नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ( Sonam Kapoor ) अपने अलग स्टाइल और फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं। वहीं अक्सर सोशल मीडिया पर उन्हें हर मुद्दे पर अपनी राय रखते हुए भी देखा गया है। जिसकी वजह से हमेशा उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। इस बार भी सोनम के साथ कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया पर सोनम कपूर से अपनी पोस्ट में कोविड-19 की वैक्सीन पर ऐसा सवाल पूछ लिया कि उन्हें ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ गया। चलिए आपको बतातें कि सोनम ने ऐसा क्या पूछ लिया कि उनका अब मज़ाक उड़ाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- Dharmendra ने फॉर्महाउस पर काम कर रहे लोगों संग की खूब मस्ती, बोले- 'कोई छोटा बड़ा नहीं होता'
सोनम का यह पोस्ट पढ़ते ही ट्रोलर्स की बाढ़ सी आ गई। एक ट्रोल ने सोनम के लिए लिखा कि "क्या आपके फोन में गूगल नहीं है?" वहीं सोनम पर एक यूजर ने तंज कसते हुए कहा कि "न्यूज़ पेपर पढ़िए और न्यूज़ देखिए। हमेशा सरकार को कोसने से अच्छा है कि उनके प्लान को देखिए। यूजर ने यह भी कहा कि उसे यकीन है कि उनके फोन पर गूगल ऐप जरुर होगी।" खैर, एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस ने 39 दिन में अपनी अपकमिंग फिल्म 'ब्लाइंड' की शूटिंग पूरी कर ली है। ये फिल्म साल के अंत में रिलीज होगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3pRGSEt