नई दिल्ली। कोरोना वायरस और अब आसपास टूट रही आफत की वजह से आम लोगों को अब काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रही सही कसर ऑयल कंपनियां पूरा कर रही हैं। वास्तव में अब देश की जनता को भारी महंगाई का सामना करना पड़ रहा है। वो भी उस दौर में जब नौकरियों से लोगों को निकाल दिया गया है। सैलरी में 50 फीसदी से भी ज्यादा की कटौती कर दी गई है। आलू, टमाटर समेत तमाम हरी सब्जियों की कीमत Vegetables Price Hike ) आसमान पर पहुंच गई हैं। मानसून में भारी बारिश की वजह से फसल खराब होने के कारण सब्जियों के दाम ( After Rain Vegetables Price High ) में राहत मिलने की भी उम्मीद कम ही हैं। बीते एक महीने में हरी सब्यियों के दाम ( Green Vegetables Price Hike ) में 25 से 100 फीसदी तक की बढ़ोतरी देखने को मिल चुकी है।
क्या कहते हैं सब्जी कारोबारी
सब्जी कारोबारियों के अनुसार देश में कोल्ड स्टोरेज में जरुरत से ज्यादा आलू का भंडारण किया गया है, उसके बाद इसकी कीमतों में इजाफा देखने को मिल रहा है। गोभी, टमाटर और परवल समेत कई सब्जियों की रिटेल दाम में दोगुना से भी ज्यादा का इजाफा देखने को मिल चुका है। जहां जून के महीने में करीब 40 रुपए प्रति किलोग्राम था जो अब बढ़कर 60 से 80 रुपए प्रति किलोग्राम तक आ गया है। रिटेल सब्जी विक्रेताओं के अनुसार थोक मंडियों से ही सब्जियां ऊंची कीमतों में मिल रही है। जिसकी वजह से रिटेल दाम भी ज्यादा हैं। वहीं मंडियों से लाने का खर्च अलग है। डीजल के दाम 80 रुपए के पार चले गए हैं। उनका यह भी कहना है कि भारी बारिश के कारण हरी सब्जियां खराब हो जाती हैं, जिसका असर कीमतों में देखने को मिलता है।
थोक कीमतों भी भारी इजाफा
दिल्ली की आजादपुर मंडी में मंगलवार को आलू का थोक भाव 10 रुपए से लेकर 28 रुपए प्रति किलो था, जबकि 27 जून को मंडी में आलू का थोक भाव 8 से 22 रुपए प्रति किलो था। प्याज का थोक भाव भी 27 जून को 3.25 रुपए से 11.25 रुपए प्रति किलो था, वहीं 27 जुलाई की कीमत बढ़कर 6.25 से 12.50 रुपए प्रति किलो हो गया। टमाटर का थोक भाव 27 जून को 2.50 से 28 रुपए प्रति किलो था, जो 27 जुलाई को बढ़कर 8 से 44 रुपए प्रति किलो हो गया। आजादपुर मंडी एपीएमसी के पूर्व चेयरमैन राजेंद्र शर्मा के अनुसार मानसून में हरी सब्जियों में महंगाई देखने को मिलती है। इस बार इसमें डीजल की कीमत में तेजी की वजह भी शामिल है। वहीं आलू में मुनाफा कमाने के लिए आवक कम है इसलिए कीमत में इजाफा है।
मौजूदा समय में दिल्ली एनसीआर में सब्जियों के दाम
सब्जियां | कीमत ( रुपए प्रति किलो में) |
आलू | 30-35 |
गोभी | 100 |
टमाटर | 60-80 |
प्याज | 20-25 |
घिया | 30 |
भिंडी | 30-40 |
खीरा | 30-40 |
कद्दू | 30 |
बैगन | 40 |
शिमला मिर्च | 80 |
तोरई | 30-40 |
करेला | 50 |
परवल | 70 |
मटर | 120 |
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Eu9G3P