Sunday, May 31, 2020

Unlock India और Monsoon के भरोसे पर Share Market में जबरदस्त बढ़त, Sensex करीब 900 अंक उछला

नई दिल्ली। देश में अनलॉक इंडिया गाइडलाइन ( Unlock India Guidlines ) और अच्छे मानसून ( Monsoon ) की दस्तक की वजह से शेयर बाजार ( Share Market ) में आज जबरदस्त ओपनिंग दिखाई दे रही है। सेंसेक्स ( Sensex ) करीब 900 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 50 ( Nifty 50 ) में भी 250 से ज्यादा अंकों की तेजी देखने को मिल रही है। गृह मंत्रालय ( Home Ministry ) की ओर से देश को अनलॉक करने की गाइडलाइन जारी की थी, जिसमें 8 जून से मॉल, धार्मिक स्थल और बाकी सब भी खोलने के ऐलान हुए थे। वहीं स्काईमेट ( Skymet ) के अनुसार केरल में मानसून दो दिन पहले ही दस्तक दे चुका है। ऐसे में देश में मानसून जल्द और अच्छे होने के आसार दिखाई दे रहा है। जिसका असर शेयर बाजार में देखने को मिल रहा है।

शेयर बाजार में तेजी
आज शेयर बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 881.34 अंकों की तेजी के साथ 33305.44 अंकों की तेजी के कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 भी 252.50 अंकों की बढ़त के साथ 9832.80 अंकों पर कारोबार कर रहा है। जानकारों की मानें तो आज की बढ़त को देखते हुए निफ्टी 10 हजार अंकों के करीब पहुंच सकता है। बीएसई स्मॉल कैप की करें तो 260.78, बीएसई मिड-कैप 234.77 और सीएनएक्स मिडकैप 302.80 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।

बैंकिंग सेक्टर में तेजी
आज बैंकिंग सेक्टर में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। बैंक एक्सचेंज 947.87 और बैंक निफ्टी 812.75 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 695.13, कैपिटल गुड्स 293.98, बीएसई एफएमसीजी 173.48, बीएसई आईटी 252.36, बीएसई मेटल 299.14, बीएसई पीएसयू 105.71, तेल और गैस 132.82, बीएसई टेक 124.71 और बीएसई हेल्थकेयर 47.25 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बढ़ वाले शेयरों की बात करें तो बजाज फाइनसर्व के शेयरों में 6.52 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं जेएसडब्ल्यु स्टील और टाटा स्टील के शेयरों में क्रमश: 6.89 और 6.54 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। बजाज फाइनेंस का शेयर 6,45 फीसदी की बढ़त के साथ और एक्सिस बैंक 4.90 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। दूसरी ओर गिरावट वाले शेयरों में फॉर्मा सेक्टर की कंपनियां हैं। डॉ रेड्डी लेबोरेटरीज का शेयर 0.98 फीसदी और सिपला के शेयरों में 0.48 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2TZoTyy