Saturday, July 31, 2021

एक अगस्त से बदल जाएंगे एलपीजी, बैंकिंग और टैक्सेशन से जुड़े नियम, पड़ेगा आपकी जेब पर असर

नई दिल्ली । 1 august new rules : एक अगस्त से आपकी रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े कई बदलाव होने जा रहे हैं। बैंक खातों ATM charges से लेकर एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत तक में रविवार से कई ऐसे बदलाव हो रहे हैं, जिनका असर आप पर पड़ेगा।

ये बदलाव होंगे-

एलपीजी की कीमतों में बदलाव-
हर माह की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमत में बदलाव होता है। मई व जून में सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया था।

छुट्टी के दिन भी आएगा वेतन-
राष्ट्रीय स्वचालित निपटान व्यवस्था सातों दिन उपलब्ध होगी। अभी यह सुविधा बैंक के कामकाजी दिनों में ही उपलब्ध होती है।

टैक्स बकाए पर देना होगा जुर्माना-
एक लाख से अधिक सेल्फ असेसमेंट बकाया होने पर उसे चुकाने में देरी पर जुर्माना। यह कंपनियों पर भी लागू होता है।

डाक विभाग घर पर बैंकिंग के लिए शुल्क लेगा-
डाक विभाग का इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक घर पर बैंकिंग सुविधाओं के लिए शुल्क वसूलेगा। इसके तहत विभिन्न प्रकार की सेवाओं के लिए प्रति सेवा 20 रुपए और जीएसटी वसूलेगा।

एटीएम से पैसा निकालना महंगा-
एटीएम से पैसा निकालने के लिए आपको ज्यादा खर्च करना पड़ेगा। एटीएम इंटरचेंज फीस 15 रुपए की जगह 17 रुपए हो जाएगी।

आइसीआइसीआइ बैंक की सेवा महंगी-
निजी क्षेत्र का यह बैंक होम ब्रांच से महीने में एक लाख निकासी के बाद प्रति लेनदेन न्यूनतम 150 रुपए का शुल्क लेगा।

31 के बाद बंद हो सकता डीमैट खाता -
शेयर बाजार और उससे जुड़े निवेश के लिए डीमैट अकाउंट है, तो केवाइसी में आय की जानकारी देनी होगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3C0a9nK