Sunday, May 31, 2020

Wajid Khan ने Salman Khan के साथ निभाई मरते दम तक यारी, जाते जाते 'भाईजान' को दे गए दोस्ती का तोहफा

नई दिल्ली। बॉलीवुड और मनोरंजन जगत के लिए साल 2020 एक अभिशाप बनकर सामने आया है। इस साल इस महानगरी से दो बड़े कलाकार ऋषि कपूर और इरफ़ान खान(rishi kapoor and irrfan khan death) के चले जाने से सिनेमाजगत को काफी बड़ा आघात लगा है लेकिन अभी लोग इस बात से उबर भी नही पाए थे कि मशहूर सिंगर-कंपोजर वाजिद खान (Wajid Khan Death) के निधन से पूरा देश स्तब्ध हो गया है। और इसके साथ ही साजिद-वाजिद की जोड़ी बिखर कर रह गई।

वाजिद खान के अचानक यूं चले जाने से ना केवल सलमान खान को धक्का लगा है बल्कि फिल्म इंडस्ट्री का भी गहरा आघात पंहुचा है जिसकी भरपाई करना नामुमकिन हैं। बता दें कि Wajid Khan किडनी की बीमारी से ग्रस्त थे.।कुछ महीने पहले उनकी किडनी ट्रांसप्लांट की गई थी। रविवार को उनकी तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें चेंबूर के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3cnWitf

करियर का पहला और आखिरी गाना 'भाईजान' के नामकर वाजिद खान ने दुनिया को कहा अलविदा

नई दिल्ली। सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म प्यार किया तो डरना क्या से अपने करियर की शुरुआत करने वाले मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर वाजिद खान (Music Director Wajid Khan) ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। वह 42 साल के थे। बॉलीवुड के भाईजान से उनके खास ताल्लुख थे। वाजिद ने अपने भाई साजिद के साथ मिलकर उनके लिए कई सुपरहिट गानें बनाएं। इनमें तेरे नाम, दबंग और गर्व जैसी सुपरहिट फिल्मों के कई धमाकेदार गाने शामिल थे। ईद पर रिलीज हुआ गाना भाई भाई भी उन्होंने ही बनाया था, लेकिन इस आखरी गाने के बाद वाजिद के निधन से म्यूजिक इंडस्ट्री की मशहूर साजिद-वाजिद (Sajid-Wajid) की जोड़ी टूट गई। वहीं भाईजान ने अपना बेहद अजीज खो दिया, अब शायद उनके जेहन में ये आएगा कि आखिरकार अब वो किसे भाई-भाई कहेंगे।

मालूम हो कि मशहूर संगीतकार वाजिद खान का निधन कोरोना वायरस की वजह से हुआ है। वह पहले से ही किडनी की बीमारी से पीड़ित थे। कुछ महीनों पहले ही उनकी किडनी का ट्रांसप्लांट हुआ था। इसके बाद वे कोरोना संक्रमित पाए गए थे। चूंकि उनके शरीर में इम्युनिटी लेवल कम थी, इसलिए डॉक्टर्स उन्हें बचा नहीं पाए। वाजिद खान के अचानक यूं दुनिया से चले जाने पर पूरा बॉलीवुड सदमे में हैं। लोग इस बात पर यकीन ही नहीं कर पा रहे हैं कि वे अब इस दुनिया में नहीं हैं।

1998 में शुरू हुआ था करियर
म्यूजिक डायरेक्टर साजिद-वाजिद की जोड़ी ने 1998 में फिल्म प्यार किया तो डरना क्या से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसमें उन्होंने बॉलीवुड के प्रेम यानी सलमान खान के लिए गाने कंपोज किए थे। तब से ही दोनों सलमान के फेवरेट बन गए। उन्होंने सलमान के लिए मेरा ही जलवा, फेविकॉल से, हमको पीनी है पीनी है जैसे मशहूर पेपी नंबर्स दिए, जिन्हें लोगों ने खूब सराहा।

Bigg Boss का टाइटल ट्रैक भी बनयाा
साजिद-वाजिद की जोड़ी ने सलमान खान के मशहूर रियलटी शो Bigg Boss 4 और Bigg Boss 6 के लिए भी काम किया है। उन्होंने इसका टाइटल ट्रैक बनाया था। इसके अलावा वाजिद ने पार्टनर, एक था टाइगर, वांटेड जैसी फिल्मों में अपनी आवाज़ भी दी थी।

भाईजान के फार्म हाउस में हुई थी शूटिंग
साजिद-वाजिद का सलमान से दोस्ताना रवैया था। तभी अक्सर वे उनके घर और खास जगहों पर जाया करते थे। ईद के मौके पर समाज में भाईचारे का संदेश देने के लिए भाई-भाई गाना बनाया गया था। इस गाने को सलमान खान के पनवेल स्थित फार्महाउस पर शूट किया गया था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Bmrbl5

Maharashtra Govt ने किया Petrol Diesel Price में इजाफा, जानिए आपके शहर में कितने हुए दाम

नई दिल्ली। कोरोना वायरस लॉकडाउन 5 ( Coronavirus Lockdown 5 ) या अनलॉक इंडिया 1.0 ( Unlock India 1.0 ) में महाराष्ट्र सरकार ( Maharashtra Govt ) ने पेट्रोल और डीजल के दाम ( Petrol Diesel Price Today ) में इजाफा कर दिया है। सरकार ने दोनों पर सेस में बढ़ोतरी कर दो रुपए प्रति लीटर दाम बढ़ा दिए हैं। जबकि देश के बाकी महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम ( Petrol Diesel Price ) में इजाफा नहीं हुआ है। इससे पहले दिल्ली ( New Delhi ) , राजस्थान ( Rajasthan ), चेन्नई ( Chennai ) और बाकी राज्यों की ओर से पेट्रोल और डीजल पर वैट ( Vat on Petrol Diesel ) में इजाफा कर दिया था। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर महाराष्ट्र में पेट्रोल और डीजल के दाम कितने हो गए हैं...

Unlock India और Monsoon के भरोसे पर Share Market में जबरदस्त बढ़त, Sensex करीब 900 अंक उछला

मुंबई में पेट्रोल और डीजल के दाम में इजाफा
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल और डीजल के दाम में दो रुपये प्रति लीटर का इजाफा हो गया है। मुंबई में पेट्रोल 78.32 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 68.21 रुपये प्रति लीटर हो गया है। महाराष्ट्र सरकार द्वारा एक जून से पेट्रोल और डीजल पर सेस यानी उपकर दो रुपये प्रति लीटर की दर से बढ़ोत्तरी करने के बाद मुंबई समेत पूरे राज्य में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी हो गई है।

आम आदमी को झटका, LPG Gas Cylinder महंगा, जानिए New Delhi से Kolkata और Chennai में कितने हुए दाम

अब इतना हुआ राज्य में सेस
महाराष्ट्र में पेट्रोल पर मूल्य वर्धित कर यानी वैट 26 फीसदी और डीजल पर 24 फीसदी है। इसके अतिरिक्त दोनों वाहन ईंधन पर उपकर लगता है, जोकि प्रदेश सरकार ने पेट्रोल पर 8.12 रुपये से बढ़ाकर 10.12 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर एक रुपया प्रति लीटर से बढ़ाकर तीन रुपये प्रति लीटर कर दिया है।

आपके Investment की EMI पर लग सकता है Corona डंक, बढ़ सकता है Life Insurance का 40 फीसदी Premium

महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम
इंडियन आयल की वेबसाइट के अनुसार, सोमवार को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का भाव क्रमश: 71.26 रुपये, 73.30 रुपये, 78.32 रुपये और 75.54 रुपये प्रति लीटर था। वहीं, डीजल की कीमत चारों महानगरों में क्रमश: 69.39 रुपये, 65.62 रुपये, 68.21 रुपये और 68.22 रुपये प्रति लीटर था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2TUxLFW

1 लाख रूपए भरेंगे बिजली का बिल तो इनकम टैक्स रिटर्न में देनी होगी होगी जानकारी

नई दिल्ली: सरकार ने इनकम टैक्स रिटर्न ( ITR ) के नए फार्म्स को नोटिफाई कर दिया है। इनकम टैक्स डिपॉर्टमेंट ( IT DEPT ) ने नए इनकम टैक्स फार्म्स में कोविड-19 की वजह से कई चीजों के लिए समयसीमा में वृद्धि का लाभ असेसीज को देने के लिए वित्त वर्ष 2019-20 के आयकर रिटर्न फॉर्म्स में संशोधन ( CHANGES IN ITR ) किए हैं। सरकार के नए नियमों में एक प्रमुख नियम आपके बिजली के बिल से भी जुड़ा है। इसके मुताबिक आपने फाइनेंशियल ईयर ( FINANCIAL YEAR ) में एक लाख रुपये या इससे अधिक का बिजली बिल ( ELECTRICITY BILL ) दिया है तो आपको आयकर रिटर्न ( INCOME TAX RETURN ) भरना होगा और इस बिल की डीटेल्स भी आपको आईटीआर में देनी होगी।

आम आदमी को झटका, LPG Gas Cylinder महंगा, जानिए New Delhi से Kolkata और Chennai में कितने हुए दाम

सिर्फ इतना ही नहीं अगर आपके करंट अकाउंट यानि चालू खाते में अगर एक करोड़ रुपये या इससे अधिक राशि होगी तो भी आपको इनकम टैक्स रिटर्न भरना अनिवार्य कर दिया है। इसके अलावा विदेश यात्रा पर दो लाख रुपये से अधिक के खर्च की जानकारी देना भी जरूरी बना दिया गया है।

आईटीआर फॉर्म-1, 2, 3 और 4 में नए कॉलम जोड़े गए हैं। सरकार ने पहले कोविड-19 को देखते हुए आईटीआर फॉर्म 1 और 4 को वापस ले लिया था ताकि इनके नियमों में राहत दी जा सके। ( Sahaj (ITR-1), Form ITR-2, Form ITR-3, Form Sugam (ITR-4), Form ITR-5, Form ITR-6, Form ITR-7, Form ITR-V फार्म्स नए आए हैं )

टैक्स बचाने के लिए कर सकते हैं निवेश- इस फॉर्म में 2020 की पहली तिमाही में किए गए निवेशों ( INVESTMENT ) के लिए अलग से कॉलम दिया गया है। दरअसल कोविड-19 ( COVID-9 ) की वजह से करदाताओं ( TAXPAYERS ) को सरकार की तरफ से दी गई सहूलियतों में आयकर अधिनियम की धारा 80C (LIC, PPF, NSC इत्यादि), 80D (मेडीक्लेम) और 80G (दान) के तहत आयकर में छूट प्राप्त करने के लिए निवेश एवं भुगतान की मियाद को बढ़ाकर 30 जून, 2020 कर दिया गया है। यानि इस के तहत आपके पास टैक्स सेविंग ( TAX SAVING ) स्कीम्स में निवेश के लिए अब भी वक्त है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Xm1RUT

लॉकडाउन में इस लड़की का अभ्यास देख प्रभावित हुए Ajinkya Rahane, शेयर किया Video

नई दिल्ली : कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण लॉकडाउन में क्रिकेटरों के लिए सबसे बड़ी मुश्किल अभ्यास की हो रही है। इसकी दिक्कत न सिर्फ युवा उभरते क्रिकेटरों को आ रही है, कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों को छोड़कर दिग्गजों को भी आ रही है। लेकिन कहा जाता है न जहां चाह, वहां राह। इसका अच्छा उदाहरण मुंबई की उभरती क्रिकेटर सोनी हरगिरी (Soni Hargiri) हैं। उनके जुनून की तारीफ टीम इंडिया (Team India) के टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने भी की है।

