Wednesday, March 31, 2021

इनकम टैक्स की वेबसाइट क्रैश, अब कैसे ऑफलाइन होगा पैन से आधार लिंक

नई दिल्ली। आज का दिन खाता धारकों के लिए एक बड़ी मुसीबत लेकर आया था। क्योंकि जिस समय लोग अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड के साथ लिंक करा रहे थे तभी इनकम टैक्स की वेबसाइट क्रैश होकर अधर पर लटक गई, जिसके चलते पेंडिग पड़े काम भी लटककर रह गए। काफी दिनों से लोगों को बार बार यही चेतावनी दी जा रही थी कि वे बैंक से जुड़े काम 31 मार्च से पहले तक करवा लें। लेकिन जब लोग आज के आखिरी दिन आधार और पैन कार्ड को लिंक करा रहे थे उस दौरान ज्यादा संख्या में लगातार हो रहे काम के चलते इनकम टैक्स की वेबसाइट पर ट्रैफिक इस कदर बढ़ गया कि साइट ही क्रेश हो गई। जिसकी वजह से पैन कार्ड को आधार से लिंक कराने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें:-अप्रैल के महिने में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, निपटा लें अपने अकाउंट से जुड़े हर काम, वरना होगी मुश्किल

ऑफलाइन ऐसे कराएं पैन से आधार लिंक

इस तरह की परेशानी के दौरान आप घबराए नही इसके लिए दूसरा तरीका भी है आप घर बैठे अपने मोबाइल से एसएमएस भेजकर भी इसे लिंक करा सकते हैं। इसके लिए आपको

“अपने मोबाइल नंबर से 567678 या 56161 नंबर पर 'UIDAIPAN लिखने के बाद स्पेस देकर 12 अंकों की आधार संख्या लिखना है उसके बाद एक स्पेस देकर 10 अंकों और अक्षरों वाला पैन नंबर डालकर मैसेज करना है।

इस तरह से इसे 'UIDPAN-स्पेस-12 अंक का आधार नंबर-स्पेस-10 अंक का पैन नंबर' लिखना है”।

ऐसा करने से आपकी समस्या का हल तुंरत हो जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3rz4e2x