Saturday, July 31, 2021

Tendulkar Invested in JetSynthesys: सचिन तेंदुलकर ने किया जेटसिंथेसिस में 14.8 करोड़ का निवेश

नई दिल्ली। भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने हाल ही में एक बड़ी कंपनी में निवेश किया है, जिसका नाम है जेटसिंथेसिस। इस कंपनी में ने 20 लाख डॉलर यानी 14.8 करोड़ रुपये का निवेश किया है। डिजिटल मनोरंजन और टेक्नोलॉजी कंपनी जेटसिंथेसिस ने गुरुवार को यह जानकारी साझा की।

Read More: क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

क्या बोले सचिन तेंदुलकर
बता दें कि जेटसिंथेसिस पुणे की एक कंपनी है, जिसका भारत के अलावा ब्रिटेन, जापान, यूरोपीय संघ और अमेरिका समेत अन्य देशों में भी कार्यलय है। इस बड़ी डील के बाद सचिन तेंदुलकर ने कहा, 'जेटसिंथेसिस के साथ मेरे पांच साल पुराने रिश्ते हैं। हमने सचिन सागा क्रिकेट चैंपियंस से अपना सफर शुरू किया और इसे एक खास वर्चुअल रियलिटी क्रिकेट के अनुभव के साथ मजबूत किया। यह अपनी क्लास में सबसे लोकप्रिय गेम में शामिल है और इसे दो करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है।'

Read More: क्रिकेट : दस ऐसे रिकॉर्ड्स, जिनका बहुत मुश्किल है टूटना

कंपनी कर रही दायरे का विस्तार: तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर ने आगे कहा, 'जिस समय यह एसोसिएशन शुरू हुई थी, उस वक्त इसका उद्देश्य दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों को एक ऑथेंटिक गेमिंग एक्सपीरियंस देना था। लेकिन अब मुझे बताया गया है कि यह कंपनी अधिक क्रॉस-श्रेणी के डिजिटल उत्पादों और प्लेटफार्मों को शामिल करने जा रही है और इसके लिए अपने दायरे में विस्तार कर रही है।'

Sachin Tendulkar invested 20 lack dollar in JetSynthesys

जेटसिंथेसिस के वाइस चेयरमैन और एमडी राजन नवानी ने कहा कि 100 MB के साथ कंपनी ने सचिन के प्रशंसकों को एक ऐसा मंच देने की कोशिश की है, जिस पर वे सीधे सचिन से बात कर सकते हैं। बता दें कि जेटसिंथेसिस इस निवेश को एक बड़ी सफलता के तौर पर देख रही है और सचिन के विश्वास को पाने की खुशी मना रही है।

Read More: जब कपिल देव ने कहा था- सचिन को शतक लगाना आता है लेकिन उसे डबल और ट्रिपल सेंचुरी में बदलना नहीं आता

कंपनी के दृष्टिकोण पर तेंदुलकर का विश्वास: नवानी
नवानी ने आगे कहा कि इस निवेश के बाद सचिन तेंदुलकर हमारी कंपनी के और भी अहम सदस्य बन गए हैं। हमें भारत रत्न, मजबूत मूल्यों वाले व्यक्ति और एक प्रतिष्ठित भारतीय और वैश्विक ब्रांड पर गर्व है, क्योंकि हम नए जमाने के डिजिटल मीडिया मनोरंजन और खेल मंच का निर्माण कर रहे हैं।'
उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि तेंदुलकर के लंबे समय तक कंपनी से जुड़े रहना का मतलब है कि कंपनी के दृष्टिकोण पर उनका पूरा विश्वास है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3fip4Qa