Tuesday, September 28, 2021

Mutual Funds : इन फंड्स में करेंगे निवेश तो मिलेगा सबसे ज्यादा रिटर्न !

नई दिल्ली । इक्विटी म्यूचुअल फंड्स ने निवेशकों को लगातार अच्छा रिटर्न दिया है। निवेशकों को इस साल स्मॉल कैप फंड्स ने औसतन 97 प्रतिशत रिटर्न दिया। 

इक्विटी में निवेश के विकल्प -

1. लार्ज कैप फंड्स: ये फंड्स देश की सबसे अधिक बाजार पूंजी वाली टॉप 100 कंपनियों के शेयर में फंड की कुल राशि का न्यूनतम 80% निवेश करते हैं। लार्ज कैप फंड तुलनात्मक रूप से स्थिर रिटर्न प्रदान करते हैं, क्योंकि इनके शेयर की कीमतों तेजी से गिरने का कम खतरा रहता है।
किनके लिए: लार्ज कैप फंड में अन्य इक्विटी फंड्स की तुलना में कम जोखिम। जो निवेशक मिनिमम रिस्क में स्थिर और अच्छा रिटर्न चाहते हैं, यह उनके लिए मुफीद।

2. मिडकैप फंड्स: मिडकैप फंड्स 101 से 250 रैंक के बीच आने वाली कंपनियों के शेयर में कम से कम 65 फीसदी निवेश करते हैं। इस फंड में लार्ज कैप के मुकाबले अधिक रिस्क और अधिक रिटर्न मिलता है।
किनके लिए: जो निवेशक जोखिम उठाकर मोटा रिटर्न कमाना चाहते हैं।

3. स्मॉल कैप फंड्स : ये फंड्स उन स्मॉल कैप कंपनियों में निवेश करते हैं जो बाजार पूंजी के मामले में 251वीं रैंक के बाद आते हैं। ये स्मॉल कैप फंड सबसे अधिक जोखिम और सबसे अधिक रिटर्न देने वाले होते हैं।
किनके लिए: जो निवेशक तगड़े मुनाफे के लिए कितना भी बड़ा रिस्क लेने को तैयार हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3AOeIQW