Saturday, March 20, 2021

यूएस बांड यील्ड की आंधी में रिलायंस के साथ इन आठ कंपनियों के डूब गए 1.39 लाख करोड़ रुपए

नई दिल्ली। पिछले सप्ताह यूएस फेड रिजर्व के आंकड़ों में जब बांड यील्ड के आंकड़ें सामने आए तो उस आंधी के असर से भारत की टॉप कंपनियां भी नहीं बच सकी। बाजार में गिरावट के कारण बाजार की टॉप टेन कंपनियों में से 8 कंपनियों की मार्केट कैप में 1.39 लाख करोड़ रुपए की गिरावट देखने को मिली। सबसे ज्यादा नुकसार रिलायंस और एचडीएफसी को हुआ है। वहीं हिंदुस्तान यूनीलीवर और टीसीएस के मार्केट कैप में इजाफा देखने को मला है। आपको बता दें कि बीते सप्ताह सेंसेक्स 933.84 अंकों तक टूटा।

यह भी पढ़ेंः- कोरोना ने बढ़ाई निवेशकों की चिंता, शेयर बाजार में फिर से देखने को मिल सकती है गिरावट

कंपनियों के बाजार हैसियत में कमी और बढ़त
- रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 35,976.08 करोड़ रुपए घटकर 13,19,808.41 करोड़ रुपए रह गया।
- एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 30,061.52 करोड़ रुपए घटकर 8,25,024.73 करोड़ रुपए पर आ गया।
- कोटक महिंद्रा बैंक का 20,787.22 करोड़ रुपए के नुकसान से 3,62,953.84 करोड़ रुपए रह गया।
- आईसीआईसीआई बैंक की बाजार हैसियत 18,172.67 करोड़ रुपए घटकर 4,05,561.24 करोड़ रुपए रह गई।
- इन्फोसिस का मूल्यांकन 12,460.17 करोड़ रुपए की गिरावट के साथ 5,73,104.03 करोड़ रुपये पर आ गया।
- एसबीआई का मार्केट कैप 9,013.86 करोड़ रुपए के नुकसान के साथ 3,31,192.33 करोड़ रुपए रह गया।
- एचडीएफसी का 6,313.77 करोड़ रुपए के नुकसान से 4,56,678.43 करोड़ रुपए रह गया।
- बजाज फाइनेंस का बाजार मूल्यांकन 6,191.59 करोड़ रुपये की से 3,28,524.59 करोड़ रुपए पर आ गया।
- हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 25,294.91 करोड़ रुपए की से 5,43,560.03 करोड़ रुपए पर आ गया।
- टीसीएस का 2,348.9 करोड़ रुपए की वृद्धि के साथ 11,33,111.91 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3cYCS0y