हॉलीवुड साइंस-फिक्शन फ्रेंचाइजी की पिछली फिल्म 'ट्रांसफॉर्मर्स: द लास्ट नाइट' साल 2017 में आई थी। दिसंबर, 2018 में इस सीरीज का एक स्पिन-ऑफ 'बम्बलबी' भी रिलीज हुई थी। लेकिन बीते दो साल से इस साई-फाई एक्शन सीरीज की अगली फिल्म की घोषणा नहीं हुई है। लेकिन सीरीज के प्रशंसकों के लिए एक अच्छी खबर है। निर्माता पैरामाउंट ने ट्रांसफॉर्मर्स सीरीज की अगली फिल्म पर काम शुरू कर दिया है। इसकी कहानी और स्क्रिप्ट की जिम्मेदारी इस बार नेटफ्लिक्स के लिए मार्वल्स 'डिफेंडर्स' लिखने वाले मार्को रमिरेज को सोंपी गई है जबकि फिल्म का निर्देशन की कमान 'चार्म सिटी किंग्स' के निर्देशक एंजल मैन्युअल सोटो संभालेंगे।
माइकल बे नहीं करेंगे डायरेक्ट
अभी तक की सभी ट्रांसफार्मर्स मोवीज को निर्देशक माइकल बे ही निर्देशित करते आये थे। लेकिन इस बार यह ज़िम्मेदारी निर्माताओं ने मार्क रामिरेज पर भरोसा जताया है। गौरतलब है की माइकल बे की डायरेक्ट की सभी फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त रेस्पॉन्स मिला है। ऐसे में निर्माताओं को रामिरेज से भी वैसे ही करिश्मे की उम्मीद है। निर्देशकों की अदला बदली की बात करें तो पिछली स्पिन ऑफ मूवी 'bumblebee' को भी माइकल की जगह ट्राविस नाइट ने निर्देशित किया था।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3foCviz