Wednesday, March 31, 2021

Anupama 1st April Written Updates: अनुपमा-वनराज ने तलाक से पहले ताजा की पुरानी यादें

नई दिल्ली | टीवी के टॉप सीरियल अनुपमा (Anupamaa) में इन दिनों खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है। सास बहू से लेकर पति-पत्नी का सारा तड़का इस शो में दिखाया जा रहा है। होली के मौके पर भांग के नशे में अनुपमा ने पूरे परिवार और वनराज से जो कुछ भी कहा उसके लिए अब वो माफी मांग रही है। अनुपमा बा के पैर पकड़ लेती है और उनसे दुर्व्यवहार करने के लिए माफी मांगती है। बा कहती हैं कि भांग ने नशे में उसने जो भी कहा कि वापस नहीं आएगा। पाखी कहती है कि उसने भांग के नशे में सबकी खूब क्लास लगाई, वो उसे उसका वीडियो दिखाती है। अनुपमा शर्मिंदगी महसूस करती है और कहती है कि होश में नहीं थी। बा कहती हैं कि उसने 25 सालों तक अपना मन में प्रतिशोध रखे हुआ था। परिवार का हर सदस्य अनुपमा को डांटता है और फिर चुपके से हंसता है। अनुपमा सबको बार-बार सॉरी बोलती है। बापूजी कहते हैं कि वो गुस्से में नहीं है बल्कि बहुत शर्मिंदा हैं। बा कहती हैं वो उसकी सास नहीं हैं। अनुपमा बा को गले लगाती है। बा कहती हैं कि वो अब फ्रेश हो जाए। अनुपमा को वनराज से किए प्यार के इजहार की याद आ जाती है।

काव्या ने शुरू की शादी की तैयारियां

काव्या वनराज को लहंगे की फोटोज के मैसेज करती है। वनराज उसे कॉल करता है और कहता है कि अनुपमा ने भांग पी ली थी लेकिन अब नशा उतर गया है। काव्या कहती है कि तलाक के बाद वो दोनों जल्द ही शादी कर लेंगे और खुश होकर बताती है कि वो क्या पहनेगी और उसे क्या पहनना चाहिए, उनकी वेडिंग थीम क्या होगी। वो कहता है कि जब उसने इतना सब डिसाइड कर लिया है तो ये भी बता दे कि उसे दुल्हे के रूप में घोड़े पर आना चाहिए या चॉपर पर। वो कहती है कि उसे सिर्फ दुल्हा बनकर आना है, वो बहुत खुश है।

ये भी पढ़ें- अनुपमा ने वनराज को सुनाई खरी-खोटी फिर प्यार का इजहार करके किया इमोशनल

वनराज को देखकर अनुपमा हुई शर्म से पानी-पानी

अनुपमा घरवालों को नाश्ता देती है और वनराज को देखकर थोड़ा शर्माती है। बा कहती हैं कि इतना शर्माने की जरूरत नहीं है। मामा जी जोक मारते हैं। बा पाखी से उसके प्लान को आगे बढ़ाने के लिए कहती हैं। पाखी कहती है कि उन्हें एक फैमिली वेकेशन पर जाना चाहिए। वनराज के नाम का कोरियर आता है। पाखी कहती है कि उन्हें जाने के लिए बुकिंग कर लेनी चाहिए। किंजल कहती है कि वो अपनी मां को मना लेगी। बापूजी कहते हैं कि उसे करना होगा क्योंकि नागिन (राखी) ने तोशू को बिजनेस मीटिंग के लिए दुबई और समर को जॉब के लिए भेज दिया था। अनुपमा वनराज के लिए पिछले दिन की हरकत के लिए माफी मांगती है। वो कहती है कि कोई बात नहीं और बताता है कि वकील का नोटिस आ गया है और उन्हें दो दिन बाद तलाक फाइनल करने के लिए कोर्ट जाना होगा। बा कहती हैं कि वो पहले ही ट्रेकिंग की ट्रिप प्लान कर चुके हैं। पाखी कहती है कि एक बार अनुपमा और वनराज एक दूसरे के साथ वक्त बिताएंगे, तो वो अपने डिफरेंसेस भूल जाएंगे। पूरा परिवार एक्साइटेड होकर डिस्कस करता है कि वो लोग रिजोर्ट में क्या करेंगे। वनराज और अनुपमा चुपचाप डिस्कस करते हैं कि तीन बाद में उनका तलाक हो जाएगा।

घरवाले अनुपमा की करते हैं टांग खिंचाई

वनराज अपने रूम में जाता है, तलाक का नोटिस देखकर उसे याद आता जाता है कि कैसे उसके दोस्त के डिवोर्स पेपर देखकर अनुपमा उसकी पत्नी को तलाक ना देने के लिए कहते हुए रो रही थी। उसने कहा था कि वो तो उसकी दोस्त का तलाक है लेकिन वो उसके साथ ऐसा क्यों करेगा। वो पूछती है कि अगर वो उसे डिवोर्स देदे तो क्या होगा। वो कहता है कि बा उसे जोरदार थप्पड़ मारेंगी और अच्छा पाठ पढ़ाएंगी। वो बा को भड़का देगा। वो हंसती है। वनराज को फोन आता है और वो पुरानी यादों से बाहर आ जाता है। वो सोचता है एक बार उसने तलाक को लेकर मजाक किया था और कभी नहीं सोचा था कि ये एक दिन सच हो जाएगा, जो इंसान जिंदगी में नहीं सोचता वो हो जाता है। अनुपमा वनराज के पास आती है। बैकग्राउंड में गाना बजता है ‘जिंदगी के सफर में गुजर जाते हैं जो मकाम वो फिर नहीं आते..’। वो बताता है कि उसे विश्वास नही हो रहा कि डिवोर्स पेपर आ चुके हैं। अनुपमा कहती है कि वो तलाक चाहती थी और जानती थी कि ये होगा। लेकिन अब जब सच में ये हो रहा है तो वो समझ नहीं पा रही है कि ये अच्छा है या बुरा है। या उसे अजीब सा महूसूस हो रहा है जैसे उसके अंदर कुछ टूट रहा है।

ये भी पढ़ें- इस एक्ट्रेस को धोखा देना धर्मेंद्र को पड़ा था भारी, पति ने करवा दिया था मुंह काला

ट्रिप पर जाने के लिए तैयार हुआ वनराज

वनराज कहता है कि ये बहुत तकलीफदायक है। वो कहती है कि उनका प्यार अब खो चुका है लेकिन एक दूसरे के देखने की आदत नहीं गई है। वो कहता है कि एक दूसरे को देखने, बात करने और झेलने की आदत नहीं जाएगी। अलग होने के बाद भी वो उसे चाय लाने को बोलेगा, पुरानी आदते बहुत परेशान करेंगी। वो कहती है हां ये तो है। वो कहता है कि इस कंडीशन में वो नहीं जा सकता तो उसे परिवार को बता देना चाहिए कि वो पिकनिक पर नहीं आ रहा है। वो कहती है कि हमे चलना चाहिए और अंत को शुरुआत की तरह इंजॉए करना चाहिए। वो कहता है कि जब दिल दुखी हो तो वो कैसे मुस्कुरा सकता है। वो कहती है कि परिवार के साथ होकर उनके आंसू छुप जाएंगे। वो कहती है कि हमें इन दो दिनों को परिवार के साथ बिताना चाहिए। वनराज मान जाता है।

