Sunday, March 21, 2021

जल्द निपटा लें बैंकों से संबंधित काम, 27 मार्च से 4 अप्रैल के बीच 8 दिन रहेगा अवकाश

नई दिल्ली। मार्च का आखिरी और अप्रैल का पहला सप्ताह आम लोगों के काफी अहम है। इसका कारण है बैंकों का आठ दिनों का अवकाश। इस दौरान होली का त्योहार तो है ही साथ 31 मार्च से क्लोजिंग और गुड फ्राइडे और रविवार और शनिवार का अवकाश भी है। ऐसे में जिन लोगों को बैंक से जुड़े काम बैंक में ही जाकर करने हैं उन्हें 27 मार्च से पहले जाकर करने की सलाह दी जा रही है। आरबीआई पहले ही कोरोना की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग की सलाह दे चुकी है।

यह भी पढ़ेंः- Janta Curfew Anniversary से पहले सोने और चांदी ने भरी हुंकार, जानिए कितने हुए दाम

बैंकों का रहेगा अवकाश
जानकारी के अनुसार 27 से 29 मार्च तक लगातार तीन दिनों तक बैंकों पर अवकाश रहेगा। 27 मार्च को चौथा शनिवार, तो 28 मार्च का रविवार पड़ रहा है। वहीं 29 मार्च को होली का त्योहार है। वहीं पटना में तीन नहीं चार दिनों तक बैंक बंद रहेंगे। वहां पर 30 मार्च को भी बैंकों का अवकाश रखा गया है। 31 मार्च को बैंक अवकाश पर भले ही ना हो, लेकिन क्लोजिंग के कारण बैंक कस्टमर्स पर ना के बराबर ध्यान देते हैं। बैंकों के लिए अपने सालाना अकाउंट्स क्लोज करने के लिए 1 अप्रैल का दिन तय है, लिहाजा इस दिन भी कस्टमर्स डील नहीं होंगे। 2 अप्रैल का गुड फ्राइडे होने की वजह से पूरे देश में बैंक बंद रहेगा। उसके बाद 3 अप्रैल को बैंक बंद रहेगा और 4 को रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेगा।

यह भी पढ़ेंः- यूएस बांड यील्ड की आंधी में रिलायंस के साथ इन आठ कंपनियों के डूब गए 1.39 लाख करोड़ रुपए

27 मार्च से 4 अप्रैल के बीच बैंकों का अवकाश
- 27 मार्च को महीने का चौथा शनिवार होने के कारण अवकाश रहेगा।
- 28 मार्च 2021 को रविवार होने के कारण अवकाश रहेगा।
- 29 मार्च 2021 को होली का त्योहार है।
- 30 मार्च 2021 को पटना ब्रांच में छुट्टी रहेगी और बाकी ओपन रहेंगे।
- 31 मार्च 2021 को वित्तीय वर्ष के आखिरी दिन की छुट्टी रहेगी।
- 1 अप्रैल 2021 को अकाउंट्स क्लोजिंग का दिन रहने वाला है।
- 2 अप्रैल 2021 को गुड फ्राइडे के कारण बैंक बंद रहेंगे।
- 4 अप्रैल 2021 रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3vLE9R3