Thursday, February 25, 2021

ऑयल और मेटल सेक्टर के दम पर बाजार तेजी के साथ बंद, सेंसेक्स 51 हजार के पार

नई दिल्ली। शेयर बाजार भले ही उतनी तेजी के साथ बंद ना हुआ, जिसकी उम्मीद की जा रही थी, लेकिन सेंसेक्स 51 हजार अंकों को पार करने में पार हो गया। वहीं निफ्टी ने भी 15 हजार के स्तर क्रॉस कर लिया। आज ऑयल और मेटल सेक्टर में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली। ऑयल कंपनियों के शेयरों में सबसे तेजी देखने को मिली। वहीं मेटल कंपनियों के शेयरों में इजाफा देखने को मिला है। वहीं आईसीआईसीआई के शेयरों में 2 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।

यह भी पढ़ेंः- किसानों की मेहनत लाई रंग, लॉकडाउन और आंदोलन के बावजूद देश में होगा रिकॉर्ड उत्पादन

शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद
आज शेयर बाजार में तमेजी देखने को मिली। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 257.62 अंकों की तेजी के साथ 51,039.31 अंकों पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 115.35 अंकों की तेजी के साथ 15097.35 अंकों पर बंद हुआ। बीएसई स्मॉल कैप 285.01, बीएसई मिड-कैप 219.95 और विदेशी निवेशकों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 356 अंकों की तेजी के साथ बंद हुए हैं।

यह भी पढ़ेंः- देश के 8 करोड़ कारोबारी करेंगे भारत बंद, 1500 जगहों पर दिया जाएगा धरना

ऑयल और मेटल सेक्टर में तेजी
आज सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी देखने को मिली है। तेल और गैस 548.30, बीएसई मेटल 460.23 अंकों कही तेजी के साथ बंद हुए हैं। वहीं कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 305.52 अंकों की तेजी देखने को मिली है। जबकि बीएसई पीएसयू 197.90, बीएसई ऑटो 170.07, बीएसई हेल्थकेयर 158.90, बीएसई आईटी 117.18, बीएसई टेक 68.33, बैंक निफ्टी 96.70 और बैंक एक्सचेंज में 17.76 अंकों की बढ़त देखने को मिली। वहीं दूसरी ओर कैपिटल गुड्स 1.57, बीएसई एफएमसीजी 28.63 अंकों की गिरावट देखने को मिली।

यह भी पढ़ेंः- देश में हर साल 40 फीसदी फल और सब्जियां हो जाती हैं बर्बाद, अब निकाला यह तरीका

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो आईसीआईसीआई बैंक 2.04 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर नेस्ले इंडिया 1.42 फीसदी, एलएंडटी 1.32 फीसदी, टाइटन कंपनी 1.20 फीसदी और डिविस लेबोरेटरीज 1.15 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है। वहीं दूसरी ओर बढ़त वाले शेयरों की बात करेंं तो कोल इंडिया 8.10 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है। यूपीएल का शेयर 7.05 फीसदी तक उछला, अदानी पोट्र्स एंड एसईजेड 5.88 फीसदी, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 5.38 फीसदी और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन 5.21 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3dHGZjq