Friday, October 29, 2021

माधुरी दीक्षित और विनोद खन्ना का किसिंग सीन बंद कमरे में हुआ था शूट, किस करते वक्त एक्टर हो गए थे बेकाबू

नई दिल्ली। बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने फिल्म इंडस्ट्री में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। अपने जमाने में वह टॉप की एक्ट्रेस हुआ करती थीं। आज भले ही वह फिल्मों में पहले की तरह नजर न आ रही हों लेकिन टीवी पर वह काफी एक्टिव हैं। वह ‘डांस दीवाने’ शो में जज के रूप में नजर आती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक फिल्म की शूटिंग के दौरान विनोद खन्ना बेकाबू हो गए थे और उन्होंने माधुरी दीक्षित के होंठ तक चबा लिए थे।

दरअसल, साल 1988 में दयावान फिल्म रिलीज हुई थी। इस फिल्म में माधुरी दीक्षित के साथ विनोद खन्ना लीड रोल में थे। ये फिल्म विनोद खन्ना के करियर की महत्वपूर्ण फिल्म थी। क्योंकि उस वक्त विनोद खन्ना अमेरिका से ओशो का आश्रम छोड़कर लौट आए थे और अच्छे रोल की तलाश में थे। फिल्म को फिरोज खान ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में माधुरी और विनोद खन्ना के एक्टिंग की काफी तारीफ हुई थी। लेकिन फिल्म में किसिंग सीन शूट करते हुए विनोद खन्ना बहक गए थे और कट बोलने के बाद भी किस करते रहे।

यह भी पढ़ें: जब सबके सामने माधुरी दीक्षित ने बयां किया था अपना दर्द, बोलीं- मेरे बेटे मुझे अहमियत नहीं देते

madhuri_dixit_vinod_khanna_1.jpg

कहा जाता है कि डायरेक्टर के कट बोलने के बाद भी विनोद खन्ना माधुरी को किस करते रहे। उन्होंने एक्ट्रेस के होंठ तक चबा डाले थे। सीन को करते वक्त माधुरी दीक्षित काफी असहज महसूस कर रही थीं लेकिन विनोद खन्ना उस सीन कई टेक लिए थे। एक इंटरव्यू में माधुरी ने बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि फिल्म में इस तरह के इंटीमेट सीन होंगे। फिल्म में इंटिमेट सीन करने के लिए माधुरी दीक्षित की काफी आलोचना हुई थी। एक इंटरव्यू के दौरान माधुरी ने कहा था कि फिल्म 'दयावान' में उन्होंने जो किसिंग सीन किए, उसका उन्हें आज भी पछतावा होता है।

माधुरी दीक्षित और विनोद खन्ना का किसिंग सीन अलग कमरे में शूट किया गया था। उनका ये किसिंग सीन लगभग ३० सेकंड का था। बता दें कि फिल्म की प्रीमियर काफी धूमधाम से किया गया था। वैसे तो विनोद खन्ना के पिता उनकी फिल्में नहीं देखते थे लेकिन दयावन पहली फिल्म थी जिसके प्रीमियर में विनोद खन्ना के पिता शामिल हुए थे। फिल्म में किसिंग सीन देखकर वे हैरान रह गए थे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3muvtfq