेंडेट 550 से 575, कैलिफोर्निया 655 से 675, ऑस्ट्रेलिया 660, मोटा दाना 700, टांच 525 से 550, खारक 115 से 135, मीडियम 145 से 175, बेस्ट 225 से 300, किशमिश कंधारी 375 से 450, बेस्ट 500 से 600, इंडियन 145 से 155, बेस्ट 170 से 215, चारोली 2250 से 2350, बेस्ट 2450, मुनक्का 375 से 450, बेस्ट 525 से 855, अंजीर 725 से 850, बेस्ट 1125 से 1400, मखाना 640 से 725 बेस्ट 925 से 1200, पिस्ता कंधारी 3050 से 3150, पिशोरी 3350, नमकीन पिस्ता 950 से 1250, अखरोट 450 से 475, बेस्ट 600 से 650, अखरोट गिरी 625 से 1100, जर्दालू 250 से 350, बेस्ट 450 से 600 रुपए।
पूजन सामग्री : नारियल 120 भरती 2000 से 2050, 160 भरती 2000 से 2050, 200 भरती 2100 से 2150, 250 भरती 2150 से 2200, देशी कपूर 810 से 815, पूजा बादाम 85 से 90, बेस्ट 155 से 175, पूजा सुपारी 480, अरीठा 125 से 130 रुपए। केसर 195 से 200, बेस्ट 225 से 228 रुपए प्रति ग्राम, सिंदूर (25 किलो) 7500 रुपए।
आटा-मैदा : आटा चक्की 1460, रवा कट्टे में 1570, मैदा 1470, चना बेसन 4100 रुपए प्रति 50 किलो बोरी।
---------
इंदौर मावा 340 रुपए किलो। उज्जैन मावा 280 रुपए किलो।

डेयरी भाव- थोक में पनीर 360, रिटेल में 380 से 400, थोक में दही 100, रिटेल में 120, थोक में मक्खन 580, रिटेल में 600, थोक में घी 600, रिटेल में 640 रुपए।
---------

निजी कारोबार में गेहंू के भाव स्थिर
इंदौर. छावनी अनाज मंडी मेें अवकाश रहा। मंडी बाहर निजी कारोबार में गेहंू के भाव स्थिर रहे। गेहंू की 1500 बोरी आवक हुई। मिल क्वालिटी 2400 से 2475, लोकवन गेहंू 2950 से 3000, मालवराज 2450 से 2500, पूर्णा 2850 से 2900 रुपए क्विंटल। मक्का 2225 से 2275 रुपए क्विंटल बिकी। संघवी देवास 2490, संघवी निमरानी 2520 व मालनपुर 2430 रुपए क्विंटल।
--



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/tTgEoW1

Tuesday, April 16, 2024

ईरान-इजराइल तनाव बढऩे के बीच सोने की कीमतों में आई तेजी

ईरान-इजराइल तनाव बढऩे के बीच सोने की कीमतों में आई तेजी
इंदौर. ईरान और इजराइल के बीच बढ़ते तनाव की पृष्टभूमि में सोने की कीमतों और तेजी आ गई है। सोने के साथ चांदी के भाव भी बढ़े है। व्यापारियों का कहना है कि मुख्य रूप से ईरान-इजऱाइल संघर्ष की पृष्ठभूमि में सोने की कीमत नई ऊंचाई को पार कर रही है। लोगों ने सोने में निवेश तेज कर दिया है। इंदौर सराफा बाजार में सोना बिल पर 700 रुपए तेज होकर 75100 रुपए दस ग्राम पर पहुंचा वहीं चांदी 500 रुपए बढक़र 84900 रुपए किलो रही। कॉमेक्स पर सोना 2373.80 डॉलर प्रति औंस रहा। चांदी 28.24 डॉलर प्रति औंस पर रही। इंदौर सराफा बाजार सोना कैडबरी नकदी में (99.50) 74900 रुपए प्रति दस ग्राम। 22 कैरेट 68800 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (एसए) चौरसा नकदी में 82500 व टंच 82600 रुपए प्रति किलो रही। आरटीजीएस में सोना कैडबरी 75100 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (एसए) चौरसा 84900 रुपए किलो रही। चांदी सिक्का 900 रुपए प्रति नग रहा।
--
आलू-प्याज और लहसुन की आवक कम
इंदौर. देवी अहिल्याबाई होलकर फल एवं सब्जी थोक मंडी में आलू-प्याज और लहसुन की आवक कमजोर रहने से भाव मजबूत बने रहे। मंडी में प्याज की 13 हजार, आलू की 15 हजार व लहसुन की 8 हजार बोरी आवक हुई। आलू बेस्ट 2000 से 2200, एवरेज 1800 से 1900, प्याज महाराष्ट्र 1600 से 1800, लोकल 1400 से 1600, एवरेज 800 से 1100, लहसुन ऊंची 15000 से 17000, बोल्ड 12000 से 12500, मीडियम 11000 व बारिक 9000 रुपए क्विंटल बिका।
-----------

देश में 7 लाख बोरी सरसों की आवक
इंदौर. देश की मंडियों में 7 लाख बोरी सरसों की आवक हुई। राजस्थान में 4 लाख, मध्यप्रदेश में 75 हजार, यूपी में 75 हजार, पंजाब-हरियाणा में 50 हजार, गुजरात में 25 हजार व अन्य राज्यों में 75 हजार बोरी सरसों आई। देश में सोयाबीन की 2.50 लाख बोरी आवक बताई गई। मध्यप्रदेश में 1.10 लाख, महाराष्ट्र में 1.15 लाख, राजस्थान में 13 हजार व अन्य राज्यों में 12 हजार सोयाबीन की आवक रही।
लूज तेल (प्रति दस किलो) : इंदौर मंूगफली तेल 1500 से 1520, मुंबई मूंगफली तेल 1510, इंदौर सोयाबीन रिफाइंड 960 से 965, इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 905 से 910, मुंबई सोया रिफाइंड 955 से 960, मुंबई पाम तेल 960, इंदौर पाम 1030, राजकोट तेलिया 2320, गुजरात लूज 1460, कपास्या तेल इंदौर 940 रुपए।
तिलहन : सरसों निमाड़ी (बारीक) 5700 से 5750, एवरेज 5300 से 5500, रायड़ा 4600 से 4700, सोयाबीन 4700 रुपए क्विंटल। सोयाबीन डीओसी स्पॉट 41000 रुपए टन।
प्लांटों के सोयाबीन भाव : बैतूल 4840, लक्ष्मी 4840, प्रेस्टीज 4825, रुचि 4750, सांवरिया 4925, खंडवा 4800, धानुका 4845, एमएस नीमच 4850, एमएस पचोर 4800 व एवी 4750 रुपए।
कपास्या खली ( 60 किलो भरती) बिना टेक्स भाव - इंदौर 1850, देवास 1850, उज्जैन 1850, खंडवा 1825, बुरहानपुर 1825, अकोला 2875 रुपए।
----
आपूर्ति में कमी से चना बढक़र 6350 रुपए बिका
इंदौर. नवरात्र के चलते मंडियों में दलहनों की आवक कम हो रही है खासकर चने काफी कम मात्रा में आ रहा है। स्टॉकिस्टों की मांग बनी रहने से चना 6300 से 6350 रुपए क्विंटल बिका। सुपर चना 6400 रुपए भी बोला गया। व्यापारियों का कहना है कि सरकारी स्टॉक कम होने के साथ चने का उत्पादन भी कम आंका जा रहा है, जिससे इसमें आगे मंदी के आसार नहीं है।
मुंबई पोट पर आयातित चना तंजानिया 5925, काबुली सूडान 6600, मसूर कनाड़ा 6250, तुवर लेमन नई 10825, गजरी 10200, तुवर सूडान 11400, तुवर सफेद 10400, तुवर तंजानिया 10700 व उड़द एफएक्यू 9400 रुपए।
दलहन: चना कांटा 6300 से 6350, विशाल नया 6150, डंकी 5500 से 5800, मसूर 6000 से 6075, तुवर महाराष्ट्र 11200 से 11400, कर्नाटक 11300 से 11500, निमाड़ी 9800 से 11000, मूंग 9000 से 9200, बारिश का मूंग 9200 से 10000, एवरेज 7000 से 8000, उड़द बेस्ट 8800 से 9200, मीडियम 7000 से 8000, हल्का 3000 से 5000 रुपए क्विंटल।
दालें: चना दाल 8000 से 8100, मीडियम 8200 से 8300, बोल्ड 8400 से 8500, मसूर दाल मीडियम 7300 से 7400, बोल्ड 7500 से 7600, तुवर दाल सवा नंबर 14200 से 14300, फूल 15000 से 15100, बेस्ट तुवर दाल 16000 से 16100, ब्रांडेड तुवर दाल 17100, मूंग दाल मीडियम 10550 से 10650, बोल्ड 10750 से 10850, मूंग मोगर 11450 से 11550, बोल्ड 11650 से 11750, उड़द दाल मीडियम 11300 से 11400, बोल्ड 11500 से 11600, उड़द मोगर 11800 से 12000, बोल्ड 12100 से 12200 रुपए।
काबली चना कंटेनर भाव
काबली चना (40-42) 12300, (42-44) 12000, (44-46) 11700, (58-60) 10000 रुपए।
===========
इंदौर चावल भाव
इंदौर. दयालदास अजीत कुमार छावनी के अनुसार बासमती (921) 11500 से 12500, तिबार 10000 से 11000 , दुबार 8500 से 9500, मिनी दुबार 7500 से 8500, बासमती सेला 7000 से 9500, मोगरा 4500 से 7000, दुबराज 4500 से 5000, कालीमूंछ डिनरकिंग 8500, राजभोग 7500, परमल 3200 से 3400, हंसा सेला 3400 से 3600, हंसा सफेद 2800 से 3000, पोहा 4550 से 4800 रुपए।

