Tuesday, July 27, 2021

Gold Silver Price Today : सोना और चांदी खरीदने का बढ़िया मौका, जानिए आपके शहर का भाव

नई दिल्ली। वैश्विक बाजार में सोना और चांदी (Gold Silver Price Today) में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। कारोबार सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार (28 जुलाई, 2021) सोने-चांदी की कीमतों में एक ठहराव आ गया है। आज सोना प्रति दस ग्राम 24 कैरेट की कीमत 48,600.00 रुपए और 22 कैरेट सोना 46,290.00 रुपए में मिल रहा है। वहीं चांदी की बात करें तो एक किलो चांदी 72,300.00 रुपए बिक रहा है। पिछले महीने जून में दस ग्राम 24 कैरेट सोना सबसे नीचे 47,710 रुपए पर था जबकि सबसे उपर 52,650 रुपए पर था। वहीं चांदी सबसे नीचे 67,600 रुपए पर थी और सबसे 73,400 रुपए पर पहुंची थी।


10 ग्राम सोने की कीमत की भाव
प्रमुख शहरों में गोल्ड की कीमतों पर नजर डालें तो दिल्ली में 22 कैरेट के सोने की कीमत 46,290 और 24 कैरेट सोने की कीमत 48,600 चल रही है। मुंबई में 22 कैरेट सोना 46,330 और 24 कैरेट सोना 48,650 पर चल रहा है। कोलकाता में 22 कैरेट सोना 46,900 रुपए है, वहीं 24 कैरेट सोना 49,250 रुपए है। चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 45,570 और 24 कैरेट 47,850 रुपए पर है। ये कीमतें प्रति 10 ग्राम सोने पर हैं।

Read More: Indian Economy: आईएमएफ ने विकास दर को घटाकर किया 9.5%, वैक्सीनेशन से लौटा भरोसा

शहर का नाम 22 कैरेट सोने का भाव 24 कैरेट सोने का भाव
दिल्ली 46,290 48,600
बेंगलुरू 46,500 48,830
चेन्नई 45,060 47,310
कोलकाता 46,450 48,770
हैदराबाद 45,060 47,310
मुंबई 45,880 48,170
भोपाल 45,880 48,170
जयपुर 45,840 48,130
लखनऊ 46,290 48,600


सोना उच्चतम स्तर से करीब 8800 रुपये सस्ता

सोना अभी भी अपने अब तक के रिकॉर्ड स्तर से करीब 8,800 रुपए प्रति दस ग्राम रुपए सस्ता बिक रहा है। पिछले कई दिनों से सोने के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। सोना अगस्त 2020 में ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया था। उस वक्त सोना 56,200 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर पहुंच गया था।

निवेश के लिए करना होगा थोड़ा इंतजार
जानकारों के कहना है कि चांदी 26 डॉलर से 26.50 डॉलर प्रति औंस आ सकता है। इसका असर भारतीय बाजार में भी देखने को मिल सकता है। सोना एक बार फिर से 45,000 हजार प्रति दस ग्राम और चांदी 68 हजार प्रति किलो के आसपास आ सकती है। ऐसे में जो सोना-चांदी में निवेश करने की तैयारी कर रहे हैं, उनको थोड़ा इंतजार करना बेहतर होगा।

Read More: Baal Aadhaar Card: बच्चों के लिए आधार कार्ड बनवाना पहले से ज्यादा आसान, चेक करें डिटेल्स


हॉलमार्क देखकर ही खरीदे सोना
सोना खरीदते समय उसकी क्वॉलिटी का ध्यान जरूर रखें। हॉलमार्क देखकर ही सोने के गहनों की खरीदना चाहिए। हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है और भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है। हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है।

60,000 रुपए तक पहुंचेगा सोना
जानकारों का मानना है कि साल के अंत तक सोने के दाम अपने पिछले रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच सकता है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस साल के अंत तक सोना 60,000 रुपए तक पहुंच सकता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3l377sB