अनुपमा वनराज ने याद किए पुराने दिन

अनुपमा उसे उनकी शादी के दिन की याद दिलाती है जब उन्होंने सात जन्मों की कसमें खाई थीं लेकिन वो एक जिंदगी भी साथ नहीं सके। पहले वो सोचती थी कि तलाक एक झूठ होता है, कागज का एक टुकड़ा कैसे अग्नि के सामने ली गई कसम का फैसला कर सकता है लेकिन अब महसूस होता है कि ये बहुत कुछ कर सकता है। वो कहता है कि कागज से रिश्ता टूट रहा है लेकिन उनका रिश्ता खराब नहीं हुआ। वो कहती है कि उसका दिल टूट गया, भरोसा टूट गया, वो गुस्सा हुई लेकिन वो एक बादल की तरह था जो उस पर गिरा और चला गया। वनराज उसे थैंक्स कहता है। वो कहती है कि तलाक के बाद वो कोई कसक नहीं रखेगी वरना उसकी उसके लिए जीना मुश्किल हो जाएगा। जब वो शादीशुदा थे तब इतनी बात कभी नहीं किया करते थे, अच्छा है कि वो लोग अलग हो रहे हैं लेकिन परिवार के साथ हमेशा रहेंगे।

(Precap- वनराज और अनुपमा बाइक से ट्रिप पर जाते हैं, काव्या ये देखकर जल जाती है और उन्हें फोन करती है।)



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3fy9QaO

देश का दूसरा सबसे बड़ा Real Estate IPO लेकर आएगा Macrotech Developers

नई दिल्ली। देश और दुनिया की नामी रियल एस्टेट कंपनियों में से एक मैक्रोटेक डेवलपर्स लिमिटेड अगले सप्ताह अपना आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है। यह देश का दूसरा सबसे बड़ा रियल एसटेट आईपीओ होगा। जिससे कंपनी 2500 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कंपनी अपना आईपीओ 7 अप्रैल को लेकर आ सकती है। आपको बता दें कि मैक्रोटेक डेवलपर्स को लोढ़ा डेवलपर्स के नाम से भी जाना जाता है।

यह भी पढ़ेंः- इन सरकारी बैंकों के आज से बदले IFSC Code, अगर नहीं किया काम तो फेल हो जाएगा ट्रांजेक्शन

7 को खुलेगा 9 को बंद होगा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आईपीओ के लिए कंपनी आज कंपनी रजिस्ट्रार के ऑफिस में ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रोस्पेक्टस फाइल करेगी। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कंपनी के आईपीओ को सेबी की ओर से हरी झंडी मिल चुकी है। यह आईपीओ 7 अप्रैल को खुलेगा और 9 अप्रैल को बंद हो जाएगा। जानकारी के अनुसार कंपनी सेल और मार्केट सेंटीमेंट के पॉजिटिव का होने का इंतजारी कर रही थी, ऐसे में कंपनी को मौजूदा समय में रियल एस्टेट के लिए काफी बेहतर दिख रहा है। जिसकी वजह से आईपीओ लेकर आ रही है। खास बात तो ये है कि कंपनी 2009 और 2018 में भी आईपीओ लाने का प्रयास कर रही थी, लेकिन मार्केट डाउन होने के कारण अपने आपको रोक लिया।

यह भी पढ़ेंः- सरकार ने पलटा छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में कटौती का फैसला, पुरानी दरें ही रहेंगी लागू

इन बैंकों को बनाया एडवाइजर
जानकारी के अनुसार कंपनी ने सेबी को दिए अपने आवेदन में 500 करोड़ रुपए प्री आईपीओ प्लेसमेंट जुटाने की बात कही थी। कंपनी ने अभी तक प्री आईपीओ फंडिंग की राशि नहीं जुटाई है। वहीं कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक बयान आया है। जानकारी के अनुसार कंपनी ने आईपीओ के लिए एक्सिस कैपिटल और जेपी मॉर्गन जैसे इन्वेस्टमेंट बैंकों को एडवाइजर के तौर पर नियुक्त किया है।

यह भी पढ़ेंः- 11 महीने के बाद घरेलू गैस सिलेंडर हुआ सस्ता, अब इतनी हो गई है कीमत

कंपनी उतारेगी अपना कर्ज
इस आईपीओ के माध्यम से कंपनी अपने कर्ज को कम करने का काम करेगी। जानकारी के अनुसार कंपनी 1500 करोड़ रुपए का यूज अपने और अपनी सहयोगी कंपनियों का कर्ज उतारने में करेगी। दिसंबर, 2020 तक कंपनी पर 18,662.19 करोड़ रुपए का कुल कर्ज है। दिसंबर तिमाही में कंपनी का टोटल रेवेन्यू 3,160.49 करोड़ रुपए था, जबकि कंपनी को 264.30 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2PMa5UO

बॉलीवुड स्टार्स के निकनेम सुनकर निकल जाएगी आपकी हंसी

नई दिल्ली: बॉलीवुड स्टार्स फिल्मों के जरिए हमारा मनोरंजन करते हैं। स्टार्स की फिल्में देखने के लिए फैंस बेताब रहते हैं। वहीं, फिल्मों के अलावा फैंस अपने फेवरिट स्टार्स की पर्सनल लाइफ के बारे में भी जानने के लिए काफी एक्साइटिड रहते हैं। ऐसे में हम आपको उन स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके निकनेम काफी क्यूट और फनी हैं।

रणबीर कपूर
रणबीर कपूर की दीवानगी लड़कियों में काफी ज्यादा देखने को मिलती है। उनकी एक्टिंग के भी लाखों दीवाने हैं। लेकिन कम ही लोग जानते होंगे कि उनका निकनेम ‘रेमंड’ है। दरअसल, रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर उन्हें प्यार से इस नाम से बुलाती हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि भला रेमंड नाम कौन रखता है? तो बता दें कि इस नाम के पीछे काफी अच्छी सोच है। नीतू ने ये नाम कपड़ा बनाने वाली कंपनी ‘रेमंड’ की टैगलाइन ‘रेमंड- द कंप्लीट मैन’ पर दिया है। क्योंकि नीतू उन्हें कंप्लीट मैन मानती हैं।

ranbir_kapoor.jpg

आलिया भट्ट
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने कई सुपरहिट फिल्में देकर खुद को साबित किया है। क्या आप जानते हैं कि आलिया भट्ट का निकनेम 'आलू' है। उनके परिवार वाले उन्हें प्यार से इस नाम से बुलाते हैं। वह कई बार बता चुकी हैं कि बचपन में गोलमटोल होने के कारण उनका ये नाम रखा गया और आज भी उन्हें 'आलू' कहकर बुलाया जाता है।

alia_bhatt.jpg

वरुण धवन
वरुण धवन की भी लड़कियों में काफी फैन फॉलोइंग है। सोशल मीडिया पर करोड़ों लोग फॉलो करते हैं। उन्होंने एक रियलिटी शो में अपने निकनेम का खुलासा किया था। वरुण ने बताया था कि उन्हें घर 'पप्पू' बुलाया जाता है।

