नई दिल्ली। दिग्गज अभिनेता संजय दत्त(Sanjay Dutt) ने बॉलीवुड में अपने अभिनय की एक अलग छाप छोड़ी है लेकिन असल जिंदगी का यह नायक कब खलनायक में बदल गया शायद इसके बारें उन्हें खुद ही नही पता था। अपने जिंदगी में कई उतार चढ़ाव पार करने के बाद जब इस सितारें नें नई जिंदगी की शुरूआत की तब उन्हें सहारा देने वाले भी उनसे काफी दूर जा चुके थे। आज संजय दत्त (Happy Birthday Sanjay Dutt)अपना 61वां जन्मदिन सेलिब्रेट करने जा रहे हैं। उनके (Sanjay Dutt birthday)जन्मदिन पर हम आपको बता रहे है उनके जीवन से जुड़ी कुछ जानी अनजानी बातें।
संजय दत्त ने आगे कहा- कि मैने उस समय सब कुछ खो दिया था, जब इस नशे की वजह से मेरी मां मुझसे दूर तक चली गई थी। इसके बाद मैने अपने पिता सुनील दत्त के पास जाकर मदद मांगी। और उन्होंने मेरा पूरा साथ भी दिया। मुझे अमेरिका के पुनर्वास केंद्र ले जाया गया। जहां मैं दो साल रहा, और अपने आप को नशे (Sanjay Dutt on fighting drug addiction) से दूर रखने का फैसला लेते हुए मैने यह निश्चय लिया कि ना मै नशा करूंगा ना ही किसी को करने दूंगा।' संजय दत्त ने बताया कि जब मैने अपनी नई जिंदगी की शुरूआत की तब ना मां का आंचल था ना पिता का साथ,जिन्होंने बेटे को ठीक करने में कोई कसर नही छोड़ी थी। हमेशा छाया बनकर मेरा साथ देते रहे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3jR9uvt