बता दें कि मुंबई में कोरोना वायरस का खतरा बहुत गंभीर स्तर पर पहुंच चुका है। ऐसे में आउटडोर ट्रेनिंग और क्रिकेट के अभ्यास के बारे में सोचना भी मुमकिन नहीं है।

रहाणे ने शेयर किया सोनी का वीडियो

अजिंक्य रहाणे ने सोनी हरगिरी के जुनून को सलाम करते हुए उनका एक वीडियो शेयर किया है। यह लड़की इस वीडियो में अपने घर के कमरे में गेंद को रस्सी से बांधकर अभ्यास कर रही हैं। इसी कमरे में उसके सारे सामान भी रखे हैं। उसने बहुत मुश्किल से क्रिकेट के अभ्यास के लिए जगह बनाई है और पूरी तन्मयता से अभ्यास कर रही है। इसी वीडियो को शेयर कर रहाणे ने लिखा है, 'मुंबई की सोनी हरगिरी का यह वीडियो मुझे दिखा, जो लॉकडाउन के समय में कमरे में अभ्यास कर रही हैं। आप देख सकते हैं कि आपके और आपके जुनून के बीच कोई नहीं आ सकता। मेरी शुभकामनाएं उसके साथ है।'

रहाणे ने माना कोरोना क्रिकेट में आएगा बदलाव

टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने कुछ दिन पहले यह भी कहा था कि जब क्रिकेट की मैदान पर वापसी होगी तो वह पूरी तरह से बदल जाएगा, खासकर मैदान पर जश्न मनाने का तरीका। अब संभव है कि जब भी क्रिकेट की मैदान पर वापसी होगी तो खिलाड़ी विकेट का जश्न नमस्ते या हाई-फाइव के जरिये मनाएंगे या अपनी जगह खड़े रहकर ताली बजाना होगा। रहाणे ने कहा कि कोरोना का असर न सिर्फ निजी जीवन पर, बल्कि मैदान पर भी होगा। खिलाड़ियों को अब और ज्यादा अनुशासित होना होगा। हमें मैदान पर भी सामाजिक दूरी का ध्यान रखना होगा। अब हम किसी भी चीज को हल्के में नहीं ले सकते।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2XMyV7x

वाजिद खान ने ऐसे बनाया सलमान खान को 'दबंग', भाईजान को दिए कई हिट सॉग्स, इस फिल्म से बदली किस्मत

बॉलीवुड को साल 2020 अच्छा नहीं रहा, एक के बाद एक कलाकार का निधन हो रहा है। पिछले महीने ही इरफान खान और ऋषि कपूर का निधन हो गया और अब मशहूर संगीतरकार और गायक वाजिद खान के निधन की खबर आई है। 42 वर्षीय वाजिद को मुंबई के चेम्बूर स्थित अस्पताल में किडनी की गंभीर समस्या के चलते एडमिट किया गया था। किडनी के इलाज के दौरान उनका टेस्ट किया गया तो उनकी रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव आया था। उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। बॉलीवुड सदमें में है।

 wajid khan salman khan

सलमान को बनाया सुपरस्टार
साजिद-वाजिद की जोड़ी ने बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में संगीत दिया है। एक दौर तो ऐसा भी रहा जब वो सलमान खान की आवाज बन गए थे। दरअसल, एक समय में सलमान खान की फिल्में तेजी से फ्लॉप हो रही थीं। तब उनके जिंदगी में 'वांटेड' आई। इसके बाद सलमान ने उलट कर नहीं देखा। साजिद-वाजिद की जोड़ी ने 1998 से अपने कॅरियर की शुरूआत की थी। उन्होंने एक्टर सलमान खान की सुपरहिट फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। साल 1999 में साजिद-वाजिद की जोड़ी ने सोनू निगम की एल्बम 'दीवाना' के लिए म्यूजिक दिया। जिसमें दीवाना तेरा, अब मुझे रात दिन और इस कदर प्यार है। जैसे सुपरहिट गाने शामिल थे। साजिद-वाजिद ने 'दंबग' के सभी पार्ट्स में म्यूजिक दिया है।

 wajid khan salman khan

इन फिल्मों में दिए सुपरहिट सॉग्स
साजिद-वाजिद को उनके हिट म्यूजिक के चलते पूरे देश में अलग पहचान बनाई थी। दोनों ने 'दबंग 3', 'फैमिली ऑफ ठाकुरगंज', 'पागलपंती', 'सत्यमेव जयते', 'जुड़वा 2', 'फ्रीकी अली', 'क्या कूल हैं हम 3', 'सिंह इज ब्लिंग', 'डॉली की डोली', 'तेवर', 'दावत ए इश्क', 'बुलेट राजा', 'मैं तेरा हीरो', 'हीरोपंती', 'दबंग 2', 'सन ऑफ सरदार', 'कमाल धमाल मालामाल', 'एक था टाइगर', 'तेरी मेरी कहानी', 'राउड़ी राठौर', 'हाउसफुल 2', 'नो प्रॉब्लम', 'दबंग', 'वीर', 'वांटेड', 'वेलकम', 'पार्टनर', 'तेरे नाम', 'हम तुम्हारे हैं सनम', 'हैलो ब्रदर', 'प्यार किया तो डरना क्या' जैसी फिल्मों में कई सुपरहिट गाने दिए।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Atqi9E

पीएम मोदी ने बुलाई कैबिनेट मीटिंग, अनलॉक-1, चीन से तनातनी समेत अन्य मुद्दों पर हो सकते हैं अहम फैसले

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस ( coronavirus ) का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( pm modi ) ने अपने दूसरे कार्यकाल के दूसरे वर्ष की पहली कैबिनेट मीटिंग ( Modi Cabinet Meeting ) बुलाई है। इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह ( Amit Shah ), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ( Rajnath Singh ) समेत मंत्रिमंडल के तमाम बड़े नेता हिस्सा ले रहे हैं।

लॉकडाउन-4 ( Lockdown ) के बाद 1 जून से शुरू हुए अनलॉक-1 ( Unlock 1.0 ) को लेकर इस बैठक में अहम चर्चा हो सकती है। इसके साथ ही चीन के साथ LAC पर चल रही तनातनी के मामले पर भी मोदी कैबिनेट अहम फैसला ले सकती है। इतना ही नहीं हाल में पाकिस्तान ( Pakistan ) के दो जासूसों वाले मुद्दे पर भी मोदी मंत्रिमंडल में अहम चर्चा संभव है। इसके साथ ही आर्थिक मामलों पर भी चर्चा हो सकती है। दोपहर बाद फैसलों की घोषणा की जा सकती है।

विदेश मंत्रालय तक पहुंचा कोरोना वायरस, दो कर्मचारियों में संक्रमण की पुष्टि के बाद कई लोगों को किया गया क्वारंटीन

मौसम को लेकर आई बड़ी खबर, देश के इन राज्यों में अगले कुछ घंटों में होगी झमाझम बारिश

कोरोना वायरस (Coronavirus Spread) के खतरे को रोकने के लिए मोदी सरकार ने चार चरणों में देशभर में लॉकडाउन लगाया। लेकिन अब इस लॉकडाउन को खत्म कर दिया गया है। इसकी जगह पर अनलॉक-1 (Unlock 1) 1 जून से देशभर में लगा दिया गया है।

हालांकि केंद्र सरकार ने कंटेनमेंट जोन्‍स में 30 जून तक लॉकडाउन को बढ़ाया है। इस बीच पीएम मोदी ने कैबिनेट की मीटिंग में अनलॉक-1 को सफल बनाने के लिए आगे की रणनीति पर चर्चा संभव है।

अनलॉक 1 की शुरुआत 8 जून से होगी। 1 जून से 7 जून तक न तो लॉकडाउन रहेगा, न ही अनलॉक 1। ऐसे में सरकार किस तरह कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकेगी। हालातों को किस तरह सामान्य करेगी, इसको लेकर अहम फैसले कैबिनेट मीटिंग में लिए जा सकते हैं।

चीन से तनातनी पर रणनीति
उधर भारतीय और चीन सेना के बीच LAC पर पिछले 25 दिनों से तनाव चल रहा है। दरअसल भारत-चीन की तनातनी के बीच दोनों देश की सेनाएं पूर्वी लद्दाख में विवादित क्षेत्रों के पास स्थित अपने सैन्य अड्डों पर हथियार और जरूरी साजो-सामान तैनात कर रही हैं। इसमें तोपें और लड़ाकू वाहन शामिल हैं। ऐसे में चीन को लेकर मंत्रिमंडल की बैठक में अहम फैसला लिया जा सकता है।

नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग के दो अफसरों को रविवार को जासूसी के आरोप में पकड़ा गया है। इन दोनों ही जासूसों को सोमवार तक देश छोड़ने का आदेश दिया गया है। अब इस आदेश के बाद पाकिस्तान पूरी तरह से बौखलाया हुआ है।

पाक विदेश मंत्रालय ने इस्लामाबाद में अब भारतीय दूतावास के अधिकारी को समन भेजा है। पाकिस्तान की ओर से भारत के इस एक्शन का विरोध भी हो रहा है। ऐसे में मोदी मंत्रिमंडल की बैठक में जासूसी मामले पर भी कोई फैसला लिया जा सकता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3dnCVlc

Unlock India और Monsoon के भरोसे पर Share Market में जबरदस्त बढ़त, Sensex करीब 900 अंक उछला

नई दिल्ली। देश में अनलॉक इंडिया गाइडलाइन ( Unlock India Guidlines ) और अच्छे मानसून ( Monsoon ) की दस्तक की वजह से शेयर बाजार ( Share Market ) में आज जबरदस्त ओपनिंग दिखाई दे रही है। सेंसेक्स ( Sensex ) करीब 900 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 50 ( Nifty 50 ) में भी 250 से ज्यादा अंकों की तेजी देखने को मिल रही है। गृह मंत्रालय ( Home Ministry ) की ओर से देश को अनलॉक करने की गाइडलाइन जारी की थी, जिसमें 8 जून से मॉल, धार्मिक स्थल और बाकी सब भी खोलने के ऐलान हुए थे। वहीं स्काईमेट ( Skymet ) के अनुसार केरल में मानसून दो दिन पहले ही दस्तक दे चुका है। ऐसे में देश में मानसून जल्द और अच्छे होने के आसार दिखाई दे रहा है। जिसका असर शेयर बाजार में देखने को मिल रहा है।

शेयर बाजार में तेजी
आज शेयर बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 881.34 अंकों की तेजी के साथ 33305.44 अंकों की तेजी के कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 भी 252.50 अंकों की बढ़त के साथ 9832.80 अंकों पर कारोबार कर रहा है। जानकारों की मानें तो आज की बढ़त को देखते हुए निफ्टी 10 हजार अंकों के करीब पहुंच सकता है। बीएसई स्मॉल कैप की करें तो 260.78, बीएसई मिड-कैप 234.77 और सीएनएक्स मिडकैप 302.80 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।

बैंकिंग सेक्टर में तेजी
आज बैंकिंग सेक्टर में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। बैंक एक्सचेंज 947.87 और बैंक निफ्टी 812.75 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 695.13, कैपिटल गुड्स 293.98, बीएसई एफएमसीजी 173.48, बीएसई आईटी 252.36, बीएसई मेटल 299.14, बीएसई पीएसयू 105.71, तेल और गैस 132.82, बीएसई टेक 124.71 और बीएसई हेल्थकेयर 47.25 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बढ़ वाले शेयरों की बात करें तो बजाज फाइनसर्व के शेयरों में 6.52 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं जेएसडब्ल्यु स्टील और टाटा स्टील के शेयरों में क्रमश: 6.89 और 6.54 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। बजाज फाइनेंस का शेयर 6,45 फीसदी की बढ़त के साथ और एक्सिस बैंक 4.90 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। दूसरी ओर गिरावट वाले शेयरों में फॉर्मा सेक्टर की कंपनियां हैं। डॉ रेड्डी लेबोरेटरीज का शेयर 0.98 फीसदी और सिपला के शेयरों में 0.48 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2TZoTyy