varun_dhawan.jpg

श्रद्धा कपूर
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेसेज़ में से एक श्रद्धा कपूर की फैन फॉलोइंग भी तगड़ी है। उन्हें इंस्टाग्राम पर लगभग 60 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि उन्हें ‘चिरकुट’ कहकर बुलाया जाता है। ये नाम एक्टर वरुण धवन ने उन्हें दिया है। दोनों बचपन से ही काफी अच्छे दोस्त हैं।

shraddha.jpg

करीना कपूर खान
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान कुछ वक्त पहले दूसरे बच्चे की मां बनी हैं। उन्होंने बेटे को जन्म दिया है। वह जल्द ही फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ आमिर खान लीड रोल में हैं। उन्हें फिल्म इंडस्ट्री और उनके परिवार वाले 'बेबो' के नाम से बुलाते हैं।

kareena_kpor.jpg

प्रियंका चोपड़ा
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा आज ग्लोबल स्टार बन गई हैं। निक जोनस के साथ शादी के बाद वह आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। प्रियंका को वैसे तो पीसी के नाम से बुलाया जाता है। लेकिन उनकी कजिन व एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ‘मीमी दीदी’ कहकर बुलाती हैं।

priyanka_chopra.jpg

सोनाक्षी सिन्हा
दिग्गज एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा की लाडली बेटी सोनाक्षी सिन्हा ने फिल्म दबंग से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म से उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली। सोनाक्षी के उनके परिवार वाले और दोस्त 'सोना' कहकर बुलाते हैं।

sonakshi_sinha.jpg

शिल्पा शेट्टी
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी फिल्मों के अलावा अपनी फिटनेस के लिए जानी जाती हैं। वैसे तो शिल्पा के फिटनेस क्वीन और योगा क्वीन जैसे कई नाम हैं लेकिन उनका निकनेम ‘मुनकी’ है। एक शो के दौरान शिल्पा ने बताया था कि उनकी फैमिली उन्हें प्यार से इस नाम से बुलाती हैं।

shilpa_shetty.jpg

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3cBux3H

इन सरकारी बैंकों के आज से बदले IFSC Code, अगर नहीं किया काम तो फेल हो जाएगा ट्रांजेक्शन

नई दिल्ली। यह खबर ओरिएंटल बैंक ऑफ इंडिया, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, सिंडिकेट बैंक, आंध्रा बैंक, कॉरपोरेशन बैंक और इलाहाबाद बैंक के खाताधारकों के लिए है। वास्तव में आज से इन बैंकों का आईएफएससी कोड बदल गया है। ऐसे में इन बैंकों के अकाउंट होल्डर्स को आज से ही नए कोड का यूज करना होगा वर्ना उनका ट्रांजेक्शन फेल हो जाएगा। आपको बता दें कि अगस्त 2019 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 10 सरकारी बैंकों का विलय कर चार बैंक बनाने का ऐलान किया था। जिसके बाद अप्रैल 2020 से इन बैंकों का आपस में विलय हो गया। जिसकी वजह से आज से एंकर बैंकों में विलय होने वाले 6 बैंकों के आईएफएससी कोड और एमआईसीआर कोड खत्म हो जाएंगे और एंकर बैंकों के दोनों कोड इस्तेमाल होंगे।

यह भी पढ़ेंः- सरकार ने पलटा छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में कटौती का फैसला, पुरानी दरें ही रहेंगी लागू

किन बैंकों का किस बैंक में हुआ था विलय
पीएनबी में बैंक ऑफ कॉमर्स और यूबीआई का विलय हुआ था। ऐसे मतें बीओसी और यूबीआई के आईएफएससी कोड आईसीएमआर नंबर पीएनबी से बदल जाएंगे। वहीं यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में आंध्रा बैंक और कॉरपोरेशन बैंक का विलय हुआ था। इंडियन बैंक में इलाहाबाद बैंक में विलय हुआ था, जिनके आईएफएससी कोड आईसीएमआर नंबर 1 मई से बदल जाएंगे। वहीं केनरा में सिंडीकेट बैंक जुड़ गया था। जिसके आईएफएससी कोड आईसीएमआर नंबर में बदलाव 1 जुलाई से होगा। उससे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा में विजया बैंक और देना बैंक का विलय हुआ था। जिनका आईएफएससी कोड आईसीएमआर नंबर मार्च में बदल गया था।

यह भी पढ़ेंः- 11 महीने के बाद घरेलू गैस सिलेंडर हुआ सस्ता, अब इतनी हो गई है कीमत

बैंकों ने दी जानकारी
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के अनुसार आंध्रा बैंक और कॉरपोरेशन बैंक के मौजूदा आईएफएससी कोड 1 अप्रैल 2021 से बदल जाएंगे। 1 अप्रैल से आंध्रा बैंक के ग्राहकों के लिए आईएफएससी कोड UBINOB होगा। कॉरपोरेशन बैंक के कस्टमर के लिए कोड UBINO9 से होगा।

पीएनबी के अनुसार 31 मार्च 2021 के बाद पूर्व के ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के अकाउंट होल्डर्स को एनईएफटी और आरटीजीएस ट्रांसफर के लिए नए आईएफएससी और एमआईसीआर कोड का यूज करना होगा।

केनरा बैंक ने की ओर से जानकारी दी है कि सिंडिकेट बैंक का विलय होने के बाद एसवाईएनबी से शुरू होने वाले सभी ईसिंडिकेट आईएफएससी कोड बदले जा चुके हैं। 01.07.2021 से एसवाईएनबी से शुरू होने वाले सभी आईएफएससी कोड डिसेबल हो जाएंगे।

बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपनी वेबसाइट पर जानकारी दी है कि विजया बैंक और देना बैंक के आईएफएससी को 1 मार्च 2021 से बंद हो जाएंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Och4Gj

सरकार ने पलटा छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में कटौती का फैसला, पुरानी दरें ही रहेंगी लागू

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार देर रात ट्वीट करते हुए कहा कि वर्ष 2020-21 की अंतिम तिमाही में छोटी बचत योजनाओं पर जिन दरों से ब्याज मिल रही थी, वही ब्याज दरें वर्ष 2021- 22 की पहली तिमाही में भी जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि ब्याज दरों में कटौती को लेकर के जो आदेश जारी किए गए थे, उसे वापस लिया जा रहा है और इन पर पहले की तरह ब्याज मिलता रहेगा। वित्त मंत्रालय इन योजनाओं पर हर तिमाही ब्याज दरों की घोषणा करता है।

क्यों पलटा सरकार ने फैसला
सरकार ने छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में आधी फीसदी से लेकर एक फ़ीसदी तक की कटौती करने का निर्णय लिया था, जिससे पीपीएफ पर ब्याज दर 46 साल के निचले स्तर पर आ गया था। जिसकी वजह से आम लोगों में असंतोष फैलने का डर आ गया था। इसका एक कारण यह भी है कि छोटी बचत योजनाएं देश के मिडिल क्लास में काफी पॉपुलर हैं। जिसकी वजह सरकार को अपना फैसला देर रात बदलना पड़ा।

