नई दिल्ली। कोरोना वायरस के दौर ( Coronavirus Era ) में चांदी निवेशकों के लिए सबसे पसंदीदा मेटल बन चुकी है। इस दौरान चांदी ने निवेशकों को दोगुने से ज्यादा का रिटर्न दिया है। अमरीकी और भारतीय दोनों तरह के बाजारों में सोने के मुकाबले चांदी के रिर्टन में बड़ा फर्क देखने को मिला है। अगर बात आज की करें तो चांदी के दाम ( Silver Price ) 67 हजार रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर को पार कर चुके हैं। वहीं दूसरी ओर सोने के दाम ( Gold Price Today ) भी 52400 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पार कर गए हैं। जोकि घरेलू वायदा बाजार अब तक का सबसे उंचा स्तर है। वहीं अमरीकी बाजार कॉमेक्स की करें तो चांदी करीब 25 डॉलर प्रति ओंस के करीब पहुंच चुकी है। जबकि सोना 2000 डॉलर प्रति ओंस के बेहद करीब दिखाई दे रहा है। आइए आपको भी बताते हैं कि इन चार महीनों में सोना और चांदी किस तरह से बढ़ा है और किस तरह का रिटर्न देखने को मिला है।
यह भी पढ़ेंः- Future Ratail Group को 27 हजार करोड़ रुपए में खरीद सकता RIL, जानिए क्या है पूरी डील
घरेलू बाजार में चांदी में देखने को मिला दोगुना रिटर्न
- 16 मार्च को घरेलू वायदा बाजार में चांदी के दाम 33,580 रुपए प्रति किलोग्राम था।
- आज यानी 28 जुलाई को चांदी के दाम 67560 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गए हैं।
- इन दोनों दिनों के आधार बनाएं तो चांदी के दाम में दोगुने से ज्यादा का इजाफा हो चुका है।
- आज चांदी के दाम 66047 रुपए प्रति किलोग्राम पर खुले थे।
- जबकि मौजूदा समय 11 बलकर 45 मिनट पर चांदी की कीमत 762 रुपए के इजाफे के साथ 66290 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है।
यह भी पढ़ेंः- Reliance Industries के Market Cap में 5 साल में 5 गुना का इजाफा
सोने में देखने को मिला 36 फीसदी का रिटर्न
- 18 मार्च को घरेलू वायदा बाजार में सोने के दाम 38,400 रुपए था।
- आज यानी मंगलवार को सोने के दाम में 52435 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गए हैं।
- दोनों दिनों को आधार माना जाए तो सोने के दाम में 36 से 40 फीसदी तक का रिटर्न देखने को मिल चुका है।
- अगर बात आज की करें तो सोना 52186 रुपए प्रति दस ग्राम पर खुला था।
- मौजूदा समय में वायदा बाजार में सोना 66 रुपए की तेजी के साथ 52167 रुपए पर कारोबार कर रहा है।
यह भी पढ़ेंः- HDFC से लेकर SBI तक Moratorium पर क्या रखी RBI के सामने Demand?
विदेशी बाजारों में सोना और चांदी
- विदेशी बाजारों में चांदी मार्च महीने में 11 से 12 डॉलर के आसपास कारोबार कर रही थी।
- आज चांदी 24.63 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रही है।
- इन दिनों में चांदी की कीमतों में दोगुना से ज्यादा का इजाफा देखने को मिल चुका है।
- मार्च के महीने में सोने के दाम की बात करें तो 1500 से 1600 डॉनर प्रति ओंस के बीच थे।
- मौजूदा समय में सोने के दाम 1968 डॉलर प्रति ओंस पर पहुंच चुके हैं।
- इस दौरान सोने के दाम में 40 फीसदी तक का इजाफा देखने को मिल चुका है।
यह भी पढ़ेंः- June 2021 से लागू होगा बिना Hallmark के Gold Jewellery खरीदने और बेचने पर पाबंदी का नियम
क्या कहते हैं जानकार
एंजेल ब्रोकिंग के डिप्टी वाइस प्रेसीडेंट ( कमोडिटी एंड रिसर्च ) अनुज गुप्ता ने बताया कि डॉलर में आई कमजोरी से सोने को सपोर्ट मिला है। दुनिया की छह प्रमुख मुद्रा के मुकाबले डॉलर की ताकत का ***** डॉलर इंडेक्स 18 मई को 100.43 पर था, जोकि फिसलकर 93.76 पर आ गया है। बीते सात सत्रों से डॉलर इंडेक्स में कमजोरी बनी हुई है। केडिया एडवायजरी के डायरेक्टर अजय केडिया ने बताया कि कोरोना के गहराते प्रकोप के चलते वैश्विक अर्थव्यवस्था की विकास दर को लेकर चिंता बनी हुई है और शेयर बाजार में भी अस्थिरता का माहौल है, जिससे निवेशकों का रुझान बहरहाल निवेश के सुरक्षित साधन की तरफ है, यही कारण है कि महंगी धातुओं के दाम में लगातार तेजी का रुख बना हुआ है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में भारी इजाफा होना होने से बाजार में चिंता का माहौल है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3jQcmsS