हाथों में चाय लिए सेट पर Sunny Leone को इंटीमेट सीन्स करते हुए घूरते हैं लोग, शूट करने में होती है बड़ी दिक्कत

नई दिल्ली। जैसा कि हम सब जानते हैं कि अभिनेत्री सनी लियोन ( Sunny Leone ) बॉलीवुड इंडस्ट्री में आने से पहले एक पोर्न स्टार ( Porn Star ) थीं। इंडस्ट्री में इस वजह से भी सनी को काफी दिक्कतों ( Sunny Faced Lot of Problems ) का सामना करना पड़ा। लेकिन समय के साथ-साथ सनी इंडस्ट्री में अपना मुकाम पाने में कामयाब हो गई। आज वह सिनेमा जगत में एक एक्ट्रेस ( Actress And Dancer ) और बेहतरीन डांसर के रूप में जानी जाती है। इन दिनों कोरोनावायरस ( Coronavirus ) की वजह से देशभर में लॉकडाउन ( Lockdown ) जारी है। फिल्मों की शूटिंग को भी महामारी की वजह से रोक दिया है। लेकिन स्टार्स सोशल मीडिया ( Social Media ) पर खूब एक्टिव हैं। इस बीच सनी लियोन ने घर से ही दिए एक इंटरव्यू में अपनी जिंदगी की कुछ ऐसी बातें बताईं जिसे सुन सभी चौंक गए।

सनी ने फिल्मों के दौरान इंटीमेट सीन ( sunny intimate scenes ) की शूटिंग को लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने बताया कि जब भी किसी फिल्म में इंटीमेट सीन को शूट करना होता है तो वहां सेट पर करीबन 100 से ज्यादा लोग भी मौजूद होते थे। ऐसे में जब आपको 50 लोग घूर ( To stare sunny ) रहे होते हैं तो ऐसे सीन देना और मुश्किल हो जाता है। हाथों में चाय लिए लोगों को देखकर वह यही सोचती थीं कि आखिर वह क्यों खड़े हैं। सनी ने यह भी बताया कि यदि वह सिनेमा इंडस्ट्री ( Cinema Industry ) में ना होती तो वह आज मैकडोनाल्ड ( mac donald ) के लिए काम रही होतीं।

सनी लियोन ने 'जिस्म 2' ( Jism 2 ) से बॉलीवुड में डेब्यू ( Bollywood Debut ) किया था। जिसमें वह एक्टर रणदीप हुड्डा ( Randeep Hooda ) और अरूणोदय सिंह ( Arunoday Singh ) नज़र आईं थीं। इस फिल्म में भी उन्होंने कई बोल्ड ( Sunny Bold And Intimate Scenes ) और इंटीमेन सीन्स दिए थे। सनी इंडिया के पॉपुलर गेम शो बिग बॉस ( Bigg Boss ) में भी नज़र बतौर कंटेस्टेंट दिखाई दी थी। सनी की जिंदगी पर आधारित उनकी फिल्म 2018 में करणजीत कौर ( karanjeet kaur ) रिलीज़ हुई थी। जिसमें उनका पोर्न स्टार ( Porn Star To Bollywood Industry Journey ) बनने से भारतीय अभिनेत्री बनने का सफर दिखाया गया। सनी को बेबी डॉल ( Baby Doll ), चार बोलत वोडका ( chaar bottle vodka ) और मैं सुपरगर्ल फॉर्म चाइन ( supergirl from china ) जैसे सुपरहिट गानों की वजह से भी जाना जाता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2XL6gQg

B'day Special: एक्टर नहीं आर्मी ऑफिसर बनना चाहते थे R Madhwan, लेकिन इन कारणों से हो गए बाहर

नई दिल्ली। साउथ इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड में अपने दमदार अभिनय से लोहा मनवाने वाले एक्टर आर माधवन (R Madhwan) आज अपना 50 वां जन्मदिन सेलीब्रेट कर रहे हैं। आर माधवन(R Madhwan films) का नाम उन एक्टर में शुमार है जिन्होंने सिनेमाजगत को कई शानदार फिल्में दी हैं। जिसमें की 'थ्री इडिएट्स', 'रहना है तेरे दिल में', 'रंग दे बसंती', 'रामजी लंदनवाले', 'तनु वेड्स मनु' जैसी फिल्मों में सुपरहिट रहीं हैं। लेकिन इतनी सुपरहिट फिल्म देने वाला यह कलाकार कभी एक्टिंग में नहीं आना चाहता था। और इस बात का खुलासा माधवन ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था।

साल 2000 में फिल्म 'अलाईपाउथी' से उन्होंने साउथ इंडस्ट्री में एंट्री ली, जो सुपरहिट साबित हुई और बतौर एक्टर माधवन का करियर चल निकला। 8 सालों के रिलेशनशिप के बाद माधवन ने अपनी ही स्टूडेंट सरिता से 1999 में तमिल रीति-रिवाजों से शादी की थी। माधवन ने फिल्म इंडस्ट्री में नाम कमाने से पहले ही सरिता संग ब्याह रचा लिया था।ही



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2yQLJ4h

आम आदमी को झटका, LPG Gas Cylinder महंगा, जानिए New Delhi से Kolkata और Chennai में कितने हुए दाम

नई दिल्ली। जून के पहले दिन ऑयल कंपनियों की ओर से एलपीजी गैस सिलेंडर ( LPG Gas Cylinder ) के दाम में इजाफा कर दिया। नई दिल्ली ( New Delhi ) से लेकर, चेन्नई ( Chennai ) और मुंबई ( Mumbai ) तक गैस सिलेंडर की कीमत ( LPG Gas Cylinder Price ) में 11 रुपए से लेकर 36 रुपए तक का इजाफा देखने को मिला है। देश में अनलॉक के बाद महंगाई के पहले संकेत हैं। मार्च, अप्रैल और मई के महीने में गैस सिलेंडर के दाम में लगातार कटौती कर राहत देखने को मिली थी। जानकारों की मानें तो अनलॉक 1.0 में होटल और रेस्त्रां ( Hotel And Restaurant ) खुलने की परमीशन मिली है। जिसकी वजह से गैस सिलेंडर की डिमांड ( Gas Cylinder Demand ) में भी इजाफा होगा। आने वाले महीनों में गैस सिलेंडर के दाम में और इजाफा देखने को मिल सकता है।

LPG Gas Cylider के दाम में इजाफा
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिली है। देश की राजधानी दिल्ली में गैस सिलेंडर के दाम 11.50 रुपए की बढ़त के साथ 393 रुपए प्रति गैस सिलेंडर हो गए हैं। कोलकाता में गैस सिलेंडर के दाम 31.50 रुपए की बढ़ोतरी के साथ दाम 616 रुपए हो गए हैं। मुंबई में 11.30 रुपए के इजाफे के साथ दाम 590 रुपए प्रति गैस सिलेंड हो गए हैं। वहीं चेन्नई में 37 रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली है, जिसके बाद दाम 606.50 रुपए प्रति गैस सिलेंडर हो गए हैं।

Commercial Gas Cylinder के दाम भी बढ़ोतरी
वहीं दूसरी ओर कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में भी इजाफा देखने को मिली है। 10 किलो के एलपीजी गैस सिलेंडर की बात करें तो देश की राजधानी दिल्ली में दाम में 110 रुपए का इजाफा देखने को मिला है। वहीं दूसरी ओर कोलकाता में 107.50 रुपए की बढ़त देखने को मिली है। वहीं मुंर्बइ और चेन्नई में गैस सिलेंडर के दाम में में 109ण्50 रुपए का इजाफा देखने को मिला है। जिसके बाद चारों महानगरों में कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर क्रमश: 1139.50, 1193.50, 1087.50 और 1254 रुपए प्रति गैस सिलेंडर हो गए हैं।

Lockdown में इतना सस्ता हुआ था Gas Cylinder
लॉकडाउन पीरियड में घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडर दोनों में बड़ी गिरावट देखने को मिली। आंकड़ों पर बात करें तो मार्च से मई तक के बीच में नई दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में घरेलू गैस सिलेंडर क्रमश: 277 रुपए, कोलकाता में 311.50 रुपए, 250.50 रुपए और 311.50 रुपए प्रति गैस सिलेंड सस्ता हुआ था। वहीं कमर्शियल गैस सिलेंडर की बात करें तो दिल्ली में 436.50 रुपए, कोलकाता में 454.50 रुपए, मुंबई में 436 रुपए और चेन्नई में 445 रुपए प्रति गैस सिलेंडर सस्ता हुआ था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2XizUxa

बहन के लिए लिखी गई झूठी खबर से नाराज़ एक्टर Akshay Kumar, कानूनी कार्रवाही करने की कही बात

नई दिल्ली। कुछ समय पहले सोशल मीडिया ( Social media ) पर अक्षय कुमार (Akshay Kumar’s sister) की बहन अलका भाटिया ( Alka Bhatia) को लेकर एक खबर तेज़ी से फैलने लगी थी। जिसमें बताया जा रहा था कि अभिनेता ने अपनी बहन भाटिया को कोरोनावायरस (Coronavirus ) से बचाने के लिए एक पूरी फ़्लाइट बुक (Booked Flights all seats) करा ली थी। जिससे वह मुंबई से दिल्ली ( Mumbai to Delhi ) आसानी से अपने दो बच्चों के साथ घर पहुँच जाए। इस खबर को सुनते ही उनके चाहनेवालों ने उनकी खूब तारीफ़ की। लेकिन अब वायरस हो रही इस खबर पर अक्षय कुमार का रिएक्शन ( Akshay Kumar reaction ) सामने आया।

खिलाड़ी कुमार ने इस खबर पर आपत्ति जताते हुए कहा कि वह इस खबर के ख़िलाफ़ खड़ी कार्रवाई ( Akshay Kumar take strict action for fake news ) करेंगे। खबर के लिंक के अक्षय कुमार ट्वीट ( Akshay Kumar tweet) करते हुए लिखा है कि यह खबर पूरी तरह से ग़लत है। खबर में जितने भी तथ्य बताए गए हैं। वह पूरा तरह से बेबुनियाद है। उन्होंने बताया कि खबर में बताया गया है कि उन्होंने अपनी बहन और उनके दो बच्चों के लिए एक चार्टर फ़्लाइट बुक कराई। जिस पर अक्षय का कहना है कि पहली बात तो उनकी बहन लॉकडाउन के बाद से कहीं गई नहीं है। साथ ही उनके दो नहीं बल्कि एक ही बच्चा है। उन्होंने इस पूरी ही खबर को मनगढ़ंत बताया। साथ ही झूठी खबर फैलाने के ख़िलाफ़ सख़्त कदम उठाने की बात भी कही।

बता दें यह खबर इंडिया फोरम डॉट कॉम ( India Forum .com ) की एक खबर से संबंधित है। उनके अनुसार अक्षय कुमार ने अपने अपनी बहन और उनके बच्चों और उनकी नौकरानी लिए एक पूरी फ्लाइट बुक कराई थी। जिसमें उन्होंने उनकी बहन और उनके लोगों के अलावा कोई और सफर नहीं कर पाएगा जैसी बात लिखी थी। जिसे पढ़ अक्षय कुमार का ग़ुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3cmaovl