मिलों की भाव वृद्धि व लोकल मांग से शकर के दाम बढ़े
इंदौर. शकर मिलों की ऊंचे भाव पर बिकवाली किए जाने के साथ घरेलू बाजार मांग बढऩे से शकर के भाव में तेजी आई है। उधर केन्द्र सरकार ने 2023-24 के वर्तमान मार्केटिंग सीजन (अक्टूबर-सितम्बर) के दौरान देश से शकर के निर्यात की अनुमति देने की संभावना से इंकार कर दिया है जबकि उद्योग लगातार इसकी मांग करता आ रहा है। जीरे में मांग कम होने से भाव में गिरावट आई है।
शकर 3870 से 3950, सुपर 3975, गुड़ भेली 3700, कटोरा 3900, लड्डू 4100, ग्लास 4600 से 4900, ऑर्गेनिक 6500, सिंघाड़ा बड़ा 105 से 110, छोटा 90,
रायलरतन साबूदाना लूज में 6700, 1 किलो पैकिग में 7200, सच्चामोती लूज में 6500, 1 किलो पैंकिंग में 7100, आधा किलो पैंकिंग में 7160, सच्चासाबु एगमार्क (आध किलो पैकिंग) 7640, साबूदाना चक्र एगमार्क (500 ग्राम) 7320, शिव ज्योति (1 किलो) 7240, साबूदाना गोपाल लूज (25 किलो) में 6820 रुपए (भाव प्रति क्विंटल में)। खोपरा गोला कट्टे में 114 व बाक्स में 120 से 138, खोपरा बूरा 2450 से 4500 रुपए।
मसाले : कालीमिर्च 545 से 550 मिनिमटर 575 से 580, मटरदाना 588 से 610, हल्दी निजामाबाद 225 से 250, हल्दी सांगली 290 से 300, जीरा 315 से 340, मीडियम 347 से 360, बेस्ट 390, सौंफ मोटी 130 से 140, बेस्ट 180 से 220, एक्सट्रा बेस्ट 280 से 325, बारीक 270 से 310, लौंग चालू 870 से 880, बेस्ट 900 से 915, दालचीनी 235 से 240, बेस्ट 250, जायफल 540 से 580, बेस्ट 600 से 640, जावत्री 1850, बेस्ट 1950, बड़ी इलायची 1375 से 1425, बेस्ट 1475 से 1675, पत्थरफूल 350 से 370, बेस्ट 415 से 475, बाद्यान फूल 540 से 560, बेस्ट 625 से 650, शाहजीरा खर 355 से 375, ग्रीन 640 से 655, तेजपान 95 से 105, तरबूज मगज 700 से 730, नागकेसर 925 से 1055, सौंठ 375 से 425, खसखस चालू 550 से 750, बेस्ट 1125 से 1350, धोली मूसली 2050 से 2250, हींग 751- 3450, पाउच में 10 ग्राम 3530, 121- 50 ग्राम 3250, पाउच में 10 ग्राम 3330, 111-50 ग्राम 3050, पाउच में 10 ग्राम 3130, पावडर 875 से 925, हरी इलायची 1850 से 1925, मीडियम 1950 से 2050, बेस्ट 2150 से 2250, एक्सट्रा बेस्ट 2450 से 2650, पानबार 2150 रुपए।
सूखे मेवे : काजू डब्ल्यू 240 नंबर 750 से 760, काजू डब्ल्यू 320 नंबर 675 से 685, काजू एस डब्ल्यू 300- 665 से 675, काजू जेएच 600 से 615, टुकड़ी 525 से 560, बादाम इंडिपेंडेट 550 से 575, कैलिफोर्निया 655 से 675, ऑस्ट्रेलिया 660, मोटा दाना 700, टांच 525 से 550, खारक 115 से 135, मीडियम 145 से 175, बेस्ट 225 से 300, किशमिश कंधारी 375 से 450, बेस्ट 500 से 600, इंडियन 145 से 155, बेस्ट 170 से 215, चारोली 2250 से 2350, बेस्ट 2450, मुनक्का 375 से 450, बेस्ट 525 से 855, अंजीर 725 से 850, बेस्ट 1125 से 1400, मखाना 640 से 725 बेस्ट 925 से 1200, पिस्ता कंधारी 3050 से 3150, पिशोरी 3350, नमकीन पिस्ता 950 से 1250, अखरोट 450 से 475, बेस्ट 600 से 650, अखरोट गिरी 625 से 1100, जर्दालू 250 से 350, बेस्ट 450 से 600 रुपए।
पूजन सामग्री : नारियल 120 भरती 2000 से 2050, 160 भरती 2000 से 2050, 200 भरती 2100 से 2150, 250 भरती 2150 से 2200, देशी कपूर 810 से 815, पूजा बादाम 85 से 90, बेस्ट 155 से 175, पूजा सुपारी 480, अरीठा 125 से 130 रुपए। केसर 195 से 200, बेस्ट 225 से 228 रुपए प्रति ग्राम, सिंदूर (25 किलो) 7500 रुपए।
आटा-मैदा : आटा चक्की 1460, रवा कट्टे में 1570, मैदा 1470, चना बेसन 4100 रुपए प्रति 50 किलो बोरी।
---------
इंदौर मावा 340 रुपए किलो। उज्जैन मावा 280 रुपए किलो।