यह भी पढ़ेंः- 11 महीने के बाद घरेलू गैस सिलेंडर हुआ सस्ता, अब इतनी हो गई है कीमत

46 साल के निचले स्तर पर आ गई थी दरें
सरकार ने ब्याज दरों में कटौती के फैसले से 46 साल में पहली बार ब्याज दर 7 फ़ीसदी से नीचे 6.4 फीसदी पर आ गया था। इसी तरह से राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र पर भी ब्याज दर को 6.8 फीसदी से कम कर 5.9 फीसदी कर दिया गया था। इसके साथ ही सुकन्या समृद्धि योजना पर भी ब्याज दर को 7. 6 प्रतिशत से कम कर 6.9 प्रतिशत कर दिया गया था। वरिष्ठ नागरिकों की बचत योजनाओं पर भी ब्याज दरों को 7.4 प्रतिशत से घटाकर 6.5 प्रतिशत कर दिया गया था। किसान विकास पत्र पर भी ब्याज दर को 6.9 फीसदी से घटाकर 6.2 प्रतिशत कर दिया गया था। डाकघर बचत योजना पर ब्याज दर को चार प्रतिशत से कम कर 3.5 प्रतिशत कर दिया गया था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3dndIZF

पहली पत्नी के होते हुए सोनी राजदान से ऐसे हुई महेश भट्ट की लव स्टोरी की शुरुआत

नई दिल्ली: डायरेक्टर व प्रोड्यूसर महेश भट्ट की जिंदगी किसी न किसी कारण सुर्खियों में बनी रहती है। महेश भट्ट की मां उन्हें जन्म दिया लेकिन उनके पिता ने उनसे कभी शादी नहीं की। उनकी मां की कोई पहचान नहीं थी इसलिए रिपोर्ट कार्ड में उनके मामा के साइन हुआ करते थे। मुंबई के शिवाजी पार्क में नेताओं के भाषण सुनते हुए महेश भट्ट बड़े हुए। इसके उनकी जिंदगी में प्यार ने दस्तक दी। उन्हें लॉरेन ब्राइट नाम की एक लड़की से प्यार हो गया। हालांकि इस प्यार की शुरुआत बड़े ही रोमांटिक तरीके से हुई लेकिन अंत बुरी तरह हुआ। शादीशुदा होते हुए भी महेश भट्ट ने सोनी राजदान से दूसरी शादी कर ली।

स्कूली दिनों में भी किया काम
महेश भट्ट ने एक बार अपनी लव लाइफ के बारे में बात करते हुए बताया था कि स्कूल के दिनों में वह काम किया करते थे। स्कूल में जब गर्मियों की छुट्टियों मिलती थी तो वह फ्रेशनर्स बेचने और नट बोल्ट टाइट करने का काम किया करते थे। वह उन दिनों पैसा कमाने चाहते थे। खासतौर पर अपनी मां के लिए। महेश भट्ट को उनकी पहली सैलरी में 53 रुपए मिले थे। इन पैसों को उन्होंने अपने मामा के हाथ में थमाया था। इसके बाद महेश भट्ट को लॉरेन ब्राइट से प्यार हुआ। वह Bombay Scottish orphanage में पढ़ाई कर रही थीं। उन्होंने अपनी इस लव स्टोरी को 'आशिकी' फिल्म में दिखाया था।

mahesh_bhatt_2.jpg

दीवार फांदकर मिला करते थे
लॉरेन से मिलने के लिए महेश दीवार फांदकर जाया करते थे। लेकिन एक दिन वह पकड़े गए। जिसके बाद लॉरेन को निकाल दिया गया। महेश भट्ट ने महज 20 साल की उम्र में लॉरेन से शादी कर ली। लॉरेन ने अपना नाम बदलकर किरण भट्ट रख लिया था। शादी के एक साल बाद पूजा भट्ट का जन्म हुआ।

mahesh_bhatt_1.jpg

शादीशुदा जिंदगी में आई दूरियां
इसके बाद महेश भट्ट की शादीशुदा लाइफ में खटास आनी शुरू हो गई। ऐसा कहा जाने लगा कि उनकी एक के बाद एक फ्लॉप फिल्मों के कारण ऐसा हुआ। तो वहीं, एक्ट्रेस परवीन बाबी के साथ उनके अफेयर की खबरें भी जोर पकड़ रही थी। परवीन के लिए महेश भट्ट ने किरण का साथ छोड़ दिया। लेकिन फिर उनकी जिंदगी में एंट्री हुई सोनी राजदान की। वह उस वक्त कई फिल्मों में नजर आ चुकी थीं। दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा और शादी करने का फैसला लिया। लेकिन महेश भट्ट अपनी पहली पत्नी किरण को तलाक नहीं देना चाहते थे। इसलिए उन्होंने इस्लाम धर्म अपना कर सोनी राजदान से शादी की। सोनी राजदान से उन्हें दो बेटियां शाहीन भट्ट और आलिया भट्ट हुईं। आलिया भट्ट आज बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज़ में से एक हैं। बता दें कि महेश भट्ट अपनी बड़ी बेटी पूजा भट्ट को किस करने के चलते भी खूब सुर्खियों में रहे थे। दोनों के किसिंग पर काफी विवाद हुआ था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3wrr4ga

11 महीने के बाद घरेलू गैस सिलेंडर हुआ सस्ता, अब इतनी हो गई है कीमत

नई दिल्ली। पूरे 11 महीने के बाद देश के लोगों को घरेलू गैस सिलेंडर कीमत में राहत मिली है। देश के चारों महानगरों में घरेलू गैस सिलेंडर 10 रुपए सस्ता हुआ है। मई के बाद से घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 200 रुपए से ज्यादा का इजाफा हो गया था। जिसकी वजह से देश के चारों महानगरों में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 800 रुपए से ज्यादा हो गए थे। दिपावली के बाद तो गैस सिलेंडर के दाम में कुछ ज्यादा ही तेजी देखने को मिल रही थी। आइए आपको भी बताते हैं कि देश के चारों महानगरों में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम कितने हो गए हैं।

देश के चारों महानगरों में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 10 रुपए की गिरावट देखने को मिली है। जिसके बाद चारों महानगरों नई दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत क्रमश: 809 रुपए, 835.50 रुपए, 809 रुपए और 835 रुपए हो गए हैं। इससे पहले मई 2020 में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में गिरावट देखने को मिली थी।

यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Price Today : फटाफट जानिए अपने शहर में पेट्रोल और डीजल की कीमत

200 रुपए से ज्यादा की तेजी के बाद गिरावट
मई 2020 के बाद घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में देश की राजधानी दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडी की कीमत में 238 रुपए की तेजी देखने को मिल चुकी थी। जिसके बाद ऑयल कंपनियों की ओर से मात्र 10 रुपए कम किए हैं। जबकि दिसंबर से मार्च तक के बीच में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 225 रुपए की तेजी देखने को मिल चुकी थी। जिसकी वजह से आम आदमी की कमर टूट गई थी।

जारी रह सकती है गिरावट
जानकारों की मानें तो इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमत में गिरावट आई है। जिसकी वजह से आने वाले कुछ महीनों में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में गिरावट देखने को मिल सकती है। जानकारों की मानें तो घरेलू गैस सिलेंडर 600 रुपए से 700 रुपए की रेंज में आ सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3sGPgJ7