50 साल की उम्र में Sridevi ने बोल्ड फोटोशूट से मचा दिया था तहलका, सुर्खियों में बनी रही ये तस्वीर

नई दिल्ली। बॉलीवुड की श्रीदेवी (Sridevi)हवा हवाईगर्ल श्रीदेवी भले ही इस दुनिया को (Sridevi death)अलविदा कह चुकी हों, लेकिन उनसे जुड़ी पुरानी यादें हमेशा दर्शकों के दिलों पर राज करती रहेंगी। उन्होनें ना केवल अपने सुंदरता से लोगों का दिल जीता, बल्कि अपने अभिनय कौशल को वो हमेशा हमेशा के लिए पीछे छोड़ गईं, जिसे कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। ऐसे ही एक यादगार लम्हां इन दिनों उनकी एक तस्वीर से जुड़ा है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है

best-mom_sri.jpg

श्रीदेवी(Sridevi photoshoot for magazine) की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसे देख यंग ऐक्ट्रेसेस के भी पसीने छूट जाते है। 50 की उम्र में भी इस ऐक्ट्रेस ने जो ग्लैमर तस्वीरों से अपना जलवा बिखेरा था, उसके आगे सभी हसीनाएं फेल होती दिखी थीं।

इस ऐक्ट्रेस(Sridevi photoshoot for Vogue magazine) ने 50 साल में वोग मैगजीन के लिए एक खास फोटोशूट करवाया था। और इस फोटोशूट की थीम थोड़ी बोल्ड रखी गई थी। श्रीदेवी को सिडक्टिव टीचर के अवतार में दिखाया गया था। उनके हर लुक में बोल्डनेस के एलिमेंट को बखूबी से दर्शाया गया था। इस लुक में एक्ट्रेस(Sridevi bold look) ने अपने बोल्ड अवतार से हॉटनेस का तड़का लगाया था।

ridevi11.jpg

किसी फोटोशूट में वो वन टोन सूट पहने नजर आई थीं।तो किसी में वो रेड लेटेक्स ड्रेस और चेकर्ड प्रिंट का सूट पहनी भी दिखी थीं। श्रीदेवी ने एक फोटो डेस्क पर बैठकर खिंचवाया था, जिसमें वह ग्रीन ऑफ शोल्डर सैटन गाउन पहनी दिखी थीं।

कवर पेज के लिए श्रीदेवी ने खूबसूरत पिंक रफल गाउन पहना था। इसमें फ्रंट पर रोज पैटर्न था, तो वहीं नेकलाइन को बोट शेप ऐंड प्लंजिंग रखा गया था। ऐक्ट्रेस के बालों को बैक पफ स्टाइल देते हुए साइड पार्टिशन दिया गया था। इस तस्वीर में श्रीदेवी बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3eDnplI

बॉलीवुड को एक और झटका, वाजिद खान के निधन से शोक में डूबा बॉलीवुड, सितारों ने ऐसे दी श्रद्धांजलि

कोरोना वायरस के कहर के बीच बॉलीवुड से भी लगातार बुरी खबर सामने आ रही हैं। पहले ऋषि कपूर फिर इरफान खान और अब संगीतकार जोड़ी साजिद-वाजिद के वाजिद खान का रविवार रात को निधन हो गया है। 42 वर्षीय सिंगर को किडनी की समस्या थी। किडनी के इलाज के दौरान उनका टेस्ट किया गया तो उनकी रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव आया था। वह एक हफ्ते से कोरोना पॉजिटिव थे। वाजिद के निधन की खबर ने पूरे बॉलीवुड को हिलाकर रख दिया है। किसी को भी को उनके अचानक जाने पर विश्वास नहीं हो रहा है। बॉलीवुड सितारों ने सोशल मीडिया के जरिए वाजिद खान को श्रद्धांजलि दी है।

बॉलीवुड को एक और झटका, वाजिद खान के निधन से शोक में डूबा बॉलीवुड, सितारों ने ऐसे दी श्रद्धांजलि


सोनू निगम ने भी वाजिद खान के निधन पर दुख जताया है। साजिद-वाजिद के साथ अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा है, 'मेरे भाई वाजिद खान हमें छोड़कर चले गए।'

बॉलीवुड को एक और झटका, वाजिद खान के निधन से शोक में डूबा बॉलीवुड, सितारों ने ऐसे दी श्रद्धांजलि

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/301eAOB

मशहूर सिंगर Wajid Khan का 42 की उम्र में हुआ इंतकाल, एक हफ्ते से थे कोरोनावायरस से ग्रस्त

नई दिल्ली। जैसे बॉलीवुड में करण-अर्जुन ( Karan-Arjun ) और जय-वीरु ( Jai-Veeru ) की जोड़ी फेमस है। वैसे ही हिंदी सिनेमा जगत में म्यूजिक कंपोजर संगीतकार साजिद खानऔर वाजिद खान ( Music Composer And Singer Sajid khan- Wajid khan) की जोड़ी भी फेमस है। लेकिन अब यह जोड़ी टूट गई है। बॉलीवुड की तरफ से फिर एक बुरी खबर सामने आए है। 42 साल की उम्र में वाजिद खान ( Wajid Khan Died ) का मुंबई में इंतकाल हो गया है। इस बात की जानकारी उनके खास दोस्त और बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम ( Singer Sonu Nigam ) ने दी है। मीडिया के रिपोर्ट्स के मुताबिक वाजिद के निधन की वजह उनके किडनी ( Died to kidney fail ) की समस्या बताई जा रही है। किड़नी के इलाज के दौरान उनका टेस्ट किया गया तो उनकी रिपोर्ट में कोरोनावायरस पॉजिटिव ( Sajid Coronavirus Positive ) पाया गया। वह एक हफ्ते से कोरोना पॉजिटिव थे। इस खबर के बाद से बॉलीवुड में शोक में डूब चुका है।

गायिका हर्षदीप कौर ( Singer Harshdeep Kaur ) ने वाजिद को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा- 'वाजिद खान के बारें में सुनकर बहुत दुख हुआ। वह बहुत जल्द गए हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।'

साजिद-वाजिद ( Sajid-wajid Bollywood debut ) की जोड़ी ने 1998 से अपन करियर की शुरूआत की थी। उन्होंने एक्टर सलमान खान ( Salman Khan Movie ) की सुपरहिट फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' ( Pyar Kiya To Darna ) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। सन् 1999 में साजिद-वाजिद की जोड़ी ने सोनू निगम ( Sonu Nigam Album ) की एल्बम 'दीवाना' ( Deewana ) के लिए म्यूजिक दिया। जिसमें दीवाना तेरा ( Deewana Tera ), अब मुझे रात दिन ( Ab Mujhe Raat Din ) और इस कदर प्यार ( Is Kadar Pyar ) है। जैसे सुपरहिट गाने शामिल थे। साजिद-वाजिद ने 'दंबग' ( Dabangg ) के सभी पार्ट्स में म्यूजिक दिया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3eCNcKA

फिल्मों में आने से पहले ऐसी दिखती थीं सारा, कैसे हुईं फैट टू फिट Video शेयर कर दिखा दी पूरी जर्नी

कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन देश में लॉकडाउन है। इस दौरान आम लोगों के साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने घरों में है। सोशल मीडिया के जरिए सभी अपने फैंस से जुड़े हुए है। अभिनेत्री सारा अली खान लगातार अपनी फोटो और वीडियो शेयर करती रहती है। एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी एक्टिंग यात्रा से जुड़ा एक वीडियो शेयर साझा किया है। उनके इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है।

Sara Ali Khan

सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें उन्होंने बताया है कि बीते सालों में उन्होंने अपने वजन को कैसे कम किया। उन्होंने इस वीडियो को लॉकडाउन एडिशन का नाम दिया है। वीडियो की शुरुआत में उन्होंने कुछ ऐसी तस्वीरें दिखाई जिनमें उनका वजन अधिक है। वहीं कुछ सेकंड बाद उन्होंने अपने वजन को कम करने वाले व्यायान को दिखाया, जहां उन्हें कार्डियो एक्सरसाइज, तैराकी, घुड़सवारी करते देखा जा सकता है। सारा ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'नमस्ते दर्शकों, लॉकडाउन एडिशन। सारा का सारा से सारा का आधा तक।'

पिंक कलर की शॉर्ट ड्रेस में सारा अली खान ढाया कहर, तस्वीरें देख फैंस हुई दीवाने

पिछले दिनों सारा अली खान ने एक वीडियो शेयर किया था जो खूब वायरल हुआ। वीडियो में वह गाइन के रूप में भारत दर्शन कराती नजर आ रही। लॉकडाउन के बीच अभिनेत्री सारा अली खान ने भारत भर की अपनी यात्रा की झलक साझा की है। वीडियो में सारा राजस्थान, गुजरात, तेलंगाना के प्रमुख स्थलों को कवर करती नजर आ रही हैं।

सारा अली खान ने करवाया हॉट फोटोशूट, तस्वीरें आई सामने

आपको बता दें कि सारा अली खान ने फिल्म 'केदारनाथ' से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। इस फिल्म में सारा अली खान के साथ अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत भी मुख्य भूमिका में नजर आए थे। इस फिल्म में एक्टिंग के लिए सारा अली खान को बेस्ट डेब्यू फीमेल एक्ट्रेस के अवॉर्ड से भी नवाजा गया था। इसके बाद सारा अली खान 'सिंबा' और 'लव आजकल' में भी नजर आईं। वहीं जल्द ही एक्ट्रेस वरुण धवन के साथ 'कुली नंबर वन' में भी मुख्य भूमिका अदा करती नजर आएंगी। इसके अलावा एक्ट्रेस अक्षय कुमार और धनुष के साथ 'अतरंगी रे' में भी दिखाई देंगी।

सारा अली खान ने करवाया हॉट फोटोशूट, तस्वीरें आई सामनेसारा ने 'कुली नं 1' में कैरेक्टर को लेकर किया बड़ा खुलासा, वरुण के लिए कही ये बात

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Xlongp

Zaira Wasim ने की सोशल मीडिया पर वापसी, बताया क्यों Deactive किया था अकाउंट

नई दिल्ली: दंगल गर्ल जायरा वसीम (Zaira Wasim) ने भले ही बॉलीवुड छोड़ दिया हो, लेकिन कॉन्ट्रोवर्सी (Zaira Wasim Controversy) से उनका नाता टूट ही नहीं रहा है। आए दिन जायरा अपने ट्वीट (Zaira Wasim Tweet) के कारण सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती रहती हैं। अब हाल ही में उन्होंने टिड्डियों को 'अल्लाह का कहर' बताया था। जिसके बाद लोगों को गुस्सा फूट पड़ा और वह जायरा को ट्रोल करने लगे। हालांकि कुछ ही देर बाद उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट डिऐक्टिवेट (Zaira Wasim Deactivated Social Media Accounts) कर दिए थे।

लेकिन अब एक बार फिर जायरा वसीम ने सोशल मीडिया पर वापसी (Zaira Returns To Twitter) कर ली है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि आखिर उन्हें अपना अकाउंट डिऐक्टिवेट क्यों करना पड़ा। जायरा जब वापस आईं तो एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि जायरा ने अकाउंट क्यों डिऐक्टिवेट किया था। इसपर उन्होंने लिखा, 'क्योंकि मैं भी दूसरों की तरह इंसान हूं। जब मेरे सिर का आसपास का शोर हर पार कर जाता है तो मुझे हर चीज से ब्रेक लेने की अनुमति है।'

