नई दिल्ली: फिल्म 'पद्मावत' (Padmaavat) में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने अलाउद्दीन खिलजी (Alauddin Khalji) का किरदार निभाया था। जिसे शानदार तरीके से निभाकर रणवीर ने इतिहास रच दिया था। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को खिलजी की एक्टिंग इतनी पसंद आई कि उन्होंने पर्सनली रणवीर को फूलों का गुलदस्ता भेजकर बधाई दी थी। लेकिन क्या आप जानते हैं रणवीर सिंह ने खिलजी का किरदार निभाने के लिए कितनी मेहनत की थी। सीन शूट करते हुए वो बेहोश हो जाते थे, उल्टियां करते थे और उनके गले से आवाज तक चली जाती थी। इसका खुलासा खुद उन्होंने एक इंटरव्यू में किया था।
रोल से लेकर किए कई खुलासे
इंटरव्यू में रणवीर सिंह ने फिल्म 'पद्मावत' में अपने खिलजी के रोल को लेकर कई कई खुलासे किए थे। उन्होंने बताया था कि फिल्म में ऐसे कई सीन थे जिसमें उन्हें फिजिकल चैलेंज का सामना करना पड़ा था। जब कोई एक्टर संजय लीला भंसाली के साथ काम करता है तो वो अपना बेस्ट देने की कोशिश करता है और मैंने भी ऐसा ही किया था।
वो जमकर उल्टियां करते थे
रणवीर ने बताया था कि शाहिद यानी रावल रतन सिंह से युद्ध और खली बली गाने के दौरान तो उन्हें ऐसा लगा कि उनके पैर ही नहीं हैं। इन सीन को पूरा करने के बाद वो जमकर उल्टियां करते थे। रणवीर ने बताया कि शूटिंग के दौरान इतनी गर्मी थी कि एक मिनट भी चैन नहीं मिलता था।
शूटिंग करना बेहद मुश्किल था
रणवीर ने बताया था कि जौहर वाले सीन की शूटिंग के दौरान तो ऐसा लगा कि अभी कट बोला जाएगा और वो उल्टियां कर देंगे। शूटिंग मई महीने में हुई थी। 45 डिग्री तापमान में फिल्म सिटी में शूटिंग करना बेहद मुश्किल था। इसके अलावा रणवीर ने फिल्म में 12 किलो का कॉस्ट्यूम पहना हुआ था।
आवाज तक चली जाती थी
कई सीन तो ऐसे थे जहां रणवीर को लगातार दौड़ना था। ऐसे सीन करने के बाद आंखों के आगे अंधेरा छा जाता था और वो बेहोश हो जाते थे। इतना ही नहीं फिल्म में चीख-चिल्लाने के कई सीन हैं। इसको करने के बाद तो रणवीर की आवाज तक चली जाती थी।
यह भी पढ़ें: जब फैन के कारण पहाड़ियों के बीच में लटक गई थीं हेमा मालिनी, तब देव आनंद ने की थी मदद
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3BryG3y