नई दिल्ली। जैसा हम सब जानते हैं कि सिनेमाजगत ( Film Industry ) में खूबसूरत बहुत मायने हैं। अभिनेता और या फिर अभिनेत्रियां सभी खुद को स्क्रीन पर अच्छा दिखाने के लिए खूब मेहनत करते हैं। योगा ( Yoga ) और जिम ( Gym ) जैसी चीज़ों के अलावा भी सेलेब्स कई तरह की चीज़ो का सहारा लेते हैं खुद खूबसूरत और फिट दिखाने का। इसमें प्लास्टिक सर्जरी ( Plastic Surgery ) तक नाम जुड़ा हुआ है। अक्सर देखा गया है कि प्लास्टिक सर्जरी द्वारा कई अभिनेत्रियों ने खुद को संवारा तो किसी बिगड़ा है। इस लिस्ट में टीवी शो 'सपना बाबुल का बिदाई' ( Sapna Babul Ka Bidaai ) फेम एक्ट्रेस भी शामिल है।
टीवी शो की एक्ट्रेस सारा खान ( Sara Khan ) ने बिदाई जैसे शो में वह एक घरेलू और सीधी-सादी लड़की का रोल अदा किया था। लेकिन शो के खत्म होने के बाद लोगों को उनका अलग अंदाज देखने को मिला। उन्होंने लिप सर्जरी ( Sara Lip Surgery ) करवा ली थी। जिसके बाद उनका पूरा चेहरा ही बिगड़ गया था। यहां तक सोशल मीडिया पर उन्हें खूब ट्रोल ( Troll On Social Media ) भी होना पड़ा था। खबरों की माने तो सारा अपने होंठों को लिप फिलर ( Lip Filler ) का उन्हें आकर्षक बनाना चाहती थी। लेकिन वह सर्जरी की वजह से खराब हो गए। एक्ट्रेस ने अपने बिगड़े होठों ( The lips have deteriorated ) पर कहना था लिप सर्जरी के बाद उन्हें भी अपने होठं पसंद आना बंद हो गए थे। उन्हें लगभग एक साल तक इंतजार करना पड़ा कि उनके होठों से फिलर पिघल कर नॉर्मल हो जाए। होठों की शेप देख उन्हें भी अभ अपना चेहरा पसंद नहीं आता है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ( Shilpa Shetty ), मलाइका अरोड़ा ( Malaika Arora ) और जेनेफर लोपेज ( jennifer lopez ) से प्रेरित होकर सारा ने यह कदम उठाया था। वह भी उनकी तरह खूबसूरत दिखना चाहती थी। वह इन तीनों को खुद का फिटनेस आइडल ( Sara's Fitness Idol ) मानती हैं। वहीं सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल होने के बाद सारा ने जवाब ( Sara Reply To Trollers ) देते हुए कहा था कि 'वह मानती हैं कि उन्होंने लिप सर्जरी करवाई जिसकी वजह उनका चेहरा खराब हो गया है। लेकिन इसके अलावा उन्हें कुछ नहीं करवाया।' उन्होनें यह भी बताया कि वह समय के साथ पहल से बहतर हो गए हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3cdBYLd