अब आपको बताते हैं कि टिड्डी अटैक (Locusts Attack in India) पर जायरा ने क्या ट्वीट किया था। दरअसल, जायरा ने कुरान की एक आयत अपने ट्विटर अकाउंट (Zaira shared Quran verse) पर शेयर की। जिसमें लिखा है- तो इसलिए हमने उन पर बाढ़ और टिड्डे भेजे, जूएं, मेंढक और खून भेजा: ये सब चेतावनियां सबकुछ बताती हैं, लेकिन वो लोग घमंड में डूबे रहे, वो लोग जो पापी हैं। बस फिर क्या था। उनके इस ट्वीट के बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल (Zaira Wasim Get Trolled) करना शुरू कर दिया। जिससे परेशान होकर उन्हें सोशल मीडिया छोड़ना पड़ा।

आपको बता दें कि साल 2019 में जायरा ने फिल्मी करियर छोड़ने का फैसला किया था। उन्होंने लिखा था कि ऐक्टिंग उन्हें ईमान और अल्लाह से दूर कर रहा है। हालांकि उनके इस फैसले पर कई लोगों ने सवाल खड़े किए लेकिन जायरा इसपर टिकी रहीं। उनकी आखिरी फिल्म की बात करें तो वह 'द स्काई इज पिंक' (The Sky Is Pink) में नजर आईं थीं। इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और फरहान अख्तर मुख्य भूमिका में थे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2BcQ6aw

Shehnaaz Gill के दोस्त को जान से मारने की धमकी देने पर Devoleena के फैंस के खिलाफ हुई पुलिस कंप्लेंट

नई दिल्ली। टीवी गेम शो बिग बॉस 13 ( Bigg Boss 13 ) के घर से निकलने के बाद से अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्जी ( Devoleena Bhattacharjee) काफी सुर्खियों में रहने लगी है। कभी उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल ( Troll On Social Media ) करने वालों के खिलाफ बोलते हुए देखा जाता है। तो कभी उन्हें किसी से लड़ते हुए देखा जाता है। ऐसा लगता है कि मानो जैसा उनका अब विवादों से नाम जुड़ गया हो। लेकिन इस बार देवोलीना को झगड़ना थोड़ा मुश्किल पड़ सकता है। दरअसल, उनके फैंस के खिलाफ अभिनेता मयूर वर्मा ( Mayur Verma ) ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज ( Complaint File ) करवा दी है।

दरअसल, टीवी कलाकार मयूर वर्मा का कुछ दिनों पहले देवोलीना ( Mayur Devoleena Online Fighting ) संग ऑनलाइन विवाद शुरू हुआ था। जब देवोलिना और मयूर फ्रैक्शन में आए थे। देवोलीना ने एक वीएम लाइक किया था। जिसमें मयूर वर्मा और शेहनाज गिल ( Mayur Shehnaz Gill ) के बीच शादी समारोह का जश्न मनाया जा रहा था। मयूर को देवोलीना की यह हरकत बिल्कुल पसंद नहीं आई। जिसके बाद से देवोलीना और मयूर में ऑनलाइन युद्ध शुरू हो गया। मयूर वर्मा ने देवालीना द्वारा वीएम लाइक करने पर आपत्ति जताते हुए शिकायत दर्ज करा दी। साथ ही शिकायत की एक कॉपी उन्होंने ट्विटर ( Mayur Post Complaint Copy ) पर पोस्ट कर दी। उन्होंने पोस्ट को शेयर करते हुए देवोलीना के लिए लिखा हुए 'उन्हें काफी समय से देवोलिना के फैंस जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। उन्हें कई बार इस बात को इगनोर कर दिया। लेकिन अब मामले को गंभीरता से लेते हुए उन की शिकायत पुलिस में दर्ज करा दी है।

इस मामले को देखते हुए देवोलीना ने मयूर वर्मा द्वारा कराई गई कंप्लेंट ( Devoleena Comment On Mayur Complaint ) पर बात करते हुए कहा कि 'मयूर ने यह सब फेम पाने के लिए किया है। यह एक पब्लिसिटी स्टंट है।' देवोलिना ने तो मयूर को पहचाने से भी मना कर दिया है। उनका कहना है कि 'वह जानती तक नहीं कि मयूर कौन है और वह क्यों उन्हें विवाद इस विवाद में घसीट रहा है।' जिस का जवाब देते हुए मयूर ने बताया कि 'वह नौ टीवी शोज कर चुके हैं और उन्हें किसी फेम या शोहरत की कोई जरूरत नहीं है।' बता दें मयूर शहनाज गिल ( shehnaaz gill ) के शो 'मुझसे शादी करोगेट ( Mujhse Shadi Karoge ) में भी प्रतियोगी के तौर पर शो में दिखाई दिए थे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2TUgkVT

Reliance ने दी China को जबरदस्त टक्कर, बनाई तीन गुना सस्ती PPE Kit

नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज ( Reliance Industries ) ने अपनी गारमेंट यूनिट आलोक इंडस्ट्रीज ( Alok Industries ) को पीपीई किट निर्माण ( PPE Kit Production ) में चेंज कर दिया है। आलोक इंडस्ट्रीज चीन से आने वाली पीपीई किट की तुलना में सिर्फ एक तिहाई यानी 33 फीसदी कॉस्टिंग पर प्रोडक्शन करेगी। आपको बता कि रिलायंस इंडस्ट्रीज ने हाल में आलोक इंडस्ट्रीज का अधिग्रहित किया था।

सिलवासा में शुरू हुआ प्रोडक्शन
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज ने आलोक इंडस्ट्रीज के गुजरात स्थित सिलवासा कारखाने में कोविड-19 संकट के बीच चिकित्सकों, नर्सों, अस्पताल कर्मियों और अन्य लोगों की जरुरत को पूरा करने के लिए पीपीई किट का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। आलोक इंडस्ट्रीज के कारखाने में रोजाना एक लाख पीपीई किट का प्रोडक्शन हो रहा है।

चीनी किट से बेहद सस्ता
आलोक इंडस्ट्रीज के कारखाने में पीपीई किट की प्रोडक्शन सिर्फ 650 रुपए प्रति किट कॉस्ट के हिसाब से किया जा रहा है। वहीं चीन से आ रही किट की कीमत 2,000 रुपए प्रति किट बैठ रही है। जानकारी के अनुसार भविष्य में इस कारखाने में पीपीई किट का एक्सपोर्ट भी होगा। सिलवासा स्थित इस यूनिट में पीपीई किट का प्रोडक्शन करीब 15 अप्रैल से शुरू हो गया था। अब इस यूनिट में देश की प्रतिदिन की पीपीई किट की जरूरत का 20 फीसदी प्रोडक्शन किया जा रहा है।

ये कंपनियां भी बना रही हैं पीपीई किट
रिलायंस अलावा दूसरी कंपनियां भी पीपीई किट का प्रोडक्शन कर रही हैं। जिसमें जेसीटी फगवाड़ा, गोकलदास एक्सपोट्र्स और आदित्य बिड़ला शामिल हैं। कोरोना वायरस महामारी से पहले भारत अपनी जरुरत के हिसाब से पीपीई किट का आयात करता था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2XihFYD

RCB ने 13 साल बाद खोला राज, अजीबो-गरीब कारण से Mahendra Singh Dhoni को नहीं लिया था

नई दिल्ली : 2007 में टी-20 विश्व कप (T20 World Cup) का पहला संस्करण खेला गया था। इस पर महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के नेतृत्व में टीम इंडिया (Team India) ने कब्जा जमाया था। इसके अगले ही साल 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत हुई। निश्चित रूप से एक युवा भारतीय टीम के साथ पहला टी-20 वर्ल्ड कप जितवाने और अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के कारण तब तक महेंद्र सिंह धोनी का कद काफी बढ़ गया था। इसके बावजूद जब पहली आईपीएल की नीलामी शुरू हुई तो रॉयल चैलेंजर बेंगलोर (RCB) ने उन्हें नजरअंदाज किया। हालांकि बाकी की सभी टीमों में उन्हें अपनी टीम में शामिल करने की होड़ मची हुई थी। इसी कारण वह आईपीएल सीजन 2008 की नीलामी में सबसे महंगे बिके थे। चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने उन्हें करीब 9.5 करोड़ रुपए (1.5 मिलियन डॉलर) में खरीदा था। आरसीबी ने अब इसका खुलासा किया है कि उन्होंने धोनी पर दांव लगाने से पीछे क्यों हट गए थे।

Corona Warriors की मदद के लिए फिर आगे आए KL Rahul, पहले भी कर चुके हैं क्रिकेट किट की नीलामी

चारू शर्मा ने किया खुलासा

आईपीएल सीजन 2008 की नीलामी में जब महेंद्र सिंह धोनी को लेने के लिए हर टीम जोर लगा रही थी, तब आरसीबी क्यों पीछे हटी थी, इसका खुलासा आरसीबी की पूर्व चीफ एक्जीक्यूटिव चारू शर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि क्या सचमुच महेंद्र सिंह धोनी की इतनी कीमत थी या वह इतने रकम के लायक थे। चारू शर्मा ने कहा कि फर्ज कीजिए यदि धोनी विफल हो जाते। उन्होंने कहा कि हमें याद रखना चाहिए कि क्रिकेट वन मैन शो नहीं, टीम गेम है। उन्होंने अजीबो-गरीब तर्क देते हुए कहा कि कल्पना कीजिए धोनी शून्य पर आउट हो जाते या फिर फेल हो जाते। तब चेन्नई के फैन्स यह जरूर कहते कि क्या धोनी को इतने में खरीदा जाना चाहिए था?

Shahid Afridi का दावा- उनसे ट्रेनिंग लेने पाकिस्तान आया था Kashmiri Cricketer, तीन महीने रहा उनके घर

आरसीबी को करना चाहिए मूल्यांकन

महेंद्र सिंह धोनी को रिजेक्ट करने के निर्णय पर आरसीबी को वर्तमान परिदृश्य में एक बार जरूर विचार करना चाहिए, क्योंकि विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाले रॉयल चैलेंजर बेंगलोर के खाते में आईपीएल का 12 सीजन निकल जाने के बावजूद एक भी खिताब नहीं है, जबकि धोनी ने अपनी टीम को पहले आईपीएल में ही फाइनल में पहुंचाया। इसके अलावा महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की सबसे कामयाब टीमों में से एक है। वह धोनी के नेतृत्व में तीन बार खिताब जीत चुकी है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2XKgOz0

अमिताभ बच्चन 78 वर्ष में नहीं सीख पाए वो चीज लॉकडाउन में ​सीखी, खुद किया खुलासा

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan ) का कहना है कि उन्होंने लॉकडाउन के दौरान जितना सीखा है, वह 78 वर्षो में नहीं सीख पाए। उनको फिल्म इंडस्ट्री में आए हुए पांच दशक से अधिक का समय हो गया है। लॉकडाउन के बाद भी वह व्यस्त हैं। हाल ही उन्होंने अपने पॉपुलर टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति के रजिस्ट्रेशन के लिए कुछ प्रोमो वीडियोज शूट किए। अमिताभ के लिए लॉकडाउन फेज किसी सीख से कम नहीं रहा।

amitabh bachchan helps daily wage workers

बहुत कुछ समझा और जाना
अमिताभ ने टि्वटर पर एक फोटो शेयर की है जिसमें वे किसी सोच में नजर आ रहे हैं। फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा ,'इस लॉकडाउन के काल में जितना मैंने सीखा, समझा और जाना, उतना मैं अपने 78 वर्षों के जीवन काल में न सीख सका, न समझ सका और न ही जान सका। इस सच्चाई को व्यक्त करना, इसी सीख, समझ और जानने का परिणाम है।'

