Wednesday, February 24, 2021

यूपी और राजस्थान के बजट के बाद बाजार में लौटी रौनक, हुआ 5.66 लाख करोड़ रुपए का फायदा

नई दिल्ली। केंद्रीय बजट के बाद अब राज्यों के बजट से बाजार को सपोर्ट मिलता हुआ दिखाई दे रहा है। इस हफ्ते यूपी और राजस्थान की सरकारों ने अपना बजट पेश किया। जिसका असर बाजार पर साफ दिखाई दिया। राजस्थान के बजट के बाद बुधवार को एक हजार से ज्यादा अंकों की तेजी के साथ बाजार बंद हुआ। वहीं आज भी बाजार में 400 से ज्यादा अंकों की तेजी देखने को मिल रही है। जिसकी वजह से निवेशकों ने कल से अब तक 5.66 लाख करोड़ रुपए अपली झोली में डाल लिए हैं। वहीं दूसरी ओर क्रूड ऑयल की कीमत के इजाफे से ऑयल कंपनियों के शेयरों में तेजी का माहौल देखने को मिल रहा है।

यह भी पढ़ेंः- रियल एस्टेट सेक्टर में रौनक लौटने के संकेत, होम लोन की बढ़ी डिमांड

शेयर बााजार में तेजी
लगातार तीसरे दिन शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। बुधवार की तेजी को बरकरार रखते हुए बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 544 अंकों की तेजी के साथ 51335.79 अंकों पर कारोबार कर रहा है। जबकि बुधवार को सेंसेक्स 1030 अंकों की तेजी के साथ बाजार बंद हुआ था। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 168 अंकों की तेजी के साथ 15149 अंकों पर कारोबार कर रहा है। जबकि बुधवार को निफ्टी में 250 अंकों से ज्यादा की तेजी देखने को मिली थी। बीएसई स्मॉल कैप 173.40 अंक, बीएसई मिड-कैप 199.07 अंक और विदेशी निवेशकों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 251.70 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।

सेक्टोरल इंडेक्स में बहार
आज सेक्टोरल इंडेक्स में बहार देखने को मिल रही है। बैंक एक्सचेंज और बैंक निफ्टी 729.79 और 661.30 अंकों की अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। कैपिटल गुड्स 210.76, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 242.76, बीएसई आईटी 228.26, बीएसई मेटल 262.44, तेल और गैस 219.90, बीएसई हेल्थकेयर 121.40, टेक 111.08, बीएसई ऑटो 87.93, बीएसई पीएसयू 97.31 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है।

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 3.85 फीसदी, यूपीएल 3.27 फीसदी, एक्सिस बैंक 3.22 फीसदी, ओएनजीसी 2.99 फीसदी और इंडसइंड बैंक 2.90 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। वहीं गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो नेस्ले इंडिया 1.07 फीसदी, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज 0.87 फीसदी, टाइटन कंपनी 0.82 फीसदी, हीरो मोटोकॉर्प 0.72 फीसदी और टेक महिन्द्रा के शेयरों में 0.62 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।

निवेशकों को 5.66 लाख करोड़ रुपए का फायदा
दो दिनों से बाजार में बड़ी तेजी देखने को मिली थी। जबकि मंगलवार को सेंसेक्स में काफी मामूली तेजी देखने को मिली। तब से लेकर अब तक शेयर बाजार निवेशकों को 566010.61 रुपए का फायदा हो चुका है। बीते दिनों मार्केट में गिरावट आने के कारण बीएसई का मार्केट कैप 2,00,26,498.14 करोड़ रुपए पर पहुंच गया था। जबकि आज का मार्केट कैप 2,05,92,508.75 करोड़ रुपए पर आ गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3kt43DR