Petrol Diesel Price Today : फटाफट जानिए अपने शहर में पेट्रोल और डीजल की कीमत

Petrol Diesel Price Today। आज से नए वित्त वर्ष का पहला दिन शुरू हो चुका है। आज के दिन पेट्रोल और डीजल की कीमत ( Petrol Diesel Price Today ) में किसी तरह का बदलाव देखने को नहीं मिला है। यह लगातार दूसरा दिन है जब पेट्रोल और डीजल की कीमत में स्थिरता देखने को मिली है। उससे पहले मंगलवार को पेट्रोल और डीजल की कीमत में गिरावट देखने को मिली थी। ऐसे में आज देश के चारों महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत में मंगलवार वाले दाम ही लागू रहेंगे। वहीं दूसरी ओर ब्रेंट क्रूड ऑयल में एक फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। जबकि डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। आइए आपको भी बताते हैं कि देश के चारों महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम कितने हो गए हैं।

महानगरों में पेट्रोल की कीमत स्थिर
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में पेट्रोल की कीमत में लगातार दूसरे दिन स्थिरता देखने को मिली है। जबकि 30 मार्च को देश की राजधानी दिल्ली में 22 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ था। जिसके बाद यहां पर दाम 90.56 रुपए प्रति लीटर हो गए थे। कोलकाता और मुंबई में 21 पैसे प्रति लीटर की गिरावट देखने को मिली थी। जिसके बाद दोनों महानगरों में दाम क्रमश: 90.77 रुपए और 96.98 रुपए प्रति लीटर हो गए थे। चेन्नई में 19 पैसे प्रति की गिरावट के बाद दाम 92.58 रुपए प्रति लीटर हो गए थे।

महानगरों में डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में डीजल की कीमत में लगातार दूसरे दिन स्थिरता देखने को मिली है। देश की राजधानी दिल्ली और कोलकाता में 23 पैसे प्रति लीटर की गिरावट देखने को मिली थी। जिसके बाद दोनों महानगरों में डीजल की कीमत क्रमश: 80.87 रुपए और 83.75 रुपए प्रति लीटर हो गए थे। मुंबई में 24 पैसे और चेन्नई में 22 पैसे प्रति लीटर की कटौती देखने को मिली थी। जिसके बाद दोनों महानगरों में डीजल के दाम 87.96 और 85.88 रुपए प्रति लीटर हो गए थे।

एनसीआर में पेट्रोल और डीजल के दाम
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार एनसीआर के शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत में आज स्थिरता देखने को मिली है। पहले बात नोएडा और गाजियाबाद की करें तो दोनों में एक दिन पहले पेट्रोल की कीमत में 17 और 16 पैसे प्रति लीटर की गिरावट देखने को मिली थी। जिसके बाद दोनों महानगरों में पेट्रोल की कीमत क्रमश: 88.91 रुपए और 88.77 रुपए प्रति लीटर हो गए थे। गुरुग्राम और फरीदाबाद में 21 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ था। जिसके बाद दोनों महानगरों में पेट्रोल की कीमत क्रमश: 88.52 रुपए और 88.79 रुपए प्रति लीटर हो गए थे। जबकि एनसीआर के समान शहरों में डीजल के दाम में 23 पैसे प्रति लीटर की गिरावट देखने को मिली थी। जिसके बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में डीजल की कीमत क्रमश: 81.33 रुपए, 81.16 रुपए, 81.45 रुपए और 81.69 रुपए प्रति लीटर हो गए थे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/31zL6qD

Shraddha Kapoor Photos: श्रद्धा कपूर के HD और HQ फोटोज

नई दिल्ली | बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक खास पहचान बनाई है। वो भले ही फिल्मी घराने से आती हो लेकिन उनकी सफलता उनकी बेहतरीन अदाकारी के कारण है। श्रद्धा कपूर ने जब बॉलीवुड में कदम रखा था उस दौरान बहुत लोग नहीं जानते थे कि वो शक्ति कपूर की बेटी हैं। ना ही वो किसी बड़े बैनर से लॉन्च हुई लेकिन उन्होंने अपनी पहली फिल्म आशिकी 2 से ही फैंस के बीच खास जगह बना ली थी। साथ ही श्रद्धा की क्यूट स्माइल और बिंदास अंदाज वाली तस्वीरें भी फैंस को खूब पसंद आती हैं। श्रद्धा की ऐसी कई हॉट एंड बोल्ड फोटोज हैं जिनपर शायद ही आपकी नजर गई होगी।

श्रद्धा की आज सोशल मीडिया पर भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। इस मामले में दीपिका पादुकोण और कटरीना कैफ जैसी एक्ट्रेस से भी श्रद्धा एक कदम आगे हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 59 मीलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं। श्रद्धा के भोले से चेहरे पर लाखों फैंस मरते हैं। खास बात ये है कि श्रद्धा सोशल मीडिया पर बाकी एक्टर्स की तुलना में ज्यादा एक्टिव भी नहीं रहती। लेकिन उनकी हर तस्वीर पर लाखों में लाइक्स आते हैं फिर चाहे वो उनकी बिकिनी फोटोज हों या ग्लैमरस।

श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) का बोल्ड अवतार

shraddha_kapoor100.jpg

आपने श्रद्धा कपूर के ग्लैमरस फोटोज तो कई देखे होंगे लेकिन इस तरह का हॉट फोटोशूट नहीं देखा होगा। इस तस्वीर में देखिए श्रद्धा जोर से चीखती हुई नजर आ रही हैं। (Photo Credit: Google)

श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) का बिकिनी लुक

shraddha_kapoor30.jpg

श्रद्धा कपूर बिकिनी तस्वीरों में कम ही दिखाई पड़ती हैं। उन्होंने ये फोटोशूट करवाया है जो बेहद ही शानदार लग रहा है। श्रद्धा बड़े ही बिंदास तरह से पोज देती हुई दिख रही हैं। (Photo Credit: Google)

श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) का सेक्सी लुक

shraddha_kapoor22.jpg

बोल्ड फोटोशूट के मामले में श्रद्धा कपूर भी पीछे नहीं हैं। इस ड्रेस में श्रद्धा ने अपने ढेरों फोटो क्लिक करवाए थे जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे। न्यूड कलर की ड्रेस में ब्लैक रंग से स्पेशल एरिया को कवर किया गया है। (Photo Credit: Google)

श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) का हॉट अवतार

shraddha_kapoor20.jpg

श्रद्धा कपूर अपने क्यूट एक्सप्रेशन के साथ बोल्डनेस दिखाने में भी कामयाब रहती हैं यही उनकी खूबी है। सोशल मीडिया पर श्रद्धा की तस्वीरें तेजी से वायरल होती हैं। (Photo Credit: Google)

श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) का बिंदास पोज

shraddha_kapoor19.jpg

फैन फॉलोइंग के मामले में श्रद्धा कपूर बड़ी-बड़ी अभिनेत्रियों को भी पीछे छोड़ती हैं। बेहद ही कम समय में एक्ट्रेस ने गजब की पॉपुलैरिटी हासिल कर ली है। श्रद्धा कपूर की इस तस्वीर में वो बहुत बोल्ड नजर आ रही हैं। (Photo Credit: Google)

श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) का बोल्ड पोज

shraddha_kapoor18.jpg

एक्सप्रेशन के मामले में श्रद्धा कई एक्ट्रेसेस को पीछे छोड़ती हैं। इस फोटोशूट में देखिए कैसे श्रद्धा शानदार बोल्ड एक्सप्रेशन दे रही हैं। (Photo Credit: Google)