 

Amitabh Bachchan

दो दिनों का मेला, जीवन चलते जाना
महानायक ने अमिताभ ने लोगों को इस अस्थायी जिंदगी को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने टि्वटर पर लिखा, दो दिन का ये मेला है, दो दिन का...आना है जाना है, जीवन चलते जाना है। दो पंक्त‍ियों के माध्यम से अमिताभ कोई गाना नहीं बल्क‍ि इस अस्थायी जीवन की ओर इशारा कर रहे हैं। उन्होंने इसके साथ अपनी फोटो भी शेयर की है जिसमें उनकी जवानी के दिनों से लेकर बुढ़ापे तक की दो तस्वीर हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2MgNF9m

Covid-19 में Salman Khan पुलिसवालों से लेकर दिहाड़ी मजदूरों की कर रहे हैं मदद

नई दिल्ली: कोरोना वायरस की जंग में बॉलीवुड के सितारे लगातार मदद के लिए आगे आ रहे हैं। पीएम केयर्स फंड (PM Cares Fund) में सहायता राशि देने के बाद एक्टर्स से जितना हो पा रहा है, वह जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। जरूरतमंदों के अलावा कोरोना वॉरियर्स (Corona Warriors) के लिए भी सितारे मदद का हाथ बढ़ा रहे हैं। उन्हीं में से एक हैं बॉलीवुड एक्टर सलमान खान। दबंग खान कोरोना काल में लोगों की लगातार मदद (Salman Khan Helping People) कर रहे हैं। डेली वेज वर्कर्स से लेकर उन्होंने पुलिस वालों का भी ध्यान रखा।

हाल ही में सलमान खान ने मुंबई पुलिस को 1 लाख सैनिटाइजर (Salman Donates 1 Lakh Sanitizer) दान किए हैं। उनके इस काम की चारों तरफ तारीफ हो रही हैं। वहीं अब महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने सलमान खान का शुक्रिया (Udhav Thackeray Thanked Salman) किया है। उद्धव ठाकरे ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'हमारी मुंबई पुलिस को एक लाख हैंड सैनिटाइजर देने के लिए सलमान ख़ान आपका शुक्रिया।' उनके इस ट्वीट पर एक्टर ने रिप्लाई करते हुए थैंक्यू लिखा है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3eykH0I

Ravichandran Ashwin ने डाला DRS का Video, इसे देख आप भी लगाएंगे Wriddhiman Saha की तरह ठहाके

नई दिल्ली : टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर गली क्रिकेट का एक ऐसा मजेदार वीडियो शेयर किया, जिसे देखकर आपके चेहरे पर भी मुस्कान तैर जाएगी। इस वीडियो में कुछ बच्चे क्रिकेट खेल रहे हैं और इस दरमियान बल्लेबाजी करने वाला बच्चा आउट हो जाता है, तब वह डिसीजन रिव्यू सिस्टम (DRS) लेता है। इस पर अंपायरिंग कर रहा लड़का बिना कैमरे की मदद के डिसीजन रिव्यू सिस्टम पर रोचक तरीके से अपना निर्णय सुनाता है।

अश्विन ने ट्विटर पर पोस्ट किया वीडियो

इस समय कोरोना वायरस महामारी के कारण पूरे देश में लॉकडाउन लगा है और इस दौरान सभी क्रिकेटर सुरक्षित अपने घरों में रह रहे हैं। वह अपने प्रशंसकों से जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं। इसी कड़ी में आर अश्विन ने यह वीडियो अपने ट्विटर पर पोस्ट किया है। इसमें कुछ बच्चे गली क्रिकेट खेल रहे हैं और बिना किसी टेक्नोलॉजी के मदद के डीआरएस का बेहतरीन तरीके से इस्तेमाल कर रहे हैं। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा है- मैं अपनी हंसी नहीं रोक पा रहा हूं। इस पर टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज वृद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने जवाब देते हुए जोरदार ठहाका लगाया है।

 

बिना तकनीक के डीआरएस लेना नहीं है संभव

बता दें कि क्रिकेट में अंपायरिंग की गलतियां कम करने के उद्देश्य से 2008 में डिसीजन रिव्यू सिस्टम शुरू किया था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के हर विधा में यह लागू हो चुका है और घरेलू क्रिकेट में भी आंशिक रूप से इसका प्रयोग होने लगा है। डीआरएस के जरिये अंपायर को निर्णय सुनाने के लिए बहुत सारे उपकरण और तकनीक की जरूरत होती है। जैसे उसे स्लो मोशन कैमरे, स्निकोमीटर, स्टंप माइक्रोफोन, आई हॉक तकनीक आदि। इन उपकरणों के बिना कोई अंपायर डीआरस के जरिये निर्णय दे ही नहीं सकता है, लेकिन अश्विन ने जिस वीडियो को अपने ट्विटर पर जारी किया है, उसमें गली क्रिकेट में अंपायर बेहतरीन तरीके से इन तकनीकों का विकल्प इस्तेमाल कर निर्णय देता है। इसे देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3gzU8Kx

पापा की परेशानी को लेकर बच्ची ने Sonu Sood को किया याद, मां को नानी के घर भेजने की कही बात, देखें वीडियो

नई दिल्ली। देश में जहां कोरोनावायरस ( Coronavirus ) चिंता का विषय बना हुआ है। वहीं अचानक से हुए लॉकडाउन ( Lockdown ) में फंसे प्रवासी मजदूरों ( Migrant Workers ) ने भी सबका ध्यान अपनी ओर खींचा लिया। पैदल ही घर पहुंचने की चाह में ना जाने कितने लोगों ने रास्ते में ही अपनी जान गवां दी। ऐसी स्थिति में प्रवासी मजदूरों ( Sonu Sood took responsibility of migrant laborers ) को घर पहुंचाने का जिम्मा लिया अभिनेता सोनू सूद ने। आज सोनू सोशल मीडिया पर प्रवासी मजदूरों के भगवान ( Lord Sonu Sood of migrant laborers ) के नाम से प्रचलित हो गए हैं। सोनू भी लगातार अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं। वह अपने सोशल मीडिया पर लोगों की पेरशानियों को ध्यान से सुनकर उनका समाधान करते हुए नज़र आते हैं।

सोनू सूद को कई लोग अपनी मदद करने के लिए मैसेज ( Message For Help ) कर रहे हैं। लेकिन इस बीच लोगों की कई अतरंगी मांगे भी देखने को मिल रही हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक छोटी सी बच्ची ( Girl Video Viral ) का वीडियो खूब देखा जा रहा है। वह बच्ची सोनू सूद से बड़ी ही प्यारी मांग कर रही है। वीडियो के शुरूआत में बच्ची पापा से बात करते हुए कहती है कि 'ठीक है ठीक है पापा मैं बोल रही हूं। जिसके बाद वह अपनी बात कहते हुए कहती हैं कि मैंने सुना है आप सबको उनके घर भेज रहे हैं। पापा पूछ रहे हैं कि क्या आप मम्मी को नानी के घर भेज देंगे। मुझे आप बता देना। वीडियो को देखते ही सोनू ने री-ट्वीट ( Sonu Re-Tweet ) करते हुए कहा अब ये तो बहुत मुश्किल काम है। लेकिन मैं अपनी तरफ से पूरी कोशिश करूंगा। जिसके साथ उन्होंने मस्ती वाला इमोजी भी लगाया।

यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ( Viral On Social Media ) पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। लेकिन आपको बता दें सोनू के पास कई अजीबो-गरीब तरह की मांगे आ रही हैं। जिसका जवाब भी वह काफी फनी अंदाज में देते हुए नज़र आते हैं। सोनू लोगों की मदद करने में कोई कमी नहीं कर रहे हैं। प्रवासी मजदूरों को घर भेजने के सा-साथ वह लोगों तक राशन ( Distributing goods between ration and needy ) और जरूरतमंद का सामान भी भेजते हुए दिखाई दे रहे हैं। वह अपनी टीम के साथ 20-20 घटें सड़को पर लोगों की मदद कर रहे हैं। सोनू ने मुसीबत में फंसे लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर ( Helpline Number ) भी जारी कर दिया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/36NePht

Sara Ali Khan ने शेयर की अपनी Fat To Fit जर्नी, देखें उनका मोटिवेशनल Video

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) को कुछ ही वक्त हुआ है फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखे हुए। लेकिन अपनी एक्टिंग और मासूमियत से सारा ने लाखों करोड़ों लोगों का दिल जीत लिया है। सारा ने अभी तीन ही फिल्मों में काम किया है, लेकिन सोशल मीडिया पर उन्हें फॉलो करने वालों की संख्या 23 मिलियन (Sara Ali Khan Followers) से ज्यादा है। लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने का जो रास्ता था, उसमें एक्ट्रेस ने काफी मेहनत की है। फिल्मों में कदम रखने से पहले सारा का वजन 96 (Sara Ali Khan Weight) किलो था।

लेकिन उसके बाद सारा ने जी तोड़ मेहनत कर खुद को एकदम फिट बना लिया। आज हर कोई उन्हें देख कर प्रेरित होता है और अब सारा अली खान ने अपनी फैट टू फिट जर्नी (Sara Ali Khan Fat To Fit Video) का एक वीडियो शेयर किया है। जिसे देखकर हर कोई उनसे प्रेरणा ले सकता है। इस वीडियो में एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे उन्होंने अपना लगभग आधा वजन कम किया। दरअसल, सारा इन दिनों सोशल मीडिया पर Lockdown Edition के एपिसोड पोस्ट कर रही हैं। अब हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल (Sara Ali Khan Instagram Video) से यह वीडियो शेयर किया।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2XfKXae

Kapil Sibal का मोदी सरकार पर तंज, कहा- 'सांप्रदायिकता का साथ, कुछ का विकास और खो गया विश्वास'

नई दिल्ली। देश में जारी कोरोना वायरस ( coronavirus ) संकट के बीच सियासी घमासान भी जारी है। किसी न किसी बहाने विपक्ष का लगातार मोदी सरकार ( Modi Government ) पर हमला जारी है। इसी कड़ी में अब कांग्रेस ( Congress ) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ( Kapil Sibal ) ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। सिब्बल ने मोदी सरकार के 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' पर तंज कसते हुए कहा कि 'सांप्रदायिकता का साथ, कुछ का विकास और खो गया विश्वास'। उन्होंने कहा कि हम एक भारत ( India ) चाहते हैं और इसके लिए मरते दम तक विरोध करेंगे।

घमंड में चूर है मोदी सरकार: सिब्बल

कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ( Kapil Sibal Attack on Modi Governmnet ) ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि घमंड के साथ कभी सरकारें नहीं चलती। यह सरकार घमंड में चूर है, लेकिन यह पता नहीं किसी बात का घमंड है। सिब्बल ने न्यायाधीशों के तबादलों पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि सरकार के खिलाफ टिप्पणी करने पर जजों का तबादला किया गया है। पूर्व केन्द्रीय मंत्री ( Ex Central Minister ) ने कहा कि भूखमरी के इंडेक्स में 117 देशों में से भारत की 102वीं रैंक है। यदि सरकार अपने एजेंडे से इतर इस पर काम करती, तो आज यह हालात नहीं होती। लेकिन, सरकार तो गरीबों से सोशल डिस्टेंसिंग ( Social Distance ) कर रही है। हजारों लोग भुखमरी से मर गए। कपिल सिब्बल ने सवाल किया कि क्या राम मंदिर ( Ram Mandir ), तीन तलाक ( Triple Talaq ), सीएए ( CAA ) के एजेंडे से देश में गरीबी मिट गई?