डेयरी भाव- थोक में पनीर 360, रिटेल में 380 से 400, थोक में दही 100, रिटेल में 120, थोक में मक्खन 580, रिटेल में 600, थोक में घी 600, रिटेल में 640 रुपए।
---------

मक्का के भाव में सुधार
इंदौर. छावनी अनाज मंडी मेें मक्का के भाव में सुधार देखा गया। गेहंू की 7000 बोरी आवक हुई। मिल क्वालिटी 2400 से 2475, लोकवन गेहंू 2950 से 3000, मालवराज 2450 से 2500, पूर्णा 2850 से 2900 रुपए क्विंटल। मक्का 2225 से 2275 रुपए क्विंटल बिकी। संघवी देवास 2490, संघवी निमरानी 2520 व मालनपुर 2430 रुपए क्विंटल।
--



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/y8CLrxR

Sunday, April 14, 2024

बिल पर चांदी 84000 रुपए किलो

बिल पर चांदी 84000 रुपए किलो
इंदौर. सोना-चांदी की कीमतें रोजना नया रेकॉर्ड बना रही है। अब लोगों की धारणा भी मंदी से हट गई है। बाजार में सोना की धारणा 80 हजार व चांदी की एक लाख के पार जाने की लगाई जा रही है। बुधवार को सराफा बाजार में चांदी बिल पर 84000 रुपए किलो के स्तर पर पहुंची है। वहीं सोना 73800 रुपए प्रति दस ग्राम पर मजबूत बना हुआ है। कॉमेक्स पर सोना 2329.20 डॉलर प्रति औंस रहा। चांदी 27.66 डॉलर प्रति औंस पर रही। इंदौर सराफा बाजार सोना कैडबरी नकदी में (99.50) 73000 रुपए प्रति दस ग्राम। 22 कैरेट 67650 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (एसए) चौरसा नकदी में 80600 व टंच 80700 रुपए प्रति किलो रही। आरटीजीएस में सोना कैडबरी 73800 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (एसए) चौरसा 84000 रुपए किलो रही। चांदी सिक्का 900 रुपए प्रति नग रहा।
--
-----------
आयात बढऩे से सोया तेल की कीमतों में गिरावट
इंदौर. देश में खाद्य तेलों का आयात बढऩे के साथ घरेलू मांग कमजोर रहने से सोया तेल की कीमतों में गिरावट आई है। विशाल मात्रा में सस्ते खाद्य तेलों का आयात होने के असर से फरवरी 2024 में सरसों तेल में महंगाई की दर में 18.14 प्रतिशत की भारी गिरावट आई गई। देश में खाद्य तेलों का आयात 2021-22 के मार्केटिंग सीजन की तुलना में 2022-23 के मार्केटिंग सीजन (नवम्बर-अक्टूबर) में 17.4 प्रतिशत की भारी बढ़ोत्तरी के साथ 165 लाख टन के सर्वकालीन सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया जिसका प्रमुख कारण सीमा शुल्क की दर में भारी कटौती होना तथा वैश्विक बाजार भाव नीचे रहना माना जाता है। क्रूड खाद्य तेलों पर केवल 5.5 प्रतिशत का शुल्क लागू है। सरकार ने पाम तेल, सोयाबीन तेल एवं सूरजमुखी तेल पर निम्नस्तरीय आयात शुल्क की समय सीमा को 31 मार्च 2025 तक बढ़ा दिया है।
लूज तेल (प्रति दस किलो) : इंदौर मंूगफली तेल 1500 से 1520, मुंबई मूंगफली तेल 1520, इंदौर सोयाबीन रिफाइंड 975 से 980, इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 930 से 935, मुंबई सोया रिफाइंड 960 से 965, मुंबई पाम तेल 965, इंदौर पाम 1023, राजकोट तेलिया 2360, गुजरात लूज 1475, कपास्या तेल इंदौर 930 रुपए।
तिलहन : सरसों निमाड़ी (बारीक) 5800 से 5850, एवरेज 5400 से 5600, रायड़ा 4600 से 4800, सोयाबीन 4650 रुपए क्विंटल। सोयाबीन डीओसी स्पॉट 40500 रुपए टन।
प्लांटों के सोयाबीन भाव : बैतूल 4900, लक्ष्मी 4900, प्रेस्टीज 4900, रुचि 4825, सांवरिया 4900, खंडवा 4875, धानुका 4910, एमएस नीमच 4950, एमएस पचोर 4850 व एवी 4800 रुपए।
कपास्या खली ( 60 किलो भरती) बिना टेक्स भाव - इंदौर 1850, देवास 1850, उज्जैन 1850, खंडवा 1825, बुरहानपुर 1825, अकोला 2875 रुपए।
----
समर्थन मूल्य पर चना खरीदी सरकार के लिए मुश्किल
इंदौर. केंद्र सरकार ने समर्थन मूल्य पर चना खरीदी करना प्रारंभ करने की घोषणा की है, लेकिन मंडी भाव काफी ऊंचा होने से सरकार को खरीदी में मुश्किले आ सकती है। चना का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2022-23 सीजन के 5335 रुपए प्रति क्विंटल से 105 रुपए बढ़ाकर इस बार 5440 रुपए प्रति क्विंटल नियत किया गया है, जबकि मंडी भाव 5600 से 6000 रुपए चल रहा है। ऐसे में सरकार को बाजार मूल्य पर खरीदी करना पड़ सकती है ताकि सरकारी खरीदी लक्ष्य पूरा किया जा सके। वैसे भी केन्द्रीय कृषि मंत्रालय ने 2023-24 के वर्तमान रबी सीजन में चना का घरेलू उत्पादन 2022-23 सीजन की तुलना में कुछ घटकर 121.60 लाख टन पर सिमटने का अनुमान लगाया है अगर उद्योग-व्यापार क्षेत्र का मानना है कि वास्तविक उत्पादन इससे काफी कम होगा। फिलहाल सरकार भाव नियंत्रम करने की कोशिश कर रही है। केन्द्रीय उपभोक्ता भाव के सचिव निधि खरे ने कहा कि राज्यों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि व्यापारी, आयातक एवं मिलर्स अपने दलहन स्टॉक पोजीशन की घोषणा नियमित रूप से करे।
यह नियम 15 अप्रैल से प्रभावी हो जाएगा। सरकार चाहती है कि विदेशों से दलहनों का जो आयात हो रहा है उसे भारतीय बंदरगाहों पर सीमा शुल्क अधिकारियों द्वारा जल्दी से जल्दी क्लीयरेंस मिले ताकि वह दलहन घरेलू बाजार में पहुंचे। उपभोक्ता मामले सचिव का कहना था कि मंडियों में आवक बढऩे से चना का भाव कुछ नरम पड़ा है और यह न्यूनतम समर्थन मूल्य के आसपास आ गया है।

