Sunday, May 31, 2020

आम आदमी को झटका, LPG Gas Cylinder महंगा, जानिए New Delhi से Kolkata और Chennai में कितने हुए दाम

नई दिल्ली। जून के पहले दिन ऑयल कंपनियों की ओर से एलपीजी गैस सिलेंडर ( LPG Gas Cylinder ) के दाम में इजाफा कर दिया। नई दिल्ली ( New Delhi ) से लेकर, चेन्नई ( Chennai ) और मुंबई ( Mumbai ) तक गैस सिलेंडर की कीमत ( LPG Gas Cylinder Price ) में 11 रुपए से लेकर 36 रुपए तक का इजाफा देखने को मिला है। देश में अनलॉक के बाद महंगाई के पहले संकेत हैं। मार्च, अप्रैल और मई के महीने में गैस सिलेंडर के दाम में लगातार कटौती कर राहत देखने को मिली थी। जानकारों की मानें तो अनलॉक 1.0 में होटल और रेस्त्रां ( Hotel And Restaurant ) खुलने की परमीशन मिली है। जिसकी वजह से गैस सिलेंडर की डिमांड ( Gas Cylinder Demand ) में भी इजाफा होगा। आने वाले महीनों में गैस सिलेंडर के दाम में और इजाफा देखने को मिल सकता है।

LPG Gas Cylider के दाम में इजाफा
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिली है। देश की राजधानी दिल्ली में गैस सिलेंडर के दाम 11.50 रुपए की बढ़त के साथ 393 रुपए प्रति गैस सिलेंडर हो गए हैं। कोलकाता में गैस सिलेंडर के दाम 31.50 रुपए की बढ़ोतरी के साथ दाम 616 रुपए हो गए हैं। मुंबई में 11.30 रुपए के इजाफे के साथ दाम 590 रुपए प्रति गैस सिलेंड हो गए हैं। वहीं चेन्नई में 37 रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली है, जिसके बाद दाम 606.50 रुपए प्रति गैस सिलेंडर हो गए हैं।

Commercial Gas Cylinder के दाम भी बढ़ोतरी
वहीं दूसरी ओर कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में भी इजाफा देखने को मिली है। 10 किलो के एलपीजी गैस सिलेंडर की बात करें तो देश की राजधानी दिल्ली में दाम में 110 रुपए का इजाफा देखने को मिला है। वहीं दूसरी ओर कोलकाता में 107.50 रुपए की बढ़त देखने को मिली है। वहीं मुंर्बइ और चेन्नई में गैस सिलेंडर के दाम में में 109ण्50 रुपए का इजाफा देखने को मिला है। जिसके बाद चारों महानगरों में कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर क्रमश: 1139.50, 1193.50, 1087.50 और 1254 रुपए प्रति गैस सिलेंडर हो गए हैं।

Lockdown में इतना सस्ता हुआ था Gas Cylinder
लॉकडाउन पीरियड में घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडर दोनों में बड़ी गिरावट देखने को मिली। आंकड़ों पर बात करें तो मार्च से मई तक के बीच में नई दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में घरेलू गैस सिलेंडर क्रमश: 277 रुपए, कोलकाता में 311.50 रुपए, 250.50 रुपए और 311.50 रुपए प्रति गैस सिलेंड सस्ता हुआ था। वहीं कमर्शियल गैस सिलेंडर की बात करें तो दिल्ली में 436.50 रुपए, कोलकाता में 454.50 रुपए, मुंबई में 436 रुपए और चेन्नई में 445 रुपए प्रति गैस सिलेंडर सस्ता हुआ था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2XizUxa