'बदल गया सरकार का एजेंडा'

पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार का 24 मार्च से पहले और उसके बाद के रवैये में खासा अंतर है। 24 मार्च से पहले सरकार का ध्रुवीकरण और साम्प्रदायिकता का एजेंडा था। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 ( Article 370 ), CAA समेत कई अन्य ऐसे मुद्दे हैं, जिन पर सरकार चल रही थी। लेकिन, 24 मार्च को सरकार का एजेंडा बदल गया। दुनिया का बहुबली भी कोरोना का सामना नहीं कर सकता है। 24 मार्च से पहले सरकार ने भाई चारे में दरार लाने की कोशिश की, लेकिन इसके बाद लोगों ने ही सरकार को बता दिया कि इससे काम नहीं चलने वाला है। लोगों ने धर्म-जाति भुलाकर मजदूरों समेत परेशान लोगों की मदद की। यह सरकार के एजेंडे पर तमाचा है। सरकार लाचार है और उसे पता नहीं कि आखिर क्या करना है?



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3ci1aQK

SBI Alert : Mobile App Download करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान, वर्ना लग सकता है चूना

नई दिल्ली। देश का सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( State Bank of India ) ने देश के लोगों को कोरोना पीरियड में साइबर क्रिमिनल ( Cyber Criminals ) से आगाह करने के लिए कैंपेन चलाया हुआ है। जिसके तहत बैंक ग्राहकों को समझाने का प्रयास कर रहा है कि डिजिटल ट्रांजेक्शन ( Digital Transaction ) करते वक्त सावधान रहें। बैंक द्वारा दिए सुझावों को अपनाएं। आज बैंक की ओर से मोबाइल ऐप डाउनलोड ( Mobile App Download ) करते वक्त ग्राहकों को सावधान रहने को कहा है। एसबीआई ( SBI ) का कहना है कि मोबाइल ऐप ( Mobile App ) आपको परेशानी में डाल सकता है आपकी सारी सेविंग्स भी खत्म कर सकता है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर एसबीआई अलर्ट ( SBI Alert ) में क्या कहा गया है।

इन बातों का ध्यान रखना जरूरी
- अपने मोबाइल फोन में ऑथराइज्ड मोबाइल ऐप डाउनलोड करें।
- ऐप डाउनलोड कररते वक्त कोई परमीशन मांगी जा रही है उसका जरूर ध्यान रखें।
- किसी भी तरह के ऐप में डेबिट या क्रेडिट कार्ड की डीटेल सेव न करें।
- अपने फोन का सॉफ्टवेयर लगातार अपडेट करना काफी जरूरी है।
- फ्री स्क्रीन सेवर या ऑफर के चक्कर में न पड़ें।
- संदिग्ध या अनजान लिंक पर क्लिक करने की भूल ना करें।

घोटले से भी किया सावधान
- एसबीआई ने ग्राहकों को रिमोट एक्सेस मोबाइल घोटाले से किया सावधान।
- रिमोट एक्सेस मोबाइल घोटाले में ऑनलाइन ठग ग्राहकों को कॉल कर बताते हैं बैंक अधिकारी।
- ग्राहक से उसका वॉलेट या बैंक अकाउंट की केवाईसी न होने, डेबिट कार्ड ब्लॉक होने और ऐप डाउलोड करने को कहते हैं।

ऐसा करने पर हैक हो सकता है फोन
- अगर ठग की बातों में आकर कोई ऐप डाउनलोड करता है तो उसके फोन या सिस्टम का स्क्रीन हो सकता है।
- सिस्टम या फोन हैक होने के बाद ठग के पास आप के सभी क्रेडेंशियल का यूज कर कस्टमर के फोन से ओटीपी देखकर बैंक से सभी रुपए उड़ा सकते हैं।

बैंक की ओर से किया गया है आगाह
- बैंक की ओर से देश के सभी बैंक कस्टमर्स को आगाह किया है कि अपनी नीजि जानकारी फोन कॉल, ईमेल, एसएमएस, वेब लिंक को ना दें।
- गूगल सर्च इंजन पर उपलब्ध मोबाइल नम्बर पर भरोसा न करें।
- अनाधिकृत या बिना किसी संस्था से सर्टिफाइड ऐप को डाउनलोड न करें।

अपने बैंक में लॉगइन करें
- अगर आपको बैंक से जुड़ी जानकारी चाहिए तो https://bank.sbi/ लॉगइन करके हासिल करें।
- बैंक के SBIYONO, YONOlite और BHIM SBI pay जैसे ऑथराइज्ड ऐप ही डाउनलोड करें।
- केवल बैंक के कस्टमर केयर टोल फ्री नंबर या 1800112211 पर संपर्क करें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2zLzbeT

Hasin Jahan ने एक शख्स के साथ बेहद उत्तेजक तस्वीर पोस्ट की, बताया क्रिकेटर शमी

नई दिल्ली : टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के साथ दो-तीन साल से जहां क्रिकेट मैदान पर सबकुछ अच्छा-अच्छा चल रहा है, वहीं निजी जीवन में वह परेशानी का सामना कर रहे हैं। उनकी पत्नी हसीन जहां (Hasin Jahan) ने मोहम्मद शमी पर घरेलू हिंसा, महिलाओं से अफेयर और मैच फिक्सिंग (Match Fixing) जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं, जिनकी जांच चल रही है। दाम्पत्य जीवन में खटास आ जाने के बाद से ये दोनों अलग-अलग रह रहे हैं। इन तमाम विवादों के बीच जहां मोहम्मद शमी इस मामले पर हमेशा चुप रहते हैं, वहीं हसीन जहां शमी पर लगातार कोई न कोई आरोप लगाती रहती हैं या फिर शमी पर तंज कसने का मौका तलाशती रहती हैं। इसी कड़ी में इस बार उन्होंने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक बेहद उत्तेजक तस्वीर डाली है और संकेतों में शमी पर फिर ताना मारा है। लिखा है- 'कल तू कुछ नहीं था तो मैं पाक थी, आज तू कुछ बन गया तो मैं नापाक हो गई।'

इंस्टाग्राम पोस्ट में शमी जैसा एक व्यक्ति भी दिख रहा है

हसीन जहां ने एक व्यक्ति के साथ न्यूड तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की है। यह व्यक्ति मोहम्मद शमी दिख रहा है। हालांकि यह नहीं कहा जा सकता कि वह व्यक्ति मोहम्मद शमी ही हैं या कोई और या फिर यह तस्वीर कहां की है। इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए हसीन जहां ने लिखा है क्रिकेटर शमी अहमद के साथ। इसके अलावा इस तस्वीर पर एक मैसेज भी उन्होंने लिखा है। उन्होंने लिखा है- 'कल तू कुछ नहीं था तो मैं पाक थी, आज तू कुछ बन गया तो मैं नापाक हो गई। झूठ बुर्का डालकर बेपर्दा सच को मिटा नहीं सकता। मगरमच्छ के आंसू कुछ दिनों का ही सहारा होते हैं।

 

दो सालों से चल रहा है विवाद

मोहम्मद शमी और हसीन जहां के बीच करीब दो साल से विवाद चल रहा है। हसीन जहां ने अपने पति मोहम्मद शमी पर घरेलू हिंसा और दूसरी महिला से संबंध का आरोप लगाया था और कुछ चैट भी सोशल मीडिया पर डाला था। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा था कि मोहम्म्द शमी का परिवार उन्हें जान से मारना चाहता है। हसीन जहां इतने पर ही नहीं रुकी थीं। उन्होंने शमी पर स्पॉट फिक्सिंग का भी आरोप लगाया था। लॉकडाउन के दौरान इन सारे मुद्दों पर बात करते हुए मोहम्मद शमी ने रोहित शर्मा से इंस्टाग्राम लाइव चैट के दौरान यहां तक कहा था कि वह इस विवाद के शुरुआत में अवसाद में चले गए थे और उनके मन में कई बार आत्महत्या का ख्याल आया था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/304zgVZ

Saturday, May 30, 2020

प्रवासी मजदूरों की मदद कर रहीं Swara Bhaskar हुईं ट्रोल, यूजर ने खास समुदाय की मदद करने की कही बात

नई दिल्ली। कोरोनावायरस ( Coronavirus ) की वजह देश में लॉकडाउन ( Lockdown ) से प्रभावित हो रहे लोगों की मदद के लिए कई लोग मदद के लिए आगे आए। जिसमें बॉलीवुड जगत ( Bollywood Industry ) बढ़ चढ़कर लोगों की मदद करने के लिए आगे आया है। ऐसे में बॉलीवुड की जानी-मानी हस्ति स्वरा भास्कर ( Swara Bhaskar ) भी लोगों की मदद करती हुई दिखाई दीं। उन्होंने पैदल जा रहे मजदूरों को जूते-चप्पल ( Donate Shoes and Slippers ) बांटे। लेकिन जहां इस बात के लिए स्वरा की तारीफ होनी चाहिए थी। वहीं वह सोशल मीडिया पर ट्रोल ( Swara Trolled On Social Media ) होती नज़र आईं। जी हां, सामने आईं तस्वीरों के बाद स्वरा खूब ट्रोल हो रही है। उनकी द्वारा किए गए पोस्ट पर कमेंट कर लोग उन्हें खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर पूरा मामला है क्या।

मजदूरों में जूते-चप्पल बांटती स्वरा भास्कर ( Swara Bhaskar distributing footwear ) की तस्वीर पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए कि 'आप हेल्प सिर्फ एक खास समुदाय के लोग की कर रहे हो क्या? जैसे Sayd, Shehzad…आदि आदि। मैंने भी हेल्प मांगी है।' यूजर का कमेंट पढ़ स्वरा ने खुद को जवाब देने से रोक नहीं पाईं। उन्होंने यूजर के लिए लिखा 'फिजूल की बातें मत करो। इस वक्त कम से कम इंसान को पहले इंसान मानो। आपने नाम और नम्बर शेयर किया है तो आपको या जिनका नाम आपने भेजा है। उनसे हम सम्पर्क करेंगे।' स्वरा के जवाब देने के बाद कम होने की बजाय बढ़ गई।

यूजर को जवाब देने की वजह से स्वरा को कुछ और लोग ट्रोल करने लगे। इसके बाद दूसरे यूजर ने लिखा कि 'भाइयों कुछ मत बोलो, अगर मैं रिप्लाई देता हूं तो मुझे बीजेपी का बता देंगे। अगर नहीं देता हं तो अपने पुराने पीएम सर की तरह हूं। ऐसा बोलेंगे…बंद करो इसे…मेरे मन में एक सवाल था..लगता है पूछ कर गलती कर दी। भारत में सवाल पूछना भी गरीबों को मना है।' स्वरा ने भी तुरंत कमेंट पर तंज कसते हुए कहा कि 'कल हमारी बात हुई। जब आपके पास कोई जानकारी आ जाएगी प्लीज़ हमें भी फॉरवर्ड करें। मदद के लिए धन्यवाद।'

