नई दिल्ली। अप्रैल के महीने में बैंकों से रिलेटिड काम कराने हैं तो आपको थोड़ी मुश्किल हो सकती है। रविवार और दूसरे एवं चौथे शनिवार को मिलाकर कुल 15 दिनों तक बैंक बंद होने वाले हैं। वहीं इस महीने में गुड फ्राइडे से लेकर बिहू, बाबू जगजीवन राम जयंति जैसे अवसर भी आएंगे। जिसकी वजह से बैंकों में अवकाश रहेगा। ऐसे में आपको बैंक जाकर कोई काम कराना है तो आपको मौका देखकर तुरंत कराना होगा। आइए आपको भी बताते हैं कि अप्रैल के महीने में कौन-कौन से दिन बैंक बंद रहने वाले हैं।
यह भी पढ़ेंः- बीते एक सप्ताह में रिलायंस को 55 हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान, जानिए बाकी कंपनियों का हाल
गुड फ्राइडे से लेकर तमिल न्यू ईयर तक
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अनुसार अप्रैल 2021 के अनुसार देश के सरकारी से लेकर प्राइवेट बैंक तक 15 दिनों तक बंद रहने वाले हैं। इस महीने में कई अहम त्यौहार हैं। जिसकी शुरुआत गुड फ्राइडे से होगी और राम नवमी, बिहू, बाबू जगजीवन राम जयंति तक जारी रहेगी। खास बात तो ये है कि अप्रैल के महीने 3 अप्रैल को को ही खुलेगा। एक अप्रैल को ईयर क्लोजिंग के कारण बैंक बंद रहेगा। 2 अप्रैल को गुड फ्राइडे होने से बैंक बंद रहेगा।
यह भी पढ़ेंः- Gold Silver Price Today : एक हफ्ते में सोने के मुकाबले 7 गुना सस्ती हुई चांदी, जानिए कितने हुए दाम
इन तारीखों को बंद रहेंगे बैंक
- 1 अप्रैल को क्लोजिंग के कारण बैंक बंद रहेंगे।
- 2 अप्रैल को गुड फ्राइडे होने से आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चेन्नई, देहरादून, गंगटोक, हैदराबाद, इम्फान, कानपुर, कोच्चि, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पणजी, पटना, रायपुर, रांची, शिलॉन्ग और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे।
- 5 अप्रैल को बाबू जगजीवन राम जंयति के अवसर पर हैदराबाद में बैंक बंद रहेंगे।
- 6 अप्रैल को तमिलनाडु विधानसभा 2021 का मतदान है, ऐसे में चेन्नई में प्राइवेट और सरकारी बैंकों में काम नहीं होगा।
- 13 अप्रैल को गुड़ी पड़वा, तेलुगू न्यू ईयर, उगाडी पर्व, साजिबू नोंगमापनबा, पहली नवरात्रि, बैशाखी पर बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, इम्फाल, जम्मू-कश्मीर, मुंबई, नागपुर, पणजी और श्रीनगर में बैंक बंद रहने वाले हैं।
- 14 अप्रैल को डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर जयंती, तमिल न्यू ईयर, विशु, बीजू महोत्सव, चिरोबा, बोहाग बिहू के कारण अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, देहरादून, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, इम्फाल, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, पणजी, पटना, रांची, श्रीनगर और तिरुवनंतपुर में बैंकों में अवकाश रहेगा।
- 15 अप्रैल को हिमाचल दिवस, बंगाली न्यू ईयर, बोहाग बिहू, सरहुल के मौके पर अगरतला, गुवाहाटी, कोलकाता, रांची और शिमला में बैंक बंद रहने वाले हैं।
- 16 अप्रैल को बोहाग बिहू की वजह से गुवाहाटी में बैंकों में काम नहीं होगा।
- 21 अप्रैल के दिन राम नवमी और गरिया पूजा होने से अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, देहरादून, गंगटोक, हैदराबाद, जयपुर, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, पटना, रांची और शिमला में बैंक बंद रहेंगे।
- वहीं 4, 11, 18 और 25 अप्रैल को रविवार है और 10 अप्रैल एवं 24 अप्रैल को दूसरा और चौथा शनिवार होने से बैंक क्लोज रहेंगे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3fpLekr