नई दिल्ली। मल्टीबैगर स्टाॅक (Multibagger Stocks 2021) की बात करे तो डिविस लैब (Divis Lab Share) ने अपने निवेशकों को करोड़ों रुपये का फायदा करवाया है। यह स्टाॅक एक मल्टीबैगर स्टाॅक के रूप माना जा रहा है। भारत में फार्मा स्टाॅक (Pharma Stock) ने निवेशकों को जमकर फायदा पहुंचाया है जिसने 108 फ़ीसदी तक रिटर्न दिया है।
READ MORE:- Nps में निवेश करने के 5 फायदे, टैक्स में भी मिलेगी छूट
फार्मा स्टाॅक (Pharma Stock) डिविश लैब (Divis Lab) 2003 में शेयर बाज़ार में लिस्ट हुआ था तब इसकी कीमत 9 रुपये थी लेकिन सोमवार यानी 26 जुलाई 2021 को यह शेयर 4920 पर बंद हुआ। आप सोच सकते है कि कितना बड़ा मुनाफा कमाने का मौका डीविस लैब ने दिया है।
READ MORE:- हैल्थ इंस्योरेंस पॉलिसी खरीदने से पहले 5 जरूरी बातें जान ले, नहीं तो पछताएंगे
Divis Lab ने दिया 54,566 गुना का रिटर्न
अगर Divish Lab के रिटर्न की बात करें तो लिस्टिंग के एक साल के अंदर ही ये शेयर 9 रुपए से उठकर 83.70 रुपए पर पहुंच गया। जो करीब 830 फीसदी का रिटर्न है। इसके बाद भी अगर किसी ने इस शेयर में निवेश किया तो लिस्टिंग के बाद के शुरुआती 5 सालो में 308.36 फीसदी का रिटर्न मिला है, और अगर कुल मिलाकर बात करे तो 9 रुपये से 4920 रुपए प्रति शेयर पहुंच गया है जो करीब 546 गुना ज्यादा रिटर्न है।
Divis Lab के 20 हजार, आज 1 करोड़
Divish lab के शेयरों में किसी ने 20 हजार का जिसने निवेश किया था तो एक साल के अंदर ही उसके 20 हजार के 36,754 रुपए हो गए। वही अगर किसी ने Divis Lab में 20 हजार का निवेश 5 साल के लिए किया तो उसके 20 हजार 6.85.244 रुपए में बदल गए।
अगर Divis Lab में 20 हजार का निवेश आज तक यानी 18 सालो तक किया था तो उसके 1.09 करोड़ बन गए जो बोनस और लाभांश को मिलाकर है।
Divis Lab, expert की राय
एसएमजी ग्लोबल सिक्योरिटी (SMC Global Securities) के सीनियर रिसर्च एनालिटिक्स मुद्रित गोयल ने Divis Lab के शेयरों पर अपनी राय दी है जिसके उन्होंने 4600 की प्राइस पर ब्रेकआउट दिया है लेकिन अगर यह इससे आगे बढ़ता है तो 5000 तक जा सकता है इसलिए अभी भी एक्सपर्ट के अनुसार इससे पैसा कमाया जा सकता है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3i6Zorx