श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) का बिकिनी पोज

shraddha_kapoor11.jpg

बिकिनी पहने हुए श्रद्धा ने इस फोटोशूट को करवाया है। श्रद्धा इस तस्वीर में बहुत ही हॉट लग रही हैं। हर फोटो में श्रद्धा कहर ढाती हैं। (Photo Credit: Google)

श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) का आई-कैची लुक

shraddha_kapoor28.jpg

डार्क मेकअप के साथ श्रद्धा कपूर का पोज कमाल का है। डार्क ग्रे कलर की इस ड्रेस में श्रद्धा का पोज और एक्सप्रेशन देखिए, हैं ना कमाल। डार्क मेकअप के साथ उन्होंने टोन्ड बॉडी को पूरी तरह से फ्लॉन्ट किया है। (Photo Credit: Google)

श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) का बैकलेस पोज

shraddha_kapoor7.png

पिंक कलर के लहंगा-चोली में श्रद्धा ने अपनी बैक खूब फ्लॉन्ट की है। फैंस उनकी इन्ही तस्वीरों पर फिदा हो जाते हैं। हालांकि श्रद्धा की ये तस्वीरें बहुत कम ही देखने को मिलती हैं। (Photo Credit: Google)

श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) का बेबाक अंदाज

shraddha_kapoor17.jpg
IMAGE CREDIT: (Photo Credit: Google)

श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) का बोल्ड अवतार

shraddha_kapoor14.jpg
IMAGE CREDIT: (Photo Credit: Google)

श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) का स्टनिंग लुक

shraddha_kapoor12.jpg

इस फोटोशूट में श्रद्धा बहुत ही स्टनिंग दिखाई दे रही हैं। पार्टी के लिए यंग गर्ल्स बेशक श्रद्धा की इस ड्रेस से टिप्स ले सकती हैं। हेयर स्टाइल भी श्रद्धा पर खूब जंच रही है। (Photo Credit: Google)

श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) का हॉट लुक

shraddha_kapoor1.jpg

यहां देखिए श्रद्धा कपूर किसी इवेंट के लिए वन-पीस में तैयार हैं। श्रद्धा ने अपने टोन्ड लेग्स को तस्वीर में बखूबी फ्लॉन्ट किया है। (Photo Credit: Google)

श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) का वेकेशन मूड

shraddha_kapoor6.jpg

श्रद्धा की ये तस्वीर उनके किसी वेकेशन की लग रही है। बीच किनारे श्रद्धा का बिकिनी में पोज कमाल का लग रहा है। श्रद्धा की खूबसूरती भी साफ देखने को मिल रही है। (Photo Credit: Google)

श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) का ग्लैमरस अवतार

shraddha_kapoor13.jpg

ऐसा नहीं है कि श्रद्धा पर सिर्फ वेस्टर्न लुक ही जंचता है बल्कि उनपर इंडियन ड्रेसेस भी खूब बढ़िया लगती हैं। इस फोटो में श्रद्धा ने ब्लू कलर की ड्रेस पहनी है। लाइट मेकअप के साथ खुले बाल श्रद्धा पर खूब जंच रहे हैं। (Photo Credit: Google)

shraddha_kapoor8.png
IMAGE CREDIT: (Photo Credit: Google)

श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) का शानदार अवतार

shraddha_kapoor27.jpg
IMAGE CREDIT: (Photo Credit: Google)


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3cBsWuS

NFAI ने मीना कुमारी की 'पाकीजा' के दुर्लभ 18 मिनट के फुटेज किए हासिल

मुंबई। बॉलीवुड की ट्रेजडी क्वीन कही जाने वाली एक्ट्रेस मीना कुमारी की पॉपुलर मूवी 'पाकीजा' की मेकिंग के दुर्लभ 18 मिनट के फुटेज मिल गए हैं। ये फुटेज नेशनल फिल्म आर्चीव आॅफ इंडिया (NFAI) ने हासिल किए हैं। बुधवार को इस बारे में NFAI की ओर से बताया गया कि 'पाकीजा' के अलावा पॉपुलर सॉन्ग इन्हीं लोगों ने' के फुटेज भी हासिल किए गए हैं।

'पाकीजा' के प्रीमियर के फुटेज भी हासिल
एनएफएआई के अनुसार, कमाल अमरोही की मीना कुमारी स्टारर 'पाकीजा' के 18 मिनट के दुर्लभ फुटेज हासिल किए गए हैं। 16एमएम के ये फुटेज फिल्म की मेकिंग के हैं। 1972 में रिलीज इस फिल्म में मीना कुमारी के अलावा अशोक कुमार, राज कुमार, नादिरा, वीना और डीके सप्रू प्रमुख कलाकारों में शामिल थे। फिल्म की शूटिंग 1956 में शुरू हुई। बताया जाता है कि शूटिंग शुरू होने से लेकर रिलीज होने तक इसे 16 साल लगे। बता दें कि इस फिल्म के मुंबई के मराठा मंदिर हुए प्रीमियर के विजुअल भी प्राप्त किए गए हैं। 'पाकीजा' की रिलीज के कुछ हफ्तों बाद मीना कुमारी का 31 मार्च, 1972 में निधन हो गया था।

यह भी पढ़ें : हेमा मालिनी से पहले धर्मेंद्र का मीना कुमारी से रहा था अफेयर, ब्रेकअप बना जान का दुश्मन

रफी की वो कव्वाली, जो फिल्म में नहीं हो पाई शामिल
एनएफएआई के डायरेक्टर प्रकाश मेगदम के अनुसार ये एनएफएआई के कलेक्शन में सबसे दुर्लभ एडिशन है। फुटेज की प्रारम्भिक जांच में पता चला कि इसमें बहुत ज्यादा स्क्रैच हैं और कलर फीका पड़ चुका है। दर्शकों तक पहुंचाने के लिए इसे बचाने के पूरे प्रयास कि जा रहे हैं। इन फुटेज में मोहम्मद रफी की गाई कव्वाली 'जाए तो जाए कहां, अब ये तेरा दीवाना' भी शामिल है। ये फिल्म के रिलीज में शामिल नहीं किया गया था। 'इन्हीं लोगों ने' सॉन्ग के विजअल्स की ब्लैक एंड वाइट में हैं। इनमें युवा मीना कुमारी को डांस करते दिखीं। साथ ही एक क्लैपर बोर्ड दिखाई दिया, जिस पर 16 जुलाई 1956 लिखा हुआ है।

यह भी पढ़ें : 3 बच्चों के बाप कमाल अमरोही के इश्क में डूबी थी मीना कुमारी,2 घंटे में रचा ली शादी

एनएफएआई ने इन फुटेज सहित 16एमएम और 35एमएम फॉर्मेट के 89 प्रिंट हासिल किए हैं। इनमें मराठी और हिन्दी की 1950 से 1970 तक की फिल्में शामिल हैं। इनमें से 23 ब्लैक एंड वाइट में हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3frruNr

Post Office Saving Schemes: पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम है बेहद खास, मिलता है ज्यादा फायदा

