Friday, October 29, 2021

'वोकल फाॅर लोकल' को बढ़ावा देने के लिए शुरू हुआ 'हुनर हाट'

नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'वोकल फाॅर लोकल' अभियान, जिसके तहत लोकल वस्तुओं का इस्तेमाल करते हुए लोकल व्यापारियों को सशक्त बनाना और दूसरे लोगों को भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करने की पहल के तहत देहरादून में 30वें 'हुनर हाट' का आज 29 अक्टूबर को शुभारंभ किया गया। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 'हुनर हाट' का उद्घाटन किया। 'हुनर हाट' 29 अक्टूबर से 7 नवंबर तक देहरादून के श्री गुरु नानक पब्लिक गर्ल्स इंटर कॉलेज के ग्राउंड में आयोजित होगा। यह सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक चलेगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3mkLuUV