Tuesday, March 30, 2021

निवेशकों की भरी झोली, एक दिन में 3.50 लाख करोड़ से ज्यादा कमाई

नई दिल्ली। आज शेयर बाजार के निवेशकों की चांदी हो गई। बाजार बंद होने तक निवेशकों ने 3.50 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की। वास्तव में आईटी और मेटल शेयरों के दम पर आज सेंसेक्स 1100 से ज्यादा अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ। जबकि निफ्टी 50 में 338 अंकों की तेजी देखने को मिली। टाटा स्टील और एचसीएल के शेयरों में आज करीब 4 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। जानकारों की मानें तो अप्रैल के महीने में शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।

यह भी पढ़ेंः- महंगाई के बढ़ते ग्राफ ने आम लोगों को किया परेशान, आरबीआई कैसे निकालेगा समाधान?

शेयर बाजार में तेजी
आज शेयर बाजार अच्छी तेजी के साथ बंद हुआ। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 1128.08 अंकों की तेजी के साथ 50,136.58 अंकों पर बंद हुआ। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 337.80 अंकों की तेजी के साथ 14,845.10 अंकों पर बंद हुआ। बीएसई स्मॉल कैप 264.43 अंक, बीएसई मिड-कैप 196.22 अंक और विदेशी निवेशकों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 395.40 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ।

यह भी पढ़ेंः- होली पर भारत ने दिया चीन को 10 हजार करोड़ रुपए का झटका, कुछ इस तरह से किया नुकसान

सेक्टोरल इंडेक्स में बहार
आज आईटी सेक्टर में जबरदस्त तेजी के कारण ऑल टाइम हाईक पर पहुंच गया। आईटी सेक्टर में 907.11 अंकों की तेजी देखने को मिली। वहीं कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 668.71 अंकों के इजाफे के साथ बंद हुआ। बैंक एक्सचेंज और बैंक निफ्टी दोनों क्रमश: 565.46 और 556.90 अंकों की तेजी के साथ बंद हुए हैं। बीएसई हेल्थकेयर 488.19, बीएसई मेटल 354.25, टेक 359.99 अंकों की तेजी के साथ बंद हुए। ऑटो 202.42, कैपिटल गुड्स 211.65, बीएसई एफएमसीजी 278.65, तेल और गैस 170.49 और बीएसई पीएसयू 101.48 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ है।

यह भी पढ़ेंः- Pan-Aadhaar Link 31 मार्च तक करा लें, वर्ना हो जाएगा बेकार, इस तरह से चेक होगा स्टेटस

शेयरों में देखने को मिली तेजी
आज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में यूपीएल के शेयरों में 7.27 फीसदी की तेजी देखने को मिली। जबकि जेएसडब्ल्यू स्टील 5 फीसदी, टाटा स्टील 4.32 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 4.18 फीसदी और एचसीएल टेक्नॉलजी 3.89 फीसदी की तेजी देखने को मिली। वहीं दूसरी ओर महिंद्रा एंड महिन्द्रा 0.54 फीसदी, एक्सिस बैंक 0.41 फीसदी, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 0.26 फीसदी, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी 0.21 फीसदी और भारती एयरटेल 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3rEYmo9