नई दिल्ली। आजके समय में लोगों की सबसे भरोसेमंद बन चुकी है पोस्ट ऑफिस से जुड़ी योजनाएं, जो छोटी रकम को एक निश्चित अवधि तक जमा करने के बाद आप मोटा फंड इक्कठा करने में मदद करती है। पोस्टऑफिस से लोगों को बड़ी उम्मीद होती हैं, इसलिए जब सेविंग्स की बात होती है तो सबसे पहले लोगों का पहला ऑफ्शन पोस्टऑफिस का होता है, इसकी वजह है लोगों का पोस्ट ऑफिस पर अटूट भरोसा। यहां निश्चित रिटर्न मिलता है। पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम अपने आप में बेजोड़ स्कीम है। इस स्कीम में डिपॉजिट करने वाले को 7.10 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है। आज की तारीख में लोग इस तरह की स्कीम से बड़ा फंड जुटा सकते हैं।

पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम में यदि कोई 1000 रुपया महीना जमा करता है तो उस पर मिलने वाला ब्याज 7.10 फीसदी के दर से होगा। जो सालभर में 12,468.84 रुपए होगा। यही रकम यदि 5 साल के लिए जमा किया जाए तो 1000 रुपया महीना के हिसाब से 72, 122.97 रुपये का फंड इकट्ठा हो जाएगा। इसमें 60 हजार रुपया मूलधन होगा और 12,122.97 रुपए ब्याज के जुड़ जाएंगे।

रिकरिंग खाते के कुछ खास नियम

पोस्ट ऑफिस की रिकरंग डिपॉजिट स्कीम को दो लोग भी मिल कर चला सकते हैं। यदि महीने की शुरुआत यानी 1 तरीख को खाता खुलवाया है तो आप महीने की 15 तरीख तक उसमें डिपॉजिट कर सकते हैं।रिकरिंग डिपॉजिट का खाता देश के किसी भी पोस्ट ऑफिस की किसी भी ब्रांच में खुलवाया जा सकता है।

8.4 फीसदी ब्याज है हाइएस्ट रिटर्न

पोस्ट ऑफिस में कई बचत योजनाएं चल रही हैं इनमें 4 फीसदी ब्याज से लेकर 8.3 फीसदी तक का ब्याज मिलता है। यदि इसके बारे में विस्त्रित जानकारी चाहते हैं तो इंडिया पोस्ट की वेबसाइट पर सभी स्कीम की जानकारी मिल सकती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3dqUYZ2

1971 की जंग पर बन रही है 'पिप्पा', ईशान खट्टर होंगे ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता के किरदार में

-दिनेश ठाकुर
खलील जिब्रान का कौल है, 'संगीत रूह की आवाज है। यह संघर्ष को खत्म कर शांति के दरवाजे खोलता है।' बांग्लादेश की आजादी की लड़ाई के इतिहास में संगीत के कई किस्से दर्ज हैं। जब पूर्वी पाकिस्तान (जो बाद में बांग्लादेश बना) में बांग्ला भाषियों पर ढाए जा रहे जुल्मों को लेकर भारत और पाकिस्तान में ठनी हुई थी, न्यूयॉर्क के मेडिसन स्कवॉयर गार्डन में 1 अगस्त, 1971 को संगीत का ऐतिहासिक कंसर्ट हुआ। यूनिसेफ के इस आयोजन का मकसद युद्ध में बेघर हुए पूर्वी पाकिस्तान के लोगों की मदद करना था। कंसर्ट में मशहूर रॉक बैंड बीटल्स के गायकों के अलावा सितार वादक पंडित रविशंकर और सरोद वादक उस्ताद अकबर अली खान ने पूर्वी पाकिस्तान की आजादी के समर्थन में सुर बुलंद किए।

गीतों से खुफिया संदेश
युद्ध के दौरान हेमंत कुमार और आरती मुखर्जी के कुछ बांग्ला गीत भी रेडियो पर खूब बजे। मनोरंजन के बजाय इन गीतों को बजाने का मकसद खुफिया संदेश देना था। मसलन आकाशवाणी के कोलकाता केंद्र से सुबह 6 बजे आरती मुखर्जी का 'आमार पुतुल आजके प्रथम जाबे सुसुर बाड़ी' बजने का मतलब था कि हमला करने में 48 घंटे बचे हैं। इसी केंद्र से 14 अगस्त,1971 की सुबह 6 बजे हेमंत कुमार का 'आमी तोमाई जोतो शूनिए' सुनाया गया। यह भी खुफिया संदेश था कि रात को चार बंदरगाहों पर हमला करना है। संदीप उन्नीथन की किताब 'ऑपरेशन एक्स' में 1971 के युद्ध के ऐसे कई किस्सों का जिक्र है।

यह भी पढ़ें : नेपोटिज्म पर बोले ईशान खट्टर, भाई शाहिद कपूर के लिए कही ये बात

'एयरलिफ्ट' के निर्देशक की फिल्म
इसी युद्ध पर ब्रिगेडियर (रिटायर्ड) बलराम सिंह मेहता की 'द बर्निंग चैफीज' एक और चर्चित किताब है। इस पर 'पिप्पा' नाम की फिल्म बनाई जा रही है। यह 12 दिन के 'गरीबपुर के युद्ध' के बारे में है, जो 1971 का युद्ध शुरू होने से पहले भारत और बांग्लादेश की मुक्ति वाहिनी सेना ने पाकिस्तान की सेना से लड़ा था। इस युद्ध में पीटी-76 टैंक भारतीय सेना की सबसे बड़ी ताकत साबित हुए। इन्हीं टैंकों को पिप्पा कहा जाता है। गरीबपुर का युद्ध पूरी तरह टैंक-युद्ध था, जिसमें भारत की तरफ से ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता ने मोर्चा संभाला था। 'पिप्पा' में उनका किरदार ईशान खट्टर अदा कर रहे हैं। बाकी कलाकारों में मृणाल ठाकुर, सोनी राजदान और प्रियांशु पेनयुली शामिल हैं। 'एयरलिफ्ट' के बाद युद्ध की पृष्ठभूमि पर निर्देशक राजा कृष्णा मेनन की यह दूसरी फिल्म होगी। यहां युद्ध के बीच ए.आर. रहमान सुरों के फूल खिलाएंगे।

यह भी पढ़ें : रणबीर कपूर के बाद अब शाहिद कपूर के भाई ईशान हुए ट्रोल, लोगों ने मास्क को लेकर सुनाई खूब खरीखोटी

'मेहरजान' का हुआ था भारी विरोध
बांग्लादेश की आजादी की लड़ाई पर इससे पहले भी कई फिल्में बन चुकी हैं। आइ.एस. जौहर ने 'जय बांग्लादेश' 1971 में ही बना दी थी। इस बचकाना फिल्म को सेंसर बोर्ड से जूझना पड़ा। इसके साथ 'माया मिली न राम' वाला मामला रहा। सालभर बाद इसका परिवर्तित संस्करण 'आगे बढ़ो' नाम से आया। इस बार भी लोग फिल्म देखने सिनेमाघरों की तरफ नहीं बढ़े। दस साल पहले बांग्लादेश की फिल्मकार रुबैयत हुसैन ने जया बच्चन और विक्टर बनर्जी को लेकर 'मेहरजान' बनाई। यह युद्ध के दौरान महिलाओं पर हुए जुल्मों के बारे में है। कुछ प्रसंगों को लेकर बांग्लादेश में इस फिल्म का भारी विरोध हुआ। नतीजतन वहां के सिनेमाघरों में इसका प्रदर्शन रोकना पड़ा। फारूक शेख, राइमा सेन और पवन मल्होत्रा की 'चिल्ड्रन ऑफ वॉर' एक और उल्लेखनीय फिल्म है। यह बच्चों पर युद्ध के दुष्प्रभावों को टटोलती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3ubjB2E