चंटीचंड के उपलक्ष्य में इंदौर छावनी अनाज मंडी में अवकाश रहा। प्राइवेट कारोबार में चना और मसूर के साथ तुवर के भाव तेज रहे। तुवर दाल में 300 रुपए क्विंटल भाव बढ़े।
मुंबई पोट पर आयातित चना तंजानिया 5800, काबुली सूडान 6500, मसूर कनाड़ा 6250, तुवर लेमन नई 10900, गजरी 10300, तुवर सूडान 11600, तुवर सफेद 10500, तुवर तंजानिया 10700 व उड़द एफएक्यू 9350 रुपए।
दलहन: चना कांटा 6000 से 6025, विशाल नया 5900 से 5925, डंकी 5300 से 5500, मसूर 6050, तुवर महाराष्ट्र 11600 से 11800, कर्नाटक 11700 से 11900, निमाड़ी 10000 से 11300, मूंग 9000 से 9200, बारिश का मूंग 9200 से 10000, एवरेज 7000 से 8000, उड़द बेस्ट 8800 से 9200, मीडियम 7000 से 8000, हल्का 3000 से 5000 रुपए क्विंटल।
दालें: चना दाल 7800 से 7900, मीडियम 8000 से 8100, बोल्ड 8200 से 8300, मसूर दाल मीडियम 7250 से 7350, बोल्ड 7450 से 7550, तुवर दाल सवा नंबर 14200 से 14300, फूल 15000 से 15100, बेस्ट तुवर दाल 16000 से 16100, ब्रांडेड तुवर दाल 17100, मूंग दाल मीडियम 10550 से 10650, बोल्ड 10750 से 10850, मूंग मोगर 11450 से 11550, बोल्ड 11650 से 11750, उड़द दाल मीडियम 11200 से 11300, बोल्ड 11400 से 11500, उड़द मोगर 11600 से 11700, बोल्ड 11800 से 11900 रुपए।
काबली चना कंटेनर भाव
काबली चना (40-42) 12000, (42-44) 11800, (44-46) 11500, (58-60) 9600 रुपए।
===========
इंदौर चावल भाव
इंदौर. दयालदास अजीत कुमार छावनी के अनुसार बासमती (921) 11500 से 12500, तिबार 10000 से 11000 , दुबार 8500 से 9500, मिनी दुबार 7500 से 8500, बासमती सेला 7000 से 9500, मोगरा 4500 से 7000, दुबराज 4500 से 5000, कालीमूंछ डिनरकिंग 8500, राजभोग 7500, परमल 3200 से 3400, हंसा सेला 3400 से 3600, हंसा सफेद 2800 से 3000, पोहा 4550 से 4800 रुपए।

प्राइवेट कारोबार में पूजन समाग्री की अच्छी खरीदी
इंदौर. चेटीचंड के उपलक्ष्य में किराना बाजार में अवकाश रहा। प्राइवेट कारोबार में पूजन समाग्री में अच्छी खरीदी देखी गई खासकर पूजा सुपारी में जोरादर मांग रही।
शकर 3870 से 3900, सुपर 3910, गुड़ भेली 3700, कटोरा 3900, लड्डू 4100, ग्लास 4600 से 4900, ऑर्गेनिक 6500, सिंघाड़ा बड़ा 105 से 110, छोटा 90, सच्चासाबु एगमार्क (आध किलो पैकिंग) 7740, साबूदाना चक्र एगमार्क (500 ग्राम) 7440, शिव ज्योति (1 किलो) 7360, साबूदाना गोपाल लूज (25 किलो) में 6950 रुपए (भाव प्रति क्विंटल में)। खोपरा गोला कट्टे में 111 व बाक्स में 125 से 140, खोपरा बूरा 2350 से 4400 रुपए।
मसाले : कालीमिर्च 545 से 558 मिनिमटर 577 से 582, मटरदाना 590 से 608, हल्दी निजामाबाद 225 से 250, हल्दी सांगली 290 से 300, जीरा 315 से 340, मीडियम 347 से 360, बेस्ट 390, सौंफ मोटी 135 से 145, बेस्ट 180 से 220, एक्सट्रा बेस्ट 280 से 325, बारीक 270 से 310, लौंग चालू 870 से 880, बेस्ट 900 से 915, दालचीनी 235 से 240, बेस्ट 250, जायफल 540 से 580, बेस्ट 600 से 640, जावत्री 1850, बेस्ट 1950, बड़ी इलायची 1375 से 1425, बेस्ट 1475 से 1675, पत्थरफूल 350 से 370, बेस्ट 415 से 475, बाद्यान फूल 540 से 560, बेस्ट 625 से 650, शाहजीरा खर 325 से 355, ग्रीन 610 से 625, तेजपान 95 से 105, तरबूज मगज 700 से 730, नागकेसर 925 से 1055, सौंठ 375 से 425, खसखस चालू 550 से 750, बेस्ट 1125 से 1350, धोली मूसली 2050 से 2250, हींग 751- 3450, पाउच में 10 ग्राम 3530, 121- 50 ग्राम 3250, पाउच में 10 ग्राम 3330, 111-50 ग्राम 3050, पाउच में 10 ग्राम 3130, पावडर 875 से 925, हरी इलायची 1850 से 1925, मीडियम 1950 से 2050, बेस्ट 2150 से 2250, एक्सट्रा बेस्ट 2450 से 2650, पानबार 2150 रुपए।
सूखे मेवे : काजू डब्ल्यू 240 नंबर 750 से 760, काजू डब्ल्यू 320 नंबर 675 से 685, काजू एस डब्ल्यू 300- 665 से 675, काजू जेएच 600 से 615, टुकड़ी 525 से 560, बादाम इंडिपेंडेट 550 से 575, कैलिफोर्निया 655 से 675, ऑस्ट्रेलिया 660, मोटा दाना 700, टांच 525 से 550, खारक 115 से 135, मीडियम 145 से 175, बेस्ट 225 से 300, किशमिश कंधारी 375 से 450, बेस्ट 500 से 600, इंडियन 145 से 155, बेस्ट 170 से 215, चारोली 2250 से 2350, बेस्ट 2450, मुनक्का 375 से 450, बेस्ट 525 से 855, अंजीर 725 से 850, बेस्ट 1125 से 1400, मखाना 640 से 725 बेस्ट 925 से 1200, पिस्ता कंधारी 3000 से 3100, पिशोरी 3300, नमकीन पिस्ता 950 से 1150, अखरोट 450 से 475, बेस्ट 600 से 650, अखरोट गिरी 625 से 1100, जर्दालू 250 से 350, बेस्ट 450 से 600 रुपए।
पूजन सामग्री : नारियल 120 भरती 1950 से 2000, 160 भरती 1950 से 2000, 200 भरती 2050 से 2100, 250 भरती 2100 से 2150, देशी कपूर 810 से 815, पूजा बादाम 85 से 90, बेस्ट 155 से 175, पूजा सुपारी 480, अरीठा 125 से 130 रुपए। केसर 185 से 188, बेस्ट 220 से 223 रुपए प्रति ग्राम, सिंदूर (25 किलो) 7500 रुपए।
आटा-मैदा : आटा चक्की 1460, रवा कट्टे में 1570, मैदा 1470, चना बेसन 4000 रुपए प्रति 50 किलो बोरी।
---------
इंदौर मावा 300 रुपए किलो। उज्जैन मावा 240 रुपए किलो।

डेयरी भाव- थोक में पनीर 360, रिटेल में 380 से 400, थोक में दही 100, रिटेल में 120, थोक में मक्खन 580, रिटेल में 600, थोक में घी 600, रिटेल में 640 रुपए।
---------

--
धामनोद मंडी- कपास-4705 से 7455, गेहूं-2010 से 2495 , मक्का-1551 से 2116, सोयाबीन-3200 से 4700, मौसमी चना-5500 से 7100, डालर चना-8500 से 10465 रुपए।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/4jtgUYm

Monday, April 8, 2024

Birthday Special: चावल परोसने पर पति ने किया बेइज्जत, रेखा से करती हैं नफरत, जानें कौन है ये फेमस एक्ट्रेस

Birthday Special: बॉलीवुड से लेकर पॉलिटिक्स तक अपना नाम कमाने वाली ये एक्ट्रेस आज अपना 76वां जन्मदिन मना रही हैं। विवादों से भी इनका गहरा नाता रहा है। इन्हें कभी अभिनेत्री रेखा पसंद नहीं आई। कहा जाता है कि ये रेखा से इसलिए नफरत करती थी क्योंकि इनके पति के रेखा संग अफेयर के चर्चे थे। ये एक्ट्रेस कोई और नहीं हम बात कर रहे हैं अमिताभ बच्चन की पत्नी और राज्यसभा सदस्य जया बच्चन की। जानते हैं आखिर क्यों चावल परोसने पर अमिताभ बच्चन ने एक्ट्रेस की बेइज्जती की थी।

