Thursday, February 25, 2021

Punjab National Bank के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर, 1 अप्रैल से बदल जाएंगे चेकबुक से जुड़े नियम

नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक में से एक है। इस बैक ने अपने खाताधारकों के लिए एक खास सूचना जारी की है। इस सूचना के अतंर्गत इस बैंक ने पुराने आईएफएससी कोड (IFSC) और एमआईआरसी कोड (MICR) को 31 मार्च तक बदल देने के निर्देश दिये हैं। यदि जो ग्राहक इन जारी किए गए निर्देशों का पालन नही करता है तो वह ग्राहक ऑनलाइन तरीकों से पैसों का लेनदेन नहीं कर पाएगा। बैंक ने इसका खुलासा अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से किया है। बैंक ने सभी खाताधारकों से अपील की है कि वे अपने आईएफएससी कोड और एमआईसीआर कोड जल्द से जल्द बदल लें।

इन दो बैंकों का PNB में हुआ विलय

आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने पिछले साल ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का विलय पंजाब नेशनल बैंक में कर दिया। जिसके बाद इन बैंकों के ग्राहकों को अब नयी चेकबुक और आईएफएससी और एमआईसीआर कोड लेने को कहा गया है। बैंक ने ट्वीट कर कहा है कि ओबीसी और यूनाइडेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक 31 मार्च से पहले पुराने चेकबुक और आईएफएससी और एमआईसीआर कोड ले लें।

इस टोल फ्री नंबर पर फोन करके ले सकते हैं जानकारी

यदि आप बैंक से जुड़ी और भी जानकारियां प्राप्त करना चाहते है तो बैंक ने अपने ट्वीट में टोल फ्री नंबर भी शेयर किया है। बैंक ने कहा है कि1 अप्रैल से पहले पीएनबी में शामिल हुए दोनों बैंकों के ग्राहकों को अब नयी चेकबुक और नया आईएफससी कोड लेना होगा। इस संबंध में किसी भी जानकरी के लिए आप बैंक के टोल फ्री नंबर 18001802222/18001032222 पर फोन भी कर सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3aXPvJv