Daisy Shah photos: डेजी शाह के HD और HQ फोटोज

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस डेजी शाह इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक हैं। उनकी खूबसूरत फोटोज सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जाती है। इंडस्ट्री में डेजी और सलमान खान की दोस्ती के चर्चे रहते हैं। डेजी, सलमान की फिल्म 'जय हो' और 'रेस 3' में नजर आईं। एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में सलमान को अपना सबसे बड़ा सपोर्ट सिस्टम बताया था। 'बिग बॉस 13' के लिए भी डेजी का नाम सामने आया था। इसके रिएक्शन में डेजी ने कहा था सलमान उन्हें शो में पार्टिसिपेट नहीं करने देंगे। उनका कहना था कि अगर उनको बिग बॉस का प्रस्ताव मिला, तो सलमान पूरी कोशिश करेंगे कि मैं बिग बॉस के घर में न जा पाउं।

डेजी शाह अपने सोशल मीडिया पर फैंस को नए अपडेट्स के साथ ही अलग-अलग ड्रेसेज में फोटोज भी शेयर करती हैं। एक्ट्रेस हर तरह के आउटफिट में ब्यूटीफुल नजर आती हैं।

 

डेजी शाह ( Daisy Shah ) का वर्कआउट लुक

daisy_shah_saree_picture.jpg

डेजी शाह सोशल मीडिया पर अपने वर्कआउट की फोटोज भी शेयर करती हैं। इस फोटो में एक्ट्रेस ने अपनी फिट बॉडी को फ्लॉन्ट किया है। (Photo Credit: Instagram/shahdaisy/)

 

डेजी शाह ( Daisy Shah ) का साड़ी लुक

daisy_shah.jpg

डेजी शाह इन फोटोज में गार्जियस नजर आ रही हैं। साड़ी में उनकी ब्यूटी और भी निखर कर सामने आ रही है। (Photo Credit: Instagram/shahdaisy/)

 

डेजी शाह ( Daisy Shah ) का रेड गाउन लुक

daisy_shah_saree_image.jpg

डेजी शाह इस रेड गाउन में ब्यूटीफूल नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस इन फोटोज में अपनी अदाओं का जलवा बिखेरती नजर आ रही हैं। (Photo Credit: Instagram/shahdaisy/)

 

डेजी शाह ( Daisy Shah ) का हॉट लुक

daisy_shah_red_dress.jpg

डेजी शाह इन फोटोज में हॉट नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस का ये लुक फैंस को खूब पसंद आया। इससे नजरें हटाना नामुनकिन सा है। (Photo Credit: Instagram/shahdaisy/)

 

डेजी शाह ( Daisy Shah ) लहंगा-चुन्नी में

daisy_shah_nice_dress.jpg

डेजी शाह साड़ियां ही नहीं लहंगा-चुन्नी भी कैरी करना पसंद करती हैं। उनक सोशल मीडिया हैंडल पर ऐसे फोटो खूब देखे जाते हैं। (Photo Credit: Instagram/shahdaisy/)

 

डेजी शाह ( Daisy Shah ) की अदाएं

daisy_shah_lehanga.jpg

डेजी शाह की फोटोज में खास बात होती है उनकी बिंदास अदाएं। इन फोटोज में भी एक्ट्रेस का लुक उनकी अदाओं के चलते खास बन गया है। (Photo Credit: Instagram/shahdaisy/)

 

डेजी शाह ( Daisy Shah ) का शॉर्ट ड्रेस लुक

daisy_shah_in_traditional_dress.jpg

ट्रेडिशनल ही नहीं बल्कि मॉडर्न ड्रेस में भी डेजी का लुक दिल चुरा लेता है। फैंस की मनपसंद फोटोज में ये फोटोज भी शामिल हैं। (Photo Credit: Instagram/shahdaisy/)

 

डेजी शाह ( Daisy Shah ) का चार्मिंग स्माइल लुक

daisy_shah_in_skirt.jpg

कोई भी फोटो तब सुंदर हो जाती है, जब उसमें फीचर लोग स्माइल देते नजर आते हैं। डेजी शाह इस हॉट ड्रेस में चार्मिंग स्माइल से फैंस को जैसे ट्रीट देती नजर आ रही हैं। (Photo Credit: Instagram/shahdaisy/)

 

डेजी शाह ( Daisy Shah ) का स्विमिंग पूल लुक

daisy_shah_hot_picture.jpg

डेजी शाह जैसी खूबसूरत ब्यूटी अगर स्विमिंग पूल में उतर जाए तो मानों पानी में आग लगा दी हो। इन फोटोज में भी कुछ ऐसा ही नजर आ रहा है। (Photo Credit: Instagram/shahdaisy/)

यह भी पढ़ें : सलमान की ये एक्ट्रेस फर्श पर बैठकर घरेलू कपड़ों में काट रही भिंडी

 

डेजी शाह ( Daisy Shah ) का स्लिट ड्रेस लुक

daisy_shah_hot_pics.jpg

इस फोटोशूट में डेजी शाह स्लिट ड्रेस में नजर आ रही हैं। बिंदास अदाओं ने इन फोटोज को और भी हॉट बना दिया है। (Photo Credit: Instagram/shahdaisy/)

 

डेजी शाह ( Daisy Shah ) का कातिलाना अंदाज

daisy_shah_gown.jpg

इन फोटोज में डेजी का कातिलाना अंदाज देखा जा सकता है। नेचुरल ब्राइट लाइट ने इन फोटोज में जैसे जान फूंक दी है। (Photo Credit: Instagram/shahdaisy/)

 

डेजी शाह ( Daisy Shah ) का स्टेज लुक

daisy_shah_hot_pic.jpg

ये फोटोज डेजी शाह के एक स्टेप प्रोग्राम का है। इस दौरान एक्ट्रेस ने ब्लैक आउटफिट कैरी किया हुआ है। (Photo Credit: Instagram/shahdaisy/)

 

डेजी शाह ( Daisy Shah ) का मनमोहक अंदाज

daisy_shah_dance_look.jpg

डेजी ने इस फोटोशूट में गजब की अदाएं बिखेरी हैं। चुन्नी को इस तरह से फ्लॉन्ट किया है कि फैंस एकटक देखते रह गए। (Photo Credit: Instagram/shahdaisy/)

 

यह भी पढ़ें : जिम में वर्कआउट के बाद सलमान खान की एक्ट्रेस Daisy Shah, दिए कूल पोज

 

डेजी शाह ( Daisy Shah ) का ब्लैक ड्रेस में जलवा

daisy_shah_beautiful_picture.jpg

इन फोटोज में डेजी शाह ब्लैक ड्रेस में कातिलाना अंदाज में पोज देती नजर आ रही हैं। (Photo Credit: Instagram/shahdaisy/)

 

डेजी शाह ( Daisy Shah ) का गार्जियस लुक

daisy_shah_bold_look.jpg

डेजी शाह का हर ड्रेस को वियर करने और उसमें फोटोज क्लिक करवाने का अंदाज जुदा है। इस जुदा अंदाज के चलते ही उनकी तस्वीरें फैंस का दिल जीत लेती हैं। (Photo Credit: Instagram/shahdaisy/)



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2PNshgF