जया बच्चन मना रही अपना 76वां जन्मदिन (Jaya Bachchan Birthday)

जया बच्चन का जन्म 9 अप्रैल 1948 को जबलपुर, मध्य प्रदेश में बंगाली ब्राह्मण परिवार में हुआ था। आज के समय में जया बच्चन राजनीति से लेकर फिल्म इंडस्ट्री तक धासू भूमिका निभाती नजर आती हैं, पर एक बार की बात है अमिताभ बच्चन खाना खा रहे थे उनके आसपास काफी कैमरे थे। उस समय जया ने उनसे चावल खाने के लिए पूछ लिया। इस पर बिग बी भड़क गए और बोले-’ जब मैं चावल नहीं खाता हूं, तो आप मुझसे क्यों पूछ रही हैं।’ जया ने कहा- ‘रोटियां अभी थीं नहीं, आपकी थाली खाली थी इसलिए मैंने पूछ लिया।’ जया के इस जवाब पर उन्होंने कहा- ‘जब तक रोटियां नहीं आएगी, मैं इंतजार कर लूंगा।’ फिर भी दोनों कपल का प्यार कभी कम नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें: Birthday Special: चावल परोसने पर पति ने किया बेईज्जत, रेखा से करती है खूब नफरत, जानें कौन है ये फेमस एक्ट्रेस

वहीं, जया बच्चन को एक्ट्रेस रेखा कभी पसंद नहीं आई। रिपोर्टेस के मुताबिक, अमिताभ बच्चन और रेखा के अफेयर के खूब चर्चे हुआ करते थे। फिल्म मुकदर का सिकंदर में रेखा और अमिताभ बच्चन के कई रोमांटिक सीन्स थे। जो जया को पसंद नहीं आए। वहीं, रेखा और अमिताभ की जोड़ी को फैंस खूब पसंद करते थे। यही वजह थी कि जया हमेशा रेखा से नफरत करती आई हैं। कहा जाता है कि उन्होंने पति अमिताभ बच्चन को रेखा के साथ काम करने से भी मना कर दिया था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/uBzC0wV

Sunday, April 7, 2024

Pushpa स्टार Allu Arjun ने 4 साल की उम्र में किया था डेब्यू, परफ्यूम और शाहरुख की ये मूवी पसंद, बर्थडे पर जानें अनसुने किस्से

Allu Arjun Birthday: सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की पुष्पा: द राइज पार्ट 1 के रिलीज होने के बाद वो न सिर्फ तेलुगु सिनेमा, बल्कि पूरी दुनिया में फेमस हो गए। और अब इसके सीक्वल 'पुष्पा 2' का टीजर भी रिलीज होने वाला है। आज का दिन इसलिए भी खास है क्योंकि अल्लू अर्जुन का आज 42वां बर्थडे भी है। चलिए इस स्पेशल मौके पर एक्टर के जुड़ी कुछ रोचक बातें जानते हैं।

अल्लू अर्जुन में बतौर चाइल्ड एक्टर से की करियर की शुरुआत


वैसे तो अल्लू अर्जुन ने अपने करियर की शुरुआत 2003 की फिल्म 'गंगोत्री' से किया था। लेकिन इसकी रिलीज से बहुत पहले अल्लू बतौर चाइल्ड एक्टर के रूप में काम कर चुके थे। उस हिसाब से उन्होंने पहली बार 1985 की फिल्म 'विजेता' में काम किया था। उस वक्त अल्लू अर्जुन सिर्फ 4 साल के थे।

यह भी पढ़ें: 'अर्जुन का टाइम आएगा', बोनी कपूर ने बेटे की फ्लॉप फिल्मों की बताई वजह, कहा- मेरे तलाक के बाद...

फार्ब्स लिस्ट में शामिल हो चुका है नाम


अल्लू अर्जुन का नाम टॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर में से एक है। यहां तक कि उनका नाम फोर्ब्स इंडिया की सेलिब्रिटी 100 लिस्ट में भी नाम शामिल हुआ था। बता दें कि अर्जुन की ऐसी 6 फिल्में हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। इसमें 2014 की फिल्म 'रेस गुर्रम', 'सर्रेनोडु', 'डीजे: दुव्वदा जगन्नाधम', 'अला वैकुंठपूर्मुलु' और 'पुष्पा: द राइज पार्ट 1' शामिल है।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत के प्यार में उर्वशी रौतेला ने सारी हदें की पार, नंगे पैर चलीं इतने किलोमीटर

जीत चुके हैं कई अवॉर्ड


एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में देने के बाद पिछले कुछ सालों में अल्लू अर्जुन ने खूब नाम कमाया। फैंस ने उनकी फिल्मों को खूब प्यार दिया, जिससे एक्टर की झोली में कम से कम 6 फिल्मफेयर अवॉर्ड आए। फिल्मफेयर के अलावा भी अल्लू ने और दूसरे अवॉर्ड्स जीते हैं।

यह भी पढ़ें: Tollywood Latest News

अल्लू अर्जुन की फेवरेट चीजें


1. जब अल्लू अर्जुन शूटिंग में बिजी नहीं होते हैं, तब वो ऑफिस में फिल्में देखना पसंद करते हैं। इसके साथ ही उन्हें जिम जाना भी पसंद है।
2. अल्लू अर्जुन को क्रीड एवेंटस परफ्यूम बहुत पसंद है।
3. एक्टर का फेवरेट सॉन्ग 'ऊ अंतावा ऊ ऊ अंतावा' है।
4. अल्लू की फेवरेट मूवीज में 'फॉरेस्ट गंप', 'टाइटैनिक', 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'मैंने प्यार किया', 'जो जीता वही सिकंदर' और 'करण अर्जुन' शामिल है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/LkgmUQz

Pushpa 2 Teaser: अल्लू अर्जुन-रश्मिका मंदाना के रोल का हुआ खुलासा, ‘पुष्पा 2’ के टीजर में ये होगा खास

Pushpa 2 Teaser: टॉलीवुड के फेमस एक्टर अल्लू अर्जुन आज अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं। पैन इंडिया स्टार एक्टर का जन्म 8 अप्रैल 1982 को चेन्नई में हुआ था। ऐसे में आज उनके जन्मदिन पर उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा 2' (Pushpa 2) का टीजर रिलीज किया जाएगा। टीजर का उनके फैंस ब्रेसब्री से इंतजार कर रहे थे जो अब खत्म हो गया है। इस टीजर में खास क्या होगा उसको लेकर अपडेट आया है...

