Masked Aadhaar Card : मौजूदा समय में आधार कार्ड बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज बन गया है। आज आधार के बिना कोई भी काम नहीं किया जा सकता। सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य हो गया है। जैसे-जैसे आधार कार्ड की वैल्यू बढ़ रही है वैसे वैसे इसके धोखाधड़ी और जालसाजी के मामले भी बढ़ रहे हैं।
क्या है मास्क्ड आधार कार्ड
बेहद अहम दस्तावेज होने के कारण इसका बहुत ही एहतियात के साथ इस्तेमाल करना चाहिए। अब तो masked आधार कार्ड आने लगे हैं। मास्क्ड आधार कार्ड में आपके शुरू के 8 नंबर छिपे होते हैं। इन नंबरों पर क्रॉस के निशान “xxxx-xxxx” लगे होते हैं। बाकी के 4 नंबर उजागर होते हैं। इसे पाना बहुत आसान है और यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाकर, कुछ जरूरी जानकारी देकर आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। रेगुलर आधार कार्ड पर आपको पूरे 12 अक्षर लिखे दिखते हैं जबकि मास्क्ड आधार पर अंतिम 4 अक्षर दिखेंगे। शुरू के 8 अक्षर क्रॉस की तरह दिखते हैं।
यह भी पढ़ें :— मृत्यु के बाद आधार, PAN, पासपोर्ट और वोटर आईडी का क्या करें, मुश्किल में फंसने से पहले जान लीजिए नियम
Masked आधार कार्ड डाउनलोड करें:—
— सबसे पहले आप UIDAI की वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं।
— वेबसाइट पर ‘आधार डाउनलोड करें’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
— अब आधार/वीआईडी/नामांकन आईडी के ऑप्शन का चयन करें।
— इसके बाद Masked आधार के ऑप्शन पर टिक करें।
— यहां आपको कुछ जरूरी जानकारी दर्ज करनी होंगी।
— जानकारी दर्ज होने के बाद ‘Request OTP’ पर क्लिक करें।
— आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा।
— ओटीपी के साथ कुछ और जानकारी दर्ज करनी होंगी।
— इसके बाद ‘आधार डाउनलोड करें’ पर क्लिक करें।
— आप अपना Masked आधार डाउनलोड कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें :— Aadhaar Card Update : 10 मिनट में तुरंत प्राप्त करें ई-आधार, जानिए डाउनलोड करने का तारीका
पासवर्ड से होगा सुरक्षित:—
आधार कार्ड की डाउनलोड की गई कॉपी पासवर्ड के जरिये सुरक्षित होगी। आधार कार्ड देखने के लिए इसे दर्ज करना होगा। 8 अंकों वाला मास्क्ड आधार पासवर्ड निम्न प्रारूप में होगा, मसलन नाम के पहले चार अक्षर और फिर जन्म का वर्ष। आवश्यकता पड़ने पर पहचान सिद्ध करने के लिए मास्क्ड आधार का उपयोग किया जा सकता है। हालांकि, इसका उपयोग सरकारी कल्याण योजनाओं के तहत दिए गए किसी भी लाभ उठाने के लिए नहीं किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें :— Aadhaar Card: धोखाधड़ी से बचने के लिए अपने आधार को स्कैमर्स से ऐसे बचाए
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/316eLdL