Wednesday, March 31, 2021

Gold And Silver Price : 180 दिन में 12 हजार रुपए सस्ता हुआ सोना, आज इतने कम हो गई कीमत

Gold And Silver Price। किसी ने भी नहीं सोचा था कि सोने और चांदी की कीमत ( Gold And Silver Price ) में मात्र 180 में बड़ी गिरावट देखने को मिलेगी। आज सोना अगस्त 2020 के बाद से 12 हजार रुपए प्रति दस ग्राम तक सस्ता हो चुका है। जबकि चांदी की कीमत में करीब 17500 रुपए प्रति किलोग्राम की गिरावट देखने को मिल चुकी है। जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में यह गिरावट जारी रह सकती है। वास्तव में बांड यील्ड में इजाफा और डॉलर में तेजी के कारण सोने और चांदी की कीमत में गिरावट देखने को मिली है। इंडस्ट्रीयल डिमांड कम देखने को मिल रही है। यही वजह से सोना और चांदी सस्ता हुआ है।

यह भी पढ़ेंः- आज ही करा लें Pan-Aadhaar Link, वर्ना हो जाएगा बेकार, इस तरह से चेक होगा स्टेटस

भारत में लगातार सस्ता हो रहा है सोना
भारतीय वायदा बाजार में सोने की कीमत में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। मौजूदा समय 3 बजे सोना 109 रुपए की गिरावट के साथ 44,314 रुपए प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है। जबकि कारोबारी सत्र के दौरान सोने के दाम 44251 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया था। आज सोना सुबह 9 बजे 44,305 रुपए प्रति दस ग्राम पर खुला था और मंगलवार को सोने के दाम 44,423 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था। अगस्त 2020 में सोने के दाम 56191 रुपए प्रति दस ग्राम के ऑल टाइम हाइक पर पहुंच गए थे। ऐसे में सोना आज करीब 22 फीसदी यानी 12 हजार रुपए तक कम हो चुका है। जबकि 2020 में सोने की कीमत में 31 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी।

यह भी पढ़ेंः- 50 करोड़ से ज्यादा कारोबार करने वाली कंपनियों के लिए एक अप्रैल से बदल जाएगा यह नियम

चांदी भी बड़ी गिरावट
भारतीय वायदा बाजार में चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। आज चांदी दोपहर 3 बजे 223 रुपए प्रति किलोग्राम की गिरावट के साथ 62901 रुपए प्रति किलोग्राम की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। कारोबारी सत्र के दौरान चांदी 62500 रुपए प्रति किलोग्राम के साथ दिन के निचले स्तर पर पहुंच गया। आज सुबह 9 बजे चांदी का भाव 62800 रुपए पर खुला था। जबकि मंगलवार रात को चांदी 63,124 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। जानकारों की मानें तो चांदी दिसंबर 2020 के निचले स्तर पर आ चुकी है। वहीं अगस्त 2020 के मुकाबले 17500 रुपए तक सस्ती हो चुकी है।

यह भी पढ़ेंः- एक अप्रैल से बदल रहे हैं इनकम टैक्स जुड़े यह नियम, टैक्सपेयर्स पर इस तरह से पड़ेगा असर

विदेशी बाजारों में सोना और चांदी का भाव
न्यूयॉर्क का कॉमेक्स बाजार में सोना 1685.90 डॉलर प्रति ओंस के साथ सपाट स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि गोल्ड स्पॉट 1685.69 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है। वहीं बात चांदी की करें तो 24.16 डॉलर प्रति ओंस के कारोबार कर रही है। सिल्वर स्पॉट के दाम 24.10 डॉलर प्रति ओंस पर टिके हुए हैं।

यह भी पढ़ेंः- Share Market: वित्त वर्ष के आखिरी कारोबारी दिन निवेशक हुए मायूस, 450 अंकों तक टूटा सेंसेक्स

क्या कहते हैं जानकार
केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया का कहना है कि मौजूदा समय में सोने के दाम अप्रैल 2020 के निचले स्तर पर पहुंच गए हैं। जबकि चांदी दिसंबर 2020 के स्तर पर आ गई है। कारण है डॉलर में तेजी। वहीं बांड यील्ड में भी इजाफा देखने को मिल रहा है। आने वाले दिनों में सोना और चांदी की कीमत में और गिरावट देखने को मिल सकती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2PdBNtV