पुष्पा 2 के टीजर में ये है खास (Allu Arjun Birthday Pushpa 2 Teaser Release)

'पुष्पा 2' में रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) और अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के रोल के पोस्टर जारी किए गए है। इसी को देखते हुए अल्लू अर्जुन के बर्थडे पर पुष्पा के मेकर्स ने यह फैसला लिया है। वह फिल्म का पहला टीजर रिलीज करने जा रहे हैं। इस बार फिल्म में काफी कुछ खास होने वाला है। इसके टीजर से ही फिल्म की आधी कहानी पता चल जाएगी।

यह भी पढ़ें: Amitabh Bachchan ने शुरू की नव्या नंदा की शादी की तैयारियां! इस एक्टर संग लेंगी सात फेरे

बता दें, 123 तेलुगु की लेटेस्ट रिपोर्ट में सामने आया है कि पुष्पा 2 के टीजर में अल्लू अर्जुन एक एक्शन सीक्वेंस में साड़ी वाले अवतार में नजर आने वाले हैं। दरअसल अल्लू अर्जुन का ये लुक फिल्म के जातरा वाले सीक्वेंस का हिस्सा होगा। जातरा वाला सीक्वेंस की फिल्म का हाईलाइट बताया जा रहा है। यही फिल्म का सबसे बड़ा पॉइंट है। बता दें कि पहले जब अल्लू अर्जुन का पोस्टर सामने आया था तो उसमें भी वो साड़ी वाले लुक में दिखाई दिए थे। 'पुष्पा द राइज़' फिल्म का पहला पार्ट 2021 में रिलीज हुआ था। एक इंटरव्यू में मेकर्स ने बताया था कि हमें भी ये मालूस नहीं था कि ये फिल्म साउथ इंडस्ट्री की सबसे बड़ी फिल्मों की लिस्ट में शामिल होगी। ये फिल्म इसी साल स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज की जाएगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/jHySTBU

30000000 करोड़ सैलरी, करोड़ो की संपत्ति,अल्लू अर्जुन की लाइफ स्टाइल देख हो जाएंगे दंग

अल्लू अर्जुन सिर्फ साउथ में ही नही बल्कि पूरे देशभर में पॉपुलर हैं। एक्टर अपने शानदार एक्टिंग के आलावा अपने डांस के लिए भी जाने जाते हैं। अल्लू अर्जुन 8 अप्रैल को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर हम आपको उनकी लाइफस्टाइल के बारे में बताने जा रहे हैं। एक्टर सोशल मीडिया पर उनकी काफी अच्छी फैन फॉलोइंग हैं। नेटवर्थ की बात करें तो अल्लू अर्जुन के पास करीब 370 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टीज हैं।

यह भी पढ़ें:
Monkey Man: हनुमान पर बनी ये हॉलीवुड फिल्म इंडिया में नहीं हो पा रही रिलीज, आखिर क्यूं

100 करोड़ के घर में रहते हैं एक्टर

अल्लू अर्जुन अपनी पत्नी स्नेहा रेड्डी और दो बच्चों के साथ हैदराबाद में एक लैविश बंगले में रहते हैं। उनका ये घर काफी महंगा और लग्जरी है। अल्लू के शानदार बंगले की कीमत जानकर आपको हैरानी होगी। एक्टर का ये बंगला 100 करोड़ रुपये की कीमत का बताया जाता है। एक्टर का लैविश घर 2 एकड़ में फैला है और इसमें जिन, लॉन, स्विमिंग पुल और थिएटर सहित सब कुछ है।

साउथ के सबसे अमीर अभिनेताओं में एक

एक्टर अल्लू अर्जुन साउथ इंडस्ट्री के सबसे अमीर अभिनेताओं में शुमार है। इसके अलावा अल्लू अर्जुन के पास एक और खास चीज है और वो है 7 करोड़ की वैनिटी वैन अल्लू की वैनिटी वैन भी खूबियों से भरी है इसमें लग्जरी केबिन से लेकर मास्टकर केबिन और एक रिक्लाइनल तक सब कुछ अवेलेबल है। एक्टर लग्जरियस लाइफ जीना पसंद करते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर की वैनिटी वैन की कीमत 7 करोड़ रुपये हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/PAJCeH4

Saturday, April 6, 2024

Hema malini ने संत प्रेमानंद महाराज से की मुलाकात, लिया आशीर्वाद, 20 मिनट तक आश्रम में रहीं

Hema Malini visit premanand maharaj ashram: बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी इन दिनों लोकसभा चुनाव जीतने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं। वह हाल ही में वृंदावन गईं और संत प्रेमानंद महाराज से मिलने उनके आश्रम पहुंची। एक्ट्रेस आश्रम में 20 मिनट तक रुकीं। हेमा मालिनी प्रेमानंद महाराज से एक साधारण श्रद्धालु की तरह मिलने गईं थी। इस दौरान मथुरा से कैंडिडेट हेमा मालिनी ने बाबा से आशीर्वाद भी लिया। अब उनकी तस्वीरें सामने आई हैं।

प्रेमानंद महाराज ने हेमा मालिनी को दिया आशीर्वाद (Hema Malini Visit premanand maharaj ashram)



हेमा मालिनी जब केली कुंज आश्रम पहुंची तो इस दौरान उनके साथ उनके भाई भी मौजूद थे। एक्ट्रेस ने महाराज से करीब 20 मिनट एकांतिक बातचीत की, उन्होंने अध्यात्म पर चर्चा की और महाराज से चुनाव में विजय हासिल करने के लिए आशीर्वाद लिया। महाराज ने भी हेमा से कहा कि वो व्रज मंडल की सेवा कर रही हैं। आप हरि में विश्वास रखती हैं। आपको आशीर्वाद है।

यह भी पढ़ें: करवा चौथ के व्रत ने बचाई जान, श्रीदेवी संग रहा अफेयर, जानें कौन है ये फेमस एक्टर

संत प्रेमानंद महाराज ने एक्ट्रेस और बीजेपी उम्मीदवार हेमा मालिनी को श्री जी की चुनरी और प्रसाद भेंट में दिया और कहा कि आप मथुरा के लोगों की सेवा कर रही हैं। ये श्री कृष्ण की भूमि है। जो भी श्री कृष्ण के आश्रय में आता है, उसपर श्री कृष्ण की विशेष कृपा बनी रहती है। महाराज ने हेमा मालिनी को जनता के लिए समय निकालने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि जितना हो उनके बीच जाएं, उन्हें निराश ना करें। इससे आप पर सदैव राधा रानी की कृपा बनी रहेगी। वहीं, कुछ समय पहले ही उनकी बेटी ईशा देओल का पति से तलाक हो गया था। इसके बाद हेमा मालिनी ने बेटी को सपोर्ट किया और उनका साथ दिया।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/pnCRZMK

Birthday Special: ‘श्रीदेवी दूसरे दुनिया की हैं’, एक्ट्रेस के दीवाने थे राम गोपाल, जब मिले तो किस्मत ने दे दिया धोखा

Ram Gopal Varma Birthday: तेलुगू और हिंदी में सुपरहिट फिल्में देने वाले डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा आज यानी 7 अप्रैल को अपना 62वां जन्मदिन मना रहे हैं। आमिर खान और उर्मिला मातोंडकर के साथ ‘रंगीला’ और मनोज बाजपेई के साथ ‘सत्य’ जैसी फिल्में बनाई हैं। राम गोपाल वर्मा मशहूर एक्ट्रेस श्री देवी को बेहद पसंद करते थे और उनके घर के नीचे घंटों इंतजार करते रहते थे। राम गोपाल को जब श्री देवी से मिलने का मौका मिला तो डायरेक्टर की किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया था। आइए बताते हैं राम गोपाल और श्री देवी के बीच का जबरदस्त किस्सा।

