नई दिल्ली। कोरोनावायरस ( coronavirus ) जैसी महामारी के बीच कांग्रेस ( Congress ) ने एक बार फिर मोदी सरकार ( Modi Govt ) और सत्ताधारी पार्टी भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) को घेरने की तैयारी की है। लेकिन इस बार कांग्रेस ने सड़क पर उतरने की बजाय सोशल मीडिया ( Social Media )फ्लेटफॉर्म को बड़ा हथियार बनाया है। कांग्रेस के स्पीकअप इंडिया ( SpeakUpIndia ) अभियान के तहत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं तक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्वीटर ( Twitter ), फेसबुर ( Facebook ), इंस्टाग्राम ( Instagram ) के जरिये अपनी-अपनी बात रख रहे हैं।
कोरोना लॉकडाउन ( Lockdown ) के बीच कांग्रेस लगातार प्रवासी मजदूरों ( Migrant Labour ) और किसानों ( Farmers )की परेशानियों को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को घेरती आ रही है। इसी कड़ी में अब कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर SpeakUpIndia नाम से बड़ा अभियान शुरू किया है।
कांग्रेस की सरकार से तीन अहम मांग
पहलीः 10 हजार तुरंत खाते में जमा करें
आपको बता दें कि कांग्रेस सोशल मीडिया पर अभियान के तहत मोदी सरकार से मांग कर रही है कि इनकम टैक्स की छूट वाले सभी परिवारों के खाते में 10 हजार रुपए तत्काल जमा करवाकर उनकी आर्थिक मदद करे।
दूसरीः मनरेगा की अवधि 100 से बढ़ाकर 200 दिन करे
इसके साथ ही कांग्रेस की मांग है कि मनरेगा के तहत 100 दिन के रोजगार को बढ़ाकर सरकार 200 दिन करे।
तीसरीः लॉकडाउन के बाद की स्थिति साफ करे सरकार
कांग्रेस की मांग है कि केंद्र सरकार लॉकडाउन के बाद की स्थिति को जनता के बीच स्पष्ट करे। आगे की क्या रणनीति होगी इसकी जानकारी मुहैया करवाए।
इन्हीं बड़ी मांगों के साथ देशभर में विभिन्न सोशल प्लेटफॉर्म के जरिये कांग्रेस के वरिष्ठ से कनिष्ठ कार्यकर्ता तक अपनी बात घर बैठे रख रहे हैं। अपने इस अभियान के तहत कांग्रेस ने 50 लाख कार्यकर्ताओं को जुटाने का लक्ष्य भी रखा है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/36CpETj