अभिनेत्री स्वरा भास्कर ( Swara disputed statement ) अक्सर अपने विवादित बयानों की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल होती रहती हैं। पिछले कुछ महीनों पहले स्वरा दिल्ली तशद्दुद को लेकर स्वरा भास्कर का एक ट्वीट भी वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने भाषा की सारी हदें लांघ दी थीं। उन्होंने एक यूजर को जवाब देते हुए लिखा है-'अंकल - मेरी चिंता मत करिए! ये सारी मौतें तुम्हारी ideology के टट्टुओं की देन है! एक दिन ये आग हम सबके घर आएगी और ये तुम लोगों की बदौलत होगी! अब जाओ और ...खाओ ! वीडियो देखने के बाद लोग उनको गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। बता दें कि स्वरा भास्कर लंबे समय से CAA को लेकर हो रहे मुज़ाहिरे का हिस्सा रही हैं। उनके खिताब को दिल्ली तशद्दुद (Delhi Violence) के लिए जिम्मेदार माना जा रहा है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Mgyz3q

सुनील लहरी का खुलासा, ऐसे शूट हुआ था राम-लक्ष्मण को कंधे पर लेकर उड़ने वाला सीन

कोरोना वायरस के कारण देश में लॉकडाउन लगा हुआ है। इस दौरान रामायण का रिटेलीकास्ट इन दिनों स्टार प्लस पर चल रहा है। पिछले कुछ समय से इस शो की स्टार कास्ट नए-नए खुलासे कर रही है। हाल ही में इसमें लक्ष्मण के रोल निभाने वाले एक्टर सुनील लहरी ने बीते एपिसोड से जुड़ी कुछ रोचक बातें शेयर कर रहे हैं। सुनील लहरी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। एक्टर ने बताया कि कैसे हनुमान भगवान के उड़ने वाला सीन शूट हुआ था जब वे अपना शरीर विशाल कर लेते हैं और राम-लक्ष्मण को कंधे पर बैठाते हैं।

sunil lehri

हनुमान के कंधे पर राम और लक्ष्मण को बिठाने वाले सीन के बारे में बात करते हुए सुनील ने बताया कि इसके शूट के दौरान बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। उस सीन को शूट करना काफी कठिन था और उसके लिए स्पेशल एफ्ट्स की जरूरत थी। उस समय हमारे पास सिर्फ क्रोमा ही था। मगर इसके बावजूद सागर जी जैसे जैसे बताते गए हम वैसे-वैसे करते गए। वे जब राम की तरफ देख कर मुस्कराने को कहते थे तब हम मुस्कुराते थे, जब वे नीचे देख कर घबराने के लिए कहते थे तब हम नीचे देख कर घबराते थे। इस सीन को सागर जी के दिशा निर्देश के हिसाब से हमने किया।

गौरतलब है कि रामायण के लक्ष्मण सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है। वे आए दिन अपनी फिल्मों और पुराने दिनों की शूटिंग से जुड़ी फोटोज शेयर करते रहते हैं। हाल ही में अभिनेता ने एक थ्रोबैक फोटो शेयर की। जिसमें वे अपने बेटे के साथ नजर आ रहे थे। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस फोटो में वे बहुत ही खूबसूरत लग रहे है। लॉकडाउन के दौरान 90 के दशक के कई पुराने सीरियल को पुन: प्रसारित किया जा रहा है। जिसमें रामायण, महाभारत, शक्तिमान सहित कई कॉमेडी शो भी शामिल है।

sunil lehri

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3gDcbzc

लॉकडाउन में शिल्पा के पति राजकुंद्रा का घर में काम कर हुआ ऐसा हाल, वीडियो हुआ वायरल

कोरोना वायरस के चलते लगे देशव्यापी लॉकडाउन के बीच आम से खास सभी लोग अपने घर में वक्त बिताने पर मजबूर हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपने फैंस से सोशल मीडिया पर लगातार जुड़ी रहती हैं और वे अपने इंस्टााग्राम अकाउंट पर काफी दिलचस्प और फनी पोस्ट शेयर करती रहती हैं। फनी पोस्ट शेयर करने के मामले में उनके पति राजकुंद्रा भी उनसे पीछे नहीं हैं।

shilpa shetty and rajkundra

राजकु्ंद्रा इन दिनों अपने फैंस को बेहद फनी टिक टॉक वीडियो से हंसाते गुदगुदाते दिखाई दे रहे हैं। हाल ही उनका एक नया वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह घर पर काम से परेशान हो चुके हैं। वीडियो में दिख रहा है कि वह खाना बनाने के बाद साफ सफाई कर रहे हैं।

इस दौरान उनकी हालत कुछ ऐसी हो गई कि उन्हें रोना आ गया। इसी दौरान पीछे से उन्हें कोई औरत आवाज लगा रही है और कह रही हैं कि अजी सुनो चलो खाना खा लो। खाने में मटर आलू की सब्जी चावल और रोटी बनी है इस पर राज कुंद्रा मुंह बनाकर कहते हैं कि हां पता है मैं ही बनाकर आया हूं सारा खाना। खा लो इसके बाद वह फिर शीशा साफ करने लग जाते हैं और वीडियो के अंदर वह रोते भी दिखाई दे रहे हैं।

 

shilpa shetty and rajkundra

हालांकि यह वीडियो रियल नहीं है इसमें राज कुंद्रा केवल लिप्सिंग कर रहे हैं। लेकिन उनके चेहरे के हाव भाव काफी शानदार हैं। इस वीडियो में राज कुंद्रा का फनी अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है। यही कारण है कि उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बरहाल कुछ भी हो यह वीडियो बड़ा मजेदार है और शिल्पा भी अपने टिक टॉक पर ऐसे ही फनी वीडियो शेयर करती रहती हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3eGaNKF

एक्ट्रेस Isha Koppikar करती हैं रोज़ाना हार्डकोर Workout, डिलीवरी के बाद भी बना सकते हैं एब्स और बॉडी

नई दिल्ली। लॉकडाउन ( Lockdown ) के बीच घरों में कैद सेलेब्स को उनकी फिटनेस की चिंता खाई जा रही है। लकडाउन के कारण सभी जिम ( Gym closed ) भी बंद हैं। ऐसे में देखा जाए तो फिटनेस की चिंता (People Worried About Fitness ) करना एक तरह से काफी अच्छी बात भी है। लेकिन अपने फैंस को प्रेरित करने के लिए बॉलीवुड के सेलेब्स ( Bollywood Celebs ) हमेशा आगे रहते हैं। फैंस लॉकडाउन के बीच भी फिट रहने की प्रेरणा देते हुए अभिनेत्री ईशा कोप्पिकर ( Isha Koppikar ) ने एक जबरदस्त वीडियो को शेयर किया है। जिसमें वह अपने सभी चाहने वालों को इंस्पायर ( Inspired Video ) करती हुई दिखाई दे रही हैं।

फिल्म 'पिंजर' ( Pinjar ) की एक्ट्रेस ईशा ने अपने इंस्टाग्राम ( Isha Instagram Account ) पर एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें वह योगा ( Shared Yoga Video ) करती हुई दिखाईं दे रही हैं। लेकिन ईशा कठिन योगा मूव्स ( Tough yoga poses ) करते हुए सबका ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं। योगा की वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि 'अगर बॉडी को बदलना चाहते हैं तो आप इस चैलेंज कि तरह लें। आपके पास ताकत है मगर फ्लेक्सिबिलिटी नहीं है तो आप आसानी टूट जाएंगे। ईशा ने अपने फैंस को यह भी बताया कि वह काफी लंबे समय से योगा कर रही हैं। यही नहीं बल्कि उन्होंने सभी माओं को भी परफेक्ट बॉडी और एब्स को बनाने की बात भी कही।'

ईशा कोप्पिकर काफी समय से किसी भी फिल्म नज़र नहीं आई है। फिल्मों से दूर वह पति टिम्मी नारंग ( Isha Husband Timmy Narang ) संग अपनी निजी जिंदगी में व्यस्त हो गई हैं। उनकी एक छह साल ( Isha's Six Year Daughter ) की बेटी है। जिसका नाम उन्होंने रिआना ( Isha's Daughter Name Rianna Narang ) रखा है। बता दें ईशा क्या कूल हैं हम ( Kya Kool Hum ), कृष्णा कॉटेज ( Krishna Cottage ), एक विवाह ऐसा भी ( Ek Vivah Aisa Bhi ),और डॉन ( Don ) जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2TVfesP

'Indian Economy को संकट से उबरने में लग सकता है 9 महीने तक का समय'

नई दिल्ली। भारतीय उद्योग जगत ( Indian Industry ) के दिग्गजों का कहना है कि भारतीय अर्थव्यवस्था ( Indian Economy ), महामारी ( Pandemic ) और सुपर चक्रवात ( Super Cyclone ) जैसे कई संकटों से अगले 6-9 महीनों में मजबूती के साथ उबर जाएगा। उद्योगपतियों की यह राय लोगों, व्यापार और सरकार द्वारा दिखाए गए लचीले रुख के आधार पर है। भारतीय उद्योग परिसंघ ( Confederation of Indian Industry ) द्वारा आयोजित एक वेबिनार में भारतीय अर्थव्यवस्था के सामने आने वाली चुनौतियों पर व्यापार जगत के दिगग्जों ने अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि दूरसंचार और सूचना प्रौद्योगिकी, जीवन और अर्थव्यवस्था ( Telecom and Information Technology, Life and Economy )को संकट से उबरने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

घर से काम कर रहा है 94 फीसदी वर्कफोर्स
टेक महिंद्रा में कॉर्पोरेट मामले के एपीएसी बिजनेस हेड और प्रेसीडेंड सुजीत बक्शी ने कहा कोविड-19 ने दुनिया को बिजनेस ट्रांजिशन के लिए डिजिटल प्रैक्टिस के लिए प्रेरित किया है। आईटी ने अर्थव्यवस्था की रीढ़ के रूप में इस संकट का तुरंत जवाब दिया, क्योंकि उद्योग तैयार था और डिजिटीकरण की दिशा में काम कर रहा था। उन्होंने कहा कि आज 93-94 फीसदी वर्कफोर्स घर से काम कर रहा है, इसे हम अपने उद्योग के लिए अवसर के तौर पर और काम करने के तरीके में बदलाव के तौर पर देखते हैं।

BOI और UBI Bank ने किया Home, Car और Personal Loan के Interest Rates को किया सस्ता

महामारी में टेलीकॉम इंडस्ट्री का महत्व बढ़ा
आईबीएम इंडिया, साउथ एशिया की वाइस प्रेसीडेंट (सेल्स) प्रतिवा मोहपात्रा के अनुसार, नेतृत्व, अनुशासन, संवेदना और टीमवर्क अधिक आवश्यक हो जाएंगे। उन्होंने कहा दूरसंचार उद्योग वर्तमान महामारी में तंत्रिका तंत्र और मांस और रक्त के रूप में उभरा है। सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) के महानिदेशक राजन मैथ्यूज ने कहा कि चुनौतियां भी दूरसंचार उद्योग को स्वदेशी रूप से महत्वपूर्ण समाधानों को इनोवेट करने और बनाने का अवसर प्रदान करती हैं, जो विश्व स्तर पर पहुंच सकती हैं।

आर्थिक संकट भारत के लिए अजीब
सीआईआई दिल्ली के चेरमैन आदित्य बर्लिया ने कहा हम उद्योग-उद्योग के आधार पर अर्थव्यवस्था में 5 से 15 प्रतिशत के संकुचन में प्रवेश कर रहे हैं और यह आर्थिक संकट भारत के लिए अजीब है क्योंकि हमने दशकों में ऐसा कुछ अनुभव नहीं किया है। बर्लिया ने कहा हम मानते हैं कि इस साल के अगले छह महीनों में कोविड-19 के कारण उतपन्न आर्थिक समस्याओं का हल होना शुरू हो जाएगा और फिर हम चीजों को आगे बढ़ते देखेंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2MbRPPG