श्री देवी के दीवाने थे राम गोपाल वर्मा


मशहूर एक्ट्रेस श्री देवी के यूं तो बहुत चाहने वाले थे, बला की खूबसूरत, चुलबुली, बड़ी बड़ी आंखों वाली श्रीदेवी को देख राम गोपाल वर्मा भी दीवाने हो गए थे। राम गोपाल वर्मा एक्ट्रेस को काफी पसंद करते थे। राम गोपाल की लाइफ में बहुत उतार-चढ़ाव आएं, लेकिन श्रीदेवी के लिए उनकी दीवानगी कभी कम नहीं हुई। राम गोपाल वर्मा ने मीडिया को दिए एक बार इंटरव्यू में बताया था कि तेलुगू फिल्म ‘पदहारेला वायासु’ देखने के बाद श्रीदेवी को लेकर दीवानगी शुरू थी। फिल्म देखकर सिनेमाहाल से बाहर निकलने के बाद राम को लगा था कि श्रीदेवी सच में हो ही नहीं सकती हैं। राम गोपाल ने श्रीदेवी की कई फिल्मे देख डालीं। हर फिल्म देखने के बाद श्रीदेवी का जादू उनके सिर पर चढ़ता ही जा रहा था। श्रीदेवी उन्हें किसी दूसरी दुनिया की लगती थीं। राम गोपाल वर्मा अपनी फिल्म ‘शिवा’ बनाने के दौरान तो चेन्नई में नागार्जुन के ऑफिस से निकलकर अक्सर श्रीदेवी के घर के पास खड़े हो जाते थे। एक्ट्रेस की एक झलक पाने के लिए राम गोपाल उनके घर के बाहर घंटों इंतजार करते रहते थे।

राम गोपाल की किसमत ने दे दिया था धोखा


‘शिवा’ रिलीज होने के बाद उस फिल्म के प्रोड्यूसर ने श्रीदेवी के साथ फिल्म बनाने के लिए पूछ लिया। ये ऑफर सुनकर राम गोपाल चौंक गए थे। डायरेक्टर को यकीन ही नहीं हो रहा था की श्री देवी के साथ काम करने का मौका भी मिल सकता है। राम गोपाल वर्मा और ‘शिवा’ फिल्म के प्रोड्यूसर जब मीटिंग के लिए श्री देवी के घर गए तो राम की किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया था। दरअसल जैसी ही इन लोगों ने श्री देवी के घर के अंदर अपने कदम रखें तुरंत लाइट चली गई थी और कैंडिल लाइट में श्री देवी के साथ मीटिंग करने के लिए लिविंग रुम में इंतजार करते रहे थे। थोड़ी देर बाद श्रीदेवी की मां आईं और बताया कि श्रीदेवी को मुंबई की फ्लाइट पकड़नी है और वह पैकिंग में बिजी हैं। काफी देर इंतजार करने के बाद श्रीदेवी आईं और थोड़ी सी बातचीत के बाद कहा कि उनके साथ फिल्म करने के लिए तैयार हैं और मुंबई के लिए रवाना हो गईं। श्रीदेवी के घर में बैठे-बैठे उनकी मां से बात करते हुए ही रामू खुद को सातवें आसमान पर महसूस कर रहे थे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Xjy0BZ3

IPL 2024: ऋषभ पंत के प्यार में उर्वशी रौतेला ने सारी हदें की पार, नंगे पैर चलीं इतने किलोमीटर

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के साथ क्रिकेटर ऋषभ पंत का नाम काफी जुड़ता रहता है। ऐसी अफवाह चल रही थी कि ऋषभ को उर्वशी बहुत पसंद हैं। अब एक रिपोर्ट के मुताबिक, उर्वशी रौतेला ने भी ऋषभ के लिए कुछ खास किया है।

उर्वशी ने क्या किया?


कहा जा रहा है कि उर्वशी रौतेला ने ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के बाद उनकी IPL में शानदार वापसी के लिए एक खास यात्रा करके भगवान से प्रार्थना की है। दरअसल, एक्ट्रेस काफी आध्यात्मिक इंसान हैं और उन्होंने चिलचिलाती धूप में 46 किलोमीटर तक नंगे पैर चलकर तारा बाबा कुटिया की तीर्थयात्रा की है। जो कि सिरसा में मौजूद है।

यह भी पढ़ें: धर्म की दीवारों को तोड़ ईद के जश्न में शामिल होती हैं ये हिंदू बॉलीवुड एक्ट्रेसेस, देखें लिस्ट

इसके बाद से ही लोग ऐसे कयास लगा रहे हैं कि उर्वशी ने ऋषभ की शानदार वापसी के लिए आशीर्वाद लेने के लिए ऐसा किया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/53FqDrL

Salman Khan की वो फिल्म जिसे थिएटर नहीं हुआ नसीब, मेकर्स के डूब गए थे 72 करोड़ रुपये

Salman Khan बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान करीब 3 दशक थे इंडस्ट्री में हैं। इन्होंने इस बीच कई हिट मूवीज दी। सलमान खान को मोस्ट बैंकेबल स्टार माना जाता है। मगर इतने बड़े करियर में इनकी एक मूवी ऐसी भी है जिसे मेकर्स के करोड़ों रुपये डुबा दिए।

इस फिल्म को थिएटर तक नसीब नहीं हुआ। फिल्म को आनन-फानन में ओटीटी पर रिलीज किया गया मगर यहां भी ये ज्यादा कमाल नहीं दिखा सकी। इस फिल्म को सलमान खान की सबसे खराब मूवी कहा जाता है।

सलमान खान की सबसे खराब फिल्म

इसे IMDb ने 10 में से 1.9 और Rotten Tomatoes ने 9 की रेटिंग दी है। ‘रेस-3’, ‘ट्यूबलाइट’ और ‘किसी का भाई किसी की जान’ जैसी मूवीज को भी सबसे खराब रेटिंग मिली है। इस फिल्म में सलमान खान (Salman Khan) के साथ दिखीं थीं दिशा पटानी (Disha Patani)। उन्होंने इस फिल्म में उनकी लवर का रोल प्ले किया था।

यह भी पढ़ें: Seema Haider के खिलाफ पाकिस्तानी लेटर ने मचाया हंगामा, क्या ISI की जासूस है सचिन की पत्नी?

थिएटर में क्यों नहीं हुई रिलीज


मूवी में जैकी श्रॉफ भी हैं। वो दिशा के ऑनस्क्रीन भाई बने थे। इस मूवी का नाम है राधे (Radhe)। फिल्म के डायरेक्टर थे प्रभुदेवा जिन्होंने सलमान खान के साथ वांटेड जैसी हिट मूवी बनाई थी। सलमान की ये मूवी ईद 2020 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना महामारी के चलते पोस्टपोन हो गई।

90 करोड़ रुपये की फिल्म


फिर इसे 2021 में जी5 पर रिलीज किया गया, यहां इसे अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला। ओवरसीज में कुछ थिएटर में भाईजान की मूवी लगी मगर वहां से कमाई हुई सिर्फ 18 करोड़ रुपये। राधे का बजट था 90 करोड़ रुपये। इस तरह इसके मेकर्स को पूरे 72 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। सलमान खान इस मूवी को पक्का भूल जाना चाहते होंगे और भूले से भी इसकी बात नहीं करते होंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/qZlYfnk

Thursday, April 4, 2024

Urvashi Rautela ने ऋषभ पंत का उड़ाया मजाक! ट्रोल होने के बाद दी सफाई, वायरल हुआ पोस्ट

Urvashi Rautela On Rishabh Pant: बॉलीवुड एक्ट्रेस और अपनी लग्जरी लाइफ को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाली एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अक्सर IPL में दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत को लेकर सोशल मीडिया पर कमेंट करती रहती हैं। इसी बीच कुछ ऐसा हुआ जिससे यूजर्स ने उर्वशी रौतेला को ट्रोल किया है। एक्ट्रेस ने एक बार फिर ऋषभ पंत को डायरेक्ट नहीं इनडायरेक्ट निशाना बनाया है और उनकी हाइट का मजाक उड़ाया है। जो क्रिकेटर के फैंस को बुरा लगा है। अब एक्ट्रेस ने इस पर सफाई दी है...

उर्वशी रौतेला ने दी ऋषभ पंत को लेकर सफाई (Urvashi Rautela On Rishabh Pant)

उर्वशी रौतेला ने कुछ समय पहले एक मेट्रोमोनियल एड के लिए शूट किया था इसमें उन्होंने कहा था "मैंने हर तरह के लोग देखें हैं, बिजनेसमैन, एक्टर्स, सिंगर्स और बैट्समैन, कुछ लोग तो मेरी हाइट के भी नहीं हैं। उर्वशी रौतेला ने क्रिकेटर्स की बात करते हुए बल्ले का एक्शन भी किया, जिसके बाद यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा। फैंस को लगा कि वह फिर ऋषभ पंत का मजाक उड़ा रही हैं। इसके बाद वह खूब ट्रोल हुईं। इसी पर एक्ट्रेस ने सफाई दी है।

यह भी पढ़ें: तुम घटिया सीन देती हो…सेट पर हुई थी बेइज्जत, फिर जीता नेशनल अवॉर्ड, जानें कौन है ये फेमस एक्ट्रेस

scrreenshot.jpg


उर्वशी रौतेला ने कहा- 'ये एक जनरल ब्रांड स्क्रिप्ट है और उनका नजरिया है। किसी पर भी डायरेक्ट निशाना नहीं साधा गया है। हर कोई इसपर सवाल उठा रहा है ये गलत है' पहले भी कई बार उर्वशी और ऋषभ पंत के बीच सोशल मीडिया पर बहस देखी गई है। कई बार यह भी बोला गया है कि उर्वशी ऋषभ पंत के प्यार में पागल थी और जब क्रिकेटर ने मना कर दिया तो उन्होंने उनपर कमेंट करना शुरू कर दिया।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/SsL7M3q

19 साल में धर्म बदलकर की शादी, छोटे से करियर में दी सुपरहिट फिल्में और फिर रहस्यमयी हालत में हुई मौत

Divya Bharati Death Anniversary: बॉलीवुड में 90 की दशक में अपनी खूबसूरती, दिलकश अंदाज से बेहद कम समय में अपनी अदाकारी से दिव्या भारती ने लोगों के दिलों में पहचान बना लिया था। 16 साल की ये लड़की लाखों भारतीय दर्शकों की ड्रीमगर्ल बन गई थी दिव्या भारती (Divya Bharati ) की साँसों के साथ ही देश में लाखों दिलों की धड़कने थम जाती थीं। उनका नाम लोगों को सिनेमाघरों तक खींच ले आता था

शादी के लिए बदला था धर्म

दिव्या ने फिल्ममेकर साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiyawala) से 19 साल की उम्र में शादी कर ली थी। ये शादी बहुत चोरी-छुपे हुई थी। दिव्या अपनी और साजिद की शादी की बात को छुपाकर रखना चाहती थीं वो तो इस बात को सबको बताना चाहती थीं लेकिन साजिद ने उन्हें ऐसा नहीं करने दिया। दिव्या साजिद की मुलाकात फिल्म शोला और शबनम के सेट पर हुई थी। धीरे-धीरे दोनों की मुलाकातों का सिलसिला और बढ़ा और ये प्यार में बदल गया। 10 मई 1992 को दोनों ने चोरी छुपे शादी के बंधन में बंध गए। बता दें कि दिव्या इस शादी के लिए धर्म बदलकर मुस्लिम कर लिया था और उन्होंने अपना नाम सना रखा लिया था।

divya bharati

इस गाने से बनीं स्टार

दिव्या ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'विश्वात्मा' से की थी। फिल्म 'विश्वात्मा' तो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन मूवी के गाने ने दिव्या भारती को रातों-रात स्टार बना दिया। गाना 'सात समुंदर पार' को हर किसी ने काफी पसंद किया था। इसके बाद एक्ट्रेस दीवाना' में शाह रुख खान, गोविंदा के साथ 'शोला और शबनम' और 'जान से प्यारा', ‘दिल आशना है', ‘बलवान', दिल ही तो है',समेत कई फिल्मों में काम किया।

कम उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

जब दिव्या अपने करियर में हिट फिल्में दे रहीं थी तब एक घटना घटी जिसने लोगों को झकझोर कर रख दिया। पांच अप्रैल 1993 के दिन दिव्या भारती की संदिग्ध हालात में उनकी मौत हो गई। उनके अचानक निधन से पूरा बॉलीवुड सदमे में आ गया था। उन्हें दुनिया से रुखसत हुए 31 साल हो गए हैं, लेकिन उनकी मौत की गुत्थी आज भी सुलझ नहीं पाई है।साल 1998 में मुंबई पुलिस लंबी जांच के बाद इसे हादसा मानकर दिव्या का केस बंद कर चुकी है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/qQb4t5V

Wednesday, April 3, 2024

Amitabh Bachchan की देशभक्‍त‍ि पर उठे सवाल, सिंगर अभ‍िजीत ने कहा- वो पाखंडी है

बॉलीवुड के फेमस सिंगर अभ‍िजीत भट्टाचार्य अक्सर अपने बयानों के चलते सुर्ख‍ियों में छाए रहते हैं। अभ‍िजीत भट्टाचार्य ने खुद को 'असली देशभक्‍त' बताते हुए बॉलीवुड के दूसरे कलाकारों के देश प्रेम को झूठा बताया है। अभ‍िजीत का कहना है कि उन्‍हें सच्चा देशभक्‍त होने के कारण इस इंडस्‍ट्री में बहुत लड़ाई लड़नी पड़ी है। कुछ समय पहले सिंगर ने सुपरस्टार शाहरुख खान पर निशाना साधते हुए उन्‍हें मतलबी और अपने काम के लिए लोगों का इस्‍तेमाल करने वाला बताया था। अब सिंगर ने बिना नाम लिए बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्‍चन और उनकी पत्नी जया बच्‍चन पर हमला बोल दिया है।

सिंगर ने अमिताभ बच्चन पर साधा निशाना

मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में अभिजीत भट्टाचार्य ने कहा है- बॉलीवुड में असली देशभक्‍तों की कमी है। उन्‍होंने अपने इंटरव्यू में फिल्‍म इंडस्‍ट्री के दोहरे रवैये का भी जिक्र किया है। इसके अलावा उन्होंने बिना नाम लिए बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्‍चन और उनकी पत्नी एक्ट्रेस और पॉलिटिशयन जया बच्‍चन पर भी जमकर निशाना साधा है।


यह भी पढ़ें: 3 शादियों के बाद शोएब मलिक इस एक्ट्रेस संग कर रहे फ्लर्ट, चुपके से भेजते हैं Flirty Message

'पति कुछ कहता है और पत्नी उसका मजाक बना देती है'


अभ‍िजीत भट्टाचार्य ने आगे कहा है- यहां एक इंसान बयान देता है और दूसरा उसकी बात को काट देता है, खासकर जब बात राजनीति की हो रही हो। बॉलीवुड में सही मायने में कोई भी देशभक्‍त नहीं बचा है। यहां एक पति है, जो कुछ कहता है और उसकी पत्नी संसद भवन में जाकर उसी चीजों का मजाक बना देती है।
सिंगर ने कहा है- यहां कोई राम लला के दर्शन करने जा रहा है, तो वहीं उसकी पत्नी जो एक खास पार्टी की नेता हैं, भगवान राम को भला-बुरा कहती नजर आती हैं। इसलिए मैं यही कहूंगा कि किसी को पैसे देकर देशभक्‍त मत बनाइए। मैंने इस कारण ढेर सारा पैसा और बहुत कुछ खो दिया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/nfrRwjd